हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने किया नामांकन

ढोल नगाड़े और कार्यकर्ताओं के उत्साह देखकर भारी बारिश में नामांकन करने निकल पड़े राज

धनबाद। ढोल नगाड़े जयकारे तथा कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह और उमंग देखकर भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा भारी बारिश में ही नामांकन करने निकल पड़े। वही मौके पर पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, सांसद ढुल्लू महतो मौजूद थे।

भारी बारिश में भी कार्यकर्ताओं का उत्साह नहीं डिगा:-

भगवान की पूजा अर्चना कर धैया पहुंचे जहा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ राज सिन्हा का स्वागत किया। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि भारी बारिश हो रही है, क्या नामांकन करने चलना चाहिए तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारा लगाया और हामी भरी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने धैया से उपायुक्त कार्यालय तक राज सिन्हा के जयकारे लगाते रहे।

सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, वही कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा था।भारी बारिश में भी कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए तथा राज भैया जिंदा बाद के नारे लगाते रहे।

 वही हाथों में राज सिन्हा के नाम का पोस्टर लेकर युवा खड़े थे। वही युवाओं का नारा था कि राज भैया को जिताना है, धनबाद को अराजकताओं से बचाना है, दूसरी था युवाओं का भविष्य बचाना है।

विपक्षी दलों के पास मेरे विरुद्ध उम्मीदवार ही नहीं

:- राज

नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि विपक्षी दलों के पास मेरे विरुद्ध उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है। ऐसे में विपक्ष को धनबाद सीट पर वॉक ओवर दे देना चाहिए। कहा कि पिछले पांच वर्षों में विकास का एक काम भी धनबाद में नहीं हुआ है। पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां नदारद हैं। झारखंड की इंडिया गठबंधन सरकार ने एसीबी जांच के नाम पर धनबाद की सड़कों पर गड्ढा करके छोड़ दिया है। धनबाद में हत्या, एक्सटॉर्शन के साथ आर्थिक अपराध हावी है। आज इंडिया गठबंधन की हालत ऐसी है कि धनबाद और बोकारो सीट पर उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। अन्य दलों से उम्मीदवार को तलाश जा रहा है। ऐसे में यदि उन्हें उम्मीदवार ना मिले तो इंडिया गठबंधन वॉक ओवर दे दें।

धनबाद की 6 सीटों बीजेपी जीत हासिल करेगी भाजपा:- पूर्व सांसद 

धनबाद के पूर्व सांसद पी एन सिंह ने कहा कि धनबाद की सभी 6 सीटों बीजेपी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा धनबाद और सिंदरी सीट पर आज राज सिंहा और तारा देवी ने आज नामांकन किया। ये दोनों सीटों पर बीजेपी क्लीन स्विप करेगी। उन्होंने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने मईया सम्मान योजना के नाम पर यहां को भोली भाली माताओं बहनों को ठगने का काम किया है। यदि जेएमएम कांग्रेस महिलाओं की हितेषी है तो पहले ही यह योजना क्यों लेकर नहीं आई। आज चुनाव से पहले इस मईया योजना को लाने का मुख्य मकसद चुनावी लाभ लेने का है।

कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है, हमलोग से कहे प्रत्याशी भी दे देंगे:- ढुल्लू 

वही सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रत्याशी नहीं है, हमलोग से कहे प्रत्याशी भी दे देंगे। कहा कि भाजपा हर धर्म और समाज के लोगो को साथ लेकर चलने का काम करती है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लहर है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

भाजपा बहुरुपिया है सिर्फ ठगने के लिए जुटी है, जनता उसकी झांसे में न आवें : कल्पना सोरेन*

