आजमगढ़ : निजामाबाद के बजरंग नगर बाजार में दुकान का तोड़कर चोरी, पुलिस ने किया जांच पड़ताल
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी गांव के काली का चौरा बाजार के बगल में बजरंग नगर  में बीती रात सटर का ताला तोड़कर चोर 5 हजार नगदी सहित लाखों रुपए का समान उठा ले गए हैं । पीड़ित  ने अज्ञात चोरों के खिलाफ निजामाबाद थाना में तहरीर दिया है।  दुकानदार जोगेन्दर यादव पुत्र जत्तन यादव ग्राम बुद्धसेनपुर बजरंग नगर के निवासी हैं।कुजियारी बजार में किराना स्टोर की दूकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।  बीती रात को अज्ञात चोरों ने किराना स्टोर का ताला तोड़ कर घुस गये।उसमें रखा नगदी समेत तेल घी साबुन मसाला आदि महंगी लाखों के सब समान उठा ले गए हैं। पीड़ित दुकानदार जोगेंन्दर यादव को शुक्रवार के  सुबह कुछ लोगों द्वारा जानकारी मिली कि दुकान का ताला टूटा है।  मौके पर पहुंच कर देखकर भौचक्का रह गए। चोरी की  सूचना डायल 112 को दिया । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन किया। और घटना कि जानकारी थाना प्रभारी को दी।  घटना स्थल पर थाना प्रभारी निजामाबाद हीरेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों और फोरेंसिंक टिम डाग स्क्वायड तुम के साथ पहुंच कर जॉच पड़ताल किया है । पीड़ित दुकानदार ने सुबह दस बजे थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।
आजमगढ़ : तहबरपुर के गांव में कोरम के आभाव में नहीं हो सका कोटे की दूकान का चयन, जाने क्या है मामला

निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर विकास खण्ड के एकमा गांव में कोरम के आभाव में सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान का आवंटन नहीं हो सका। जिसके चलते अधिकारियों को दूकान का आवंटन किए वगैर वापस जाना पड़ा।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले तहबरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत एकमा मे काफी दिनों से सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान रिक्त चल रही है। कोटे की दूकान दूसरे ग्राम पंचायत से समबध है।कोटे की दूकान के चयन हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को एकमा ग्राम पंचायत की खुली बैठक हुई। कोटे की दूकान को राष्ट्रीय ग्रामीण ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह को वरीयता देते हुए चयन किया जाना है।
ग्राम प्रधान श्याम नारायन की अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही शुरु हुई। रजिस्टर में ग्राम वासियों का हस्ताक्षर करवाया गया । कुल 1228 मतदाताओ से सापेक्ष 116 मतदाता उपस्थित रहे। जिससे कोरम पूरा नहीं हो पाया। नियमानुसार  प्रथम बैठक मे कुल मतदाताओं की एक तिहाई उपस्थिति होना जरूरी है। कोरम पूरा न होने के कारण  बैठक अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अतुल सत्संगी , सहायक विकास अधिकारी सांख्याकी हेमंत कुमार , ब्लाक मिशन प्रबंधक शिवलाल यादव , कमलेश सिंह, शैलेश राय, सतीश कुमार राय, दीना यादव, राज्स्व राम जी यादव , जीतेन्द्र कुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद का शिवम् खो खो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया नाम रोशन, विद्यालय में हुआ स्वागत
निजामाबाद (आजमगढ़)। नगर के जफरूल मिल्लत मेमोरियल कॉलेज के दशवी के छात्र शिवम यादव ने राज्य स्तरीय खो -खो खेल कूद प्रतियोगिता में अपना कीर्तमान हासिल किया है।
डाक्टर भीमराव अम्बेडकर राज्य स्तरीय 68 वी  खेलकूद प्रतियोगिता  डा भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट स्टेडियम मकबरा अयोध्या में आयोजन किया गया था। खो खो खेल प्रतियोगिता में विद्यालय का शिवम् ने प्रतिभाग किया था। उसने खो खो की प्रतियोगिता में आजमगढ़ का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में उसे प्रशस्ति-पत्र व मेंडल देकर सम्मानित किया गया। शिवम् की कामयाबी पर कालेज में पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। शिवम् यादव संसारपुर गांव का निवासी है।
इस दौरान विद्यालय के  प्रबंधक इसरार हसन, मोहम्मद अफसर अली , प्रधानाचार्य बृजभूषण उपाध्याय, नाजिया ,अब्बास ,मोहम्मद असगर अली, लौटूं यादव ,सूर्यर्नारायण तिवारी सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर Sdm के माध्यम से भारत व प्रदेश सरकार को सौपा ज्ञापन , जाने क्या है मामला
निजामाबाद ( आजमगढ़ )। निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं का मेरठ में सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन में उभर बात आयी की बार कौंसिल अधिवक्ताओं के समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है। मेरठ सम्मेलन में अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन का गठन किया गया। निजामाबाद में अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले बैठक की। बैठक के बाद अधिवक्ता ने प्रोटेक्शन विल लागू करने, विधान परिषद व राज्य सभा में अधिवक्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने, अधिवक्ताओं को बैठने के लिए चैम्बर व गाड़ी पार्किंग स्थल, किसान सम्मान निधि व आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करने ,नये अधिवक्ताओं के भरण-पोषण एवं पुराने अधिवक्ताओं को पेंशन देने सहित ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान दी तहसील बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष खल्ली कुज्मा , अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, मंत्री राम चेत यादव, पूर्व अध्यक्ष रण विजय राय,विनोद यादव, श्याम प्रकाश उपाध्याय, सत्येन्द्र नाथ राय, उमेश राय, प्रतीक उपाध्याय,रुदल यादव,प्रभात राय,गौरव राय, अशोक यादव, मिठाई लाल, प्रमेश यादव, राम प्रताप सिंह, डाक्टर शहनाज़ खान, दिनेश यादव, दिनेश कुमार राय, सुर्यभान गिरीं, कमलेश यादव, अनिल कुमार प्रजापति, हरिश्चंद्र यादव, दीप नरायन राय, अखिलेश राय अभिषेक राय, दयाराम यादव, मोहन राम,रन्नू राम बीर बहादुर,राम समुझ, महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी, दहशत
निजामाबाद (आजमगढ़ )।निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी बाजार में गुमती का ताला तोड़कर एक मिनी इन्वर्टर पंखा हजारों रुपया नगद चोर चूरा ले गए । दुकानदार भोला यादव कुजयारी बजार में अण्डे कि दूकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है ।बीती देर रात अज्ञात चोरों ने गुमटी का ताला तोड़ के उसमें रखा सब समान चुरा ले गए हैं। पीड़ित दुकानदार भोला यादव सुबह दस बजे दुकान खोलने गए तो दुकान का ताला टूटा देखकर सन्न हो गया। उसने चोरी की  डायल 112 को दिया।   पीड़ित भोला यादव ने निजामाबाद थाने में तहरीर दिया है। थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही हल्का दरोगा अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। निजामाबाद थाना क्षेत्र में कई चोरियां हुई लेकिन खुलासा नहीं हो सका।आये दिन चोरियों की भरमार से लोग दहशत में हैं।
आजमगढ़ में धर्मांतरण का बड़ा मामला: ईसाई मिशनरी द्वारा हिंदू महिलाओं और बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहा मजबूर

