जमुआ सीट (5th Round)

जमुआ सीट से बीजेपी की मंजु देवी जेएमएम के केदार हाजरा से 2411 वोटों से आगे। 

#मंजु देवी, बीजेपी - 22862

#केदार हाजरा, जेएमएम - 20451

बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले दाउदनगर प्रखंड के भगवान बिगहा निवासी स्व. बलबीर सिंह एवं मंजु देवी दंपत्ति के पुत्र रजनी
बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले दाउदनगर  प्रखंड के भगवान बिगहा निवासी स्व. बलबीर सिंह एवं मंजु देवी दंपत्ति के पुत्र रजनीश कुमार को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया.लोजपा(रामविलास )के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव एवं हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने उन्हें सम्मानित किया. रजनीश के बड़े भाई राव मनीष यादव हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सदस्य हैं.सम्मानित करते हुए शिक्षाविद डॉ. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि रजनीश ने बीपीएससी शिक्षक की पात्रता परीक्षा में पूरे राज्य स्तर पर 171 वां स्थान लाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है .यह सफलता साबित करता है कि इस गांव के युवाओं एवं बच्चों में शैक्षणिक जागृति आई है. शैक्षणिक चेतना में जो थोड़ी कमी आई है ,वह रजनीश की सफलता से फिर वह फिर से जागृत हो जाएगी. युवाओं में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ेगा.गांव के भटके युवाओं में शैक्षणिक जागृति आएगी.उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस गांव से आने वाले समय में प्रतिभाएं आगे बढ़ेंगे और अच्छे-अच्छे पदों पर आसीन होंगे. एक समय था, जब इस गांव से अच्छे-अच्छे इंजीनियर निकले थे. बाद में शैक्षणिक जागृति में थोड़ी- सी कमी आई.शिक्षा के क्षेत्र में उदासीन होने लगे.रजनीश की सफलता उत्साह बढ़ेगा.रजनीश के दादा शिक्षक थे.एक भरोसा और सपना लेकर इन्हें पटना भेजे थे. इन्हें गुरु रहमान के पास दरोगा बनने के लिए भेजा गया था. उम्मीद है कि इसमें भी वे सफलता प्राप्त करेंगे. वहीं, रजनीश कुमार ने कहा कि इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों के अलावे शिक्षाविद डॉ. प्रकाश चंद्रा को देना चाहेंगे.इन्होंने छह वर्षों तक पढ़ाया है. हमेशा उत्साह बढ़ाया आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.निशुल्क बीएड कराए. रजनीश ने कहा कि वे गांव के बच्चों को शिक्षित बनाने का कार्य करेंगे.मौके पर पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम,वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा,संसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इं.विकास कुमार, मुकेश मिश्रा, अभिषेक तिवारी,पंचायत समिति सदस्य झोंकी यादव आदि उपस्थित थे. ओबरा से नंदनी कुमारी
सरायकेला : बिकास चंद्र महतो की नेतृत्व में स्नातक 6 वे सेमेस्टर के हिंदी विभाग के रिज़ल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त
सरायकेला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल महाविद्यालय मंत्री बिकास चंद्र महतो की नेतृत्व में स्नातक 6 वे सेमेस्टर के हिंदी विभाग के रिज़ल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त को सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ ज्ञापन सौंपा गया। विषेश उपस्तिथि अभाविप एसएफडी प्रांत सह संयोजक सनातन गोराई थे उन्होंने कहा कि 10 दिनों में इस विषय पर समाधान करना होगा अन्यथा विद्यार्थी परिषद छात्रों का भविष्य को देखते हुए उग्र आंदोलन करेगी। जिला संयोजक समीर महतो ने कहा जल्द से जल्द इसे ठीक करने का आग्रह किया गया तथा चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दी विभाग में जांच की विषय है की इतने अधिक मात्रा में विद्यार्थियों को फेल कर दिया इसमें एक जांच कमिटी बनाई जाए । और इस प्रकार आगे ऐसी घटना न हो इसका सुनिचित करे। इस मौके पर उपस्थित पूजा सिंह महापात्र, बृहस्पति महतो, आकाश मिश्रा, राहुल गंगोली,विकाश गोप,बिमल चंद्र महतो,सैनिक प्रामाणिक, तारक प्रसाद महतो, मंजु वाला महतो,अमृता रानी महतो,बिना वाला मुंडा,सुलोचना सिंह,सुनीता महतो तथा सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 20 लाख रुपए का था इनाम

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल 20 लाख की इनामी नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने आज तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के पास आत्म समर्पण कर दिया है. मंजुला ने वारंगल में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर सरेंडर कर दिया है. मंजुला कुख्यात नक्सली लीडर कोडी कुमार स्वामी उर्फ आनंद एवं कोडी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है और साथ ही दंडकरण स्पेशल जोनल कमिटी, साउथ सब डिविजन ब्यूरो की मेंबर है. वह 1994 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थी और आज 15 नवंबर 2024 को उसने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है.

