महाकुम्भ में स्पीड बोट और मिनी क्रूज से मिनटों में संगम पहुंचेंंगे श्रद्धालु

प्रयागराज। संगमनगरी में महाकुम्भ को श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सरल बनाने की तैयारियां पूरे जोर पर हैं। मेला प्राधिकरण, जिला प्रशासन और नगरीय निकाय के सभी विभाग योगी सरकार के निर्देशों के मुताबिक दिव्य, भव्य, नव्य महाकुंभ को साकार करने में जुटे हुए हैं। यूपी टूरिज्म श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को विशेष सुविधा देने जा रहा है। पहली बार यूपी टूरिज्म की ओर से मिनी क्रूज और स्पीड बोट की सुविधा भी उपल्ब्ध कराई जाएगी। श्रद्धालु त्रिवेणी बोट क्लब से संगम स्नान के लिए मिनी क्रूज या स्पीड बोट की सुविधा ले सकेंगे। पर्यटन विभाग की इस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुगम तरीके से संगम स्नान करवाना है।

-सीएम योगी ने किया था उद्घाटन

सीएम योगी के निर्देशों के मुताबिक महाकुम्भ में संगम स्नान को अत्यधिक सुविधाजनक और सुगम बनाने की दिशा में पर्यटन विभाग महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग महाकुम्भ में पहली बार संगम स्नान के लिए मिनी क्रूज और स्पीड बोट की सुविधा उपल्ब्ध करवा रहा है। ये सुविधा दिसम्बर 2023 से चल रही है, लेकिन महाकुम्भ में पर्यटन विभाग पहली बार ये सेवा प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि यूपीएसटीडीसी की वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा का उद्घाटन सीएम योगी ने ही किया था। इसके माध्यम से त्रिवेणी बोट क्लब से संगम तक की यात्रा कुछ मिनटों में ही पूरी की जा सकेगी। यमुना बैंक रोड स्थित त्रिवेणी बोट क्लब से ये सुविधा सामान्य दिनों में भी दी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य बोट क्लब के पास बने हेलीपैड से आने वाले विदेशी व विशिष्ट श्रद्धालुओं को आसानी से संगम तक पहुंचाना है। त्रिवेणी बोट क्लब हेलीपैड से वॉकिंग डिस्टेंस पर स्थित है।

-बढ़ाई जा सकती हैं बोट की संख्या

त्रिवेणी बोट क्लब के संचालक दीपक टण्डन ने बताया कि अभी बोट क्लब में 6 सिक्स सीटर स्पीड बोट, 2 थर्टी फाइव सीटर मिनी क्रूज और 2 रेस्कूयू बोट हैं। स्पीड बोट का किराया 200 रुपये प्रति व्यक्ति या 2000 रुपये प्रति घंटा है, जबकि मिनी क्रूज 150 रुपये प्रति व्यक्ति या 5000 रुपये प्रति घंटे के किराया पर लिया जा सकता है। दोनों ही बोट को पूरी तरह से फेमिली के लिए बुक भी करवाया जा सकता है।

मिनी क्रूज में महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए केबिन भी बना है। संगम स्नान के अलावा बोट क्लब पर्यटकों को यमुना की सैर और सुजावन देव मंदिर की यात्रा भी करवाता है। महाकुम्भ के दौरान स्पीड बोट की संख्या बढ़ाने का भी प्रयास हो रहा है। इस प्रकार की सुविधा पहले यमुना बोट क्लब, पीडीए भी उपलब्ध करवाता रहा है। पर्यटन विभाग की ओर से पहली बार स्पीड बोट और मिनी क्रूज से संगम स्नान का लाभ श्रद्धालु ले सकेंगे।
परिषदीय विद्यालयों में जारी अनियमिताओं को दूर करने की अपील

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़, प्रयागराज। संघ की तरफ से खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ को दिए गए विज्ञापन में कहा गया है कि शंकरगढ़ विकासखंड में किसान मजदूर की आबादी सबसे ज्यादा है और उनके बच्चे परिषदीय विद्यालयों में सबसे अधिक पढ़ते हैं । इन विद्यालयों में संचालित मिड डे मील की गुणवत्ता और रूटिंग मेनू का ध्यान दिया जाय। राइट टू एजुकेशन के तहत सभी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, मिड डे मील ,और रूटिंग मेनू पर विशेष ध्यान दिया जाए।

संघ की तरफ से चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द से जल्द विद्यालयों में जारी घोर अनियमितता को दूर नहीं किया गया तो संघ की तरफ से शंकरगढ़ ब्लाक में धरना प्रदर्शन व अनशन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अमीय शंकर दुबे ब्लॉक मंत्री शंकरगढ़ तथा जिला उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा आदि किसान नेता रहे मौजूद संघ की तरफ से कई विद्यालयों का नाम इंगित कराया है जिसमें कई प्रकार की अनियमित फैली हुई है।

