जानिए झारखंड विधानसभा के इन सीटों से कौन कौन चुनाव जीते

तोरपा से जेएमएम के सुदीप गुड़िया जीते

जय राम महतो डुमरी से चुनाव जीते

गिरिडीह विधानसभा सीट से सुदीब्य कुमार सोनू चुनाव जीते 

जमुआ विधानसभा सीट से मंजू कुमारी जीती 

कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव जीत चुकी हैं

कुमार जयमंगल बेरमों से चुनाव जीते

चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव जीतें

 धनवार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जीते।

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम: शरद पवार की NCP की सबसे खराब परफॉर्मेंस, अजीत पवार की एनसीपी को मिला जनता का समर्थन

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के रूझान साफ बता रहे हैं कि जनता अजीत पवार की NCP के साथ है. शरद पवार की NCP (SCP) मात्र 13 सीटों पर आगे है. वहीं अजीत पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव परिणाम के ये रुझान बता रहे हैं कि शरद पवार का राजनीति करियर का ग्राफ कितना नीचे पहुंच गया है. यह उनके करियर की सबसे खराब परफॉर्मेंस है.

शरद पवार की NCPSP महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है. दोपहर 1 बजे के रुझानों के मुताबिक, इस गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (SHSUBT) 92 सीट में से 19 पर और शरद पवार की NCPSP 86 में से 13 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस 19 पर आगे चल रही है. इस गठबंधन के उलट रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति (NDA) को बहुमत मिल गया है. गठबंधन की भाजपा 126, शिवसेना 54, अजीत पवार की एनसीपी 38 आगे चल रही है.

राजनीतिक करियर की सबसे खराब परफॉर्मेंस

पार्टी के टूटने के बाद महाराष्ट्र का यह चुनाव शरद पवार और अजीत पवार के लिए अग्नि परीक्षा जैसा था. इस मुकाबले में अजीत बाजी मार ले गए और शरद पवार पीछे छूट गए.महाराष्ट्र में हालिया चुनाव के आंकड़े बता रहे हैं कि शरद पवार की पार्टी टूटने के बाद वो अपने राजनीतिक करियर के सबसे बुरे स्तर पर पहुंच गए हैं. साल 2014 के महाराष्ट्र चुनाव में एनसीपी को 41 सीट और 2019 में पार्टी को 54 सीटें मिली, लेकिन आंकड़े शरद पवार के सबसे बुरे दौर की तस्वीर को दिखा रहे हैं.

कैसे कमजोर हुए शरद पवार?

शरद पवार को कमजोर करने की शुरुआत 2 जुलाई, 2023 से हुई, जब अजित पवार ने चाचा शरद पवार से बगावत की. वो एनसीपी के 8 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. उन्हें इसका फायदा मिला और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली और 8 विधायकों ने मंत्रिपद की. अजित ने यह भी दावा किया उनके पास 40 विधायकों को उनका समर्थन हासिल है. इस बयान के बाद अजित और शरद पवार के खेमे यह जंग शुरू हुई की असली NCP कौन है. यह लड़ाई चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर तक पहुंच गई. दोनों खेमों में एनसीपी पर अपना दावा ठोका. इसे यह अजित पवार की एनसीपी और शरद पवार के रूप में मैदान में है.

इस तरह पार्टी टूटी और नुकसान बढ़ता गया और हालत यह हो गई कि महाराष्ट्र में शरद पवार का रुतबा तेजी से घटा. जो अब चुनावी आंकड़ों के रूप में दिखाई दे रहा है.

