प्रथम स्नान पर्व 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हो जाएगा कल्पवास

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज में जनवरी - 2025 में लगने वाले महाकुंभ के तैयारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है जबकि कार्यदाई विभाग दिन-रात कार्यों में लगे हुए है। पहले स्नान पर्व 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा से कल्पवास शुरू हो जाएगा, ऐसे में देश और विदेश से लाखों कल्पवासी संगम नगरी 10 जनवरी से कल्पवास के लिए पहुंचने लगेंगे।

महाकुंभ का पहला मुख्य स्नान पर्व 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा है । ऐसे में प्रथम स्नान पर्व अब सिर्फ 80 दिन शेष हैं, इसमें सभी विभागों को शेष तैयारियां पूरी करनी है। सबसे ज्यादा कार्य नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग और सिंचाई विभाग को करना है जबकि रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, पावर कारपोरेशन सहित अन्य विभागों की तैयारियों से महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि सभी विभागों के कार्यों की मानीटरिंग सुबह-शाम हो रही है ऐसे में सभी विभागों के कार्य समय से पूरे होंगे और उसका लाभ स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं को मिलेगा।

महाकुंभ - 2025 में छह प्रमुख स्नान पर्व है। पहला मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2015, दूसरा मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को शाही स्नान, तीसरा मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को दूसरा शाही स्नान,चौथा मुख्य स्नान पर्व बसंत पंचमी का स्नान तीन फरवरी 2025 को तीसरा शाही स्नान, पांचवां मुख्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी 2025 को और छठवां एवं अंतिम मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि का स्नान 26 फरवरी 2025 को है। इस प्रकार से इस बार का महाकुंभ 45 दिन का होगा। शासन और मेला प्रशासन के अफसरों ने महाकुंभ में देश और विदेश के 40 करोड़ श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के तीर्थराज प्रयागराज आने की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र एवं शहर में व्यापक स्तर पर सभी विभागों की तैयारियां चल रही है।

महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि सभी विभागों के कार्यों का निरीक्षण मेला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर दिन-रात कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि विभागों के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि बारिश की वजह से लोनिवि, नगर निगम और पीडीए का कार्य शिथिल हुआ था लेकिन समय से महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि शहर और मेला क्षेत्र में वाल पेंटिंग का कार्य शुरू हो गया, जो 15 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा । उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र के फाफामऊ पुल से लेकर दारागंज तक और बदरा सोनौटी से लेकर छतनाग तक गंगा की तरफ से बोल्डर की सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है, बाढ की वजह से कार्य थोड़ा प्रभावित हो गया था।

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और नगर निगम सहित सभी विभागों का कार्य 30 नवम्बर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा सभी कार्यो की स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं, ऐसे में शहर और आसपास के चौराहो के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे के फ्लाईओवर बेगमसराय, चौफटका से कालिंदीपुरम तक, अलोपीबाग फ्लाईओवर सहित अन्य कार्य प्रगति पर है जबकि मजार चौराहे से लेकर सलोरी तक का फ्लाईओवर शुरू हो गया है।

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि बड़े हनुमान मंदिर, अलोपीबाग मंदिर और भारद्वाज आश्रम में निमार्णाधीन कारीडोर के कार्यों में प्रगति है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक सभी विभाग अपने कार्यो को पूरा करें। उन्होंने कहा कि गंगा और यमुना के बाढ़ का पानी तेजी से घट रहा है ऐसे में मेला क्षेत्र में जमीन समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

पत्थर की पटिया सिर में लगने से मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव प्रयागराज।कोरांव थाना क्षेत्र के बढ़वारी कला निवासी रामनरेश पुत्र समयलाल उम्र लगभग 50 वर्ष राजगीर मिस्त्री का काम करने सुबह लगभग नौ बजे विधवासिनी केशरवानी निवासी मिश्रपुर थाना कोरांव के यहां मकान बनाने के लिए गए थे दोपहर लगभग 2 बजे पत्थर की पटिया लगाते समय छत से नीचे गिर जाने के कारण रामनरेश मिस्त्री को सर व सीने में गंभीर चोट आई जिसे लेकर परिजन कोरांव के निजी अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया । पुलिस को सूचना मिलने पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शाम को स्वरूपरानी प्रयागराज के लिए भेज दिया। मृतक मिस्त्री के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक रामनरेश के दो बेटे और 4 बेटियां हैं।