डीएपी खाद न मिलने की शिकायत पर अपर जिला कृषि अधिकारी पहुंचे सहकारी समिति

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। सहकारी समिति भदरी सोरांव प्रयागराज में वृहस्पतिवार को किसानों को डी०ए०पी० खाद ना मिलने की शिकायत पर पहुंचे अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने सचिव को दूरभाष पर फटकार लगाई। सचिव द्वारा डर एवं झगडे की आशंका व्यक्त किया गया। उसके बाद अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा तत्काल थाना सोरांव से दो उप निरीक्षकों एवं सिपाहियों को वितरण हेतु शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बुलाकर किसानों को कतारबद्ध कराकर खाद का वितरण कराया गया।

किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग पर खुशी व्यक्त किया। अपर जिला कृषि अधिकारी श्री मिश्र ने खाद वितरण पंजिका व स्टाक रजिस्टर चेक किया तथा वहा पर उपस्थित सभी किसानों को पी०ओ०एस० के माध्यम से अंगूठा लगवाकर डी०ए०पी० का वितरण कराया गया। किसानों ने अपर जिला कृषि अधिकारी का आभार व्यक्त किया।

दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने बीच स्थित क्षेत्रीय गणमान्य जनों से कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला (गुरु जी) के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं एवं गुरुजी दीपोत्सव के शुभ अवसर पर जिला मंत्री एवं उनके क्षेत्रीय गणमान्य जनों को उपहार स्वरुप शुद्ध घर से बनी मिष्ठान वितरित करवायी एवं अपने उद्बोधन में कहा कि जब प्रभू श्रीराम लंका पर विजय कर वापस अयोध्यापुरी लौटे थे तो पूरे अयोध्यापुरी में घर घर मिठाइयां बंटी एवं दीपक जलाया गया।

इससे साफ स्पष्ट है कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है।गुरु जी से प्राप्त मिष्ठान को जिला मंत्री अपने क्षेत्रीय गणमान्य जनों के बीच वितरित करते हुए जानकी गंज मेजा रोड के आशुतोष शिवशंकर के मन्दिर में बोले कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है और साथ ही साथ हमें हमेशा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का तन पाकर छल कपट एवं पाप के कृत्य को करना व्यर्थ है क्योंकि सत्य के समीप मनुष्य एक तिनका है।इस संसार में वही होगा जो सत्य की मर्जी है तू व्यर्थ अपने तर्क वितर्क में फसा है।सत्य एवं न्याय के शरण में रहना ही असिली मानवता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पारस नाथ प्रजापति,वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,अधिवक्ता हरि ओम प्रजापति, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा,समाजसेवी आशीष मिश्रा,एवं रवि कुमार सहित बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सी0एच0सी/पी0एच0सी0 पर संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, दवाओं की उपलब्धता व दवाओं के स्टॉक रजिस्टर को अद्यतन बनाये रखने के दिए निर्देश। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों सहित स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित को दिए है।

मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाये जाने तथा प्रसव के उपरांत बच्चों को अनिवार्य रूप से सभी टीको को लगाया जाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है, ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटने पाए। टीकाकरण में लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति को बढ़ाने के लिए कहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेडिसिन व किट की उपलब्धता बनाये रखें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से बीएचएसएनडी सेशन के दौरान अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने तथा ड्यूलिस्ट के अनुसार सभी को टीका, जांच व दवाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने गूगल शीट के माध्यम से डीसीपीएम को प्रस्तुत करने के लिए कहा है। विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष संस्थागत प्रसव कम होने व कौड़िहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कम संस्थागत प्रसव होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश दिए है।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से एएनएम की बैठक कर स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की कहां पर कमी है, के बारे में जानकारी प्राप्त करने और सम्बंधित उपकरणों को क्रय कर कमियों को दूर करने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य संबंधी उपकरण आदि व्यवस्थाओं में जो कमी है उसे संबंधित से समन्वय बनाते हुए पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं में जो कमियां है, उनका भी संबंधित के साथ बैठक कर निराकरण कराया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

महाकुम्भ 2025 से पहले हर हाल में पूरा करें गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण: नन्दी