*भदोही 35.25 लाख से सुधरेगी गोपीगंज की पेयजल, जलनिकासी व सड़क की व्यवस्था* *15 वें वित्त की धनराशि से कराए जाएंगे विभिन्न कार्य , तैयारी तेज*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में जल्द ही जल निकासी, पेयजल और सड़क की समस्या का समाधान हो जाएगा। नगर पालिका प्रशासन ने नगर में विभिन्न कार्यों को लेकर 35.25 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। 15वें वित्त आयोग से कराए जाने वाले इन कार्यों से सबमर्सिबल, पंप और पाइप लाइन विस्तार का काम किया जाएगा। जिले की सबसे सघन और अधिक आबादी वाली नगर पालिका गोपीगंज में अब भी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। नगर के कई वार्डों के रास्ते ठीक नहीं हैं तो कई जगहों पर जल निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है। दूसरी तरफ पेजयल और अन्य कई कार्य भी पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में प्रभारी अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद नगर के विकास कार्यों को गति दी है। नगर में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से तमाम विकासपरक कार्य कराए जाने की योजना है। नगर पालिका प्रशासन ने इसके लिए कुल 35.25 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। नगर में जिन विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार हुआ है। उसमें वार्ड नंबर 22 में जवाहरलाल के मकान से गुलाब साव के मकान तक नाली रेजिंग और सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 7.86 लाख रुपये, वार्ड एक में कक्कू बरनवाल से ऊमई के मकान से होते हुए महंगू बिंद तक नाली निर्माण कार्य 4.87 लाख रुपये से होगा।वार्ड चार में ईदगाह सेंट थॉमस से बुद्धू उमर वैश्य तक नाला निर्माण 7.07 रुपये, वार्ड 16 में मोतीलाल से माखन भोग तक नाली रेजिंग, सीसी रोड निर्माण 1.76 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित है। इसी तरह वार्ड 17 में पांच हार्सपावर का सब मर्सिबल पंप एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य 8.55 लाख रुपये और वार्ड 18, 19 व 20 मिर्जापुर रोड त्रिमुहानी से बड़ा चौराहा तक पेयजल पाइप लाइन विस्तार कार्य 5.14 लाख रुपये से होगा। अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि यह भी कार्य 15वें वित्त की धनराशि से होंगे। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि नगर की समस्याओं के समाधान को लेकर कटिबद्ध हूं। नगर में जो भी विकास कार्य होंगे, जनता के हित में होंगे।
वायनाड से प्रचंड जीत की ओर प्रियंका गांधी, 3 लाख 57 हजार वोटों से आगे
#priyanka_gandhi_wins_in_wayanad

