*गुण्डा नियत्रण अधिनियम के तहत अपराधि प्रवृति के 9 लोगों को 6 माह के लिए किया गया जिला बदर*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर- जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर द्वारा जनपद के 09 अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों/अभियुक्तों को जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज अपराधिक कृत्यों एवं वांछित धाराओं में दोषी पाये जाने के कारण कोर्ट की सुनवाई के उपरांत 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमा/आपराधिक धाराओं में प्रस्तुत वाद के आधार पर एवं कोर्ट में नियत तिथियों पर उपस्थित न होने तथा अपना पक्ष/साक्ष्य प्रस्तुत न करने के कारण 09 आपराधिक/गुण्डा प्रवृत्ति के अभियुक्तों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर किया गया है।

सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के जांचोपरान्त प्रस्तुत पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर प्रस्तुत वाद पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रण अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर किये जाने का आदेश पारित किया गया।

6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किये गये अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र नन्द्र गौतम साकिन जमुनीकला थाना महुली जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त अब्दुल मुनाफ उर्फ अब्दुल्लाह पुत्र मो० असलम निवासी गजौलीशेख, थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त कालिया उर्फ शोएब अख्तर पुत्र साहब अली निवासी बाधनगर, थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त कृष्ण सिंह पुत्र राम नरायन सिंह निवासी दुल्हापार, थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त राम उजागिर पुत्र सोमई साकिन सानी केवटलिया, थाना मेंहदावल जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त कमरूज्जमा पुत्र छोटक अली निवासी बुढाननगर मदाइन, थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त विकास पुत्र हरिलाल निवासी बनेधू, थाना बेतहरकला जनपद संत कबीर नगर, अभियुक्त विपिन राय उर्फ सर्वेश राय पुत्र ब्रह्मानन्द राय साकिन बैडडवा, धाना महुली जनपद संत कबीर नगर एवं अभियुक्त सोनू उर्फ इरफान पुत्र इंसाफ साकिन करमाखान, थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रंण अधिनियम-1970 की धारा 3 के अन्तर्गत जारी कारण बताओ नोटिस की पुष्टि करते हुए उक्त अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रंण अधिनियम-1970 की धारा 3 की उपधारा 3 के अन्तर्गत गुण्डा घोषित कर जनपद संत कबीर नगर से 06 माह की अवधि के लिए इस शर्त के साथ निष्काषित किया जाता है कि इस अवधि में जनपद संत कबीर नगर की सीमा के बाहर जहां भी रात्रि विश्राम करेगा उसकी सूचना संबंधित धानाध्यक्ष को देगा।

*एक सन्यासी से कैसे सीएम बने योगी आदित्यनाथ, जानें डॉ सुनील कुमार मिश्रा की पुस्तक में है और क्या?*

रमेश दूबे

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन एवं विजनरी मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को “रिवॉल्यूशनरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ” में विस्तार से बताया है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस पुस्तक में एक सन्यासी जब राजनीति में आया तो कैसे उसने पूरी राजनीति की परिभाषा को बदल दिया और जब मुख्यमंत्री बने तो उत्तर प्रदेश का कायाकल्प कर दिया और लगातार प्रदेश का चहुमुखी विकास एवं नित नए नए आयामों को स्थापित करा रहे है।

इस पुस्तक की एक प्रति पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी को सप्रेम भेंट किया गया और यशस्वी मुख्यमंत्री ने एक प्रति पर हस्ताक्षर कर शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इसके साथ ही एमएसएमई पॉलिसी के बारे में भी वार्तालाप हुआ और बताया की उत्तर प्रदेश में नए उद्यमियों को सहयोग राशि भी मुहैया कराई जाने की योजना है। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की वह इटली से पोस्ट डॉक्टरेट एमएसएमई पॉलिसी एवं मानवाधिकार पर ही रिसर्च कर रहे है तो इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद दिया। आजादी के बाद जो उत्तर प्रदेश में नही हुआ था वह सात वर्षो में हुआ और आज पूरे विश्व की राजनीति को एक नया आयाम पूज्य महाराज जी दिया है।

