सीएम योगी ने एसजीपीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर समेत 1,147 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 1,147 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर व रैन बसेरा का शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एडवांस डायबिटीज सेंटर, टेली आईसीयू, सलोनी हार्ट सेंटर (प्रथम चरण), कॉलेज आफ मेडिकल टेक्नोलॉजी के छात्रावास का उदघाटन किया।

सलोनी हार्ट सेंटर में मिलेगी 200 बेड की विश्व स्तरीय सुविधाएं

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एसजीपीजीआई देश और प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान है। ऐसे में, प्रदेश के पूर्वी, पश्चिमी, मध्य, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति की प्राथमिकता हाेती है कि उसे यहां बेड प्राप्त हो जाए, लेकिन इसे लेकर काफी समस्या अक्सर सामने आती है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है।

इसी के तहत एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में 575 बेड्स के निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। यहां 22 विभागों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें हार्मोंस, डायबिटीज, पीडियाट्रिक आईसीयू, इमरजेंसी पीडियाट्रिक जेनेटिक, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी समेत अन्य बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे होगा। सीएम योगी ने कहा कि सलोनी हार्ट सेंटर के पहले चरण की शुरुआत हो गयी है। वहीं, सेंटर के दूसरे चरण का एमओयू साइन हो गया है।

इसके जरिये सलोनी हार्ट सेंटर 200 बेड की विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ हर साल 5 हजार बच्चों की हार्ट से जुड़ी हुई गंभीर सर्जरी कर उन्हें सुखमय जीवन देगा। साथ ही, हर साल दस हजार बच्चों को सेकेंड ओपिनियन आदि उपलब्ध कराएगा। इसके लिए, सलोनी हार्ट फाउंडेशन के प्रयासों के हम सभी आभारी हैं।

रैन बसेरे में तीमारदारों को 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओएनजीसी के 51 करोड़ के सीएसआर फंड से एक हजार बेड के रैन बसेरा के निर्माण की कार्रवाई शुरू हो गयी है। इससे यहां आने वाले तीमारदारों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां पार्किंग और कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी जहां तीमारदारों को 15 से 20 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। वहीं, 200 छात्रों के लिए कॉलेज आफ मेडिकल टेक्नोलॉजी छात्रावास का निर्माण पूरा हो चुका है।

सीएम योगी ने दीपावली से पहले एसजीपीजीआई को इन योजनाओं के लिए बधाई दी। संस्थान समयबद्ध तरीके से आगे चले इसके लिए प्रदेश सरकार के स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा, एसजीपीजीआई प्रो. राधा कृष्ण धीमन, सलोनी हार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष मृणालिनी (मिली) सेठ, हिमांशु सेठ, यूएस के डॉ. वी मोहन रेड्डी आदि मौजूद थे।
पुलिस आवास निगम ने प्रदान किया 21 लाख 99 हजार का चेक