* प्रियंका का सियासत में डेब्यू सफल होने जा रहा है। केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अच्छी खासी लीड लेती दिख रही हैं। शुरुआती रुझानों में प्रियंका गांधी को बढ़त मिल गई है। बीजेपी पिछड़ गई है। वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हो रही हैं। प्रियंका गांधी 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। अब तक कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी को 5 लाख 41 हजार 731 वोट मिले हैं, जबिक सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 1 लाख 84 हजार 151 वोट मिले, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर है। उसकी उम्मीदवार को नव्या हरिदास को 1लाख 210 वोट मिले हैं। प्रियंका गांधी 3 लाख 57 हजार 580 वोटों से आगे चल रही हैं। *क्या राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ेंगी प्रियंका?* इस बीच, एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी का 6 लाख से ज्यादा वोटों वाला रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी? लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी। उन्होंने 6लाख 47 हजार 445 वोट हासिल किए थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनी राजा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) को 2 लाख 83 हजार 023 वोट मिले थे। राहुल गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 3 लाख 64 हजार 422 मतों के अंतर से हराया था और 4 लाख 31 हजार 770 वोटों के रिकॉर्ड बहुमत से विजयी हुए थे। *जीततीं हैं तो गांधी परिवार की तीसरी शख्स* प्रियंका गांधी की वायनाड की यह सीट उनके भाई राहुल गांधी ने खाली की थी, क्योंकि इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा के लिए चुने गए थे। अगर प्रियंका गांधी वायनाड से जीतती हैं, तो वह संसद में पहुँचती हैं, तो वाली गांधी परिवार की तीसरी शख्स होंगी, और वायनाड प्रियंका गांधी के लिए सियासत का लॉन्चिंग पैड साबित होगा।
*छह राइस मिलें करेंगी सरकारी धान की कुटाई*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में धान खरीद जोर पकड़ने लगी है। 30 क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों की धान खरीदने के साथ ही कुटाई के लिए छह राइस मिलें नामित की गई हैं। सरकारी धान कुटाई के लिए फोर्टिफाइड ब्लेंडर लगाने वाली राइस मिलों को ही क्रय केंद्रों से जोड़ा गया है।इससे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों और स्कूलों के एमडीएम के लिए पौष्टिकयुक्त चावल मिल सकेगा। बिजली कनेक्शन न लेने के कारण कई मिलें मानक से बाहर हो गईं। जरूरत पड़ने पर भविष्य में मिलों की संख्या विभाग की तरफ से बढ़ाई जाएगी।जिले में धान की खरीद के लिए कुल 30 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। 35 हजार एमटी के सापेक्ष अब तक 600 एमटी खरीद हो चुकी है। धान खरीद के साथ ही उसकी कुटाई के लिए शुरुआती दौर में तीन केंद्र जोड़े गए हैं, जबकि तीन का सत्यापन कर जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। विभागीय स्तर से कुल छह मिलों को क्रय केंद्रों से जोड़ा जाएगा।वैसे तो जिले में कुल 21 राइस मिलें हैं। जिसमें 2023 में ही चार बंद हो गईं, जबकि बिजली कनेक्शन न लेने के कारण अधिकतर को अधिग्रहित नहीं किया गया। डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि फोर्टिफाइड राइस में आयरन, जिंक, फोलिक एसिड और बी-12 होते हैं। सभी मिल संचालकों को फोर्टिफाइड ब्लेंडर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें चावल में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए फोर्टिफाइड राइस मिक्स किया जाएगा। ब्लेंडर मशीन से 100 किलो सामान्य चावल में एक किलो फोर्टिफाइड का मिश्रण मिलाकर पौष्टिकयुक्त चावल तैयार किया जाएगा। जो स्कूलों में मिड-डे मिल के अलावा राशनकार्ड धारकों को भी वितरित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सरकारी दर पर धान बेचने वाले किसानों से पंजीकरण कराने की अपील की जा रही है। किसान किसी भी साइबर कैफे पर जाकर या खुद से खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। जो किसान पूर्व के सत्र में पंजीकरण करवा चुके हैं, उनके लिए नवीनीकरण का विकल्प होगा। यूपी किसान मित्र एप डाउनलोड कर पंजीकरण करवा सकते हैं। इससे सामान्य धान की 2,300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान की 2,320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। धान ले जाने वाले 30 ट्रकों में लगा जीपीएस धान खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शासन ने धान ढुलाई करने वाले ट्रकों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस करने के आदेश दिए हैं। इससे धान ले जाने वाले वाहनों के लोकेशन की निगरानी हो पाएगी। इसकी निगरानी के लिए लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिले में वर्तमान में 30 धान क्रय केंद्र संचालित हैं। प्रत्येक क्रय केंद्रों को धान की ढुलाई के लिए एक-एक ट्रक आवंटित किए गए हैं। इनको जीपीएस से लैस किया गया है। इसकी जानकारी डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह ने दी।
बिहार के उप चुनाव परिणाम के रुझान आने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानिए क्या कहा*
*
पटना: बिहार के उप चुनाव परिणाम के रुझान आने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता भविष्यवक्ता बन गए थे उनके नेता ने कहा था कि हम चारों सीट पर जीत हासिल करेंगे। बिहार के उपचुनाव में जनता ने उनके मुंह पर करारा तमाचा मारा है बिहार के जनता ने एनडीए पर अपना भरोसा जताया है बिहार के लोगों को नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में आस्था था इसलिए हम लोगों ने चुनाव जीता है। वहीं उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव पर कहा कि महाराष्ट्र आर्थिक रूप से विकसित राज्य माना जाता है भारतीय जनता ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए बहुमत दिया है उसके लिए हम लोग महाराष्ट्र के जनता को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। पटना से मनीष
सरायकेला विधान सभा निर्वाचन 2024 का परिणाम ..
झारखंड विधानसभा का परिणाम ...

चागढ़ विधानसभा 7nd राउंड.....

