Jharkhand

2 min ago

पुलिस ने रांची के खाद गढ़ा बस स्टैंड से चार लोगों को गांजा के साथ किया गिरफ्तार इसमें दो महिलाएं भी हैं शामिल


झारखंड डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर 

 प्रशासन झारखंड में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगातार पुलिस कारबाई कर रही है। इसी क्रम में आज चार लोगों को गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिलाएं भी हैं। ये गिरफ्तारी गुरुवार को रांची के खाद गढ़ा बस स्टैंड से हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने बनारस की सामूहिक टिकट कटा रखी थी।

ऐसे आया पकड़ में....!

चुनाव को लेकर जिलों की पुलिस अलर्ट है। इसी लिए हर दिन पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में रांची पुलिस अधीक्षक को गांजा के अवैध तस्करी होने की सूचना मिली।इस सूचना के बाद नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रांची के खाद गढ़ा बस स्टैंड में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान रेखा बस में दो युवकों और दो महिलाओं को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी ओडिशा से बनारस जा रहे थे।

धुर्वा से इन लोगों ने बनारस के लिए रेखा बस की सामूहिक टिकट कटा रखा था। जांच के क्रम में इन लोगों के पास नगद 1500 रुपये के अलावा, 4 मोबाइल, 3 आधार कार्ड, 43.40 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवकों का नाम सुमित कुमार (उम्र 28 साल), दीप राई (उम्र 30 साल), सुषमा उम्र (46 साल) और अंजना सिंघल उम्र (45 साल) है। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इन लोगों का पूर्व में कोई अपराधिक इतिहास है या नहीं।

इस छापेमारी दल में रांची नगर पुलिस उपाधीक्षक केवी रमन, दयामंद कुमार थाना प्रभारी लोअर बाजार, पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर बाड़ा, महिला पुलिस अवर निरीक्षक कविता मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक आकाश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक भीम सिंह और सहायक अवर निरीक्षक मंटू सिंह शामिल थे।

worldhaque

3 min ago

बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबकर मौत
घर बनाने के लिए नींव पूजा करने से पहले गंगा स्नान करने पहुंचे युवक की गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट की है। मृतक समस्तीपुर जिले के बहादुरपुर गांव निवासी राम बहादुर राय का पुत्र सरोज राय (31) है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के बहादुरपुर गांव निवासी राम बहादुर राय को घर बनाने के लिए आज नींव पूजा करनी थी। इसी पूजा के लिए वह अपने बेटे और पत्नी के साथ गंगाजल लेने के लिए बछवाड़ा के झमटिया घाट पहुंचे।



स्नान करने के दौरान सरोज गहरे पानी में चला गया था। हल्ला होते ही स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश के बाद सरोज राय को पानी से निकाला और बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को भी दी गई।

मौत की सूचना मिलते ही घर बनाने की खुशी मातम में बदल गई। मृतक के गांव सहित अन्य जगहों से रिश्तेदार बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया


बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

worldhaque

6 min ago

ओवैसी के अंदर बैठा जिन्न देश के लिए खतरा:गिरिराज सिंह
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने आज बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्णिया लोकसभा सीट पर एनडीए के जीत का दावा किया है। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को झूठी नौटंकी बंद करने की सलाह दी है।असदुद्दीन ओवैसी के बनारस में दिए गए भाषण को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी से मैं प्रार्थना करता हूं कि झूठा नौटंकी बंद करें। उनमें यह कहने की हिम्मत है कि भारत में कितने घुसपैठिए हैं और उनका देश विकासशील होना चाहिए या नहीं होना चाहिए।गिरिराज सिंह ने कहा कि रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी हो, इस पर असदुद्दीन ओवैसी की जुबान क्यों बंद हो जाती है।