विधाता ने जो विधि का विधान रच रखा है उसे इस संसार की कोई भी शक्ति बदल नहीं सकती:राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।विधाता ने जो विधि का विधान रच रखा है उसे संसार की कोई भी शक्ति बदल नही सकती यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने ग्राम प्रधान राजेश्वर सिंह यादव से उनके निज निवास बरहा कलां मेजा प्रयागराज में कही। संज्ञानित कराते चले कि वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी की ग्राम प्रधान बरहा कलां श्री यादव से बहुत ही अच्छे घरेलू सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री तिवारी के साथ ग्राम प्रधान श्री यादव के यहां पहुँचे थे।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधाता ने जो विधि का विधान रच रखा है उसे इस संसार की कोई भी शक्ति बदल नही सकती क्योंकि विधाता वही विधान बनाता है जो इस संसार के लिए अच्छा होता है।इसीलिए प्रभू श्रीकृष्ण ने गीता में उपदेशित किया है जो हुआ सो अच्छा हुआ जो होगा वह अच्छा ही होगा एवं जो हो रहा है वह अच्छा ही हो रहा है। सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उसका निवास स्थल है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि सत्य का दीप जगमगा रहा है पूरे जगत में,असत्य खुद ही नष्ट हो रहा है अपने कर्म ठगत में।बस मनुष्य का देखने व समझने का अपना अपना नजरिया है।

सत्य एवं न्याय को जो मनुष्य तन को पाकर भी नही अपना सका उसका जीवन जानवर से भी व्यर्थ है।जीवन का असिला सुख स्वयं में सत्य एवं न्याय में रमे रहना एवं सत्य एवं न्याय के साथ खड़े रहना है क्योंकि ईश्वरत्व को इसी मार्ग से पाया जा सकता है और इसी मार्ग से मुक्ति को भी प्रशस्त किया जा सकता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि वाह कितना सुन्दर एवं अति उत्तम विचार का वर्णन जिला मंत्री द्वारा स्फुटित किया गया।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित मार्ग का अनुशरण करने पर ही मनुष्य वास्तव में मानव कहलाने का हकदार है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री का जन्म हमारे मेजा क्षेत्र में होना ईश्वर का एक वरदान है जिनके मुखारबिंदु से नित मानव कल्याणकारी वचन ही स्फुटित होते है और असत्य एवं अन्याय जिला मंत्री से हजारों कोश दूर रहते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,नवयुवक पत्रकार देवेश पाण्डेय,नवयुवक पत्रकार विजय शुक्ला, समाजसेवी राममनु बिंद एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

जनपद में उर्वरक की नहीं है कमी: जिला कृषि अधिकारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई प्रारम्भ होने के दृष्टिगत जनपद के कृषकों द्वारा फास्फेटिक उर्वरकों(डी०ए०पी०/एन०पी० के०) की अधिक मांग के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, प्रयागराज के द्वारा नियमानुसार उर्वरक के बिक्री के लिए दिये निर्देश:-

जनपद में 30014 मै०टन यूरिया, 4842 मै०टन डी०ए०पी०, 7378 मै०टन एन०पी०के०, 5850 एम०ओ०पी० तथा 2980 मै० टन एस०एस०पी० उपलब्ध है। हाल ही में 2000 मै०टन फास्फटिक उर्वरक जनपद को प्राप्त हुई है, अगले 2-3 दिनों में फरस्फैटिक उर्वरक की और रैक आने की सम्भावना है, साथ ही जिला कृषि अधिकारी के०के० सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि सहकारी एवं निजी विक्रेताओं द्वारा बिक्री किये जाने वाले उर्वरकों के मूल्य एवं गुणवत्ता में कोई अन्तर नहीं है।