बता दें, यह घटना 25 मई 2013 की है, जब छत्तीसगढ़ में एक खौ़फनाक और भयावह हत्याकांड हुआ था, जिसे राज्य का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड माना जाता है. इस हमले में दिग्गज कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद, भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों के कार्यकाल में जांच का सिलसिला चलता रहा, लेकिन इस हत्याकांड के अपराधियों का पर्दाफाश और इसके पीछे के रहस्यों को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है.

इस जघन्य हत्याकांड की जांच के लिए अलग-अलग विभागों ने अपनी-अपनी जांच की, जिसमें सुरक्षा में चूक और आपराधिक कृत्य की जांच शामिल थी. हालांकि, इन सब के बावजूद, झीरम घाटी में हुई इस दर्दनाक घटना के बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है. 30 कांग्रेस नेताओं की इस हत्या की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने 27 मई 2013 को दो दिन बाद एनआईए को सौंप दी थी, लेकिन इसके बाद भी यह मामला अनसुलझा ही बना रहा.

बाल दिवस के पूर्व संध्या पर स्टार हॉस्पिटल में लिटिल चैम्प्स को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, बैंक रोड, गोरखपुर में स्टार हॉस्पिटल एवं स्टार चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जयंती के अवसर पर गोरखपुर के प्राइड लिटिल चैंप्स को सम्मानित करने का समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जिन बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान, खेल कूद में या गायकी में प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई उपलब्धि हासिल की हो उन सभी को सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए छात्रों में कक्षा 10 एवं 11 के स्कूल में श्रेस्ठ स्थान पर आने वाले कृष श्रीवास्तवा एवं अरुण प्रकाश को डॉ साईबा नदीम पूर्व सी.एम.एस. महिला चिकित्सालय गोरखपुर द्वारा सम्मानित किया गया क खेल के क्षेत्र में रजनी भारती कक्षा 11 नेशनल लेवेल हैण्ड बाल, खुशी पासवान कक्षा 11 नेशनल लेवेल हैंडबॉल में दूसरा स्थान, रौनक खान कक्षा 5 सैयेद मोदी बैडमिंटन चैंपियन, शाश्वत सिंह क्लास 9 नेशनल लेवेल चेस प्लेयर, ओम प्रकाश कन्नौजिया कक्षा 7 आॅरेंज बेल्ट कराटे में, वरद मिश्र तीसरा स्थान गोरखपुर कराटे क्लब, वारेन्य मिश्र दूसरा स्थान गोरखपुर कराटे क्लब में, रेयान कक्षा 10 फुटबॉल चैंपियन स्टेट लेवेल, अराव अगरवाल कक्षा 6 स्केटिंग को विशिस्ट अतिथि श्री सुदर्शन चौधरी प्रधानाचार्य सेंट पॉल स्कूल द्वारा सम्मानित किया एवं बधाई दी गयी ।

संगीत जगत में सा रे गा माँ प् में प्रथम एवं द्वितीया राउंड तक पहुचने वालीं दिव्यांश सोनकर कक्षा 7, तृषा सोनकर कक्षा 12 एवं संस्कार श्रीवास्तव कक्षा 7 को डॉ विजाहत करीम ने अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मंजुला सिन्हा, अनुपम श्रीवास्तव, शबनम श्रीवास्तव, डॉ.अफरीन रिजवी, डॉ. खुतैजा बानो, डॉ. मधुरिमा अग्रवाल, डॉ. तुषार सिन्हा, डॉ आसिफ मसूद उपस्तिथ रहें । कार्यक्रम का संचंलन एच्.आर अंजला एवं मनेजमेंट टीम के स्वप्निल श्रीवास्तव, मु. कलीम, मंजरी एवं मनोज एवं समस्त स्टार परिवार का विशेष सहयोग रहा ।