असदुद्दीन ओवैसी के अंदर जो जिन्न बैठा हुआ है, वह जिन्न देश के लिए खतरा है। इसलिए ओवैसी झूठा नौटंकी बंद करके देश के लिए सोचें, विकास के लिए सोचें।गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार हो या देश हर ओर मोदी की लहर है। बिहार के सभी 40 सीट पर एनडीए के उम्मीदवार की जीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का चुनाव हो चुका है, आज द्वितीय चरण का चुनाव हो रहा है। सभी 40 के 40 सीट पर एनडीए जीतेगी।गिरिराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को ही सभी सीट मिलने जा रही है। आज के चरण में सबसे हाई प्रोफाइल सीट पूर्णिया बना हुआ है। डंके की चोट पर कह रहा हूं कि पूर्णिया में भी एनडीए के ही जीत होगी। जनता सब कुछ देख रही है, समझ रही है, जान रही है कि मोदी को पीएम बनाना है।





बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Prayagraj

12 min ago

भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । इलाहाबाद लोकसभा सीट 52 से भाजपा प्रत्याशी पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के सुपुत्र नीरज त्रिपाठी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का वैदिक विधि विधान के साथ शुभारंभ हुआ। नैनी स्थित शुक्ला गार्डन जायसवाल नगर व्योहरा निकट औद्योगिक थाना के पास केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

वैदिक आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यालय का पूजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विकसित भारत को संकल्प को पूरा करने का प्रण हर एक भाजपा कार्यकर्ता ले चुका है और इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ठान चुकी है की विकास के पथ पर अग्रसर रहना है। वहीं प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र है । यहां लघु मध्यम एवं बड़े उद्योगों की असीम संभावनाएं हैं जिन्हें पूरा करने का उनका भरसक प्रयास रहेगा।

अपने पिता पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की तरह वे भी जनता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं और रहेंगे उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, कविता यादव त्रिपाठी, प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी अध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति, ज्ञानेश्वर, नीलू शुक्ला, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, लवलेश मिश्र, कुलदीप मिश्र, अमित मालवीय, आनंद वैश्य सुदर्शन, आनंद दुबे, संजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Bhadohi

13 min ago

भदोही में पुलिस ने खोज 101 मोबाइल पुलिस अधीक्षक ने 18 लाख की कीमत के खोये फोन किए वितरित, मोबाइल पाकर खुश हुए मोबाइल स्वामी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर खोए हुए 18 लाख रुपए की कीमत के 101 मोबाइल सेट बरामद कर मोबाइल स्वामियों को वितरित किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के द्वारा अपने हाथों से मोबाइल उनके मालिकों को वितरित किए गए हैं।

भदोही जनपद के विभिन्न इलाकों के रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल खो जाने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा इन मोबाइलों को विभिन्न स्थानों से बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने अपने हाथों मोबाइल स्वामियों को मोबाइल वितरित किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो 101 मोबाइल बृहस्पतिवार को वितरित किए गए हैं,उनकी कीमत 18 लाख रुपए है‌।

उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी का मोबाइल गिर जाता ह या चोरी होता है तो वह तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे पुलिस की टीम उन मोबाइल को बरामद करने का प्रयास कर सकें। पुलिस अधीक्षक के हाथों जब अपने खोए हुए मोबाइल 101 लोगों ने पाए जो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई उन्होंने भदोही पुलिस को धन्यवाद कहा।

मोबाइल लेने आए नितेश ने कहा कि उनका कई महीने पहले गिर गया था और उनको ऐसा लगता था कि कभी उनका मोबाइल अब मिल नहीं सकेगा लेकिन पुलिस ने काफी प्रयास कर उनका मोबाइल खोज निकाला इसी अन्य लोगों के भी मोबाइल अलग-अलग समय पर खोए हुए थे जिनके पुलिस ने खोजा है।

