*एक सन्यासी से कैसे सीएम बने योगी आदित्यनाथ, जानें डॉ सुनील कुमार मिश्रा की पुस्तक में है और क्या?*
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन एवं विजनरी मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को “रिवॉल्यूशनरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ” में विस्तार से बताया है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस पुस्तक में एक सन्यासी जब राजनीति में आया तो कैसे उसने पूरी राजनीति की परिभाषा को बदल दिया और जब मुख्यमंत्री बने तो उत्तर प्रदेश का कायाकल्प कर दिया और लगातार प्रदेश का चहुमुखी विकास एवं नित नए नए आयामों को स्थापित करा रहे है।
इस पुस्तक की एक प्रति पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी को सप्रेम भेंट किया गया और यशस्वी मुख्यमंत्री ने एक प्रति पर हस्ताक्षर कर शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इसके साथ ही एमएसएमई पॉलिसी के बारे में भी वार्तालाप हुआ और बताया की उत्तर प्रदेश में नए उद्यमियों को सहयोग राशि भी मुहैया कराई जाने की योजना है। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की वह इटली से पोस्ट डॉक्टरेट एमएसएमई पॉलिसी एवं मानवाधिकार पर ही रिसर्च कर रहे है तो इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद दिया। आजादी के बाद जो उत्तर प्रदेश में नही हुआ था वह सात वर्षो में हुआ और आज पूरे विश्व की राजनीति को एक नया आयाम पूज्य महाराज जी दिया है।
इस पुस्तक को लिखने पर डॉ सुनील मिश्रा को उनके चाचा प्रेम शंकर मिश्र ने आशीर्वाद दिया इसके साथ ही मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ जेपी सैनी ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा यह अपने आप में अदभुत है।पुस्तक में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश, ओडीओपी,एंटरप्रेन्यूरशिप,सिंगल विंडो व्यापार सिस्टम, आबकारी राजस्व वृद्धि एवं नीति, नई शिक्षा नीति,चिकित्सा पद्धति,महिला सुरक्षा,रोजगार,पर्यावरण संरक्षण,वन्य जीव संरक्षण,के साथ साथ नए रोजगार सृजन पर अदभुत अकल्पनीय कार्य को भी समाहित किया गया है।
पुस्तक के विमोचन में वरिष्ठ समाजसेवी एस के अग्रवाल, उद्यमी अजीत सरिया , गीडा चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आर एन सिंह इत्यादि मौजूद रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया तथा बताया की वर्तमान में वह सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बतौर प्रमुख एचआर, प्रशासन,विधि,जनसंपर्क एवं फैक्ट्री मैनेजर के पद पर है।
Oct 26 2024, 16:45