डॉ पाण्डेय को मिला प्रो.एस. वी.माधवराव शिखर सम्मान- 2024

अमेठी ।स्थानीय डाक बंगले में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से आन्ध्र विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग,विशाखा परिषद् विशाखापट्टणम एवं अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में 'हिन्दी भाषा एवं साहित्य: एक विमर्श' विषयक आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर समीक्षा बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।

समीक्षा बैठक में अध्यक्ष अवधी साहित्य संस्थान अमेठी डॉ अर्जुन पाण्डेय ने विधिवत प्रकाश डालते हुए कहा कि अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के बैनर तले आन्ध्र विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में देश-दुनिया के साहित्यकारों के बीच हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन हेतु सार्थक संवाद उर्जा प्रदायी रहा।आन्ध्र विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग एवं विशाखा हिन्दी परिषद विशाखापट्टणम की ओर से प्रो. जी.सुन्दर रेड्डी हिन्दी सभागार में आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में हिन्दी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु डॉ अर्जुन पाण्डेय को कुलपति आन्ध्र विश्वविद्यालय प्रो शशिभूषण राव एवं पद्य भूषण प्रो वाई लक्ष्मी प्रसाद के कर कमलों से प्रो.एस.बी.माधवराव शिखर सम्मान -2024 से सम्मानित किए जाने पर समीक्षा बैठक में शामिल संस्थान के सम्मानित सदस्यों रामेश्वर सिंह निराश, सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल, मो शब्बीर अहमद सूरी,अमर बहादुर सिंह,कैलाश नाथ शर्मा, अनुभव मिश्र,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मंजुल,शिव कुमार शुक्ल,ने खुशी जाहिर करते हुए डॉ पाण्डेय को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे बरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष मिश्र ने अवधी साहित्य संस्थान द्वारा देश के दक्षिण गैर हिन्दी भाषी क्षेत्र में सहभागिता करके सराहनीय कार्य किया है।संस्थान को साहित्यिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। मुख्य अतिथि मो शब्बीर अहमद सूरी ने कहा कि अवधी साहित्य संस्थान की ओर से एक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादन किया जाना चाहिए, जिसका सभी ने एक स्वर से समर्थन किया। समीक्षा बैठक का संचालन गीतकार समीर मिश्र ने किया। कार्यक्रम का समापन डॉ अर्जुन पाण्डेय के आभार से हुआ।

रंगोली कार्यक्रम स्वस्थ हवा से बेहतर स्वास्थ का स्टार हॉस्पिटल में हुआ आयोजन

दीपावली के शुभ अवसर पर स्टार हॉस्पिटल में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय " स्वच्छ हवा से बेहतर स्वास्थ" था। सभी कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I इस कार्यक्रम में कुल 9 टीमों ने भाग लिया I सभी समूह ने अलग अलग तरह की मनमोहक रंगोली बना कर अपने कला का प्रदर्शन किया I

इस कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में श्रीमती मंजुला सिन्हा महिला उद्यमी, श्रीमती कविता त्रिपाठी अध्यक्ष इनर व्हील क्लब गोरखपुर 2024 एवं श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष GLF एवं पत्नी स्वर्गीय डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डॉ विजाहत करीम एवं डॉ सुरहीता करीम ने किया।

प्रथम पुरस्कार शहाबुद्दीन, मनोज एवं रेनू ने प्राप्त किया I

द्वितीय पुरस्कार रितिका, शीतल एवं रवीना ने प्राप्त किया I

तृतीय पुरस्कार गोपी , सरिता, एवं उमेश ने प्राप्त किया

एवं सभी प्रत्योगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया

श्रीमती सुरहिता करीम ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों एवं आम जनता को ये बताना था कि स्वस्थ हवा की गुणवक्ता अच्छी सेहत के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी की अच्छा खान पान। दीवाली के अवसर पर बेतहाशा पटाखों का इस्तेमाल हवा में प्रदूषण को बढ़ावा देता है। इस पर ध्यान आकृष्ट करना आवश्यक है। श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव ने कहा की स्टार हॉस्पिटल हमेशा जागरूकता कार्यक्रम करके समाज में बेहतर सन्देश देता है I श्रीमती कविता त्रिपाठी एवं श्रीमती मंजुला सिन्हा ने इस आयोजन एवं प्रतियोगियों के प्रतिभा की बहुत सराहना की I

