जमीन व प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी गिरफ्तार
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीन व प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल शर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। एसटीएफ ने अभियुक्तों के कब्जे से एक डीएल, एक पैन कार्ड, एक एटीएम कार्ड और 610 रुपये नकद बरामद किया है।
एसटीएफ को काफी दिनों से थी इनकी तलाश
एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभियुक्त पर रखा गया था पचास हजार का इनाम
निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में मु.आ. सुधीर सिंह, रमेश उपाध्याय, अमित कुमार की टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि साइन सिटी इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीन व प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर ठगी करने वालों लोगों के विरूद्ध थाना गोमती नगर लखनऊ में मु0अ0सं0 630/2021 धारा 409, 420, 467, 467, 468, 471, 120-बी भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें अभियुक्त राहुल शर्मा वांछित है, और उसके गिरफ्तारी हेतु 50 हजार का पुरस्कार घोषित है। वह आज आर0आर0 बन्धा पर किसी से मिलने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर वांछित अभियुक्त राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।
साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी में हस्ताक्षरी नियुक्ति था
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसने छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से एमए किया है। मार्च-2016 में साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा0लि0, म0नं0- ए-105, साउथ सिटी, रायबरेल रोड, थाना-पीजीआई, लखनऊ में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्य शुरू किया था। कम्पनी में अलग-अलग कार्यो के लिए अलग अलग डिपार्टमेन्ट एवं अलग अलग एच0ओ0डी0 थे। 04 माह बाद कम्पनी बोर्ड के चेयरमैन व सदस्यों की मीटिग में प्रस्ताव के माध्यम से आवंटियों को कम्पनी की तरफ से रजिस्ट्री करने के लिए उसे अधिकृत हस्ताक्षरी नियुक्त किया गया था।
इन्वेस्ट करने के नाम पर प्रलोभन देकर उनसे करोडों की ठगी की गयी
अभियुक्त ने यह भी बताया कि कम्पनी का मुख्यालय आर स्क्वायर काम्प्लेक्स, पॉचवॉ तल, विपुल खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में था। कम्पनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) राशिद नसीम एवं एमडी-आसिफ नसीम थे। साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा0लि0 द्वारा लोगों सेे जमीन/प्लाट खरीदने एवं विभिन्न प्रकार के इन्वेस्ट करने के नाम पर प्रलोभन देकर उनसे करोडों की ठगी की गयी है, जिस सम्बन्ध में जनपद लखनऊ सहित प्रदेष के विभिन्न जनपदों में लगभग सैकड़ों अभियोग पंजीकृत है।






लखनऊ । मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। चालक को नींद की झपकी आने से तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गयी। इसमें बुजुर्ग दम्पती की मौत हो गई, जबकि पुत्र गम्भीर रूप से घायल है।
लखनऊ /। थाना कोसीकलां क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजीजपुर के समीप एक भीषण दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया है।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या में आयोजित होने वाले आठवें दीपोत्सव को अब तक का सबसे भव्य और दिव्य बनाने की तैयारियों के संबंध में एक प्रेस वार्ता की।मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा, सनातन धर्म के इतिहास में 500 वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान श्रीराम का भव्य-दिव्य मंदिर बना है। प्रभु श्री राम अब अपने मंदिर में विराजमान हैं। हम सभी लोगों के लिए यह आठवां दीपोत्सव अलौकिकता के साथ त्रेतायुग और आधुनिकता का अद्भुत संगम होगा।
लखनऊ । यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के सुढ़ियामऊ में कस्बे में एक होटल पर थूक कर रोटी बनाने का मामला सामने आया है।इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक तंदूर पर रोटी बना रहा है और रोटी को थपथपाने के बाद उस पर थूकने के बाद तंदूर के अंदर लगाता है।स्ट्रीट बज्ज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुछ लोगों ने इसे लेकर आक्रोश जताया है। पुलिस अभी मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कह रही है।
मीरजापुर/लखनऊ । चुनार थाना क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव के पास हाईवे पर मंगलवार की रात एक कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही पति की मौत हो गई और पत्नी गम्भीर रूप से घायल है।चुनार थाना क्षेत्र के सुकुलपुरा गांव निवासी बालकरन (50) अपनी पत्नी गीता देवी (45) के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। पिरल्लीपुर स्थित हाइवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
Oct 24 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k