बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह सीढ़ी से गिर कर हुई घायल,हाथ हुआ फेक्चर

बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह आज अचानक सीढ़ी पर से गिर गई । जिसमें वह घायल हो गई। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है और हल्का फ्रैक्चर भी हो गया है। मंत्री लेसी सिंह फिलहाल पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती है। जहां डॉक्टरों के टीम के द्वारा उनका इलाज चल रहा है । उनको देखने पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि जिला स्कूल में उन्नयन कार्यक्रम को देखने के लिए मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, डीएम ,एसपी सभी लोग पहुंचे थे । इसी दौरान मंत्री लेसी सिंह सीढी से फिसल गई जिसमें उनके हाथ में चोट लग गई । दाहिने हाथ में हल्का क्रेक पाया गया है।
पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा,ऑटो और स्कार्पियो की जबरदस्त टक्कर,एक की मौत आधा दर्जन घायल


पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां देर शाम ऑटो और स्कार्पियो की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें ऑटो सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हैं। इनमें भाजपा नेता समेत 2 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए पूर्णिया GMCH लाया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे के बाद चालक स्कार्पियो छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना के.नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान के पास की है। हादसे में जान गंवाने वाले ऑटो सवार यात्री की पहचान धमदाहा निवासी लालजी शर्मा के रूप मेंहै। वहीं घायलों में भाजपा नेता धमदाहा निवासी महाकांत झा (52) और उनकी पत्नी वंदना झा (45), धमदाहा निवासी गुलाब साहनी के बेटे विपिन साहनी, गुलाबबाग लकड़ी पट्टी निवासी शंकर शर्मा, मुस्कान कुमारी और आकांक्षा कुमारी शामिल हैं।
      घटना की जानकारी देते हुए स्थानियों ने बताया कि के.नगर थाना क्षेत्र के बहेलिया स्थान के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद स्कार्पियो और यात्रियों से भरी ऑटो की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि न सिर्फ ऑटो के परखच्चे उड़ गए, बल्कि ऑटो पर सवार एक यात्रा की मौके ही मौत हो गई। हादसे के बाद ऑटो में सवार यात्री ऑटो के नीचे दब गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गया। लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय मौके पर जुटे और फिर ऑटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया।
       इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय के.हाट थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस की मदद से घायलों को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां भाजपा नेता समेत दो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद से परेशानों में मातम पसरा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया ले आई है। जबकि क्षतिग्रस्त ऑटो और स्कॉर्पियो को पुलिस कब्जे में लेकर थाने ले गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पूर्णिया में देर रात रेल हादसा होने से बच गया।

पूर्णिया में देर रात रेल हादसा होने से बच गया। पूर्णिया कटिहार रेलखंड पर रानीपतरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 10 एम एम का दो सरिया पाया गया। रेल अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 रानीपतरा स्टेशन के पास पहुंची की रेलवे पटरी पर रखा सरिया ट्रेन के पहिए में फस गया। हालांकी ड्राइवर की नजर उस सरिया पर पड़ गई। स्टेशन के पास ट्रेन की गति भी धीमी थी। जिस कारण ट्रेन तुरत रोक दी गई । फिर रेल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों सरिया को पहिया से बाहर निकाला। इस दौरान बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार ने बताया कि फिलहाल आरपीएफ इसकी जांच कर रही है कि किसी स्थिति में यहां सरिया रखा गया था । लेकिन किसी तरह का जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ट्रेन के पहिए में सरिया फस गया है और रेल कर्मी उसे निकाल रहे है।
तस्करी के लिए ले जा रहे 100 मवेशी गाय को एक तस्कर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्णिया और सीमांचल में गाय और मवेशी की तस्करी चोरी छिपे लगातार जारी है। बीती रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से दो ट्रकों में लदे 100 से अधिक मवेशी गाय को पकड़ा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने 112 पुलिस टीम पर आरोप लगाया कि उन लोगों को सूचना देने के बावजूद उलटे 112 के प्रभारी दिव्य प्रकाश ने भाजपा कार्यकर्ताओं को ही धमकी देना शुरू कर दिया था। इससे आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता आज मधुबनी थाना में ही धरना पर बैठ गए। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि जिस तरह दो ट्रकों में मवेशी को ठूंसकर ले जाया जा रहा था, यह पशु क्रूरता नियम के तहत भी काफी जघन्य अपराध है।

       पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए। साथ ही, जो पुलिस अधिकारी सूचना देने वाले कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे थे, उस पर भी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा है कि मधुबनी थाना इलाके और सदर थाना क्षेत्र में दो ट्रक मवेशी पकड़ा गया है, जिसमें करीब 100 गाय हैं।

      एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। पूछताछ में उन्होंने कहा कि वह सुपौल हटिया से मवेशी खरीद कर किशनगंज ले जा रहे थे। हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने पुलिस कर्मी द्वारा धमकी दिए जाने के सवाल पर कहा कि इसकी जांच की जाएगी।
पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद इलाके में दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी


पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद इलाके में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर खूब ईंट पत्थर बरसाए। इसके बाद इलाके में करीब घंटे भर तक तनाव की स्थिति बनी रही। पत्थरबाजी में दोनों पक्षों को मिलाकर 10 लोग घायल हो गए। साथ ही एक कार, दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। खिड़की के सीसे भी फूटे हैं। पत्थरबाजी का कारण 8 कट्ठा जमीन का विवाद है। पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही मधुबनी थाने के पुलिस मौके पर पहुंची, इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। वहीं समूचे घटनाक्रम से जुड़ा दोनों पक्षों की ओर से हुई पत्थरबाजी का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों पक्षों से पत्थरबाजी होती हुई दिखाई दे रही है। एक पक्ष से घायलों में सायरा खातून और साजदा खातून समेत दो अन्य शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से घायलों में मो इंसार आलम, मो सरफराज आलम, मो तौसीफ, मो अजहरुद्दीन, मो सद्दाम आलम, मो मजरूद्दीन, मो तबरेज आलम, सगीर अहमद शामिल हैं। मामले की जानकारी देते हुए दोनों पक्षों ने बताया कि मधुबनी बड़ी मस्जिद के समीप की 8 कट्ठा जमीन को लेकर पिछले 7 सालों में दो पक्षों में विवाद चल रहा है।

    इसमें 6 कट्ठा जमीन निजी जबकि दो कट्ठा जमीन कथित तौर पर इमामबाड़ा की है। इस जमीन को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में हल्की नोंकझोंक हुई है। मंगलवार को एक पक्ष विवाद जमीन पर घेरी गई बाउंड्री पर लगे दरवाजे का लॉक तोड़ने पहुंचे थे। इसी को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि देखते ही देखते कुछ ही देर में दोनों पक्षों से ईंट पत्थर चलने लगे। करीब घंटे भर तक पत्थरबाजी चली। इसमें दोनों पक्षों को मिलाकर 10 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर स्थानीय मधुबनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ और फिर घायलों को इलाज के लिए GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।
शिक्षा के बिना जीवन अधूरा, मानव और पशु के बीच यही है अंतर - संतोष कुशवाहा


शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। शिक्षा ही मानव और पशु के बीच की विभाजक रेखा है।दो रोटी कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइये। बच्चे जब पढ़ेंगे तो वे अपने अधिकार और कर्तव्य को समझेंगे।डॉ आंबेडकर ने कहा था ,शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को धमदाहा प्रखण्ड के नासी टोला, दमैली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में संचालित निःशुल्क कोचिंग संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने इस संस्थान के संचालक अभिषेक कुमार सहनी और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सब असली समाज सेवा कर रहे हैं।सुदूर ग्रामीण इलाके में निःशुल्क शिक्षा-दान की जितनी तारीफ की जाय, कम होगी।कहा कि आप सब निष्ठापूर्वक काम कीजिये, इस कार्य मे मुझसे जो भी बन पड़ेगा, मदद के लिए तैयार हूं। पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव आया है।साइकल योजना, छात्रवृति योजना, पोशाक योजना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति का साधन बना है।

   कहा कि बदलाव का आलम यह है कि पुलिस जैसी नौकरियों में महिलाएं अपनी 35 फीसदी उपस्थिति दर्ज करा रही है।उन्होंने कहा कि इस संस्थान में भी लड़कियों की संख्या लड़को से अधिक है जो सुखद संदेश है।संचालक अभिषेक ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमने इस संस्थान की शुरुआत इसलिए किया ताकि अर्थ के अभाव में हमारे जैसे लोगों को जो परेशानी हुई वह और किसी को नही हो।उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बेटियों के हाथ मे कलम दीजिए ,मोबाइल नही।इस मौके पर प्रोफेसर जितेंद्र कुमार, संस्थान के केंद्राध्यक्ष अखिलेश सहनी,शिवानी सोरेन,अभिषेक कुमार,नीतीश कुमार,राकेश कुमार,रोहित कुमार,नीलू सिंह पटेल,राजेश गोस्वामी,कैलाश महतो,भगवान कुमार महतो,मनीष कुमार प्रदेश कार्य समिति सदस्य विद्यार्थी परिषद,अनिल कुमार महतो,पिंकी देवी, खुशबू कुमारी,शिवाली,चंदन पटेल, महेश्वरी मेहता,प्रदीप मेहता,ब्रजेश कुमार,राजेश कुमार, शिक्षण संस्थान के छात्र,छात्राओं सहित अनेक गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।
पूर्णिया पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए 6894 लीटर विदेशी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

शराब माफिया के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है । बिहार मधनिषेध विभाग पटना द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए जीरो माइल के एक यूपी नंबर ट्रक के कंटेनर से 6894 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये शराब गुहाटी से मुजफ्फरपुर जा रहा था । जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपया है । उन्होंने बताया कि इसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही कई और लोग इसके गिरफ्त में होंगे ।
हिंदू स्वाभिमान यात्रा लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूर्णिया पहुंचे । कहां राजद और कांग्रेस देश में गृह युद्ध करवाना चाहती है ।

हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तीसरे दिन रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूर्णिया पहुंचे । जहां हिंदू संगठनों के लोग उनका भव्य स्वागत किया । मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद और कांग्रेस बिहार सहित पूरे देश में गृह युद्ध करवाना चाह रही है । केंद्रीय मंत्री हिंदू स्वाभिमान पर पूर्णिया में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में सम्मलित हुए ।

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पूर्णिया के पॉलिटेक्निक स्थित भगवान भोले के मंदिर में आज रुद्राभिषेक किया और हवन भी किया । इसके बाद हिंदू स्वाभिमान यात्रा के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया गया । जो जिला स्कूल में सभा में तब्दील हो गई । इस मौके पर गिरिराज सिंह ने कहा कि सीमांचल में हिंदुओं की संख्या घट रही है । यहां लव जिहाद चल रहा है । बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान के द्वारा सीमांचल में लैंड जिहाद छेड़ा गया है । हिंदू भाइयों को जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है । हिंदू बहू बेटियों को सिंदूर लगाने पर रोका जा रहा है । इसी उद्देश्य से हिंदुओं में जागरण पैदा करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है । बाईट -- गिरिराज सिंह,केंद्रीय मंत्री,भारत सरकार Vo2 -- उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस पूरे बिहार में गृह युद्ध करवाना चाह रही हैं । बेगूसराय और भागलपुर में हिंदू मंदिर की मूर्तियों को तोड़ी गई है और तोड़ने वाले किसी खास समुदाय के हैं ।

     हिंदू स्वाभिमान यात्रा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के द्वारा आयोजित की गई है । लिहाजा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की सचिव ममता सहगल ने बताया कि पूरे देश में एक वर्ग के पास दो बच्चे हैं वहीं दूसरे के पास 8 - 8 बच्चे हैं और वही सबसे ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है । इसके लिए कानून बनना चाहिए ।

      केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीमांचल के डेमोग्राफी में हो रहे बदलाव का मुद्दा वर्षों से उठते रहे हैं । लेकिन इस बार हिंदुओं को जगाने के लिए उन्होंने यात्रा निकाली है और हर जगह हिंदुओं को यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि सीमांचल के इलाके में किस तरह से हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान लगातार इस इलाके पर अपना कब्जा जमा रहे हैं । आने वाला वक्त बताएगा की गिरिराज सिंह के इस यात्रा का सीमांचल पर कितना असर होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीविका दीदी पूर्णिया में हो गई ठगी की शिकार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीविका दीदी पूर्णिया में हो गई ठगी की शिकार । ताजा मामला पूर्णिया जिले के वैसा प्रखंड का है जहां सैकडों की संख्या में जीविका दीदी हाथों में तख्ती लेकर जिला प्रशासन और जीविका के डीपीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रही है । जीविका दीदियों का आरोप है कि उनके साथ न सिर्फ आर्थिक शोषण किया जा रहा है बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी दी जा रही है और यह काम सुनियोजित तरीके से जीविका के डीपीएम अजीत कुमार ठाकुर कर रहे हैं । इनका कहना है कि प्रखंड क्षेत्र के जीविका दीदियों के खाते में 4800 रुपया आया था जिसे डीपीएम अजित कुमार ठाकुर और सामुदायिक समन्वयक गौरव कुमार ने जबरन डरा कर सभी के खाते से रुपया का निकासी करवा कर ले लिया । साथ ही अन्य आरोप लगाते हुए कहा कि  राशि निकासी के नाम पर 10000 रुपए की उगाही की जाती है । जीवीका बनाने के नाम पर बड़ी मोटी रकम भी ली जाती है । यह  एक प्रखंड का मामला है । जीवीका दीदियों का आरोप है कि प्रतिवर्ष 3 करोड़ की उगाही सिर्फ वैसा प्रखंड से की जाती है ।
जबकि पूरे राज्य में इस तरह का मामला है इस बाबत जिला अधिकारी पूर्णिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीविका के वरीय अधिकारियों को पत्र के माध्यम से जानकारी पूर्व में दी जा चुकी है । लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ ऐसे में मजबूरन जीवीका दीदी अब सड़क पर नजर आ रही है और इस व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन कर रही हैं  ।

प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के दुकानों में छापेमारी

पुर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद में नगर परिषद आयुक्त रोहित कदम के नेतृत्व में प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथिन को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के दुकानों में छापेमारी की गई जिसमें कई दुकानो में पॉलीथिन पाया गया इस बाबत नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर क्षेत्र के दुकानों में छापेमारी की गई है जिस दुकान में काम मात्रा में प्लास्टिक पाया गया उसे हिदायत दे कर छोड़ा गया है मगर जिस दुकान में ज्यादा मात्रा में पॉलीथिन पाया गया उसपर जुर्माना लगाया गया है उन्होंने कहा कि यहाँ किसी भी दुकानदार के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है सभी लोगों हिदायत देते हुए निर्देश भी दिया गया है कि पंद्रह दिन के अंदर अपना लाइसेंस बनवा ले ।