टीम में शामिल रहने वालों में-

निरी. श्याम बहादुर यादव प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम, हे.का.इमरान खान, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 तुफैल अहमद, हे0का0 अजय यादव, हे.का.धीरेंद्र श्रीवास्तव, हे.का.इंदु प्रकाश,हे0का0 नागेंद्र यादव, का0 मन्नू सिंह का0 दीपक यादव, का.सुनील पाल, का.सुनील कन्नौजिया, का. गोपाल खरवार व का.प्रत्युष पाठक स्वाट टीम जनपद भदोही

Gaya

14 min ago

गया में रात से लापता युवती की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गया : बिहार के गया में एक युवती का रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है। युवती के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती का पहचान पुलिस ने कर लिया है।

मृतक युवती गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के महा बीघा की रहने वाली है। युवती रात से लापता थी।

हालांकि इस मामले में मृतका के परिजनों कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। मृतका स्कूल ड्रेस में थी, हालांकि दुपट्टा रेड कलर का था। रेलवे ट्रैक पर शव सिर एक तरफ से बदन दूसरे तरफ पड़ा था।

इस मामले पर फतेहपुर पुलिस ने बताया कि 10:00 के आसपास सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर किसी युवती की सिर कटी लाश पड़ी है। जिसे काफी गंभीरता से लिया गया और मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया।

इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इस दौरान आशंका जताई गई की मृतका मिश्रीचक की रहने वाली थी, लेकिन जब उस गांव से संपर्क किया गया तो गांव वाले ने शिनाख्त नहीं कर सके।

गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव के नहीं है। मृतका की शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में शव को लावारिस घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के लिए गया भेजे जाने के साथ ही टनकुप्पा के महा बीघा के लोगों ने संपर्क किया और बताया कि मृतका रामाशीष यादव की बेटी रंजनी कुमारी है।

इधर, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास नाबालिक के परिजन बड़ी संख्या में पहुंचे थे। हालांकि बातचीत में एक व्यक्ति ने बताया की युवती गुरुवार-शुक्रवार की रात सुबह 3:00 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, उसके साथ मोबाइल भी था, लेकिन अब उसे मोबाइल का कोई अता पता नहीं चल रहा है।

गया से मनीष कुमार

Sambhal

15 min ago

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मासूम की हत्या, रिश्ते का मामा गिरफ्तार

संभल।जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मासूम की हत्या, रिश्ते का मामा गिरफ्तार।

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर स्थित दुर्गा धाम कॉलोनी में 6 वर्षीय मासूम के रिश्ते के मामा पर मासूम की हत्या का आरोप लगा जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गा धाम कॉलोनी में 6 वर्षीय मासूम की उसके नाबालिग मामा ने हत्या कर दी है और आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया है इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Aurangabad

16 min ago

ट्रेन से झटका लगने पर एक युवक हुआ घायल, मगध मेडिकल रेफर

औरंगाबाद : शहर के डीहवर स्थान केबिन के पास ट्रेन से झटका लगने से रफीगंज निवासी विक्की सिंह घायल हो गया।

घायल को वार्ड पार्षद सदस्य राजेश कुमार के द्वारा आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर एके केशरी के द्वारा प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया।

राजेश कुमार ने बताया कि डीहवर स्थान केबिन के पास टहलने गए थे, तभी ट्रेन का झटका लगने से बुरी तरह घायल हो गए।

डॉक्टर ने बताया कि सर एवं पैर में गंभीर चोट लगी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Muzaffernagar

16 min ago

डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ नेता अमन जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर।

डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर में छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सम सेमेस्टर के परीक्षा न भरे जाने के संबंध में प्राचार्या का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा।

छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शीघ्र ही होनी प्रस्तावित है जिनके परीक्षा फॉर्म 20 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जाने सुनिश्चित हुए थे परन्तु आज 26 अप्रैल हो गयी है फिर भी परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म अभी तक वैबसाइट पर भरे नहीं जा रहे है जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गयी है जिसके कारण छात्र बहुत परेशान है कि वें कब परीक्षा फॉर्म भरेंगे और कब जमा करेंगे कहीं उन्हें परीक्षा देने से वंचित तो नहीं कर दिया जायेगा ।

छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि हमने विश्वविद्यालय से मांग की है कि कल से परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध कराये जाये और छात्रों के हित में अंतिम तिथि को कम से कम 7 दिन विस्तारित की जाये अन्यथा छात्रसंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिस पर कॉलेज प्राचार्या डॉ गरिमा जैन ने विद्यार्थियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कराया जायेगा। मुख्य रूप से माहेनूर, अशफाक, हर्षित, ऋतिक, शुभम, आशीष, मिहिर तथा अधिक संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Chandauli

18 min ago

तमंचा/चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर।

डाॅ.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।

तीनों अभियुक्तों द्वारा बिहार राज्य से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री की जाती थी।दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार,चौ०प्र० शिवाला, उ0नि0 अभयचन्द यादव व उ0नि0 सुश्री खुशबू यादव मय हमराह द्वारा रिंग रोड ग्राम मवई कला के अंडर पास चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति दो चोरी की मोटर साइकिलों से अवैध तमंचा लेकर लेडूवापुर की तरफ से ग्राम छिमिया की तरफ आ रहे है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलों को रोककर उसे पर सवार तीन व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों में विक्की यादव पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली,विजय यादव पुत्र दयालू यादव नि० ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,अभिषेक यादव पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताए जाते है।जिन पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी के दौरान 2 तमंचा, 600 ₹ नगद बरामद हुआ।

तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो मोटर साइकिले बरामद हुयी है वह चोरी की है जिन्हे ग्राहकों को बेचने जा रहे थे तथा लोगों को डरा धमकाकर छोटी घटनाओं को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिलें चोरी करके बेचने का काम करते है। तीनो लोग मिलकर बिहार राज्य के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करके ग्राहकों को कम दामों पर बेचते हैं।

Jharkhand

2 min ago

पुलिस ने रांची के खाद गढ़ा बस स्टैंड से चार लोगों को गांजा के साथ किया गिरफ्तार इसमें दो महिलाएं भी हैं शामिल


झारखंड डेस्क

लोकसभा चुनाव को लेकर 

 प्रशासन झारखंड में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगातार पुलिस कारबाई कर रही है। इसी क्रम में आज चार लोगों को गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो महिलाएं भी हैं। ये गिरफ्तारी गुरुवार को रांची के खाद गढ़ा बस स्टैंड से हुई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने बनारस की सामूहिक टिकट कटा रखी थी।

ऐसे आया पकड़ में....!

चुनाव को लेकर जिलों की पुलिस अलर्ट है। इसी लिए हर दिन पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में रांची पुलिस अधीक्षक को गांजा के अवैध तस्करी होने की सूचना मिली।इस सूचना के बाद नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रांची के खाद गढ़ा बस स्टैंड में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान रेखा बस में दो युवकों और दो महिलाओं को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी ओडिशा से बनारस जा रहे थे।

धुर्वा से इन लोगों ने बनारस के लिए रेखा बस की सामूहिक टिकट कटा रखा था। जांच के क्रम में इन लोगों के पास नगद 1500 रुपये के अलावा, 4 मोबाइल, 3 आधार कार्ड, 43.40 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवकों का नाम सुमित कुमार (उम्र 28 साल), दीप राई (उम्र 30 साल), सुषमा उम्र (46 साल) और अंजना सिंघल उम्र (45 साल) है। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इन लोगों का पूर्व में कोई अपराधिक इतिहास है या नहीं।

इस छापेमारी दल में रांची नगर पुलिस उपाधीक्षक केवी रमन, दयामंद कुमार थाना प्रभारी लोअर बाजार, पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर बाड़ा, महिला पुलिस अवर निरीक्षक कविता मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक आकाश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक भीम सिंह और सहायक अवर निरीक्षक मंटू सिंह शामिल थे।

worldhaque

3 min ago

बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबकर मौत
घर बनाने के लिए नींव पूजा करने से पहले गंगा स्नान करने पहुंचे युवक की गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट की है। मृतक समस्तीपुर जिले के बहादुरपुर गांव निवासी राम बहादुर राय का पुत्र सरोज राय (31) है।