लखनऊ । डीजीपी प्रशांत कुमार को मंगलवार उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक व अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पीसी मीना द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी के अंतर्गत पुलिस मॉडर्न स्कूल के लिए सचिव पुलिस शिक्षा समिति के पक्ष में 21,99,000/-(इक्ककीस लाख निन्यानवे हजार) रुपए का चेक प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा निगमीय सामाजिक दायित्व के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष अर्जित किये गये लाभ से यूपी पुलिस शिक्षा कोष को नियमित रूप से धनराशि प्रदान की जाती है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के पुलिस विभाग के सभी प्रकार के भवनों के निर्माण कार्यों के सम्पादन के लिए पुलिस विभाग की निर्माण एजेन्सी के रूप में यूपी पुलिस आवास निगम लिमिटेड की स्थापना कम्पनी अधिनियम 1956 के अन्तर्गत 27 मार्च, 1987 को की गयी थी। निगम अपनी स्थापना के बाद से पुलिस विभाग के सभी भवनों के निर्माण एवं मरम्मत सम्बन्धी कार्यों को उच्च गुणवत्ता एवं स्वीकृत लागत में समय से पूर्ण कराता आ रहा है। निगम कार्मिकों द्वारा विगत तीन वर्षों में किये गये कठिन परिश्रम के फलस्वरूप निगम ने प्रशंसनीय लाभ अर्जित किया है। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, यूपी पुलिस आवास निगम के महाप्रबन्धक (परियोजना प्रबन्ध) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यूपी की प्रगति पहले की तुलना में संतोषजनक: योगी
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक नारा हमेशा प्रचलित रहा है, रोटी कपड़ा और मकान। कपड़ा जीवन की आवश्यकता है और किसान की आमदनी बढ़ाने के साथ रोजगार का सशक्त माध्यम है। यूपी की प्रगति पहले की तुलना में संतोषजनक हो सकती है लेकिन यूपी की संभावनाओं को देखते हुए अपर्याप्त है। सिल्क एक्सपो भी इसका माध्यम बने इसलिए आह्वान करूंगा। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को लखनऊ के इंदिरानगर में सिल्क एक्सपो के उद्घाटन समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर वाराणसी और भदोही के आसपास आजमगढ़ से मुबारकपुर तक के कई जिलों में सिल्क क्लस्टर डेवलप करने के लिए केंद्र ने कदम बढ़ाए हैं। काशीधाम बनने के बाद बनारसी साड़ियों की मांग में बहुत वृद्धि हुई है। पीएम मित्र पार्क टेक्सटाइल पार्क एक हजार एकड़ में विकसित होने जा रहा है लेकिन कच्चा माल हमें ही तैयार करना होगा। किसान के लिए असीम संभावनाएं हैं। बस्ती, गोरखपुर और देवीपाटन सही कई मंडलों में रेशम उत्पादन बढ़ेगा। यूपी का क्लाइमेट जोन अलग अलग है। ऐसे में यहां हर तरह के रेशम उत्पादन की अच्छी संभावनाएं हैं। अगर बनारसी साड़ी सहित अन्य रेशम उत्पाद को प्रदेश में सस्ता कच्चा माल मिलेगा तो बहुत विकास होगा। मार्केटिंग से लेकर डिजाइनिंग तक के लिए सरकार आपके साथ है।

उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने अपने परंपरागत उत्पाद के लिए नई पॉलिसी बनाई, जिसे एक जिला एक उत्पाद का नाम दिया। सरकार ने इसे उत्पादन, पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिजाइनिंग से जोड़ा है। यूपी में 75 से ज्यादा उत्पादों को जीआई टैग मिला है। पिछली सरकारों की उपेक्षा का दंश यूपी के पारंपरिक उत्पादों को झेलना पड़ा। आज अलग जिलों के अलग उत्पाद ग्लोबल प्लेटफार्म में यूपी की पहचान मजबूत कर रहे हैं। सिल्क क्लस्टर यूपी में बनाना होगा। किसानों को रेशम मित्र के रूप में पहचान दिलाएंगे। सरकार हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क इन संभावनाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। रेशम पारंपरिक तकनीक पर है लेकिन तकनीक के साथ खुद को बदलना पड़ेगा। चरखा अब बिजली का आ गया है। रेशम के उत्पादों को जब प्रोसेसिंग से जोड़ रहे हैं तो आधुनिक तकनीक की मदद लेनी पड़ेगी।
जातीय भावना से ग्रसित एचएसओ इकौना राजाकुमार सरोज को निलंबित किया जाय : सूरज प्रसाद चौबे

लखनऊ । सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश की बैठक प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने की सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 12 अक्टूबर को समय तीन बजे राममूर्ति विसर्जन हेतु सीता द्वार विसर्जन स्थल पर सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय गए थे,जहा पर पूर्व से एस एच ओ राजकुमार सरोज थाना इकौना जिला श्रावस्ती हम रही के साथ कुछ संभ्रांत लोगों के साथ मौजूद थे।शरद विश्वकर्मा पत्रकार हिंदी के गाड़ी की पार्क को ले कर कुछ कहा सुनी हो गई।

