उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज,प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी
![]()
तेज नारायण कुशवाहा
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में अब भी प्रत्याशी चयन पर मंथन जारी है।
शीर्ष नेतृत्व इस सीट पर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश में है, क्योंकि सपा का इस क्षेत्र में प्रभावी वर्चस्व माना जा रहा है।
फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए BJP में 40 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। हालांकि, पार्टी के शीर्ष स्तर पर तीन प्रमुख नामों पर चर्चा हो रही है- पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे और पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व MLC निर्मला पासवान, और भाजपा के पुराने नेता डॉ. विक्रम सिंह पटेल।
सांसद प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी सिंह पटेल भी टिकट की दौड़ में हैं, क्योंकि उनके पति प्रवीण पटेल के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। हालांकि,यदि उन्हें टिकट मिलता है, तो पार्टी को परिवारवाद के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व MLC निर्मला पासवान के पक्ष में हैं और उनकी पैरवी कर रहे हैं। निर्मला पासवान पासी बिरादरी से आती हैं,और पार्टी इस वर्ग को साधने के लिए उन्हें टिकट दे सकती है l
सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व विधायक रह चुके हैं,जबकि बसपा ने अपने पहले से घोषित प्रत्याशी शिवबरन पासी का टिकट काटकर जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारने की योजना बनाई है। लोकसभा चुनाव में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, जिसमें भाजपा के प्रवीण पटेल मामूली वोटों से ही जीत पाए थे। ऐसे में फूलपुर विधानसभा सीट पर भी सपा और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।
BJP के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा है कि टिकट के लिए 40-50 लोगों ने दावेदारी की है और पार्टी एक या दो दिनों में अपने प्रत्याशी की घोषणा कर देगी। पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं,और बूथ स्तर पर पहुंचकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।



प्रयागराज। दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए दो सगे भाइयों की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। साथ में गए दोस्त भय के मारे घर भाग आए और परिजनों को सूचना नहीं दी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई तब दोस्तों ने घटना की जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव बरामद किये गये।
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरओ, एआरओ पेपर लीक मामले की आरोपी बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है।न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी ने जमानत अर्जी की सुनवाई की। मालूम हो कि 26 सितम्बर को पारुल सोलोमन एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी गई थी।

Oct 23 2024, 17:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k