JMM -- सबिता महतो--26308

AJSU-- हरेलाल महतो--19026

JKLM----तरुण महतो--20804
सरायकेला : झारखंड विधान सभा निर्वाचन 2024 परिणाम
विधानसभा आम निर्वाचन 2024

48- जमशेदपुर पूर्व

मतगणना अपडेट राउंड- 9/21 ...1. डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस -28991 2. आनंद कुमार पत्रलेख, बहुजन समाज पार्टी -211 3. पूर्णिमा साहू, भारतीय जनता पार्टी -50671 4. इंदल कुमार सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक-263 5. कृष्णा हांसदा, भारत आदिवासी पार्टी -99 6. तरुण कुमार दे, JLKM -1259 7. पवन कुमार पांडेय, NCP -56 8. माधवेन्द्र मेहता, JPP -61 9. सुरजीत सिंह, राईट टू रिकॉल पार्टी प्रत्याशी-106 10. अभिषेक कुमार, निर्दलीय- 144 11. कंचन सिंह, निर्दलीय -82 12. कृष्णा लोहार, निर्दलीय -155 13. गोपाल लोहार, निर्दलीय -161 14. दिनकर कच्छप, निर्दलीय -385 15. धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय -112 16. बब्लू खुटिया, निर्दलीय -384 17. रविन्द्र सिंह, निर्दलीय -218 18. राजकुमार सिंह, निर्दलीय -191 19. रोशन सुंडी, निर्दलीय -167 20. शिव शंकर सिंह, निर्दलीय -6756 21. शुभम सिन्हा, निर्दलीय -63 22. सागर कुमार तिवारी, निर्दलीय -64 23. सुग्रीव मुखी, निर्दलीय -152 24. सौरभ विष्णु, निर्दलीय -111 25- नोटा-630
देसरी के माधोपुर चंवर में इकरी के खत में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया
          देसरी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गजपति में देसरी-चांदपुरा मार्ग के बगल में इकरी के खेत में आग लग गयी।आग की लपटें देखते ही देखते काफी दूरी फैल गयी। तेजी से फैलती आग व आग की ऊंची उठती लपटें देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस को दी।

      सूचना मिलते ही देसरी थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी बबली कुमारी ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गयी। आग को बेकाबू होता देख, महुआ व महनार से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तब जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

     आग बुझाने के दौरान दमकल का पानी खत्म हो गया. इसकी सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष ने बीडीओ-सीओ को दी। महनार व महुआ से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
    
      सीओ निशु सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चांदपुरा थाने की पुलिस, पुलिस निरीक्षक, जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान, समाजसेवी विजय राय ने आदि मौके पर मौजूद थे।
क्रिसमस से पहले तैयारियों का दौर, IHM ने सजाया "स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी"

,

अमित सेन 

भोपाल। त्यौहार के मायने ही आनंद हैं। इनकी रंगतरंग में डूबे लोग इससे पहले तैयारियों में खुद को आनंदित करते हैं और इसके दौरान खुशियों से प्रफुल्लित होते हैं। इसी कड़ी में अब अगले महीने मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। सांता क्लॉस से मनचाहे गिफ्ट की कल्पना मन में संजोए लोग उनके स्वागत के लिए दिल ओ जान से कुछ खास करने में जुटे हैं।

राजधानी भोपाल के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) ने "स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी" नामक केक मैसेरेशन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान केक संरक्षण और सजावट की कला का प्रदर्शन किया गया। भिगोए गए ड्राईफ्रूट्स को पारंपरिक क्रिसमस केक बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा।

आयोजन के दौरान स्टूडेंट्स ने 

अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करके जिंजरब्रेड, क्रोकेम्बोचे और रॉयल आइसिंग के साथ दर्शकों को प्रभावित किया।आईएचएम भोपाल के प्रिंसिपल, डॉ रोहित सरीन ने बताया कि समारोह में शहर के विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों से प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने आईएचएम भोपाल के पारंपरिक पाक कला परंपराओं को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ रोहित सरीन ने कहा कि आईएचएम भोपाल का केक मैसेरेशन समारोह समुदाय के साथ त्योहार मनाने की एक उत्कृष्ट पहल है। जिसमें स्टूडेंट्स किसी के लिए "सीक्रेट सांता" बनकर योगदान देते हैं, जिससे समुदाय के प्रति कृतज्ञता की भावना पैदा होती है।