शरद विश्वकर्मा सवर्ण आर्मी प्रमुख के साथ ही थे तो सवर्ण आर्मी प्रमुख भी वहां पहुंचे गए,सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय को देखते हो एस एच ओ राजकुमार सरोज भड़क गए तेज आवाज में सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय को अपमानित करने के लिए तेज आवाज में कहा कि तुम्हारे जैसा पांडेय बहुत देखे है ,सब नेता गिरी अभी भुला दुगा,पता नहीं लगेगा एस सी एस टी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जिंदगी खराब कर दुगा जेल भेज दुगा,सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर बात की पत्र भी दिया पर कोई कारवाही एस एच ओ राजकुमार सरोज पर नहीं की गई।

सर्वेश पांडेय सिर्फ सवर्ण आर्मी प्रमुख ही नहीं है इस देश के सम्मानित नागरिक भी है । उत्तर प्रदेश भारत देश ही नहीं विदेश में भी सवर्ण समाज में एक अलग पहचान बनाई है यह उनका अपमान नहीं है बल्कि कारणों सवर्ण का अपमान है सरकार ने वर्दी नागरिक की सुरक्षा के लिए दी गई है न कि किसी को अपमानित करने के लिए एस एच ओ राजकुमार सरोज जातीय भावना से ग्रसित हो कर यह कृत किया है जिसकी कटु निन्दा की जाती है ।

सवर्ण आर्मी एस एच ओ राजकुमार सरोज को निलंबित करने की मांग करती है आदि समय रहते निलंबित नहीं किया गया तो सवर्ण आर्मी बहुत बड़ा आंदोलन  करेंगे,वर्दी के आड़ में जाती भावना रखने वाले एस एच ओ राजकुमार सरोज इसके पूर्व जिला गोंडा में तैनात थे जहां पर दो पक्षों में समझौता कराने पैसे के लेन देन में निलंबित भी हो चुके है सवर्ण समाज के उपस्थित सभी लोग ने एक ही बात कही कि एस एच ओ राजकुमार सरोज को निलंबित किया जाए नहीं तो सवर्ण आर्मी बहुत बड़ा आंदोलन करेगी।
जाति के आधार पर हटाए जा रहे बीएलओ व पुलिस कर्मी: अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि आज कुशवाहा, मौर्य, सैनी, शाक्य समाज के हमारे जिम्मेदार नेता लोग समाजवादी के साथ आए हैं, मैं उनको बधाई देना चाहता हूं। हमें उम्मीद है आने वाले समय में यह पीडीए(पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की लड़ाई को और मजबूत बनाने का काम करेंगे।

अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीडीए की दुश्मन है। प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में सिपाहियों को जाति के आधार पर हटाया जाता है। उपचुनाव से पहले बीएलओ को भी हटाया गया।अंबेडकरनगर जिले से खबर सुनने में यहां तक आ रही है कि जिलाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बन गए हैं। क्या आईएएस एकेडमी में यही सिखाया जाता है?

सभा अध्यक्ष ने आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है। बहराइच में हुए बीते दिनों दंगा को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगा कराने का काम अगर किसी ने किया तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने। उन्होंने कहा कि जब एक पत्रकार ने बहराइच की सच्चाई दिखाई तो उसकी पिटाई कर दी।

उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव का एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन उप चुनाव लड़ेगा। हमारी बातचीत हो रही है, हम लोग फैसला कर लेंगे।

अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है। कानून व्यवस्था जीरो हो गई है। बताइए पुलिस के साथ ही घटना हुई जा रही है। कानपुर में महिला सिपाही के साथ घटना हो का रही है। कानपुर में पुलिस द्वारा 25 लाख का सोना हड़प लिया जा रहा है। एक पूर्व डीजीपी लगातार कह रहे हैं कि यूपी पुलिस काफी दबाव में काम कर रही है। अगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ये बात कह रहे हैं तो उनसे बेहतर कौन जानता होगा। भाजपाइयों ने पुलिस पर भी हथकड़ियां लगा दी हैं।

जो अनकंस्टीट्यूशनल है, जो नियम के विरुद्ध है, जहां हत्या हुई है, वह जांच का विषय बनता है। बताओ बिजनौर में पुलिस ने 18 साल के लड़के को मार मार के जान ले ली। पूरे उत्तर प्रदेश को इन्होंने कस्टोडियल डेथ में नंबर एक बना दिया है।