इस पुस्तक को लिखने पर डॉ सुनील मिश्रा को उनके चाचा प्रेम शंकर मिश्र ने आशीर्वाद दिया इसके साथ ही मदन मोहन मालवीया प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ जेपी सैनी ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा यह अपने आप में अदभुत है।पुस्तक में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश, ओडीओपी,एंटरप्रेन्यूरशिप,सिंगल विंडो व्यापार सिस्टम, आबकारी राजस्व वृद्धि एवं नीति, नई शिक्षा नीति,चिकित्सा पद्धति,महिला सुरक्षा,रोजगार,पर्यावरण संरक्षण,वन्य जीव संरक्षण,के साथ साथ नए रोजगार सृजन पर अदभुत अकल्पनीय कार्य को भी समाहित किया गया है।

पुस्तक के विमोचन में वरिष्ठ समाजसेवी एस के अग्रवाल, उद्यमी अजीत सरिया , गीडा चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आर एन सिंह इत्यादि मौजूद रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया तथा बताया की वर्तमान में वह सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बतौर प्रमुख एचआर, प्रशासन,विधि,जनसंपर्क एवं फैक्ट्री मैनेजर के पद पर है।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बीमा पॉलिसी कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने कंपनी के चेयरमैन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शुरू हुई बीमा योजना का शुभारंभ किया हैं । कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता निदेशक अमित महर्षि, एवं उपनिदेशक हिमांशु अग्रवाल ने किया। उक्त अवसर पर वीपी तकनीकी चिराग एवं प्लांट एचआर हेड दिनेश मिश्रा की उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन हेड एचआर, प्रशासन,विधि एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया और बताया की आज एसआईएल कंपनी पूरे प्रदेश में अपना एक अलग पहचान स्थापित कर चुकी है। क्युकी सुपीरियर के उत्पाद ग्राहकों के भरोसे का प्रतिक बनते जा रहे है। मनीष अग्रवाल पूर्व में यूपीडीए के उपध्यक्ष भी रहे है और सदैव जनहित के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।

कोविड का समय हो या आर्थिक मंदी का इन्होंने सदैव जनहित के साथ खड़े रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की एसआईएल इंडस्ट्रीज अपने कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ साथ ठेकेदारों का भी ध्यान रखती है। पिछले वर्ष रुहेलखंड में मक्के की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया था जो को लगातार चल रहा है इसके साथ ही इस वर्ष बड़े स्तर पर मक्के की खेती को कराने का कार्य भी किया जा रहा है।

भारतीय पोस्टल विभाग से ब्रांच हेड हरीश कुमार गंगवार ने कहा की रुहेलखंड में पहली कंपनी है जो इतने बड़े स्तर पर कर्मचारियों को बीमा दे रही है।इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के चेयरमैन, और प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा की जहा आज लोग सरकारी संस्थानों से दूर हो रहे वही एसआईएल ने सरकारी संस्थानों को मजबूत करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही है। कार्यक्रम में एसआईएल कम्पनी के समस्त विभागाध्यक्ष,एवं इंडियन पोस्टल विभाग के ब्रांच हेड हरीश कुमार जी एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित सभी के प्रति आभार

जताया किया।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खरैला गांव में आयोजित रामलीला में सहयोग प्रदान किया

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया की कंपनी चेयरमैन के नेतृत्व और मार्गदर्शन में क्षेत्र में सीएसआर और आम जनमानस के सहयोग और सेवा के लिए सदैव समर्पित है।

खरैला गांव की रामलीला बहुत पुरानी रामलीला है और यह सनातन की एक धरोहर है तथा सबके आराध्य प्रभु श्री राम की लीला और उनके आदर्शो का सजीव चित्रण करना अपने आप में सरहनीय है ।