*धनबाद :* टुंडी में झामुमो की स्टार प्रचारक सह विधायक कल्पना सोरेन ने रविवार को झामुमो के पक्ष में टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के झांसें में जनता हरगिज न आवें भाजपा बहुरुपिया के भेष में ठगने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने सभी वर्गों को सम्मान के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर जनता को सम्मान देने का काम किया। उन्होंने सरकार की महत्वाकांक्षी कल्याणकारी मर्ईया सम्मान योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस योजना से आधी आबादी को लाभ मिल रहा है। इसी तरह सावित्री बाई फूले योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास, बिरसा हरित ग्राम योजना आदि को जनता के लिए मील का पत्थर योजना बताई। श्रीमती सोरेन ने पश्चिमी टुंडी मनियाडीह थाना क्षेत्र के जांताखूंटी मोड़ पर स्थित सिद्धु कानू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभारंभ की। उसके बाद वे मनियाडीह पोखरिया शिबू सोरेन आश्रम पहुंची व शहीद श्यामलाल मुर्मू स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन की।वे शिबू आश्रम पहुंची व आश्रम के लोगों से मिलकर गुरुजी के पूरानी यादों को लोगों से आपबीती सुनी। इसके साथ पोखरिया आश्रम, टुंडी बाजार में सभा की व दूर्गारायडीह शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी व सभा की। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने टुंडी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू के अगुवाई में स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की फुलमालाएं व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर साल सरकार ने हर वर्ग के लोगों को लाभ देने के लिए नर्ई नर्ई योजनाएं धरातल पर उतारकर जनता को लाभ दिया आज कोई भी घर सरकारी लाभ से वंचित नहीं रह गया है। इस लखी सोरेन फुलचंद किस्कू जिप सदस्य मीणा हेमब्रम प्रमुख कमला मराण्डी कांग्रेस नेत्री निशा सिंह अरसद कलीम,रसिद अंसारी,सनातन सोरेन मैनेजर हेम्ब्रम नित्यानंद पाण्डेय श्यामलाल मुर्मू अबिराम मराण्डी,अकबर अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, बीरालाल मुर्मू, शिवलाल किस्कू मायनों हेम्ब्रम शांति देवी शहादत अंसारी,संजय रजवार शहजाद अंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ थी।
धनबाद : जीटी रोड बागसुमा के समीप हाइवा को ट्रक ने मारी टक्टर, ट्रक चालक हुआ घायल |SB|
धनबाद : जीटी रोड बागसुमा के समीप हाइवा को ट्रक ने मारी टक्टर, ट्रक चालक हुआ घायल |SB|

चुनाव से पूर्व उत्पाद विभाग भी रेस,झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद,एक धंधेबाज गिरफ़्तार

,* धनबाद :झरिया थाना क्षेत्र के फूसबंगला और पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की गई जहां से 10.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया वही 14.4लीटर बियर जब्त की गई…इन सभी शराबों की कीमत करीब 11हजार रुपया बताई जाती है. पुटकी से अवैध शराब कारोबारी बापी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है … वहीं फूसबंगला में छापेमारी के दौरान अवैध शराब का धंधेबाज संतु साव फरार हो गया…इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया ह. गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा के साथ धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा और SSP HP जनार्दनन के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है..सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पूरे जिले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
दुखद : सड़क हादसे में पत्रकार की मौत

* धनबाद : गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में दैनिक भास्कर अखबार के पत्रकार अजय तिवारी (गोमो) निवासी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह अपने कार्यालय से काम खत्म होने के बाद मध्यरात्रि अपने निवास स्थान कोयलांचल सिटी जा रहे थे. इसी क्रम में 8 लेन रोड स्थित लेमन चिली के पास किसी जानवर के आ जाने से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर गये और फिर अचेत हो गये. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया,तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए. उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है.
पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड के एक आरोपी को मिली बेल,रेकी का था उस आरोप

* धनबाद :पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी. हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश कुमार ने डब्लू मिश्रा को जमानत दी है. बता दें कि 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की गई थी. सरायढेला के स्टील गेट में शूटरों के द्वारा नीरज सिंह के वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी. इस हत्याकांड में अलग अलग भूमिका में 11 लोग आरोपी बनाए गए थे. जिसमे एक आरोपी शूटर अमन सिंह पिछले दिनों धनबाद जेल के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब आरोपियों की संख्या दस है. आरोपियों के अधिवक्ता मो जावेद ने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट को यह आरोप लगाया गया था कि डब्लू मिश्रा ने फर्जी नाम से सरायढेला में एक मकान भाड़े पर लिया था. वहां शूटरों को ठहराया गया था. शूटरों को तमाम तरह की सुविधाएं भी डब्लू मिश्रा उपलब्ध करा रहा था. 21 मार्च 2017 को डब्लू मिश्रा नीरज सिंह की रेकी कर रहा था. झरिया कार्यालय से जब अपनी वाहन पर सवार नीरज सिंह निकले. उस समय नीरज सिंह की रेकी डब्लू मिश्रा कर रहा था. नीरज सिंह के पल पल की जानकारी डब्लू मिश्रा शूटरों को पहुंचा रहा था. 21 मार्च 2017 की शाम करीब सात बजे सरायढेला स्टील गेट के समीप शूटरों ने नीरज सिंह के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई थी.
धनबाद :उपायुक्त ने जमीनी स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश

झा. डेस्क 

धनबाद :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बृहस्पतिवार को समाहरणालय के सभागार में स्वीप (सिस्टेमैटिक वॉटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कोषांग की समीक्षा की। 

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हाउस टू हाउस स्वीप एक्टिविटी का आयोजन कर जमीनी स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करें। साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान जहां कम मतदान हुआ वहां विशेष ध्यान केंद्रित कर स्वीप एक्टिविटी का आयोजन करें।

बैठक के दौरान स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर अवेयरनेस फॉरम, चेंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रेड यूनियन, कैंपस एंबेसडर, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, सभी 2372 मतदान केंद्र में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ 18 अक्टूबर को तथा 19 अक्टूबर को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ बैठक आयोजित कर स्वीप गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त हैप्पी स्ट्रीट, दीपावली महोत्सव, हाफ मैराथन, मशाल जुलूस, फूड फेस्टिवल, मानव श्रृंखला, रैली इत्यादि का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह के अलावा स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई


धनबाद : धनबाद में बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया है. लोगों ने युवक को रंगेहाथ पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में बाइक चोरी की कोशिश करने के आरोप में लोगों ने एक युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।

लोगों के मुताबिक अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक को युवक अपनी चाबी से खोलने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान लोगों की नजर उस पर पड़ गई. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जानकारी मिलने के बाद सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई है।

तीन युवक पहुंचे थे बाइक चोरी करने

इस संबंध में एसएनएमएमसीएच अस्पताल के निजी सुरक्षा एजेंसी कमांडो सिक्यूरिटी के स्टाफ राज हांडी ने बताया कि अस्पताल के मुख्य द्वार के बगल से ओपीडी जाने वाली गैलरी के बगल में कई बाइक खड़ी थी और युवक दो अन्य साथियों के साथ बाइक की लॉक खोलने की कोशिश कर रहा था. 

इस दौरान उनकी नजर युवक पर पड़ गई.दो युवक भागने में सफल, एक धराया लोगों की नजर पड़ते ही तीनों युवकों ने भागने की कोशिश की. जिसमें से दो युवक तो भागने में सफल रहे, लेकिन एक युवक को लोगों ने दबोच लिया. 

युवक को पकड़ने के बाद लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया. सिक्यूरिटी स्टाफ ने बताया कि लगातार अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

अस्पताल परिसर से कल हुई थी बाइक चोरी

वहीं मौके पर गोविंदपुर के रहने वाले जितेन रजक ने बताया कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को अपनी बाइक खड़ी कर वार्ड के अंदर मां को देखने के लिए गए थे. 

वापस लौटने के बाद उनकी बाइक नहीं मिली. सोमवार को करीब 11 बजे उनकी बाइक चोरी हुई थी.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

वहीं मौके पर पहुंची सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बाइक चोरी की कोशिश करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल आरोपी को पकड़कर थाना ले जाया जा रहा है. युवक से थाने में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बीसीसीएल ने 50 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया

धनबाद : भारत कोकिंग को लिमिटेड के कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 50 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया।उनहो ने कहा की जिनके परिवार वर्षों तक बीसीसीएल में अपनी सेवाएं दी, 49 वैसे लोग थे जिनको अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया।

एक महिला को नियोजन के जगह पैसा दिया जाएगा। सीएमडी समीरण दत्त ने कहा कि यह हमारे परिवार का ही एक हिस्सा है जिनका खालीपन को हम दूर तो नहीं कर सकते मगर मेरा प्रयास रहेगा, कि इनका हम हमेशा सहारा बने। 

पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और इनका नाम 0.1 दिया गया।सीएमडी समीरान दत्त ने आगे कहा की ये सिर्फ एक नौकरी नहीं है बल के यह हमारा वचन है कि हम जीवन के हर मोड़ पर अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे।

उन्होंने डायरेक्ट पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया का काफी सराहना किया और कहा कि उन्होंने जो अभियान चालू किया है वह सराहनीय है, साथी जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत साहा, जीएम ई ई, एसपी राय और उनकी टीम को भी बधाई दी, वर्ष 2021 में 247 आश्रितो, वर्ष 2022 में 377 आश्रित, 2023 में 470, को नियुक्ति पत्र सोपा गया,इस वर्ष 266 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

2021 से अब तक 1360 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया, इस वर्ष का आंकड़ा 1460 हो चुका है, इस तरह का कार्यक्रम अब निरंतर चलता रहेगा, वहीं बीसीसीएल के सीएमडी ने आर के सहाय निदेशक वित्त की काफी तारीफ की दुर्गा पूजा से पहले बोनस का भुगतान करना एक सराहनीय कदम रहा, साथ ही संजय कुमार सिंह डायरेक्टर टेक्निकल का भी काफी तारीफ किया।

उन्होंने कहा कि कंपनी को ऊंचाई ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एरिया के जनरल मैनेजर और पर्सनल डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित थे।

धनबाद और जम्मूतवी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू


01.10.2024 से 26.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से होगी रवाना

धनबाद : त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु गोमोह- पारसनाथ- हजारीबाग- कोडरमा- गया- डीडीयू- वाराणसी- प्रयागराज- दिल्ली- अंबाला कैंट के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03309/ 03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 01.10.2024 से 27.11.2024 तक धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा ।

 इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच होंगे ।  

गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.10.2024 से 26.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमोह, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा रूकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । 

वापसी में, गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.10.2024 से 27.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 10.20 बजे कोडरमा, 10.52 बजे हजारीबाग रोड, 11.30 बजे पारसनाथ एवं 11.52 बजे गोमोह रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।