एक सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि अगर वह कह रहे हैं बंटो नहीं तो पीडीए परिवार भी तो नहीं बंटेगा। वह नारा आपके लिए लगा रहे हैं कि इसलिए पीडीए परिवार के लोग बंटना मत।
सिपाही ने एक युवक की जान अपनी सूझबूझ और दरियादिली से बचाई
लखनऊ । राजधानी में एक सिपाही ने एक युवक की जान अपनी सूझबूझ और दरियादिली से बचाई। हजरतगंज में मल्टीलेवल पार्किंग के पास बाइक से जा रहे अजय कुमार अचानक फिसल कर गिर पड़े। इससे वह दहशत में आ गए और सांसें थमने लगीं। यह देख पास में मौजूद उत्तरी चौकी में तैनात सिपाही सूरज वहां पहुंचे। उन्होंने तुरंत अजय को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। इससे अजय की हालत में सुधार हुआ।घटना के समय पास में मौजूद एसीपी गंज व अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।

सिपाही सूरज, अजय को ऑटो से सिविल अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने अजय का इलाज किया। अजय के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने सिपाही व अन्य पुलिसकर्मियों का आभार जताया है। सूरज ने बताया कि ट्रेनिंग में उन्हें सीपीआर के महत्व की जानकारी दी गई थी। अजय की हालत देखकर लगा था कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है। वह कुछ बोल नहीं पा रहे थे। इसके बाद उन्हें सीपीआर देकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।मौके पर एसीपी अरविंद वर्मा एवं चौकी प्रभारी उत्तरी म०उ०नि० शिवानी सिंह मौजूद थे। इस पर सूरज के इस कार्य की सभी सराहना करते दिखे। वहीं परिजनों द्वारा लखनऊ पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
बुलंदशहर सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की हुई मौत
लखनऊ । बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट की वजह से एक मकान गिर गया, जिसके मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में सिलेंडर फटने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि साढ़े आठ बजे के आसपास इलाके में रहने वाले रियाजुद्दीन के मकान में सिलेंडर ब्लॉस्ट हुआ। इस हादसे में पूरा मकान जमीदोंज हो गया। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के अलावा पुलिस टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। अस्पताल में छह लोगों को मृत घोषित किया है, जिसमें राजू उर्फ रियाजुद्दीन (50), उसकी पत्नी रुखसाना (45), पुत्र सलमान (16), पुत्री तमन्ना (24), आस मोहम्मद (26) और तमन्ना की बेटी हिबजा (03) शामिल हैं। वहीं, हादसे में सिराज उर्फ सिराजुद्दीन और शाहरुख घायल हैं। शाहरुख की हालत नाजुक होने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया है।

यूपी के 20 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को दीपावली पूर्व मिलेगा वेतन का ताेहफा
लखनऊ। उप्र की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा देने जा रही है। सभी विभागों में 30 अक्टूबर तक वेतन भुगतान के आदेश दिए गए हैं।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को दिए आदेश में कहा है कि दीपावली पर्व पर प्रदेश के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन का भुगतान कर दिया जाए। जारी आदेश में 30 अक्टूबर को वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा गया है। इससे करीब प्रदेश के 20 लाख कर्मचारी खुशी और हर्षोल्लास के साथ आने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व मना सकेगें।
एससीएसटी एक्ट नीले कबूतरों को बहन बेटी छेड़ने की छूट दे दी जाय :सूरज प्रसाद चौबे
लखनऊ । सवर्ण समाज की एक बैठक में बोलते हुए सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे ने कहा कि थाना चीवार हमीरपुर लोदीपुर निवारा गांव स्थित भस्मानद इण्टर कॉलेज में दलित छात्र सामान्य वर्ग की लड़कियों ने छेड़खानी करता था,सिटी मारता था,यही नहीं रुका बच्चियों से मोबाइल नम्बर भी मांगने लगा तंग आकर बच्चियों ने इसकी शिकायत स्कूल के शिक्षक गोविन्द त्रिपाठी से की, शिक्षक ने संबंधित छात्र को डाट दिया,इससे नाराज छात्र,उसके परिजन भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक के यह प्रार्थना पत्र दिया,प्रशासन ने बिना किसी जांच के एस सी एस टी एक्ट लगाकर मुकदमा लगा दिया ।