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एस एम सिन्हा, डॉ तुषार सिन्हा, डॉ आफरीन रिजवी, डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ मधुरिमा, डॉ एच वी राय, डॉ अर्पित श्रीवास्तव, डॉ शीबा खालिद, शफात करीम एवं समस्त स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन एच आर श्रीमती अंजला एवं स्वप्निल श्रीवास्तव ने किया एवं मनोज, मंझारी, कलीम जी का सहयोग रहा I

गन्ना खरीद और भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी: मंत्री

संभल।वीनस शुगर मिल के पुनः उद्घघाटन के दौरान सहकारिता मंत्री जे.पी एस राठौर व शिक्षा मंत्री गुलाब देवी उपस्थित रहे। उन्होंने आस पास के गाँव के किसानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु पूर्ण आश्वाशन दिया और कहा कि इस सत्र में गन्ना मिल पर गन्ना खरीद और भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी।

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को उनके आवास पर जाकर सक्रिय सदस्य बनाया कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इस अवसर पर गुलाब देवी ज़िला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव जी ज़िला अध्यक्ष संभल हरेंद्र सिंह रिंकु जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल पूर्व ज़िला अध्यक्ष संभल ओमवीर सिंह खड़कवंशी पूर्व सदस्य राष्ट्रीय सफ़ाई आयोग श्रीमती मंजु दिलेर जी चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहजोई राजेश शंकर राजू जिला महामंत्री कमल।कुमार कमल चेयरमैन शुगर मिल अतुल कुमार सिंह चेयरमैन हिमांशु प्रताप सिंह निवर्तमान चेयरमैन गन्ना विकास परिषद जितेन्द्र सिंह गिरिराज मौर्या मंडलध्यक्ष उदयवीर यादव प्रमोद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

शिक्षक बनकर पहुंचे सीडीओ, बच्चों ने नहीं दिया प्रश्नों का जवाब तो अध्यापक पर हो गया एक्शन

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार को बीआरसी परिसर छाउछ में संचालित संविलियन विद्यालय छाउछ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए, मगर वह हल नहीं कर सके और हिंदी की किताब भी ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर सीडीओ ने बीईओ सुभाष वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण तलब किया।

वहीं दो शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के लिए संविलियन विद्यालय छाउछ पहुंचने पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने देखा कि अध्यापिका द्वारा कक्षा सात के बच्चों को हिंदी विषय पढ़ाया जा रहा था। सीडीओ के पूछने पर छात्रा शुभी से पर्यायवाची शब्द का अर्थ का सही जवाब दिया। छात्र जुब्राइल व अथर्व हिंदी की पुस्तक भी पढ़वाई। पर वह ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर गहरी नाराजगी जताई।

सीडीओ ने क्रमश कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास में जाकर गणित के प्रश्नों को जब बच्चों से हल करवाया तो बच्चे संतोषजनक ढंग से प्रश्न हल नहीं कर सके।सीडीओ अभिषेक कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका और गणित की शिक्षिका गीता रानी व सहायक अध्यापिका/हिंदी विषय की शिक्षिका मंजुला बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के साथ-साथ नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया।

शिक्षक बनकर पहुंचे सीडीओ, बच्चों ने नहीं दिया प्रश्नों का जवाब तो अध्यापक पर हो गया एक्शन

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार को बीआरसी परिसर छाउछ में संचालित संविलियन विद्यालय छाउछ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए, मगर वह हल नहीं कर सके और हिंदी की किताब भी ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर सीडीओ ने बीईओ सुभाष वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण तलब किया।

वहीं दो शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के लिए संविलियन विद्यालय छाउछ पहुंचने पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने देखा कि अध्यापिका द्वारा कक्षा सात के बच्चों को हिंदी विषय पढ़ाया जा रहा था। सीडीओ के पूछने पर छात्रा शुभी से पर्यायवाची शब्द का अर्थ का सही जवाब दिया। छात्र जुब्राइल व अथर्व हिंदी की पुस्तक भी पढ़वाई। पर वह ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर गहरी नाराजगी जताई।

सीडीओ ने क्रमश कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास में जाकर गणित के प्रश्नों को जब बच्चों से हल करवाया तो बच्चे संतोषजनक ढंग से प्रश्न हल नहीं कर सके।सीडीओ अभिषेक कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका और गणित की शिक्षिका गीता रानी व सहायक अध्यापिका/हिंदी विषय की शिक्षिका मंजुला बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के साथ-साथ नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया।

जमुआ सीट (5th Round)