जानिए झारखंड विधानसभा के इन सीटों से कौन कौन चुनाव जीते

तोरपा से जेएमएम के सुदीप गुड़िया जीते

जय राम महतो डुमरी से चुनाव जीते

गिरिडीह विधानसभा सीट से सुदीब्य कुमार सोनू चुनाव जीते 

जमुआ विधानसभा सीट से मंजू कुमारी जीती 

कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव जीत चुकी हैं

कुमार जयमंगल बेरमों से चुनाव जीते

चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव जीतें

 धनवार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जीते।

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम: शरद पवार की NCP की सबसे खराब परफॉर्मेंस, अजीत पवार की एनसीपी को मिला जनता का समर्थन

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम के रूझान साफ बता रहे हैं कि जनता अजीत पवार की NCP के साथ है. शरद पवार की NCP (SCP) मात्र 13 सीटों पर आगे है. वहीं अजीत पवार की एनसीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव परिणाम के ये रुझान बता रहे हैं कि शरद पवार का राजनीति करियर का ग्राफ कितना नीचे पहुंच गया है. यह उनके करियर की सबसे खराब परफॉर्मेंस है.

शरद पवार की NCPSP महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है. दोपहर 1 बजे के रुझानों के मुताबिक, इस गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (SHSUBT) 92 सीट में से 19 पर और शरद पवार की NCPSP 86 में से 13 सीटों पर आगे है. वहीं, कांग्रेस 19 पर आगे चल रही है. इस गठबंधन के उलट रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति (NDA) को बहुमत मिल गया है. गठबंधन की भाजपा 126, शिवसेना 54, अजीत पवार की एनसीपी 38 आगे चल रही है.

राजनीतिक करियर की सबसे खराब परफॉर्मेंस

पार्टी के टूटने के बाद महाराष्ट्र का यह चुनाव शरद पवार और अजीत पवार के लिए अग्नि परीक्षा जैसा था. इस मुकाबले में अजीत बाजी मार ले गए और शरद पवार पीछे छूट गए.महाराष्ट्र में हालिया चुनाव के आंकड़े बता रहे हैं कि शरद पवार की पार्टी टूटने के बाद वो अपने राजनीतिक करियर के सबसे बुरे स्तर पर पहुंच गए हैं. साल 2014 के महाराष्ट्र चुनाव में एनसीपी को 41 सीट और 2019 में पार्टी को 54 सीटें मिली, लेकिन आंकड़े शरद पवार के सबसे बुरे दौर की तस्वीर को दिखा रहे हैं.

कैसे कमजोर हुए शरद पवार?

शरद पवार को कमजोर करने की शुरुआत 2 जुलाई, 2023 से हुई, जब अजित पवार ने चाचा शरद पवार से बगावत की. वो एनसीपी के 8 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. उन्हें इसका फायदा मिला और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली और 8 विधायकों ने मंत्रिपद की. अजित ने यह भी दावा किया उनके पास 40 विधायकों को उनका समर्थन हासिल है. इस बयान के बाद अजित और शरद पवार के खेमे यह जंग शुरू हुई की असली NCP कौन है. यह लड़ाई चुनाव आयोग और विधानसभा स्पीकर तक पहुंच गई. दोनों खेमों में एनसीपी पर अपना दावा ठोका. इसे यह अजित पवार की एनसीपी और शरद पवार के रूप में मैदान में है.

इस तरह पार्टी टूटी और नुकसान बढ़ता गया और हालत यह हो गई कि महाराष्ट्र में शरद पवार का रुतबा तेजी से घटा. जो अब चुनावी आंकड़ों के रूप में दिखाई दे रहा है.