धन के लालच में भोली जनता का धर्म परिवर्तन: हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों को फाड़ने के लिए मजबूर किया
निजामाबाद (आजमगढ़) । जनपद के थाना कंधरापुर क्षेत्र के मिरिया रेडहा (नौउवन का पूरा) गांव में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर कथित तौर पर ईसाई मिशनरी द्वारा भोली-भाली जनता को धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ईसाई धर्म के पादरी हिंदू महिलाओं और बच्चों को गुमराह कर रहे हैं।जिससे वे अपना धर्म छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। आरोप है कि मिशनरी के कार्यकर्ताओं ने हिंदू देवी-देवताओं के चित्र फाड़ने और घरों से बाहर फेंकने का दबाव डाला। इस घटना से स्थानीय समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है और मामले की जांच की मांग की जा रही है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आजमगढ़: पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीदों को किया गया याद,दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

निजामाबाद (आजमगढ़)। अपने कर्तव्य के पथ पर चलते हुए देश, प्रदेश एवं समाज की सुरक्षा में अपने प्राण तक को न्यौछावर करने वाले  अमर शहीदों को याद किया गया।  प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। आजमगढ के पुलिस लाईन में स्मृति स्थल पर सुबह 08 बजे पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया । इस गौरवमयी अवसर पर *पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र आजमगढ वैभव कृष्ण* ने सर्वप्रथम शहीद पुस्तिका पढ़कर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद में मनाया जाता है ,जो अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो जाते है । *पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना द्वारा कर्तव्य पथ पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई,* इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेंद्र लाल,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन,अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी सदर/लाईन श्री अनंत चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव शर्मा, सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारीगणों ने शहीद हुए पुलिसजनों को श्रद्धांजली अर्पित की ।
आजमगढ़: मैं निबाहूंगा प्रणय के बंधनों को, तुम प्रिये बस प्रेम का अभिसार करना , कवियों ने खूब हंसाया