जनपद के कृषकों को संसूचित करना है कि डी०ए०पी० के विकल्प के रूप में एन०पी०के० उपयोग को बढ़ावा दें। इस उर्वरक में नाइट्रोजन, फास्फोरस के अतिरिक्त पोटैशियम और सल्फर भी पाया जाता है, जो फसलों में बढ़वार के लिए अत्यन्त लाभदायक है। उक्त के अतिरिक्त डी०ए०पी० के विकल्प के रूप में एस०एस०पी० एवं यूरिया का प्रयोग एक साथ बुवाई के समय करने से कृषकों के उत्पादन लागत में कमी आयेगी और अत्यधिक उत्पादन भी प्राप्त होगा। जनपद के सभी सहकारी एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों द्वारा कृषकों को उनके जोत के आधार पर आवश्यक उर्वरक की मात्रा निर्धारित करते हुये, पी०ओ०एस० मशीन से शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा उर्वरक बिक्रय केन्द्रों पर सहकारिता. कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुये निर्धारित मूल्य पर नियमानुसार बिक्री कराये जाने हेतु सतत निगरानी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार अर्न्तराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में कृषि विभाग एवं पुलिस की गठित संयुक्त टीमों के द्वारा उर्वरक के अवैध परिसंचरण की सतत् निगरानी की जा रही है।

यूजीसी नेट परीक्षा में वैष्णवी श्रीवास्तव को आॅल इंडिया नौवीं रैंक, मां बेटी से मिलने के लिए व्याकुल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव , प्रयागराज । नगर पंचायत कोरांव गांधी नगर की रहने वाली वैष्णवी श्रीवास्तव ने यूजीसी नेट सोशियोलॉजी परीक्षा में 99.96 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करके आॅल इंडिया नौवीं रैंक हासिल किया। वैष्णवी का पालन पोषण बचपन से उसकी बुआ शशी श्रीवास्तव , अर्चना श्रीवास्तव ने किया था। बुआ के पास रहकर इन्टरमीडिएट तक की पढ़ाई गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज कोरांव से की। वहीं वैष्णवी की माता संगीता देवी जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में पति स्वर्गीय अशोक कुमार श्रीवास्तव जो कि कौशांबी में वार्ड ब्वाय के पद पर नियुक्त थें।जिनकी असामायिक मृत्यु के उपरांत 2005 देहावसान हो गया था।

जिसके बाद मां संगीता देवी श्रीवास्तव ने उनके स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्ति हैं। कक्षा सात गोपाल विद्यालय से लिया फिर इस सफलता से गोपाल विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष आरङ्म एनङ्म बाजपेयी व विद्यालय के प्रधानाचार्य डाङ्म मोहम्मद साबिर अली , विभागाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, डाक्टर विद्या कान्त तिवारी, कमलेश तिवारी,सन्तलाल, अपूर्व त्रिपाठी, गोविन्द मिश्रा आदि शिक्षकों ने व क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी।

डीएम ने विद्युत, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश

प्रयागराज। अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की सहअध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ पर्व, अक्षय नवमी, हरिप्रबोधनी एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा त्योहारों को पवित्रता, सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से इन आगामी महत्वपूर्ण त्योहारों के सकुशल आयोजन कराये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था व नागरिकों को कोई समस्या व असुविधा न होने पाये।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर से कलेक्टेज्ट में त्योहारों के अवसर पर किसी भी आपात कालीन स्थिति के दृष्टिगत एक कंट्रोल रूम की स्थापना किए जाने व कंट्रोल रूम में प्रशासन, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की तैनाती करने के लिए कहा, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगरी ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है, जिसका नं0-0532-2641577 व 0532-2641578 है। इन नंबरों पर कोई भी नागरिक आपात स्थिति की जानकारी दे सकता है।