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के बहादुरपुर गांव निवासी राम बहादुर राय को घर बनाने के लिए आज नींव पूजा करनी थी। इसी पूजा के लिए वह अपने बेटे और पत्नी के साथ गंगाजल लेने के लिए बछवाड़ा के झमटिया घाट पहुंचे।



स्नान करने के दौरान सरोज गहरे पानी में चला गया था। हल्ला होते ही स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश के बाद सरोज राय को पानी से निकाला और बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को भी दी गई।

मौत की सूचना मिलते ही घर बनाने की खुशी मातम में बदल गई। मृतक के गांव सहित अन्य जगहों से रिश्तेदार बछवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया


बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

worldhaque

6 min ago

ओवैसी के अंदर बैठा जिन्न देश के लिए खतरा:गिरिराज सिंह
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने आज बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्णिया लोकसभा सीट पर एनडीए के जीत का दावा किया है। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी को झूठी नौटंकी बंद करने की सलाह दी है।असदुद्दीन ओवैसी के बनारस में दिए गए भाषण को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी से मैं प्रार्थना करता हूं कि झूठा नौटंकी बंद करें। उनमें यह कहने की हिम्मत है कि भारत में कितने घुसपैठिए हैं और उनका देश विकासशील होना चाहिए या नहीं होना चाहिए।गिरिराज सिंह ने कहा कि रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी हो, इस पर असदुद्दीन ओवैसी की जुबान क्यों बंद हो जाती है।



असदुद्दीन ओवैसी के अंदर जो जिन्न बैठा हुआ है, वह जिन्न देश के लिए खतरा है। इसलिए ओवैसी झूठा नौटंकी बंद करके देश के लिए सोचें, विकास के लिए सोचें।गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार हो या देश हर ओर मोदी की लहर है। बिहार के सभी 40 सीट पर एनडीए के उम्मीदवार की जीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का चुनाव हो चुका है, आज द्वितीय चरण का चुनाव हो रहा है। सभी 40 के 40 सीट पर एनडीए जीतेगी।गिरिराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को ही सभी सीट मिलने जा रही है। आज के चरण में सबसे हाई प्रोफाइल सीट पूर्णिया बना हुआ है। डंके की चोट पर कह रहा हूं कि पूर्णिया में भी एनडीए के ही जीत होगी। जनता सब कुछ देख रही है, समझ रही है, जान रही है कि मोदी को पीएम बनाना है।





बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Prayagraj

12 min ago

भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । इलाहाबाद लोकसभा सीट 52 से भाजपा प्रत्याशी पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के सुपुत्र नीरज त्रिपाठी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का वैदिक विधि विधान के साथ शुभारंभ हुआ। नैनी स्थित शुक्ला गार्डन जायसवाल नगर व्योहरा निकट औद्योगिक थाना के पास केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

वैदिक आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यालय का पूजन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि नरेंद्र मोदी के विकसित भारत को संकल्प को पूरा करने का प्रण हर एक भाजपा कार्यकर्ता ले चुका है और इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता ठान चुकी है की विकास के पथ पर अग्रसर रहना है। वहीं प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र है । यहां लघु मध्यम एवं बड़े उद्योगों की असीम संभावनाएं हैं जिन्हें पूरा करने का उनका भरसक प्रयास रहेगा।

अपने पिता पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी की तरह वे भी जनता के लिए हमेशा उपलब्ध हैं और रहेंगे उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, कविता यादव त्रिपाठी, प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी अध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति, ज्ञानेश्वर, नीलू शुक्ला, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, लवलेश मिश्र, कुलदीप मिश्र, अमित मालवीय, आनंद वैश्य सुदर्शन, आनंद दुबे, संजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Bhadohi