जमुआ सीट से बीजेपी की मंजु देवी जेएमएम के केदार हाजरा से 2411 वोटों से आगे। 

#मंजु देवी, बीजेपी - 22862

#केदार हाजरा, जेएमएम - 20451

बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले दाउदनगर प्रखंड के भगवान बिगहा निवासी स्व. बलबीर सिंह एवं मंजु देवी दंपत्ति के पुत्र रजनी
बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले दाउदनगर  प्रखंड के भगवान बिगहा निवासी स्व. बलबीर सिंह एवं मंजु देवी दंपत्ति के पुत्र रजनीश कुमार को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया.लोजपा(रामविलास )के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव एवं हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ प्रकाश चंद्रा ने उन्हें सम्मानित किया. रजनीश के बड़े भाई राव मनीष यादव हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के सदस्य हैं.सम्मानित करते हुए शिक्षाविद डॉ. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि रजनीश ने बीपीएससी शिक्षक की पात्रता परीक्षा में पूरे राज्य स्तर पर 171 वां स्थान लाकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है .यह सफलता साबित करता है कि इस गांव के युवाओं एवं बच्चों में शैक्षणिक जागृति आई है. शैक्षणिक चेतना में जो थोड़ी कमी आई है ,वह रजनीश की सफलता से फिर वह फिर से जागृत हो जाएगी. युवाओं में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ेगा.गांव के भटके युवाओं में शैक्षणिक जागृति आएगी.उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस गांव से आने वाले समय में प्रतिभाएं आगे बढ़ेंगे और अच्छे-अच्छे पदों पर आसीन होंगे. एक समय था, जब इस गांव से अच्छे-अच्छे इंजीनियर निकले थे. बाद में शैक्षणिक जागृति में थोड़ी- सी कमी आई.शिक्षा के क्षेत्र में उदासीन होने लगे.रजनीश की सफलता उत्साह बढ़ेगा.रजनीश के दादा शिक्षक थे.एक भरोसा और सपना लेकर इन्हें पटना भेजे थे. इन्हें गुरु रहमान के पास दरोगा बनने के लिए भेजा गया था. उम्मीद है कि इसमें भी वे सफलता प्राप्त करेंगे. वहीं, रजनीश कुमार ने कहा कि इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों के अलावे शिक्षाविद डॉ. प्रकाश चंद्रा को देना चाहेंगे.इन्होंने छह वर्षों तक पढ़ाया है. हमेशा उत्साह बढ़ाया आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.निशुल्क बीएड कराए. रजनीश ने कहा कि वे गांव के बच्चों को शिक्षित बनाने का कार्य करेंगे.मौके पर पूर्व जिला पर्षद उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम,वार्ड पार्षद भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा,संसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इं.विकास कुमार, मुकेश मिश्रा, अभिषेक तिवारी,पंचायत समिति सदस्य झोंकी यादव आदि उपस्थित थे. ओबरा से नंदनी कुमारी
सरायकेला : बिकास चंद्र महतो की नेतृत्व में स्नातक 6 वे सेमेस्टर के हिंदी विभाग के रिज़ल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त
सरायकेला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल महाविद्यालय मंत्री बिकास चंद्र महतो की नेतृत्व में स्नातक 6 वे सेमेस्टर के हिंदी विभाग के रिज़ल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त को सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ ज्ञापन सौंपा गया। विषेश उपस्तिथि अभाविप एसएफडी प्रांत सह संयोजक सनातन गोराई थे उन्होंने कहा कि 10 दिनों में इस विषय पर समाधान करना होगा अन्यथा विद्यार्थी परिषद छात्रों का भविष्य को देखते हुए उग्र आंदोलन करेगी। जिला संयोजक समीर महतो ने कहा जल्द से जल्द इसे ठीक करने का आग्रह किया गया तथा चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दी विभाग में जांच की विषय है की इतने अधिक मात्रा में विद्यार्थियों को फेल कर दिया इसमें एक जांच कमिटी बनाई जाए । और इस प्रकार आगे ऐसी घटना न हो इसका सुनिचित करे। इस मौके पर उपस्थित पूजा सिंह महापात्र, बृहस्पति महतो, आकाश मिश्रा, राहुल गंगोली,विकाश गोप,बिमल चंद्र महतो,सैनिक प्रामाणिक, तारक प्रसाद महतो, मंजु वाला महतो,अमृता रानी महतो,बिना वाला मुंडा,सुलोचना सिंह,सुनीता महतो तथा सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 20 लाख रुपए का था इनाम

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल 20 लाख की इनामी नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने आज तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के पास आत्म समर्पण कर दिया है. मंजुला ने वारंगल में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर सरेंडर कर दिया है. मंजुला कुख्यात नक्सली लीडर कोडी कुमार स्वामी उर्फ आनंद एवं कोडी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है और साथ ही दंडकरण स्पेशल जोनल कमिटी, साउथ सब डिविजन ब्यूरो की मेंबर है. वह 1994 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थी और आज 15 नवंबर 2024 को उसने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है.

