हज़ारीबाग विधानसभा सीट पर मुन्ना सिंह और प्रदीप प्रसाद ने किया नामांकन दर्ज,कार्यकर्ताओं का उमड़ा उत्साह
Image 2Image 4

।* रिपोर्टर पिंटू कुमार हज़ारीबाग विधानसभा सीट के लिए आज राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई, जब कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनका नामांकन समारोह चानो स्थित आवास से शुरू होकर लाखे, मटवारी, डिस्ट्रिक्ट मोड़ और झंडा चौक होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचा, जहां हजारों कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बाइक, कार और टेंपो के काफिले के साथ उनका भव्य स्वागत किया। मुन्ना सिंह ने जनता के समर्थन को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा, "यह चुनाव हज़ारीबाग की जनता की आकांक्षाओं का चुनाव है। वहीं दूसरी ओर, एनडीए के प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने भी नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया। हज़ारीबाग स्टेडियम में हुई इस सभा में पूर्व सांसद पी.एन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ यदुनाथ पांडेय और सांसद मनीष जायसवाल जैसे कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। प्रदीप प्रसाद ने पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की और भारी जनसमर्थन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा, "यह समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतीक है।"इस प्रकार, हज़ारीबाग में दोनों प्रत्याशियों के नामांकन से राजनीतिक उत्साह बढ़ गया है, और शहरभर में चुनावी चर्चा गर्म हो गई है। जनता और समर्थकों का उत्साह यह दर्शाता है कि आगामी चुनावों में प्रतिस्पर्धा अत्यधिक रोचक होगी।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर उप विकास आयुक्त ने प्रशिक्षण स्थल का किया दौरा


Image 2Image 4

रिपोर्टर पिंटू कुमार आगामी हजारीबाग: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर, इंटर साइंस कॉलेज जबरा में P1 एवं पोलिंग पार्टी के अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा करने के लिए उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने training स्थल पर दौरा किया।

इस दौरान, उप विकास आयुक्त ने सभी मतदान कर्मियों को सही तरीके से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की भूल या गड़बड़ी की स्थिति न बने। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है।"

प्रशिक्षण के दौरान, उप विकास आयुक्त ने मतदान कर्मियों की दुविधाओं का समाधान भी किया, जिससे उनके मन में उठने वाले सवाल स्पष्ट हो सके।इस मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह नोडल प्रशिक्षण कोषांग निर्भय कुमार भी उपस्थित थे।पोलिंग पार्टी के सदस्य इस प्रशिक्षण को लेकर उत्साहित हैं और चुनावों की निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति गंभीर हैं।

कांग्रेस ने मुन्ना सिंह को हजारीबाग सदर सीट से बनाया प्रत्याशी, स्वागत में उमड़ा समर्थकों का सैलाब


Image 2Image 4

रिपोर्टर पिंटू कुमार

कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से मुन्ना सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जैसे ही इस घोषणा हुई, मुन्ना सिंह का स्वागत करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता, समर्थक और पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हजारीबाग पहुंचे, जिससे शहर में उत्सव का माहौल बन गया।

मुन्ना सिंह ने अपने दिन की शुरुआत देवरी मंदिर और राजरप्पा मंदिर में माता का आशीर्वाद लेकर की। हजारीबाग लौटते समय कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में जबरदस्त उत्साह दिखाया।

 कांग्रेस ने मुन्ना सिंह को टिकट देकर उन्हें पार्टी में एक बड़ी भूमिका देने का अवसर प्रदान किया है, जो पिछले एक दशक से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बना चुके हैं।कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान मुन्ना सिंह ने कहा, "मेरा हृदय गर्व और कृतज्ञता से भरा है। 

हजारीबाग मेरा घर है। मैं अपने कर्मों से पार्टी के विश्वास को सार्थक करूंगा।" उन्होंने हजारीबाग के हर नागरिक की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस घोषणा के बाद जोश और उत्साह है, और सभी को विश्वास है कि मुन्ना सिंह की साख के कारण पार्टी हजारीबाग में अपनी स्थिति को मजबूत कर पाएगी। मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, और कई वरिष्ठ नेता शामिल थे, जो मुन्ना सिंह के समर्थन में खड़े रहे।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की चुनावी तैयारी बैठक हजारीबाग में आयोजित।


Image 2Image 4

रिपोर्ट;- पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने आगामी चुनावों की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के आवासीय कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डे ने की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी रणनीति तैयार करना, चुनाव प्रचार की योजना बनाना और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में युवा मोर्चा की भूमिका पर चर्चा करना था।बैठक की शुरुआत करते हुए, जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

 उन्होंने कहा, "आगामी चुनाव हमारे लिए न केवल एक चुनावी अवसर है, बल्कि यह हमारे राज्य और समाज के भविष्य को निर्धारित करने वाला है। भाजपा की नीतियों और हमारे नेतृत्व के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का दायित्व हम सभी कार्यकर्ताओं को है।

इस बैठक का संचालन भाजयुमो कार्यकर्त्ता दीपक मेहता ने किया, तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष शिवपाल यादव ने किया। बैठक में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला पदाधिकारी एवं सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।

कोडरमा में एक होटल व्यवसायी के यहां छापा मारी कैश,व सोना के साथ-साथ कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी बरामद*