निजामाबाद (आजमगढ़)। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ( बाबू जी) के अमृत महोत्सव के अवसर पर शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। देर शाम तक कवियों ने अपनी रचनाओं से आनंदित कर दिया। 
कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय कवि संगम गोरक्ष प्रान्त के महामन्त्री राकेश पाण्डेय सागर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि  संस्था के गोरक्ष प्रान्त के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वव हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ के अध्यक्ष व  कवि रुद्रनाथ चौबे रुद्र ने की वाणी वन्दना से हुआ। उन्होंने  "मैं करता भारत का गुणगान ।  विश्व गुरू कह करके दुनिया , करती है सम्मान।  मैं करता भारत का गुणगान।।" सुनाकर खूब वाह वाही लूटीं। गीतकार विजेंद्र श्रीवास्तव करुण ने " चलो एक दीपक वहाँ भी जलाएँ " सुनाकर समा बाँधा। शायर संदीप गाँधी नेहाल ने " बहुत तकलीफ होती है यूँ अपनो को जलाने में " सुनाकर मन द्रवित कर दिया। आदित्य आज़मी ने " जिंदगी तो बेवफा है " सुनाया। वरिष्ठ गीतकार कौशल कुमार राय ने " तुमको बचाने भगवान नहीं आयेंगे " सुनाकर झकझोर दिया। गीतकार राकेश पाण्डेय सागर ने " मैं निबाहूंगा प्रणय के बंधनों को, तुम प्रिये बस प्रेम का अभिसार करना " सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  साहित्यकार हरिहर पाठक व संचालन लाल बहादुर चौरसिया लाल ने किया।
 कार्यक्रम में  साहित्यकार डॉ शशिभूषण श्रीवास्तव प्रशांत,  साहित्यकार  डॉ प्रवेश कुमार सिंह, देवेंद्र तिवारी देव,घनश्याम यादव, रतनेश् राय, संतोष पाण्डेय, अजय पाण्डेय,वरिष्ठ कवयित्री सरोज यादव, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, राकेश चौरसिया, वरिष्ठ कवि सोहलाल गुप्ता स्नेहिल, अशोक यादव, अजय  कुमार गुप्ता अज्जु, जयहिंद सिंह हिंद सहित दो दर्जन से अधिक कवियों ने अपनी प्रस्तुति से खूब गुदगुदाया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  साहित्यकार हरिहर पाठक व कवि संचालन लाल बहादुर चौरसिया लाल ने किया।
 कार्यक्रम में  साहित्यकार डॉ शशिभूषण श्रीवास्तव प्रशांत,  साहित्यकार  डॉ प्रवेश कुमार सिंह, देवेंद्र तिवारी देव,घनश्याम यादव, रतनेश् राय, संतोष पाण्डेय, अजय पाण्डेय,वरिष्ठ कवयित्री सरोज यादव, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, राकेश चौरसिया, वरिष्ठ कवि सोहलाल गुप्ता स्नेहिल, अशोक यादव, अजय  कुमार गुप्ता अज्जु, जयहिंद सिंह हिंद सहित  आदि कवियों ने अपनी प्रस्तुति से खूब रिझाया। लोग आंनद के रस में सराबोर होते रहे
 
आजमगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत परसहा अंडर पास  ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा अंडर पास के पास रेलवे ट्रैंक पर एक अधेड़ का शव मिला।कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट से उसकी मौत हो गई। रेलवे के अधिकारियों ने देर रात 8:30 बजे के करीब शव मिलने की सूचना चौकी प्रभारी फरिहा अनिल कुमार को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शिनाख्त कराने की कोशिश किया तो पता चला कि केशव सोनकर पुत्र हरी सोनकर 48 वर्ष  परसहा गांव का निवासी है। पुलिस ने बताया कि ट्रेन के चपेट में आने से मौत हुई है। शव रेलवे ट्रैंक पर छत- विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक के पास एक लड़का तीन लड़की है वही परिवार में मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रो कर बूरा हाल है।पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
विना दाग के मैंने चांद न देखा,मेरा चांद बेदाग है
बिना दाग के मैंने , चांद नहीं देखा । परन्तु जो मेरा चांद है , उसमें कोई दाग नहीं देखा । उसकी धवल चांदनी से , मैं हर पल चमकती हूँ , जब भी पड़ती उसकी छाया , अंधेरे में भी दमकती हूँ , खुद से दूर कभी , उसको आकाश नहीं देखा । जो मेरा चांद है , उसमें कोई दाग नहीं देखा । बड़ा हीं भोला ओ , बड़ा हीं मासूम है , उसके आगे सभी , सितारे बेनूर है , ओ खुद चमकता है अपनी रौशनी से , उसे किसी का मोहताज नहीं देखा । जो मेरा चांद है , उसमें कोई दाग नहीं देखा ।। बिना दाग के मैंने , चांद नहीं देखा , परन्तु जो मेरा चांद है , उसमें कोई दाग नहीं देखा ।। (अनीता राज )