प्रयागराज। उतर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को पर्यटन भवन लखनऊ में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी मिलने पर रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि हर हाल में महाकुम्भ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा किया जाए, ताकि महाकुम्भ के दौरान लाखों लोगों को पुण्य अर्जित करने का लाभ मिल सके। साथ ही मंत्री नन्दी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के बचे हुए डेढ़ प्रतिशत कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर नवम्बर या फिर दिसम्बर महीने में उद्घाटन कराने के निर्देश दिए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि मेरठ को प्रयागराज और बीच में पड़ने वाले 12 जनपदों को आपस में जोड़ने और यात्रा की अवधि कम करने के लिए ही 594 किलोमीटर लम्बे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ताकि महाकुम्भ 2025 के दौरान लाखों लोगों को पुण्य अर्जन में इसका लाभ मिल सके। मंत्री नन्दी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति जानी। जिसके सम्बंध में अधिकारियों ने अब तक 98.5 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने और 30 अक्टूबर 2024 कार्य समाप्ति की निर्धारित तिथि की जानकारी दी। जिस पर मंत्री नन्दी ने बचे हुए डेढ़ प्रतिशत कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि नवम्बर या फिर दिसम्बर में 7,283 करोड़ की लागत से निर्मित 91.35 किलोमीटर लम्बे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोर्कापण कराया जा सकता है।

समीक्षा बैठक में बताया गया कि गाजीपुर से मांझीघाट 131 किलोमीटर लम्बे ग्रीन फील्ड परियोजना एनएच 31 का निर्माण कार्य कराया जाना है। जिसके लिए 822.05 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष 744 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण एवं क्रय करने का कार्य पूरा कराया जा चुका है। जल्द ही अब आगे की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 28 जनपदों में 29 स्थलों पर औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किए जाने हैं, जिसके लिए 12,000 एकड़ भूमि एकत्रित करने का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष 8000 एकड़ भूमि क्रय की जा चुकी है। जिस पर मंत्री नन्दी ने शेष भूमि को भी जल्द से जल्द क्रय करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के सभी 6 नोड में 1649 हेक्टेयर भूमि चिहिन्त की गई है। जिसमें से 1301 हेक्टेयर भूमि अलॉट की जा चुकी है। अभी तक 8000 करोड़ का इन्वेस्ट हो चुका है। पांच प्लांट से प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। कानपुर नोड में इजराइल की कम्पनियां इनवेस्ट के लिए आ रही हैं।

मंत्री नन्दी ने एक्सप्रेसवे पर चलने वाले सभी वाहन तथा एम्बुलेंस, कैटल कैचर क्रेन, जिनमें जीपीएस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, उनकी लाइव लोकेशन यूपीडा के मुख्यालय में स्थित बोर्ड रूम में दिखाए जाने जाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं सीईओ यूपीडा मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर, एसीईओ यूपीडा हरि प्रताप शाही व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-अब घर बैठे जमा करें खुद के जिंदा होने का प्रमाण पत्र

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। नवंबर का महीना सामने है और साथ में पेंशनरों के लिए समस्या भी और वह यह कि पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा।...लेकिन डाक विभाग की पहल उनकी समस्या को घर बैठे दूर करने को तैयार हो गया है। डाकिये या फिर ग्रामीण डाक सेवक घर पहुंचकर जीवन प्रमाण पत्र बनाने के साथ उसे डिजिटली जमा भी करेंगे। इसके लिए डाक विभाग ने पहल शुरू की है। प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मंडल अखिलेश कुमार ने बताया कि नवंबर माह में हर साल पेंशनर को जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। ऐसे में बुजुर्ग पेंशनरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए घर के नजदीक स्थित डाकघर के डाकिये या ग्रामीण डाक सेवक के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। इसके लिए मात्र 70 रुपए का शुल्क रखा गया है। प्रमाणपत्र बन जाने के बाद स्वत: संबंधित विभाग को आनलाइन पहुंच जाएगा। डाक विभाग 1 से 30 नवंबर तक चेहरा और उंगलियों के निशान के जरिये और डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों के साथ.साथ वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों को उनके घर पर ही यह सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा अनुरोध कर सकते हैं। इसके बाद डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक घर आ जाएंगे। पेंशनर को आधार, मोबाइल फोन नंबर व पीपीओ नंबर देना होगा। बायोमीट्रिक अपडेट के बाद पेंशनर का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाएगा। डाक विभाग पेंशन की धनराशि घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिये निकालने की सुविधा भी दे रहा है।

आजमगढ़: 25 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन और दो लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल गांव में विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाने के साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान एक लाख 75 हजार राजस्व वसूली के साथ ही दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई।

उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह की उपस्थित में ओरिल गांव के पंचायत भवन पर विद्युत कैम्प लगाया गया। जहां कम्प्यूटर आपरेटर के साथ उपखण्ड अधिकारी उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में संशोधन और समस्या समाधान के लगे रहे। वहीं अवर अभियंता मनीष कुमार लाइन मैन के डोर टू डोर निरीक्षण किया गया। इस दौरान 25 उपभोक्ताओं का बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेदन किया गया। दो उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।