शिक्षक गोविन्द त्रिपाठी ने बताया कि अब मामले की परते खुल ने के बाद भीम आर्मी के लोग उनसे कहा कि माफी मांग ले समझौते की बात कर रहे है , शिक्षक ने कहा कि लड़कियों के साथ अभद्रता करने वाले को डांटने से जेल जाना पड़ा तो जायेंगे बेटियों के इज्जत से समझौता नहीं किया जाएगा,इसी तरह प्रतापगढ़ के सिंहपुर थाना में सवर्ण शिक्षक दलित छात्रा को होम वर्क न करने पर डाटा तो वहा भी एस सी एस टी एक्ट भीम आर्मी के दबाव में लिख दिया गया है,विगत दिवस कुशीनगर में दलित भाई साहब को ईट चुराने से मना करने पर राम गोपाल मिश्रा पर मुकदमा दर्ज हुआ,यहां तक कि दलित भाई ने अपने बेटी को गैर मर्दों के सामने कपड़े फाड़ने को कह रहा है,ये लोग कुछ पैसों के लिए अपनी इज्जत खुद बेच रहे हैं ।

मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने ई डी पर जब एस सी एस टी एक्ट लगाया था,तो पूरी केन्द्र सरकार,और मीडिया इसे गलत बताया था, दुरुप्रयोग की बात कह रही थी एक निर्दोष शिक्षक आम आदमी फसाया जा रहा है तो देश के नेता मंत्री मीडिया आवाज नहीं उठा रही है ,कोई भी राजनीतिक दल के नेता इस पर नहीं बोल पा रहा है वोट बैंक का डर सताता है,मैं जानना चाहता हूं कि एस सी एस टी एक्ट का मतलब नीले कबूतरों को बहन बेटी छेड़ने हत्या रेप करने की छूट दे दी जाय रोकेंगे तो एस सी एस टी एक्ट लगाया जाएगा,सवर्ण के पास कोई संवैधानिक संस्था भी नहीं है जहां पर जा कर अपने को न्याय मांग सके,इस काले कानून से सबसे अधिक पीड़ित पिछड़ी जाति है,उसके बाद सवर्ण है हम सभी  को संगठित हो कर इसका विरोध करना चाहिए आप किसी भी राजनीतिक दल में हो जब समाज की बात आए तो आप सभी समाज के साथ खड़े हो,सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय समाज के लिए कवच का काम कर रहे है आप अपने अस्तित्व को बचाए संगठित हो।
मुख्यमंत्री योगी ने खिलाड़ी पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण, आहार को दिये 10 करोड़ रुपये
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार समेत अन्य मदों के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 कराेड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की।

इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री योगी ने बहु मंजिल आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये के कॉरपस फंड की घोषणा की। वहीं, अंतरराष्ट्रीय आयोजन में पुलिस बल पर आने वाले खर्च पर प्रस्तावित शुल्क लगाने की स्वीकृति की, जो पुलिस महानिदेशक के अधीन रहेगा। साथ ही इसका सम्मान प्रस्तावित कॉरपस नियमावली के तहत किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवगंत शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया।

115 शहीद कार्मिकों के आश्रितों को दी 36.20 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद पुलिस कर्मी, केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों तथा भारतीय सेवा में कार्यरत उत्तर प्रदेश के 115 शहीद कार्मिकों के आश्रितों को 36 करोड़ 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। वहीं, जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों की सुख सुविधा के लिए तीन करोड़ 50 लाख, कल्याण के लिए चार करोड़, कार्यरत, सेवानिवृत पुलिसकर्मी एवं उनके आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 2,66 दावों के निस्तारण के लिए 30 लाख 56,000 रुपये की राशि दी गयी। इसी तरह पांच लाख से अधिक चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 3,12 प्रकरण के लिए 12 करोड़ 60 लाख, 135 पुलिस कर्मियों और उनके आश्रितों की गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए अग्रिम ऋण के रूप में पांच करोड़ पांच लाख, जीवन बीमा योजना के तहत 3,06 मृतक पुलिस कार्मिकों के आश्रितों की सहायता के लिए नौ करोड़ आठ लाख रुपये, पुलिस कर्मियों और उनके आश्रितों द्वारा कराए गए कैशलेस उपचार के तहत 31 लाख 16 हजार रुपये, पुलिस कार्मिकों के 205 मेधावी छात्रों को शिक्षा निधि के माध्यम से 53 लाख 30,000 रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया।

एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए चार तथा दीर्घ-सराहनीय सेवाओं के लिए 110 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक का प्रदान किये गये। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने 1,013 पुलिस कार्मिकों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 729 कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वहीं, तीन राजपत्रित अधिकारियों संग कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किया गया। पुलिस महानिदेशक ने मानदेय और राजपत्रित पुलिस कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, 455 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। पुलिस कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह डीजी कमेंडेशन डिस्क 29 प्लेटिनम, 51 गोल्ड और 783 सिल्वर राजपत्रित और अराजपत्रित कार्मिकों को प्रदान किए गए।

गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में 2017 के बाद पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर 1,54,000 से अधिक भर्तियां की गयीं। इसमें 22,000 से अधिक महिला कार्मिक शामिल हैं। विभिन्न राजपत्रित पदों पर एक लाख 41,000 से अधिक कार्मिकों को पदोन्नति दी गयी। वर्तमान में 60,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

प्रदेश में शांति और कानून का राज्य स्थापित करने के लिए पिछले 7 वर्ष में 17 जवानों ने अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त किया जबकि 1,618 पुलिसकर्मी घायल हुए। प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 और 9,23 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। माफिया और अपराधी गिराहों के 68 मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर 31 माफिया तथा उनके 66 सहयोगियों को आजीवन कारावास की सजा दिलायी गयी। इसके अलावा दो को फांसी की सजा हुई है। माफिया और उनके गैंग के सदस्यों द्वारा अर्जित चार हजार 57 करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया।

उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा 22 मार्च 2017 से 2 अक्टूबर 2024 तक 1 करोड़ 2 लाख से अधिक स्थानों पर चेकिंग की। साथ ही तीन करोड़ 68 लाख से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 23,375 अभियोग पंजीकृत कर 31 हजार 517 के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गयी जबकि एक करोड़ 39 लाख से अधिक व्यक्तियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

प्रदेश के हर थाने में महिला बीट आरक्षित तथा महिला हेल्थ डेस्क की स्थापना की गई। सभी जनपदों में 15,130 महिला पुलिसकर्मी को नियुक्त करते हुए 10,378 महिला बीट आवंटित की गयी। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 11 लाख 71,000 से अधिक सीसीटीवी स्थापित किए गए।

धार्मिक स्थलों से एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गये

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक अभियान के तहत धार्मिक स्थलों से 1,08,037 से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए या उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार उनकी ध्वनि नियंत्रित की गयी। 31 मई 2017 से दो अक्टूबर 2024 तक पुलिस द्वारा दो करोड़ 68 लाख से अधिक स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण प्रस्तुत किया गया। योगी ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कर्तव्य पालन के दौरान मृत्यु होने पर जो विभिन्न प्रकार की शिकायतें शासन के पास उपलब्ध होती रही हैं, उसी क्रम में उन कर्मियों के परिवारजनों खासतौर पर उनकी पत्नी तथा माता-पिता के जीवित न रहने की दिशा में शासन आदेश में वर्णित व्यवस्था के अनुसार मृतक के परिवार को पूर्ण धनराशि नहीं मिलने की समस्या बताई गई थी।

इस पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया है कि वर्तमान शासन आदेश को संशोधित करते हुए अनुग्रह की संपूर्ण धनराशि 25 लाख या 50 लाख रुपए जैसी अनुमान्यता है को पूर्णतया मृतक की पत्नी, माता-पिता या जो भी कानूनी वारिस हो उसको उपलब्ध कराई जाए।

इस अवसर पर मंत्री असीम अरुण, महापौर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक सुजीत पांडेय और मंडलायुक्त रोशन जैकब आदि शामिल हुए।