13 min ago

भदोही में पुलिस ने खोज 101 मोबाइल पुलिस अधीक्षक ने 18 लाख की कीमत के खोये फोन किए वितरित, मोबाइल पाकर खुश हुए मोबाइल स्वामी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर खोए हुए 18 लाख रुपए की कीमत के 101 मोबाइल सेट बरामद कर मोबाइल स्वामियों को वितरित किए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के द्वारा अपने हाथों से मोबाइल उनके मालिकों को वितरित किए गए हैं।

भदोही जनपद के विभिन्न इलाकों के रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल खो जाने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा इन मोबाइलों को विभिन्न स्थानों से बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने अपने हाथों मोबाइल स्वामियों को मोबाइल वितरित किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो 101 मोबाइल बृहस्पतिवार को वितरित किए गए हैं,उनकी कीमत 18 लाख रुपए है‌।

उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी का मोबाइल गिर जाता ह या चोरी होता है तो वह तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे पुलिस की टीम उन मोबाइल को बरामद करने का प्रयास कर सकें। पुलिस अधीक्षक के हाथों जब अपने खोए हुए मोबाइल 101 लोगों ने पाए जो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई उन्होंने भदोही पुलिस को धन्यवाद कहा।

मोबाइल लेने आए नितेश ने कहा कि उनका कई महीने पहले गिर गया था और उनको ऐसा लगता था कि कभी उनका मोबाइल अब मिल नहीं सकेगा लेकिन पुलिस ने काफी प्रयास कर उनका मोबाइल खोज निकाला इसी अन्य लोगों के भी मोबाइल अलग-अलग समय पर खोए हुए थे जिनके पुलिस ने खोजा है।

टीम में शामिल रहने वालों में-

निरी. श्याम बहादुर यादव प्रभारी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम, हे.का.इमरान खान, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 तुफैल अहमद, हे0का0 अजय यादव, हे.का.धीरेंद्र श्रीवास्तव, हे.का.इंदु प्रकाश,हे0का0 नागेंद्र यादव, का0 मन्नू सिंह का0 दीपक यादव, का.सुनील पाल, का.सुनील कन्नौजिया, का. गोपाल खरवार व का.प्रत्युष पाठक स्वाट टीम जनपद भदोही

Gaya

14 min ago

गया में रात से लापता युवती की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गया : बिहार के गया में एक युवती का रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है। युवती के शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती का पहचान पुलिस ने कर लिया है।

मृतक युवती गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के महा बीघा की रहने वाली है। युवती रात से लापता थी।

हालांकि इस मामले में मृतका के परिजनों कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। मृतका स्कूल ड्रेस में थी, हालांकि दुपट्टा रेड कलर का था। रेलवे ट्रैक पर शव सिर एक तरफ से बदन दूसरे तरफ पड़ा था।

इस मामले पर फतेहपुर पुलिस ने बताया कि 10:00 के आसपास सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर किसी युवती की सिर कटी लाश पड़ी है। जिसे काफी गंभीरता से लिया गया और मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया।

इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इस दौरान आशंका जताई गई की मृतका मिश्रीचक की रहने वाली थी, लेकिन जब उस गांव से संपर्क किया गया तो गांव वाले ने शिनाख्त नहीं कर सके।

गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव के नहीं है। मृतका की शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में शव को लावारिस घोषित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के लिए गया भेजे जाने के साथ ही टनकुप्पा के महा बीघा के लोगों ने संपर्क किया और बताया कि मृतका रामाशीष यादव की बेटी रंजनी कुमारी है।

इधर, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास नाबालिक के परिजन बड़ी संख्या में पहुंचे थे। हालांकि बातचीत में एक व्यक्ति ने बताया की युवती गुरुवार-शुक्रवार की रात सुबह 3:00 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, उसके साथ मोबाइल भी था, लेकिन अब उसे मोबाइल का कोई अता पता नहीं चल रहा है।