*भदोही 35.25 लाख से सुधरेगी गोपीगंज की पेयजल, जलनिकासी व सड़क की व्यवस्था* *15 वें वित्त की धनराशि से कराए जाएंगे विभिन्न कार्य , तैयारी तेज*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में जल्द ही जल निकासी, पेयजल और सड़क की समस्या का समाधान हो जाएगा। नगर पालिका प्रशासन ने नगर में विभिन्न कार्यों को लेकर 35.25 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। 15वें वित्त आयोग से कराए जाने वाले इन कार्यों से सबमर्सिबल, पंप और पाइप लाइन विस्तार का काम किया जाएगा। जिले की सबसे सघन और अधिक आबादी वाली नगर पालिका गोपीगंज में अब भी कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। नगर के कई वार्डों के रास्ते ठीक नहीं हैं तो कई जगहों पर जल निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है। दूसरी तरफ पेजयल और अन्य कई कार्य भी पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में प्रभारी अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद नगर के विकास कार्यों को गति दी है। नगर में 15वें वित्त आयोग की धनराशि से तमाम विकासपरक कार्य कराए जाने की योजना है। नगर पालिका प्रशासन ने इसके लिए कुल 35.25 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। नगर में जिन विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार हुआ है। उसमें वार्ड नंबर 22 में जवाहरलाल के मकान से गुलाब साव के मकान तक नाली रेजिंग और सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 7.86 लाख रुपये, वार्ड एक में कक्कू बरनवाल से ऊमई के मकान से होते हुए महंगू बिंद तक नाली निर्माण कार्य 4.87 लाख रुपये से होगा।वार्ड चार में ईदगाह सेंट थॉमस से बुद्धू उमर वैश्य तक नाला निर्माण 7.07 रुपये, वार्ड 16 में मोतीलाल से माखन भोग तक नाली रेजिंग, सीसी रोड निर्माण 1.76 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित है। इसी तरह वार्ड 17 में पांच हार्सपावर का सब मर्सिबल पंप एवं पाइप लाइन विस्तार कार्य 8.55 लाख रुपये और वार्ड 18, 19 व 20 मिर्जापुर रोड त्रिमुहानी से बड़ा चौराहा तक पेयजल पाइप लाइन विस्तार कार्य 5.14 लाख रुपये से होगा। अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि यह भी कार्य 15वें वित्त की धनराशि से होंगे। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि नगर की समस्याओं के समाधान को लेकर कटिबद्ध हूं। नगर में जो भी विकास कार्य होंगे, जनता के हित में होंगे।
वायनाड से प्रचंड जीत की ओर प्रियंका गांधी, 3 लाख 57 हजार वोटों से आगे
#priyanka_gandhi_wins_in_wayanad