कैंप में 40 उपभोक्ताओं ने एक लाख 75 हजार जमा कराया। इस अवसर पर लाइन मैन फूलचन्द यादव,अखिलेश यादव, रवि विश्वकर्मा, रितेश राय, अभिषेक, मीटर रीडर राधेश्याम यादव, कृष्ण विजय, विकास आदि रहे। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया हमारा उद्देश्य है विद्युत उपभोक्ता फर्जी विद्युत कर्मियों की ठगी से बचे रहें। गांव में कैम्प लगाने से उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण, चेकिंग, बकाया की वसूली हो जाएगी।

एसडीएम के ट्रांसफर के बाद ही खत्म होगी हड़ताल : अधिवक्ता

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव प्रयागराज। तहसील कोराव में 20 दिन पूर्व से चल रही उपजिलाधिकारी के खिलाफ अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है बुधवार को जहां उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह द्वारा पुलिस प्रशासन को बुलाने से अधिवक्ता नाराज हो गए थे वही बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के तहसील पहुंचने के पहले ही अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर उनके न्यायालय के सामने धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक इनका यहां से ट्रांसफर नहीं होता तब तक हम लोगों की हड़ताल जारी रहेगी ।

ज्ञात हो कि तहसील कोराव में उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं की पखवारे भर से हड़ताल चल रही है उनके मनमानी रवैए समय से फाइलों का निपटारा न करना निर्विवादित फाइलों में आदेश न करना साथ ही साथ समय से न्यायालय का संचालन न करना और जनसुनवाई में समय कम देना फाइलों में अपने मातहतों द्वारा पैसे की वसूली के साथ साथ तानाशाही से अधिवक्ता आक्रोशित है अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी न्यायालय के सामने धरने पर बैठ गए और एक के बाद एक एक कर सभी अधिवक्ताओ ने अपने संबोधन मे यही कहा कि इनका रवैया नहीं सुधरेगा जब तक इनका यहां से ट्रांसफर जिलाधिकारी द्वारा नहीं कर दिया जाता ।

हम सब की हड़ताल जारी रहेगी इस दौरान मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह रामेश्वर प्रसाद तिवारी रोहणी प्रसाद दादा जीके सिंह ललन तिवारी उमाकांत तिवारी विजय शंकर मिश्रा राम बहादुर सिंह कैलाशनाथ सिंह भगवत प्रसाद शिवकुमार प्रजापति योगेंद्र नाथ द्विवेदी राजू शेखर द्विवेदी विनीत मिश्रा सुनील कुमार पांडे भास्कर यादव मणि शंकर शर्मा विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला राजेश शुक्ला अभिषेक तिवारी के अलावा सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज
प्रयागराज। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुनते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है।

इस मामले में 16 अक्टूबर को दाखिल 18 वादों की एक साथ सुनवाई करने के 11 जनवरी 2024 के हाईकोर्ट के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर शाही ईदगाह पक्ष ने रिकॉल अर्जी दाखिल की गई थी। जिसकी बहस पूरी होने के बाद जस्टिस मयंक कुमार जैन की पीठ ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। मुस्लिम पक्ष ने 11 जनवरी 2024 के आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए रिकॉल अर्जी दाखिल की थी। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच इस पर सुनवाई कर रही है।

दोनों पक्षों ने 16 अक्टूबर को कोर्ट में अपना पक्ष रखा था। मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि सभी वादों में मांगी गई राहतें अलग और असमान हैं। इन्हें एक साथ सुनना सही नहीं है। साथ ही रिकॉल आवेदन को कोर्ट से स्वीकार करने के लिए प्रार्थना की थी। वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय की ओर से लिखित में आपत्ति दाखिल की गई थी। अन्य सभी ने मौखिक बहस में आपत्ति कर मुस्लिम पक्ष के रिकॉल आवेदन का विरोध किया था।

हाईकोर्ट ने 11 जनवरी 2024 को इस मामले में दाखिल सभी 18 वादों को एक साथ सुनने का आदेश दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने 01 अगस्त 2024 को हिन्दू पक्ष की 18 याचिकाओं को सुनवाई के लिए मंजूर करते हुए अपना फैसला सुनाते हुए मस्जिद पक्ष की आपत्ति को खारिज कर दिया था और ट्रायल शुरू होने से पहले पक्ष रखने का आदेश दिया था।

हिन्दू पक्ष द्वारा दाखिल 18 सिविल वादों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है। ट्रायल शुरू होने से पहले मुस्लिम पक्ष ने रिकॉल अर्जी दाखिल करते हुए 11 जनवरी 2024 को पारित आदेश को वापस लेने और रिकॉल अर्जी पर पहले सुनवाई करने की मांग की थी। जिसको आज हाईकोर्ट ने दोबारा खारिज कर दिया।