इसके साथ ही एमडी मनीष अग्रवाल ने रामलीला आयोजन समित की एवं कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा किया और कहा की भारत की धरोहर आप जैसे युवायो के साथ सुरक्षित और संग्रहित रहेगी। एक और एसआईएल प्लांट अपने गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों से और रुहेलखंड, पूर्वांचल के साथ साथ पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

सभी ग्राहकों के भरोसे का प्रतिक बनाता जा रहा है इसके साथ ही एसआईएल द्वारा समय समय पर सदैव जनहित के कार्य कराए जाते रहते है। एसआईएल कंपनी अपने चेयरमैन के सपनो को साकार करने हेतु एमडी तथा अन्य निदेशकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर तेजी से कार्य कर रही है और वह दिन दूर नही जब कंपनी की पहचान प्रदेश में ही नही विदेशों में भी होगी ।आज कंपनी कई अन्य राज्यो में अपना व्यापार कर रही है और इसके उत्पाद ग्राहकों के बीच में तेजी से लोकप्रिय हो रहे है।

मुख्य एचआर,विधि, प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की कंपनी अपने अध्यक्ष और एमडी के नेतृत्व में तेजी से रोजगार,शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण,स्वास्थ्य, इत्यादि क्षेत्रों में कार्य कर रही है। इसके साथ ही रामलीला कमेटी के द्वारा दिए गए इस अवसर हेतु सभी के प्रति आभार जताया।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चैयरमैन ने सभी कर्मियों को पांच लाख का बीमा करा कर दिया दीपावली गिफ्ट

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चैयरमैन ने इस दीपावली पर सभी कर्मियों को पांच लाख का बीमा प्रदान कर उनके दिवाली को और खास बना दिया। कम्पनी के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने अपनी सामाजिक दायित्वों और कर्मचारियों के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सदैव स्मरण रखती है। और इसी क्रम में सभी को पांच पांच लाख का बीमा प्रदान किया जा रहा है और यह बीमा भारतीय पोस्टल विभाग से कराया जाएगा। ग्रुप के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक ने भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ किया और कहा की दोनो सरकारें आमजनमानस के जीवन के बेहतरी के लिए कार्य कर रही है और यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री ने जिस तरह से प्रदेश में कानून व्यवस्था, शिक्षा, महिला सुरक्षा,रोजगार, औद्यगिक सुरक्षा, सिंगल विंडो व्यापार सुविधा, ओडीओपी के तहत नए उद्यमी बनाने पर कार्य किया है वह अपने आप में अदभुत और अलौकिक हैं। आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज के उत्पाद पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके है और कम्पनी द्वारा सदैव गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों को बनाने पर जोर दिया जाता है।

इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और कंपनी अपने साथ जुड़े सभी बिजनेस पार्टनर को एक परिवार की तरह देखती है और उनके सुख दुख में सदैव साथ देती है। सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड बरेली आज किसानों की आय बढ़ाने हेतु तत्पर है इसी संबंध में कंपनी के निदेशक श्री मनीष अग्रवाल ने आस पास किसानों को मक्के की खेती हेतु प्रोत्साहित कर रहे है और ग्रेन आधारित एथेनॉल प्लांट को मक्के और चावल पर ही चलाने की योजना है जिससे उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के किसानों को इसका सीधा फायदा हो।

कंपनी के मुख्य कार्मिक, विधि,प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी चेयरमैन के मार्गदर्शन में तेजी से आगे बढ़ रही है, तथा प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों से बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दे रही है इसके साथ ही दीवाली बीमा पर सभी अधिकारी,कर्मचारी,श्रमिको ने खुशियां जाहिर किया है और कहा है की यह बीमा योजना स्वयं और उनके परिवार के लिए बहुत ही उपयोगी है और यह उपहार पूरे वर्ष रहेगा, इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि इसमें कुछ मीडिया के लोगो को भी शामिल किया जाएगा और उन्हे भी मुफ्त बीमा दिया जाएगा। इसके साथ ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के प्रति आभार जताया।

जापान की तरह संत कबीर नगर जिले के भुअरिया चौराहे पर भी बन रहा पोर्टेबल मकान,दुकान, और ऑफिस,