* प्रियंका का सियासत में डेब्यू सफल होने जा रहा है। केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अच्छी खासी लीड लेती दिख रही हैं। शुरुआती रुझानों में प्रियंका गांधी को बढ़त मिल गई है। बीजेपी पिछड़ गई है। वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हो रही हैं। प्रियंका गांधी 3 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। अब तक कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी को 5 लाख 41 हजार 731 वोट मिले हैं, जबिक सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 1 लाख 84 हजार 151 वोट मिले, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर है। उसकी उम्मीदवार को नव्या हरिदास को 1लाख 210 वोट मिले हैं। प्रियंका गांधी 3 लाख 57 हजार 580 वोटों से आगे चल रही हैं। *क्या राहुल गांधी का रिकॉर्ड तोड़ेंगी प्रियंका?* इस बीच, एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी का 6 लाख से ज्यादा वोटों वाला रिकॉर्ड तोड़ पाएंगी? लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी। उन्होंने 6लाख 47 हजार 445 वोट हासिल किए थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनी राजा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) को 2 लाख 83 हजार 023 वोट मिले थे। राहुल गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 3 लाख 64 हजार 422 मतों के अंतर से हराया था और 4 लाख 31 हजार 770 वोटों के रिकॉर्ड बहुमत से विजयी हुए थे। *जीततीं हैं तो गांधी परिवार की तीसरी शख्स* प्रियंका गांधी की वायनाड की यह सीट उनके भाई राहुल गांधी ने खाली की थी, क्योंकि इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा के लिए चुने गए थे। अगर प्रियंका गांधी वायनाड से जीतती हैं, तो वह संसद में पहुँचती हैं, तो वाली गांधी परिवार की तीसरी शख्स होंगी, और वायनाड प्रियंका गांधी के लिए सियासत का लॉन्चिंग पैड साबित होगा।
*छह राइस मिलें करेंगी सरकारी धान की कुटाई*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में धान खरीद जोर पकड़ने लगी है। 30 क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों की धान खरीदने के साथ ही कुटाई के लिए छह राइस मिलें नामित की गई हैं। सरकारी धान कुटाई के लिए फोर्टिफाइड ब्लेंडर लगाने वाली राइस मिलों को ही क्रय केंद्रों से जोड़ा गया है।इससे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों और स्कूलों के एमडीएम के लिए पौष्टिकयुक्त चावल मिल सकेगा। बिजली कनेक्शन न लेने के कारण कई मिलें मानक से बाहर हो गईं। जरूरत पड़ने पर भविष्य में मिलों की संख्या विभाग की तरफ से बढ़ाई जाएगी।जिले में धान की खरीद के लिए कुल 30 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। 35 हजार एमटी के सापेक्ष अब तक 600 एमटी खरीद हो चुकी है। धान खरीद के साथ ही उसकी कुटाई के लिए शुरुआती दौर में तीन केंद्र जोड़े गए हैं, जबकि तीन का सत्यापन कर जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। विभागीय स्तर से कुल छह मिलों को क्रय केंद्रों से जोड़ा जाएगा।वैसे तो जिले में कुल 21 राइस मिलें हैं। जिसमें 2023 में ही चार बंद हो गईं, जबकि बिजली कनेक्शन न लेने के कारण अधिकतर को अधिग्रहित नहीं किया गया। डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि फोर्टिफाइड राइस में आयरन, जिंक, फोलिक एसिड और बी-12 होते हैं। सभी मिल संचालकों को फोर्टिफाइड ब्लेंडर लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें चावल में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए फोर्टिफाइड राइस मिक्स किया जाएगा। ब्लेंडर मशीन से 100 किलो सामान्य चावल में एक किलो फोर्टिफाइड का मिश्रण मिलाकर पौष्टिकयुक्त चावल तैयार किया जाएगा। जो स्कूलों में मिड-डे मिल के अलावा राशनकार्ड धारकों को भी वितरित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सरकारी दर पर धान बेचने वाले किसानों से पंजीकरण कराने की अपील की जा रही है। किसान किसी भी साइबर कैफे पर जाकर या खुद से खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। जो किसान पूर्व के सत्र में पंजीकरण करवा चुके हैं, उनके लिए नवीनीकरण का विकल्प होगा। यूपी किसान मित्र एप डाउनलोड कर पंजीकरण करवा सकते हैं। इससे सामान्य धान की 2,300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान की 2,320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। धान ले जाने वाले 30 ट्रकों में लगा जीपीएस धान खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शासन ने धान ढुलाई करने वाले ट्रकों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस करने के आदेश दिए हैं। इससे धान ले जाने वाले वाहनों के लोकेशन की निगरानी हो पाएगी। इसकी निगरानी के लिए लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिले में वर्तमान में 30 धान क्रय केंद्र संचालित हैं। प्रत्येक क्रय केंद्रों को धान की ढुलाई के लिए एक-एक ट्रक आवंटित किए गए हैं। इनको जीपीएस से लैस किया गया है। इसकी जानकारी डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह ने दी।
बिहार के उप चुनाव परिणाम के रुझान आने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानिए क्या कहा*
*
पटना: बिहार के उप चुनाव परिणाम के रुझान आने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता भविष्यवक्ता बन गए थे उनके नेता ने कहा था कि हम चारों सीट पर जीत हासिल करेंगे। बिहार के उपचुनाव में जनता ने उनके मुंह पर करारा तमाचा मारा है बिहार के जनता ने एनडीए पर अपना भरोसा जताया है बिहार के लोगों को नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी में आस्था था इसलिए हम लोगों ने चुनाव जीता है। वहीं उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव पर कहा कि महाराष्ट्र आर्थिक रूप से विकसित राज्य माना जाता है भारतीय जनता ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए बहुमत दिया है उसके लिए हम लोग महाराष्ट्र के जनता को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं। पटना से मनीष
सरायकेला विधान सभा निर्वाचन 2024 का परिणाम ..
झारखंड विधानसभा का परिणाम ...

चागढ़ विधानसभा 7nd राउंड.....