बता दें, यह घटना 25 मई 2013 की है, जब छत्तीसगढ़ में एक खौ़फनाक और भयावह हत्याकांड हुआ था, जिसे राज्य का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड माना जाता है. इस हमले में दिग्गज कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद, भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों के कार्यकाल में जांच का सिलसिला चलता रहा, लेकिन इस हत्याकांड के अपराधियों का पर्दाफाश और इसके पीछे के रहस्यों को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है.

इस जघन्य हत्याकांड की जांच के लिए अलग-अलग विभागों ने अपनी-अपनी जांच की, जिसमें सुरक्षा में चूक और आपराधिक कृत्य की जांच शामिल थी. हालांकि, इन सब के बावजूद, झीरम घाटी में हुई इस दर्दनाक घटना के बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है. 30 कांग्रेस नेताओं की इस हत्या की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने 27 मई 2013 को दो दिन बाद एनआईए को सौंप दी थी, लेकिन इसके बाद भी यह मामला अनसुलझा ही बना रहा.

बाल दिवस के पूर्व संध्या पर स्टार हॉस्पिटल में लिटिल चैम्प्स को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, बैंक रोड, गोरखपुर में स्टार हॉस्पिटल एवं स्टार चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जयंती के अवसर पर गोरखपुर के प्राइड लिटिल चैंप्स को सम्मानित करने का समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जिन बच्चों ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान, खेल कूद में या गायकी में प्रदेश या राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई उपलब्धि हासिल की हो उन सभी को सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए गए छात्रों में कक्षा 10 एवं 11 के स्कूल में श्रेस्ठ स्थान पर आने वाले कृष श्रीवास्तवा एवं अरुण प्रकाश को डॉ साईबा नदीम पूर्व सी.एम.एस. महिला चिकित्सालय गोरखपुर द्वारा सम्मानित किया गया क खेल के क्षेत्र में रजनी भारती कक्षा 11 नेशनल लेवेल हैण्ड बाल, खुशी पासवान कक्षा 11 नेशनल लेवेल हैंडबॉल में दूसरा स्थान, रौनक खान कक्षा 5 सैयेद मोदी बैडमिंटन चैंपियन, शाश्वत सिंह क्लास 9 नेशनल लेवेल चेस प्लेयर, ओम प्रकाश कन्नौजिया कक्षा 7 आॅरेंज बेल्ट कराटे में, वरद मिश्र तीसरा स्थान गोरखपुर कराटे क्लब, वारेन्य मिश्र दूसरा स्थान गोरखपुर कराटे क्लब में, रेयान कक्षा 10 फुटबॉल चैंपियन स्टेट लेवेल, अराव अगरवाल कक्षा 6 स्केटिंग को विशिस्ट अतिथि श्री सुदर्शन चौधरी प्रधानाचार्य सेंट पॉल स्कूल द्वारा सम्मानित किया एवं बधाई दी गयी ।

संगीत जगत में सा रे गा माँ प् में प्रथम एवं द्वितीया राउंड तक पहुचने वालीं दिव्यांश सोनकर कक्षा 7, तृषा सोनकर कक्षा 12 एवं संस्कार श्रीवास्तव कक्षा 7 को डॉ विजाहत करीम ने अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मंजुला सिन्हा, अनुपम श्रीवास्तव, शबनम श्रीवास्तव, डॉ.अफरीन रिजवी, डॉ. खुतैजा बानो, डॉ. मधुरिमा अग्रवाल, डॉ. तुषार सिन्हा, डॉ आसिफ मसूद उपस्तिथ रहें । कार्यक्रम का संचंलन एच्.आर अंजला एवं मनेजमेंट टीम के स्वप्निल श्रीवास्तव, मु. कलीम, मंजरी एवं मनोज एवं समस्त स्टार परिवार का विशेष सहयोग रहा ।