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर - खलीलाबाद मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे से सटे भुअरिया चौराहे पर मारूफ और शोभनाथ की पार्टनरशिप में चल रहे पोर्टेबल कारखाने में इतना खूबसूरत ऑफिस, मकान, दुकान, बहुत सारी चीजे बनाई जा रही हैं जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है लोग सोचते थे कि बिना ईट सीमेंट बालू और सरिया के मकान नहीं बन सकता किंतु इन बातों को यथार्थ में बदलते हुए जापान की तर्ज पर पोर्टेबल ऑफिस,मकान, दुकान, बनाने का कारखाना संचालित हो रहा है जो बन कर आपके मन चाहे जगह पर भेज कर शिफ्ट किया जा रहा है एक सवाल के जवाब में कंपनी के मालिक मारूफ और शोभनाथ ने बताया कि मुंबई में इस काम को सीख कर आज संत कबीर नगर जिले में इस काम को वृहद रूप से संचालित करते हुए बकायदे जीएसटी बिल के साथ फिनिशिंग लाइटिंग, सहित सारे काम को पूरा करके गारंटी के साथ दिया जा रहा है ।

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रूप से भण्डारण पटाखें किये गये बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार.

रमेश दूबे

सन्त कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान* के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पटाखो के अवैध भण्डारण एवं बिक्री के रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में दिनांक 09.10.2024 को जनपदीय एसओजी टीम व थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मेंहदावल बाईपास से नेंदुला की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित स्टेट ट्रांसपोर्ट की गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारण किये गये पटाखा की बरामदगी एवं एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1. कृष्ण कुमार पुत्र लालचन्द्र निवासी छोटी सरौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर।

बरामदगी का विवरण-

1. कुल 216 गत्ता विभिन्न ब्रांड के पटाखे वजन करीब 58 कुंतल 07 किग्रा अनुमानित कीमत करीब 60 लाख 2. कुल 11 अदद बिल बाउचर ।

पूछताछ विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र लालचन्द द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह स्टेट ट्रांसपोर्ट कम्पनी का मालिक है। उनके द्वारा ट्रांसपोर्ट के माध्यम से जनपद लखनऊ से यह पटाखे मंगाये गये थे। उक्त पटाखो को यह अपने दो गोदाम क्रमशः एक छोटी सरौली स्थित मकान के दो कमरो तथा शेष हाईवे के किनारे ट्रांसपोर्ट आफिस के नीचे बेसमेंट में बने गोदाम में रखे थे। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि छोटा सरौली में स्थित गोदाम मे रखा कुल 92 गत्ता पटाखा क्रमशः 1. शिवकुमार पुत्र जवाहर लाल निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद, 2. मानस अग्रहरि पुत्र श्यामबिहारी अग्रहरी निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद का है, तथा हाईवे के किनारे बेसमेंट मे बने गोदाम में रखा कुल 124 गत्ता पटाखा क्रमशः 3. राजू अग्रहरी पुत्र जवाहर लाल निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद, 4. अरूण कुमार अग्रहरि पुत्र माता प्रसाद निवासी घघसरा रोड पटखौली थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर, 5. राज गुप्ता पुत्र मनोज कुमार निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद, 6. राजन गुप्ता पुत्र सुबाषचन्द्र निवासी मुखलिपुर रोड थाना खलीलाबाद, 7. श्याम कुमार पुत्र द्वारिका निवासी गोला बाजार हनुमानगढ़ी के पीछे थाना खलीलाबाद, 8. प्रमोद जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोला बाजार थाना खलीलाबाद एवं 9. पवन कुमार पुत्र प्रेमचन्द निवासी कस्बा महुली थाना महुली जनपद संतकबीरनगर का है । इनके द्वारा भंडारण हेतु अपनी गोदाम उपलब्ध करायी गयी है जिसका यह किराया लेते है। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार द्वारा उपरोक्त सभी के माल से सम्बन्धित बिल बाउचर उपलब्ध कराये गये है। दोनो गोदाम/बेसमेंट आबादी क्षेत्र में है। इनके पास भंडारण का कोई लाइसेंस नही है। अतएव फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त प्रकरण में थाना खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 775/2024 धारा 288 बीएनएस व 9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–