झारखंड डेस्क

कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भारी मात्रा में कैश मिलने से खलबली मच गई है। दरअसल,पथलडीहा के वृंदा गांव में एक होटल व्यवसायी के घर पर छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद होने की खबर निकलकर सामने आ रही है।

Image 2Image 4

कैश,व सोना के साथ-साथ कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी बरामद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा पुलिस ने पथलडीहा के वृंदा गांव के एक घर में छापेमारी करने पहुंची है, जहां से करोड़ों रुपये कैश,भारी मात्रा में सोना के साथ-साथ कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस मकान का मालिक सुखदेव रजक का बताया जा रहा है, जिसका हजारीबाग के बरही में एक होटल भी है।  

मकान मालिक सुखदेव रजक मौके से फरार

वहीं, आयकर विभाग की छापेमारी की भनक लगते ही मकान मालिक सुखदेव रजक मौके पर से फरार हो गया। अब पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनात किया गया है और पुलिस बीती रात दो बजे से घर के अंदर लगातार छापेमारी कर रही है। मंगलवार की सुबह मौके पर दो काले रंग के बैग के साथ इनकम टैक्स की टीम भी पहुंची। साथ ही नकदी को गिनने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से बैंक से नोट गिनने की मशीन भी मंगाई गई है। फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी बताने से मना कर रही है।

हजारीबाग में संचालित कोल परियोजना के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता फोरम के गठन करने से संबंधित बैठक का आयोजन

हज़ारीबाग़ :आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप के वरीय नोडल अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे की अध्यक्षता में हजारीबाग में संचालित कोल परियोजना के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता फोरम के गठन से संबंधित बैठक की गई। बैठक में आए प्रतिनिधियों को अपने संस्थान में मतदाता जागरूकता फोरम का गठन कर विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। 

Image 2Image 4

इसके माध्यम से उन संस्थाओं में काम करने वाले व सोसाइटी में निवास करने वाले सभी कर्मी एवं परिवारवाले निर्धारित 13 नवंबर 2024 को 20 बरकट्ठा, 21 बरही, 25 हजारीबाग विधानसभा एवं 20 नवंबर 2024 को 24 मांडू विधानसभा के अपने बूथों पर जाकर मतदान कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने मतदान के दिन अपने अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान के लिए अवकाश देने का भी आदेश दिया। 

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, कोल परियोजना के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

हर्ष अजमेरा के समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का किया आग्रह

Image 2Image 4

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

युवा नेता हर्ष अजमेरा के समर्थकों ने मंगलवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 

बैठक में सभी समर्थकों ने एक स्वर में हर्ष अजमेरा से आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का आग्रह किया। समर्थकों ने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र को ईमानदार, मेहनती और ऊर्जावान नेता की आवश्यकता है, और हर्ष अजमेरा इन सभी गुणों को पूर्ण रूप से निभाते हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एक वरिष्ठ समर्थक ने कहा कि हर्ष ने हमेशा समाज के हर वर्ग की समस्याओं को सुना है और उनके समाधान के लिए प्रयास किया है। अन्य वक्ताओं ने भी इस बात पर बल दिया कि हर्ष अजमेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ना आवश्यक हो गया है, ताकि जनता की वास्तविक समस्याओं का हल निकाला जा सके।हर्ष अजमेरा ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आपका स्नेह और समर्थन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 मैं जनता की समस्याओं को गहराई से समझता हूं और उनके समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।"उन्होंने यह भी कहा कि आज की राजनीति में पारदर्शिता और ईमानदारी की सख्त आवश्यकता है। 

समर्थकों ने कहा कि हर्ष अजमेरा का चुनाव लड़ना समाज के सभी तबकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेगा। सभी ने हर्ष अजमेरा के प्रचार के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

बरही में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जन संवाद आयोजित।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बरही विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव का समर्थन करने के लिए हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने हिस्सा लिया।

Image 2Image 4

 इस अवसर पर पूर्व मुखिया गौरी शंकर मेहता सहित तादाद में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

मांडू विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण


Image 2Image 4

हजारीबाग:- विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मंगलवार को 24 मांडू विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय पंहुचकर आयोजित हो रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को सुव्यवस्थित रूप से नामांकन प्रक्रिया को करने, सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने, हेल्प डेस्क आदि पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। 

इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गाईडलाइन के नियमो का पालन करते हुए सभी प्रत्याशियों के नामांकन करना है। निर्धारित समयनुसार पहुंचने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन सुव्यवस्थित तरीके से एक-एक कर करना है। 

बता दें की विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण के चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया आज 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 और नाम वापसी की तिथि 1 नवंबर 2024 तक निर्धारित है।

स्वीप के तहत दो मतदाता जागरूकता रथ तथा एक एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिखाई हरी झंड़ी

Image 2Image 4

हज़ारीबाग़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव के निमित प्रथम चरण में 20 बरकट्ठा,21 बरही,25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 13 नवम्बर 2024 को मतदान हैं,वहीं 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को मतदान है।

 यह जागरूकता रथ हजारीबाग के सभी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों में रोस्टर अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगा। जिला अंतर्गत मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। 

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार एवं जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार, श्रम अधीक्षक अनिल कुमार व अन्य उपस्थित थे।