डॉ पाण्डेय को मिला प्रो.एस. वी.माधवराव शिखर सम्मान- 2024

अमेठी ।स्थानीय डाक बंगले में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से आन्ध्र विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग,विशाखा परिषद् विशाखापट्टणम एवं अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में 'हिन्दी भाषा एवं साहित्य: एक विमर्श' विषयक आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर समीक्षा बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।

समीक्षा बैठक में अध्यक्ष अवधी साहित्य संस्थान अमेठी डॉ अर्जुन पाण्डेय ने विधिवत प्रकाश डालते हुए कहा कि अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के बैनर तले आन्ध्र विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में देश-दुनिया के साहित्यकारों के बीच हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन हेतु सार्थक संवाद उर्जा प्रदायी रहा।आन्ध्र विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग एवं विशाखा हिन्दी परिषद विशाखापट्टणम की ओर से प्रो. जी.सुन्दर रेड्डी हिन्दी सभागार में आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में हिन्दी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु डॉ अर्जुन पाण्डेय को कुलपति आन्ध्र विश्वविद्यालय प्रो शशिभूषण राव एवं पद्य भूषण प्रो वाई लक्ष्मी प्रसाद के कर कमलों से प्रो.एस.बी.माधवराव शिखर सम्मान -2024 से सम्मानित किए जाने पर समीक्षा बैठक में शामिल संस्थान के सम्मानित सदस्यों रामेश्वर सिंह निराश, सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल, मो शब्बीर अहमद सूरी,अमर बहादुर सिंह,कैलाश नाथ शर्मा, अनुभव मिश्र,चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मंजुल,शिव कुमार शुक्ल,ने खुशी जाहिर करते हुए डॉ पाण्डेय को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे बरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष मिश्र ने अवधी साहित्य संस्थान द्वारा देश के दक्षिण गैर हिन्दी भाषी क्षेत्र में सहभागिता करके सराहनीय कार्य किया है।संस्थान को साहित्यिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। मुख्य अतिथि मो शब्बीर अहमद सूरी ने कहा कि अवधी साहित्य संस्थान की ओर से एक साहित्यिक पत्रिका का सम्पादन किया जाना चाहिए, जिसका सभी ने एक स्वर से समर्थन किया। समीक्षा बैठक का संचालन गीतकार समीर मिश्र ने किया। कार्यक्रम का समापन डॉ अर्जुन पाण्डेय के आभार से हुआ।

रंगोली कार्यक्रम स्वस्थ हवा से बेहतर स्वास्थ का स्टार हॉस्पिटल में हुआ आयोजन

दीपावली के शुभ अवसर पर स्टार हॉस्पिटल में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय " स्वच्छ हवा से बेहतर स्वास्थ" था। सभी कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I इस कार्यक्रम में कुल 9 टीमों ने भाग लिया I सभी समूह ने अलग अलग तरह की मनमोहक रंगोली बना कर अपने कला का प्रदर्शन किया I

इस कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में श्रीमती मंजुला सिन्हा महिला उद्यमी, श्रीमती कविता त्रिपाठी अध्यक्ष इनर व्हील क्लब गोरखपुर 2024 एवं श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष GLF एवं पत्नी स्वर्गीय डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डॉ विजाहत करीम एवं डॉ सुरहीता करीम ने किया।

प्रथम पुरस्कार शहाबुद्दीन, मनोज एवं रेनू ने प्राप्त किया I

द्वितीय पुरस्कार रितिका, शीतल एवं रवीना ने प्राप्त किया I

तृतीय पुरस्कार गोपी , सरिता, एवं उमेश ने प्राप्त किया

एवं सभी प्रत्योगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया

श्रीमती सुरहिता करीम ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों एवं आम जनता को ये बताना था कि स्वस्थ हवा की गुणवक्ता अच्छी सेहत के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी की अच्छा खान पान। दीवाली के अवसर पर बेतहाशा पटाखों का इस्तेमाल हवा में प्रदूषण को बढ़ावा देता है। इस पर ध्यान आकृष्ट करना आवश्यक है। श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव ने कहा की स्टार हॉस्पिटल हमेशा जागरूकता कार्यक्रम करके समाज में बेहतर सन्देश देता है I श्रीमती कविता त्रिपाठी एवं श्रीमती मंजुला सिन्हा ने इस आयोजन एवं प्रतियोगियों के प्रतिभा की बहुत सराहना की I