एसओजी पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 दीपक कुमार, का0 अरूण कुमार, का0 शुभम कुमार, का0 सर्वेश मिश्रा । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री सतीश कुमार सिंह, व0उ0नि0 राजेश कुमार दूबे, उ0नि0 श्री मनीष जायसवाल, उ0नि0 श्री दुर्गविजय सिंह, हे0का0 विजय सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 कृष्णानन्द शाह ।

नोटः- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली दोनो टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

विकास के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाएगा नगर पंचायत हैसर

रमेश दूबे संत कबीर नगर

संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा में नव सृजित पंचायत हैसर के विकास को लेकर हमेशा संजीदा रहने वाले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने सोमवार को चार वार्डो में विकास की गति देने के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया।

अपने अलग तरीके के व्यक्तित्व को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले नीलमणि लगातार नगर पंचायत में नए-नए विकास योजनाओं को लाने के लिए कृत संकल्पित रहते हैं । नगर पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ, आदर्श नगर पंचायत बनाने में लखनऊ और हैसर को एक कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप नवरात्र के पावन अवसर पर

1- वार्ड नंबर 5 ठुकराडाड़ी कंपोजिट विद्यालय हरेवा बाउंड्री एवं अन्य कार्य का भूमि पूजन

2- वार्ड नंबर 8 कुरुमौल में सीसी रोड कार्य का उदघाटन

3- वार्ड नंबर 16 गागरगगाढ़ में शंकरदेई बालिका विद्यालय मार्ग से स्प्रिंग फील्ड स्कूल मार्ग पर सीसी रोड शिलान्यास कार्य

4- वार्ड नंबर 10 मिठना के सिठना में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य के शिलान्यास का भूमि पूजन कर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने विकास की नई इबारत लिखी है।

इस मौके पर सभी वार्डों के सभासद भी मौके पर मौजूद रहे। ईओ उमेश कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नगर पंचायत को स्वास्थ्य, शिक्षा सुरक्षा के पैमाने पर प्रथम नंबर पर लाना उनका मुख्य उद्देश्य है.।

साथ ही उन्होंने कहा अभी तो यह आगा है अंजाम और बेहतरीन होगा।

विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के मामले में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

रमेश दूबे संत कबीर नगर

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0764/2024 धारा 302 बी0एन0एस0 तथा 3, 5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 में वाँछित अभियुक्त नाम पता श्रवण पुत्र झिनकान निवासी गुलरिया सिरमा सिसवा जनपद बस्ती को आज दिनांक 06.10.2024 को नेदुला बाईपास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादी अमरनाथ शर्मा पुत्र मन्तराम शर्मा ग्राम गरथवलिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा उक्त अभियुक्त व उसके दो साथियों के विरुद्ध लोगो को लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने व हिन्दू देवी देवताओं के सम्बन्ध में अपमानजनक शब्द कहने, हिन्दू औरतों से अपना बिछिया, पायल एवं गले में पहने ओम के लाकेट उतरवा देने, हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों फेकने के लिए कहने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-.

1. श्रवण पुत्र झिनकान निवासी गुलरिया सिरमा सिसवा जनपद बस्ती

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 आदित्य सिंह ।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से फंदे से लटकता मिला शव

रमेश दूबे जोन

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के गौरा पार गांव से बाहर बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का पेड़ से फंदे से लटकता शव पाए जाने से सनसनी फैल गई।

सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मौजूदगी में शव‌ को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

मृतक की पहचान सुशील यादव निवासी मिठना सिठना थाना धनघटा के रूप में हुई है ।

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है । सूत्रों की माने तो मृतक रात 8:00 बजे तक धनघटा चौराहे पर देखा गया । उसके बाद सवेरे उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया । बहरहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।