JMM -- सबिता महतो--26308

AJSU-- हरेलाल महतो--19026

JKLM----तरुण महतो--20804
सरायकेला : झारखंड विधान सभा निर्वाचन 2024 परिणाम
विधानसभा आम निर्वाचन 2024

48- जमशेदपुर पूर्व

मतगणना अपडेट राउंड- 9/21 ...1. डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस -28991 2. आनंद कुमार पत्रलेख, बहुजन समाज पार्टी -211 3. पूर्णिमा साहू, भारतीय जनता पार्टी -50671 4. इंदल कुमार सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक-263 5. कृष्णा हांसदा, भारत आदिवासी पार्टी -99 6. तरुण कुमार दे, JLKM -1259 7. पवन कुमार पांडेय, NCP -56 8. माधवेन्द्र मेहता, JPP -61 9. सुरजीत सिंह, राईट टू रिकॉल पार्टी प्रत्याशी-106 10. अभिषेक कुमार, निर्दलीय- 144 11. कंचन सिंह, निर्दलीय -82 12. कृष्णा लोहार, निर्दलीय -155 13. गोपाल लोहार, निर्दलीय -161 14. दिनकर कच्छप, निर्दलीय -385 15. धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय -112 16. बब्लू खुटिया, निर्दलीय -384 17. रविन्द्र सिंह, निर्दलीय -218 18. राजकुमार सिंह, निर्दलीय -191 19. रोशन सुंडी, निर्दलीय -167 20. शिव शंकर सिंह, निर्दलीय -6756 21. शुभम सिन्हा, निर्दलीय -63 22. सागर कुमार तिवारी, निर्दलीय -64 23. सुग्रीव मुखी, निर्दलीय -152 24. सौरभ विष्णु, निर्दलीय -111 25- नोटा-630
देसरी के माधोपुर चंवर में इकरी के खत में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया
          देसरी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गजपति में देसरी-चांदपुरा मार्ग के बगल में इकरी के खेत में आग लग गयी।आग की लपटें देखते ही देखते काफी दूरी फैल गयी। तेजी से फैलती आग व आग की ऊंची उठती लपटें देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस को दी।

      सूचना मिलते ही देसरी थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी बबली कुमारी ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गयी। आग को बेकाबू होता देख, महुआ व महनार से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तब जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

     आग बुझाने के दौरान दमकल का पानी खत्म हो गया. इसकी सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष ने बीडीओ-सीओ को दी। महनार व महुआ से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
    
      सीओ निशु सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चांदपुरा थाने की पुलिस, पुलिस निरीक्षक, जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान, समाजसेवी विजय राय ने आदि मौके पर मौजूद थे।
क्रिसमस से पहले तैयारियों का दौर, IHM ने सजाया "स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी"

,

अमित सेन 

भोपाल। त्यौहार के मायने ही आनंद हैं। इनकी रंगतरंग में डूबे लोग इससे पहले तैयारियों में खुद को आनंदित करते हैं और इसके दौरान खुशियों से प्रफुल्लित होते हैं। इसी कड़ी में अब अगले महीने मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। सांता क्लॉस से मनचाहे गिफ्ट की कल्पना मन में संजोए लोग उनके स्वागत के लिए दिल ओ जान से कुछ खास करने में जुटे हैं।

राजधानी भोपाल के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) ने "स्पाइस एंड स्वीट हार्मनी" नामक केक मैसेरेशन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान केक संरक्षण और सजावट की कला का प्रदर्शन किया गया। भिगोए गए ड्राईफ्रूट्स को पारंपरिक क्रिसमस केक बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा।

आयोजन के दौरान स्टूडेंट्स ने 

अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करके जिंजरब्रेड, क्रोकेम्बोचे और रॉयल आइसिंग के साथ दर्शकों को प्रभावित किया।आईएचएम भोपाल के प्रिंसिपल, डॉ रोहित सरीन ने बताया कि समारोह में शहर के विभिन्न पेशेवर क्षेत्रों से प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने आईएचएम भोपाल के पारंपरिक पाक कला परंपराओं को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ रोहित सरीन ने कहा कि आईएचएम भोपाल का केक मैसेरेशन समारोह समुदाय के साथ त्योहार मनाने की एक उत्कृष्ट पहल है। जिसमें स्टूडेंट्स किसी के लिए "सीक्रेट सांता" बनकर योगदान देते हैं, जिससे समुदाय के प्रति कृतज्ञता की भावना पैदा होती है।