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एस एम सिन्हा, डॉ तुषार सिन्हा, डॉ आफरीन रिजवी, डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ मधुरिमा, डॉ एच वी राय, डॉ अर्पित श्रीवास्तव, डॉ शीबा खालिद, शफात करीम एवं समस्त स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन एच आर श्रीमती अंजला एवं स्वप्निल श्रीवास्तव ने किया एवं मनोज, मंझारी, कलीम जी का सहयोग रहा I

गन्ना खरीद और भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी: मंत्री

संभल।वीनस शुगर मिल के पुनः उद्घघाटन के दौरान सहकारिता मंत्री जे.पी एस राठौर व शिक्षा मंत्री गुलाब देवी उपस्थित रहे। उन्होंने आस पास के गाँव के किसानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु पूर्ण आश्वाशन दिया और कहा कि इस सत्र में गन्ना मिल पर गन्ना खरीद और भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने देगी।

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी को उनके आवास पर जाकर सक्रिय सदस्य बनाया कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से पार्टी के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इस अवसर पर गुलाब देवी ज़िला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव जी ज़िला अध्यक्ष संभल हरेंद्र सिंह रिंकु जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल पूर्व ज़िला अध्यक्ष संभल ओमवीर सिंह खड़कवंशी पूर्व सदस्य राष्ट्रीय सफ़ाई आयोग श्रीमती मंजु दिलेर जी चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहजोई राजेश शंकर राजू जिला महामंत्री कमल।कुमार कमल चेयरमैन शुगर मिल अतुल कुमार सिंह चेयरमैन हिमांशु प्रताप सिंह निवर्तमान चेयरमैन गन्ना विकास परिषद जितेन्द्र सिंह गिरिराज मौर्या मंडलध्यक्ष उदयवीर यादव प्रमोद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

शिक्षक बनकर पहुंचे सीडीओ, बच्चों ने नहीं दिया प्रश्नों का जवाब तो अध्यापक पर हो गया एक्शन

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार को बीआरसी परिसर छाउछ में संचालित संविलियन विद्यालय छाउछ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए, मगर वह हल नहीं कर सके और हिंदी की किताब भी ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर सीडीओ ने बीईओ सुभाष वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण तलब किया।

वहीं दो शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के लिए संविलियन विद्यालय छाउछ पहुंचने पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने देखा कि अध्यापिका द्वारा कक्षा सात के बच्चों को हिंदी विषय पढ़ाया जा रहा था। सीडीओ के पूछने पर छात्रा शुभी से पर्यायवाची शब्द का अर्थ का सही जवाब दिया। छात्र जुब्राइल व अथर्व हिंदी की पुस्तक भी पढ़वाई। पर वह ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर गहरी नाराजगी जताई।

सीडीओ ने क्रमश कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास में जाकर गणित के प्रश्नों को जब बच्चों से हल करवाया तो बच्चे संतोषजनक ढंग से प्रश्न हल नहीं कर सके।सीडीओ अभिषेक कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका और गणित की शिक्षिका गीता रानी व सहायक अध्यापिका/हिंदी विषय की शिक्षिका मंजुला बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के साथ-साथ नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया।

शिक्षक बनकर पहुंचे सीडीओ, बच्चों ने नहीं दिया प्रश्नों का जवाब तो अध्यापक पर हो गया एक्शन

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार को बीआरसी परिसर छाउछ में संचालित संविलियन विद्यालय छाउछ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए, मगर वह हल नहीं कर सके और हिंदी की किताब भी ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर सीडीओ ने बीईओ सुभाष वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण तलब किया।

वहीं दो शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के लिए संविलियन विद्यालय छाउछ पहुंचने पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने देखा कि अध्यापिका द्वारा कक्षा सात के बच्चों को हिंदी विषय पढ़ाया जा रहा था। सीडीओ के पूछने पर छात्रा शुभी से पर्यायवाची शब्द का अर्थ का सही जवाब दिया। छात्र जुब्राइल व अथर्व हिंदी की पुस्तक भी पढ़वाई। पर वह ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर गहरी नाराजगी जताई।

सीडीओ ने क्रमश कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास में जाकर गणित के प्रश्नों को जब बच्चों से हल करवाया तो बच्चे संतोषजनक ढंग से प्रश्न हल नहीं कर सके।सीडीओ अभिषेक कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका और गणित की शिक्षिका गीता रानी व सहायक अध्यापिका/हिंदी विषय की शिक्षिका मंजुला बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के साथ-साथ नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया।