ओडिशा-पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है चक्रवात दाना, 150 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल

डेस्क:– ओडिशा और पश्चिम बंगाल के इलाकों में इन दिनों तेज हवाओं और बारिश के चलते तूफान आने का खतरा मंडरा रहा है। इसके चलते 150 से ज्यादा ट्रेनों की यात्रा को रोक दिया गया है। माना जा रहा है कि इन दोनों ही राज्यों के तटीय क्षेत्रों में 25 अक्टूबर को चक्रवात के टकराने की गहरी आशंका है।

इन सभी 150 से ज्यादा ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेने शामिल हैं। इसकी जानकारी एसईआर के एक अधिकारी ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को दी है।   NDRF भटिंडा के सहायक कमांडेंट पंकज शर्मा ने चक्रवात को लेकर तैयारियों को लेकर कहा है , ‘5 टीमें हैं, कुल 152 जवान हैं, हम भटिंडा से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आए हैं और हमें 5 जिलों में तैनात किया जाएगा। हमारे पास चक्रवात बचाव अभियान और बाढ़ बचाव अभियान के लिए आवश्यक उपकरण हैं. हमारा मुख्य कार्य बचाव, निकासी और राहत सामग्री वितरित करने में जिला प्रशासन की मदद करना है।’

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (23 अक्टूबर) को दक्षिण अंडमान सागर में चक्रवात बनना शुरू हो गया है। ये चक्रवात बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने ये अनुमान जताया है कि 24 अक्टूबर की रात को ओडिशा के तट के पास पहुंचेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये भी कहा कि बंगाल में होने वाली भव्य काली पूजा से पहले बंगाल में भयंकर आपदा आ सकती है।
2025 तक उत्तराखंड होगा टीबी मुक्त! क्षय रोग बाहुल्य क्षेत्र में चलाए जाएंगे विशेष अभियान…

डेस्क :– मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 12वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को समय से पूरा करने के दृष्टिगत टीबी बाहुल्य वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर वहां पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव ने कोरोना काल में बड़ी संख्या में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के सदुपयोग के निर्देश दिए।
राज्य में सुरक्षित चारधाम यात्रा और पर्यटन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को आदि कैलाश, केदारनाथ सहित सभी हाई एल्टीट्यूड वाले धामों, पर्यटक स्थलों, होटलों और धर्मशालाओं पर पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखने के निर्देश दिए।

CS ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों के मानदेय के Rationalization के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन दिया।इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सल्ट और चौखुटिया में सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं मैनीफोल्ड, ऑक्सीजन प्लांट के विभिन्न कार्यों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर और डोईवाला में ऑक्सीजन प्लांट व शेड कार्यों की विभिन्न वित्तीय स्वीकृतियां प्रदान की।

मुख्य सचिव ने राज्य में मातृ मृत्यु दर को कम करने की पहल के रूप में हरिद्वार में एक पायलट प्रोजेक्ट तत्काल आरंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए मेटरनल डेथ ऑडिट को अनिवार्य करने और स्वास्थ्य विभाग तथा एनएचएम के मध्य प्रभावी समन्वय के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को हिदायत दी कि राज्य में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यधिक भवनों और इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण की अपेक्षा मेडिकल सेवाओं व मानव संसाधन के सुधार पर विशेष फोकस किया जाना चाहिए।उन्होंने राज्य में ग्रास रूट लेवल पर हेल्थ लिटरेसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
खाई में गिरी पिकअप, ड्राइवर समेत 3 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

डेस्क:– उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक पिकअप बेकाबू होकर खाई में गिर गई. हादसे में ड्राइवर सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबिक 4 छात्र घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि यह घटना कोटद्वार के रणिहाट गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि पिकअप नैनीडांडा के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट जा रही थी। जिसमें इंटर कॉलेज ललितपुर के छात्र और अन्य लोग सवार थे। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकार खाई में गिर गई. जिससे पिकअप सवाल लोगों में चीख-पुकार मच गई।

वहीं, इस हादसे में ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 छात्र घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया गया.l। वहीं पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के दौरे को लेकर रायपुर और दुर्ग में हाईअलर्ट

डेस्क :–भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है. इस दौरान राष्ट्रपति आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी. राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को लेकर रायपुर और दुर्ग को हाईअलर्ट पर रखा गया है। रायपुर में सुरक्षा की दृष्टि से एक हज़ार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही आईजी, डीआईजी, एडिशनल एसपी समेत 100 से अधिक अधिकारी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का मिनट टू मिनट दो दिवसीय कार्यक्रम राष्‍ट्रपति भवन ने राज्‍य सरकार को भेज दिया है।

राष्ट्रपति के दौरे की तैयारी तेज हो चुकी है. इस दौरे में सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रपति सुरक्षा की पूरी कमान रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के हाथों रहने वाली है। आईजी अमरेश मिश्रा वरिष्ठ अफसर के साथ-साथ वीवीआईपी सुरक्षा की भी अच्छी समझ रखते है इसीलिए उन्हें सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राष्ट्रपति मुर्मू के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक वे रायपुर में पहले कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाली है. रायपुर एयरपोर्ट से एम्स, एनआईटी, नवा रायपुर, राजभवन, जगन्नाथ मंदिर समेत आधा दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में एक हज़ार से अधिक पुलिस जवान और सौ से अधिक पुलिसक के आला अधिकारी सुरक्षा संभालेंगे. इसके लिए अन्य जिलो से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है।

*राष्ट्रपति की सुरक्षा में इन अफसरों की तैनाती*

आईजी अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह, प्रशांत कुमार अग्रवाल, अभिषेक मीणा, सुजीत कुमार, अभिषेक पल्लव, प्रशांत ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, अमित तुकाराम कांबले समेत अन्य अधिकारी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम*

25 अक्टूबर 2024 (पहला दिन)
सुबह 11 बजे: राष्ट्रपति का रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन।

सुबह 11:30 बजे: रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

दोपहर 1 बजे: एम्स से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगी।

दोपहर 3 बजे: NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।

शाम 4:30 बजे: नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात।

शाम 6 बजे: राजभवन लौटेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी।


26 अक्टूबर 2024 (दूसरा दिन)
सुबह 9 बजे: विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा।

सुबह 10 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान।

सुबह 11 बजे: IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

दोपहर 1:30 बजे: भिलाई से वापस रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी।

दोपहर 3:30 बजे: पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।

शाम 5 बजे: दीक्षांत समारोह के बाद दिल्ली के लिए रायपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी।
नेशनल हाइवे पर यात्री बस पलटने से 10 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

डेस्क :–घने कोहरे की वजह से आज सुबह देवभोग से रायपुर जा रही यात्री बस नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में 10 यात्रियों को चोट आई है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है ।

जानकारी के अनुसार, महेश बस सर्विस की बस देवभोग से रायपुर आ रही थी । रास्ते में घने कोहरे की वजह से पथरी नाला के पास मोड़ पर बस पलट गई. हादसे के वक्त बस में 20 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 यात्रियों को चोट आई है।

दुर्घटना में दो यात्रियों का पैर टूट गया है।नजदीक में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने की वजह से तमाम घायलों को मैनपुर लाया जा रहा है । घटना की सूचना मिलने के बाद इंदागांव पुलिस मौक पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर
डेस्क:– छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मिली है। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर किया है। सभी के शव को बरामद कर लिया गया है। मार गए नक्सलियों के शव गढ़चिरौली लाए गए हैं। मुठभेड़ खत्म हो गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है, जिसे नागपुर रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी के आधार पर सी 60 कमांडो और सीआरपीएफ के जवानों ने आपरेशन लांच किया था। भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में मुठभेड़ चल रही। नक्सली विरोधी विशेष दस्ता सी 60 को मुठभेड़ स्थल की ओर भेजा गया। मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ी क्षति होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन जारी है। घायल सुरक्षा बल के जवान को दो गोलियां लगी है, जिसे नागपुर रेफर किया गया है।
सूरजपुर हत्याकांड मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, बदले गए एसपी

डेस्क :– सूरजपुर हत्याकांड मामले में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सूरजपुर के एसपी एम. आर. अहिरे को हटाकर पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर भेज दिया गया है । प्रशांत कुमार ठाकुर को नए एसपी के रूप में नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने देर रात इस आदेश को जारी किया।

बता दें कि सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दोहरे हत्याकांड में आरोपी कुलदीप साहू और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सीके चौधरी के अलावा आर्यन विश्वकर्मा, फूलसिंग, सूरज साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

मामले की शुरुआत मुख्य आरोपी कुलदीप साहू की आरक्षक के साथ बहस के साथ शुरुआत हुई थी, जिसके बाद कुलदीप साहू ने आरक्षक पर होटल में कढ़ाई में रखा खौलते हुआ तेल फेंक दिया था।

घटना के बाद कुलदीप साहू ने सूरजपुर शहर से बाहर महगंवा स्थित प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर उसकी पत्नी और बेटी की हत्या को अंजाम दिया, जिनकी लाश शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर मिली थी।
दो युवकों को नग्न करके पीटा, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या है पूरा मामला
डेस्क :–मध्य प्रदेश के धार जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें 2 युवक नग्न अवस्था में है और उनके हाथ बंधे हुए हैं। जबकि मौके पर मौजूद अन्य युवक उनकी पिटाई कर रहे हैं  जबकि दोनों युवक रहम की भीख मांग रहे हैं. यह वायरल वीडियो धरमपुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

इस मामले में धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि 14 अक्टूबर को दोनों आरोपियों में से एक ने फरियादिया को अकेली देख उसके घर में घुस गया और दुष्कर्म किया। वहीं दूसरा आरोपी उसके साथ था। जो तमाशा देख रहा था। इस पर धारा 376 और ST/SC के तहत केस दर्ज किया गया था। परिजन आरोपियों को साथ में लेकर आए थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। वायरल वीडियो को लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

वहीं एक आरोपी के मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे बेटे की इस महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। यह महिला मेरे बेटे को बार-बार मिलने के लिए बुलाती थी। मेरे बेटे के साथ महिला उसके परिजनों ने मिलकर लूटपाट की और मारा। गाड़ी और मोबाइल भी छीन लिया। वहीं इसको नग्न कर वीडियो भी वायरल किया। हम यह चाहते हैं कि महिला का मोबाइल और मेरे बेटे का भी मोबाइल लाया जाए और उसकी जांच की जाए।
मध्य प्रदेश के इंदौर के देव गुराडिया इलाके में देर शाम एक चलती कार में अचानक लगी आग
डेस्क : मध्य प्रदेश के इंदौर के देव गुराडिया इलाके में देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों की जानकारी जुटाने के प्रयास में है। जांच के बाद कर में आग लगने का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में सोमवार रात बैटरियों के फटने से लगी भीषण आग
मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद दमकल की टीम और रेलवे बोर्ड के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।फायर ब्रिगेड की टीम और रेलवे कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हालांकि आग लगने से एक रेल कोच जल गया है। तेज धमाकों के साथ बैटरियां फटी, जिससे वॉशिंग पिट में खड़े कोच के नीचे अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि एक बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, इसके बाद पास में रखी बैटरियों में विस्फोट होने लगे। फिलहाल रेलवे के अफसर आग लगने के कारणों की पड़ताल में जुट गए हैं।