हेमंत सोरेन की चुनावी चाल में बड़ा दाव ,बीजेपी के साथ चंपई अपनी ही सीट पर फंस गए
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले ही JMM ने बीजेपी को पटकनी दे दी है। कहां जा रहा है कि बीजेपी जिस हथियार से झामुमो पर वार करना चाह रही थी वह हथियार ही छीन लिया अब इसे लेकर बीजेपी में खासा बेचैनी चल रही है।
हम बात कर रहे हैं कोल्हान क्षेत्र की जहां से बीजेपी के दिग्गज नेता गणेश महली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने गणेश महली को रोकने की जी जान से कोशिश की लेकिन महली जो JMM से ही बीजेपी में आए थे अब घर वापसी कर ली है। इससे भाजपा में उथल-पुथल मचा हुआ है। कहां जा रहा था कि जिस दिन से चंपई सोरेन झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे उसी दिन से महली नाराज चल रहे थे। और हेमंत सोरेन इस पर पहले से ही नजर बनाए हुए थे।
चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से पहले यह तय माना जा रहा था कि गणेश महली को बीजेपी से सरायकेला का टिकट मिलेगा। लेकिन चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद उनका टिकट कट गया। सरायकेला में चंपाई सोरेन और गणेश महली एक दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाते हैं। 2014 में गणेश महली चंपाई सोरेन के खिलाफ चुनाव लड़े और महज 1100 वोट से हार गए थे।
चुनाव से 2 महीने पहले चंपाई सोरेन की बीजेपी में एंट्री होती है और उन्हें अब टिकट भी दे दिया जाता है। दल-बदलुओ को टिकट मिलने से नाराज गणेश महली ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा। हेमंत सोरेन ने गणेश महली को झामुमो की सदस्यता दिलाने के दौरान कहा था कि सरायकेला से चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार गणेश महली है। लेकिन उनके टिकट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। अब इस खबर से भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है बीजेपी चंपाई सोरेन के सहारे कोल्हान के 14 सीटों को साधने में लगी हुई थी। लेकिन अब खुद चंपई ही सरायकेला सीट से बुरी तरह फसते नजर आ रहे हैं। इससे पूरे कोल्हान क्षेत्र में बीजेपी की चुनावी रणनीति पर असर पड़ सकता है।
Oct 24 2024, 19:16