जिलाधिकारी ने नगर निगम, पीडब्लूडी, पीडीए, के सम्बंधित अधिकारियों से गड्ढ़ा मुक्ति कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अवशेष कार्र्यों को 28 अक्टूबर तक अवश्य पूर्ण कर लें और इसके सम्बंध में प्रमाणपत्र भी कंट्रोल रूम को उपलब्ध करा दें।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों से इस अवसर पर मंदिरों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था व नाइट पेट्रोलिंग कर सभी खराब रोड़ लाईटों को चिन्हित कर 28 तारीख के पूर्व ही सही कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि फागिंग, एण्टी लार्वा, नाली-नालों की सफाई नियमित रूप से करायी जाती रहे, कहीं पर भी जल-जमाव की स्थिति न होने पाये।

उन्होंने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चौराहों पर सौन्दर्यीकरण व लाइटिंग की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बाजार समितियों के साथ बैठक कर उनसे सम्बंधित समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति कराये जाने हेतु खराब ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों को बदलने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से कराये जाने के साथ 26 तारीख तक सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित होने सम्बंधी प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को पटाखे की बिक्री हेतु निर्धारित किए गए स्थल पर लाइसेंस प्राप्त दुकानों के माध्यम से ही बिक्री सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने पटाखों की ब्रिकी करने वाली दुकानों पर सभी मानकों व दिशा-निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। पटाखा बिक्री स्थलों पर फायर सेफ्टी की व्यवस्था व फायर ब्रिगेड वाहन को एलर्ट मोड में रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही कराते हुए पटाखे निर्माण की अवैध फैक्ट्ररी के संचालन पर रोक लगाये जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस अवसर पर दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के सम्बंध में एक प्लान बनाकर उसे 25 तक कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अस्पतालों में इमरजेंसी बर्न यूनिट व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने खाद्ध सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से लगातार छापे की कार्यवाही कर खाद्ध पदार्थों के नमूने संकलित करने व मिलावटी मावा व दूध की आपूर्ति पर रोक लगाये जाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने धनतेरस व दीपावली के पर्व पर देर रात तक खरीददारी के दृष्टिगत महिलाओं की सुरक्षा, चेन स्नैचिंग व छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने हेतु देर रात तक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बाजारों में अतिक्रमण से जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर प्रकाश, पीएस सिस्टम की व्यवस्था, साफ-सफाई, चेंजिंग रूम, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, गोताखोर, बैरिकेटिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिया है। उन्होंने विद्युत विभाग को घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सफाई की व्यवस्था के लिए नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम एवं नगर पंचायतों में अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रहें। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस की तैनाती किए जाने, यातायात व पार्किंग की व्यवस्था आदि की व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने गहरें पानी में साइनेज एवं बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिये है।

अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची ने आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग त्यौहारों को सामाजिक सौहार्द, एकता व भाई-चारे के साथ मनाये। यदि कोई भी व्यक्ति सामाजिक कटुता व वैमन्स्यता फैलाने का कार्य कर रहा है या अवैध गतिविधियों में संलिप्त है, तो उसकी सूचना सबसे पहले 112 पर दें, जिससे कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध समय से प्रभावी कार्यवाही हो सके और सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा को कायम रखा जा सके। उन्होंने बस स्टैेण्ड, रेलवे स्टेशनों, सरार्फा की दुकानों सहित अन्य स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के लिए कहा है। उन्होंने जुआं, सट्टा खेलने वालों पर विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर चॉक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अजय राय, सिविल डिफेंस व जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NDRF टीम ने महाकुंभ पुलिस लाइन और नाविकों दिया ट्रेनिंग

धमेंद्र कुमार

प्रयागराज। 11 एन डी आर एफ, वाराणसी की टीमें, श्री मनोज कुमार शर्मा , उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण हेतु वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता , सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11K के श्री नवीन शर्मा उप कमांडेंट व श्री रामभुवन सिंह यादव उप कमांडेंट की पर्यवेक्षण मे निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन महाकुभ प्रयागराज लगभग 500 से अधिक पुलिस अधीनस्थ अधिकारी व पुलिस बल को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कार्यो व आगामी महाकुभ मे जिम्मेवारीया से निपटने के लिए तयारिया व पुलिस बल के साथ भब्य महाकुभ की सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया । उसी क्रम मे आज भी आई पी घाट पे समुदाय जगरूकता व जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सर्टिफिकेट भी दिया गया। कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रधालुओ को कैसे ध्यान रखे ,सी पी आर देने का तकनिक , इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे| आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। तथा करीब 80 स्थानिय नाविक को जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी लोगो को प्रमान पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन जी जल पुलिस बल के साथ तथा विभिन्न घाटो पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में संगम सभागार में 256 विधानसभा फूलपुर उप निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु ईवीएम मशीनों का प्रथम रैण्डमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक पर भारी पड़ रहे जिला विधालय निरीक्षक प्रयागराज

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज मे कई वर्षो सें तैनात अनुज व रवि कुमार इनका स्थांतरण 30 जून 2024 को अन्यत्र हो चूका है लेकीन आज तक कार्य मुक्त नहीँ किया गया इस संदर्भ मे शिकायतो परांत अपर शिक्षा निदेशक ( बेशिक ) उत्तर प्रदेश द्वारा 05 सितम्बर 2024 को DIOS प्रयागराज को पत्राचार किया गया था कार्य मुक्त करे ।

आदेश का अनुपालना DIOS प्रयागराज द्वारा नहीँ कराया गया पुनः 21 अक्टूबर 2024 को DIOS प्रयागराज को पत्राचार आदेशित किया गया की तत्काल आज ही यानि 21 अक्टूबर 2024 को कार्य मुक्त करके बताये अन्यथा महा निदेशक स्कूल शिक्षा सहित शासन स्तर पर अधिकारियो के आदेश न मानने के मामले मे कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।

लेकिन न तो कार्य मुक्त किया गया न ही उच्चाधिकारियो को कोई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित किया गया यह हाल योगी सरकार मे है।

उजाड़े गये पथ विक्रेताओ का एसीपी ट्रैफिक ने दर्ज किया बयान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज ट्रैफिक चौराहे के उजाड़े गये मा० प्रधान मत्री योजना के लाभार्थी के उत्पीड़न निष्कासन की शिकायत का ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान एसीपी ट्रैफिक शैलेन्द्र सिंह परिहार के सामने पार्षद भोला तिवारी बबलू रघुवंशी टीवीसी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी सुनील जयसवाल राज कुमार मिश्रा संदीप जयसवाल अर्पित पटेल रंजीत गुप्ता रहमान अली सहित 18 लोगो का बयान दर्ज हुआ।

वार्ता में रवि शंकर द्विवेदी ने एसीपी ट्रैफिक को बताया सड़क किनारे फुटपाथ पर अपना रोजगार करने वालो के लिए 2014 में पथ विक्रेता ( आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन ) अधिनियम लागू हुआ जिसमे पथ विक्रेताओ को गौरवपूर्ण तरीके से अपना व्यवसाय करने का संवैधानिक अधिकार मिला किसी भी फुटपाथदुकानदार को नए स्थान पर बसाने बेदखल करने और सामान को जब करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई और उसे पथ विक्रेता के अनुकूल बनाया गया है ।

टीवीसी की सिफारिश पर हटाने व बसाने की कार्यवाही का प्रावधान है। बिना टीवीसी की शिफारिश पर किसके आदेश निर्देश पर ठेले वालो को प्रताड़ित और निष्काशित करने की कार्यवाही की गयी दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ अधिनियम की धारा 27 के तहत वैधानिक कार्यवाही के साथ उचित मुआवजा दिया जाये । दीपावली त्योहार से पहले ऩ्याय की आस में फुटपाथ दुकानदार ।