गया से मनीष कुमार

Sambhal

15 min ago

चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मासूम की हत्या, रिश्ते का मामा गिरफ्तार

संभल।जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मासूम की हत्या, रिश्ते का मामा गिरफ्तार।

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर स्थित दुर्गा धाम कॉलोनी में 6 वर्षीय मासूम के रिश्ते के मामा पर मासूम की हत्या का आरोप लगा जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया।

घटना के विषय में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदौसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गा धाम कॉलोनी में 6 वर्षीय मासूम की उसके नाबालिग मामा ने हत्या कर दी है और आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया है इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Aurangabad

16 min ago

ट्रेन से झटका लगने पर एक युवक हुआ घायल, मगध मेडिकल रेफर

औरंगाबाद : शहर के डीहवर स्थान केबिन के पास ट्रेन से झटका लगने से रफीगंज निवासी विक्की सिंह घायल हो गया।

घायल को वार्ड पार्षद सदस्य राजेश कुमार के द्वारा आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर एके केशरी के द्वारा प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज हेतु गया मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया।

राजेश कुमार ने बताया कि डीहवर स्थान केबिन के पास टहलने गए थे, तभी ट्रेन का झटका लगने से बुरी तरह घायल हो गए।

डॉक्टर ने बताया कि सर एवं पैर में गंभीर चोट लगी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Muzaffernagar

16 min ago

डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ नेता अमन जैन के नेतृत्व में प्रदर्शन

अशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर।

डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर में छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सम सेमेस्टर के परीक्षा न भरे जाने के संबंध में प्राचार्या का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा।

छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शीघ्र ही होनी प्रस्तावित है जिनके परीक्षा फॉर्म 20 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जाने सुनिश्चित हुए थे परन्तु आज 26 अप्रैल हो गयी है फिर भी परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म अभी तक वैबसाइट पर भरे नहीं जा रहे है जबकि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गयी है जिसके कारण छात्र बहुत परेशान है कि वें कब परीक्षा फॉर्म भरेंगे और कब जमा करेंगे कहीं उन्हें परीक्षा देने से वंचित तो नहीं कर दिया जायेगा ।

छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि हमने विश्वविद्यालय से मांग की है कि कल से परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर उपलब्ध कराये जाये और छात्रों के हित में अंतिम तिथि को कम से कम 7 दिन विस्तारित की जाये अन्यथा छात्रसंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिस पर कॉलेज प्राचार्या डॉ गरिमा जैन ने विद्यार्थियों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कराया जायेगा। मुख्य रूप से माहेनूर, अशफाक, हर्षित, ऋतिक, शुभम, आशीष, मिहिर तथा अधिक संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Chandauli

18 min ago

तमंचा/चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर।

डाॅ.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।

तीनों अभियुक्तों द्वारा बिहार राज्य से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री की जाती थी।दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार,चौ०प्र० शिवाला, उ0नि0 अभयचन्द यादव व उ0नि0 सुश्री खुशबू यादव मय हमराह द्वारा रिंग रोड ग्राम मवई कला के अंडर पास चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति दो चोरी की मोटर साइकिलों से अवैध तमंचा लेकर लेडूवापुर की तरफ से ग्राम छिमिया की तरफ आ रहे है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलों को रोककर उसे पर सवार तीन व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों में विक्की यादव पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली,विजय यादव पुत्र दयालू यादव नि० ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,अभिषेक यादव पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताए जाते है।जिन पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी के दौरान 2 तमंचा, 600 ₹ नगद बरामद हुआ।

तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो मोटर साइकिले बरामद हुयी है वह चोरी की है जिन्हे ग्राहकों को बेचने जा रहे थे तथा लोगों को डरा धमकाकर छोटी घटनाओं को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिलें चोरी करके बेचने का काम करते है। तीनो लोग मिलकर बिहार राज्य के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करके ग्राहकों को कम दामों पर बेचते हैं।