शादी वास्ते जमा राशि मिलने लगा वापस

जिला उपभोक्ता अदालत के अध्यक्ष संजय कुमार, सदस्य बद्रीनारायण सिंह, आवेदिका के अधिवक्ता जगनरायण सिंह के उपस्थित में पचास हजार का चेक शिकायत वाद संख्या -03/22 के आवेदिका कोशल्या देवी इमामबाड़ा ओबरा को दिया गया.

यह चेक वाद के विपक्षी प्रबंधक वेल्फेयर बिल्डिंग इस्टेट प्रा लिमिटेड, गया प्रसाद डिवीजन इंचार्ज, शाखा प्रबंधक ब्रांच ओबरा द्वारा उपलब्ध कराई गई है, विपक्षी द्वारा वाद के लम्बित रहने के दौरान आवेदिका ओर उसके परिजनों को अभी तक दो लाख पचास हजार रुपए उपलब्ध कराई जा चुकी है, अधिवक्ता ने बताया कि आवेदिका ने अपने बेटी के शादी के लिए तीन लाख चालीस हजार रुपए जमा किए थे वेलफेयर बिल्डिंग इस्टेट प्रा लिमिटेड को पांच साल में दोगुना देना था मगर समय पुरा होने पर विपक्षी आनाकानी करने लगे और वकालतन नोटिस का जबाब भी नहीं दिया था.
जदयू जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता जदयू मीडिया के सांगठनिक विस्तार को लेकर हुई बैठक

औरंगाबाद : जदयू जिला अध्यक्ष औरंगाबाद अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आज औरंगाबाद जनता दल यूनाइटेड मीडिया सेल के सांगठनिक विस्तार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रुप में मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार मंडल जी उपस्थित रहे।

बैठक में मीडिया की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि, हमें सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के जनकल्याणकारी कार्यों और उससे उनके जीवन में आए बदलाव को बताने की आवश्यकता है। 

वहीँ जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दूसरे लोग हमारे नेता के कार्यों को अपना बता कर उसके सहारे अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं और हम कार्यकर्ता डिजिटल माध्यम पर निष्क्रिय हैं जो अफसोसजनक है। औरंगाबाद जदयू मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष जदयू नेत्री निशा सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा में उम्मीद के अनुरूप सफलता के लिए हमें अपने नेता नीतीश कुमार का सच्चा सोशल मीडिया साथी बनने की ज़रूरत है और उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाने में महत्व्पूर्ण भूमिका निभाना है।

अपने प्रकोष्ठ के संगठन के साथीयों की लक्ष्य देते हुए कहा कि पहले चरण में हमें जिला और प्रखंड संगठन कमिटी सहित 1050 पदाधिकारी जोड़ेंगे उसके अगले चरण में हमलोग बूथ स्तर तक के डिजिटल साथी बना लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे हमें ससमय पुरा कर लेना है।

इस बैठक में मीडिया सेल के प्रदेश नेता अनुराग पांडे एवं रोहित कुमार चंद्रवंशी ,जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू,जदयू जिला उपाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष ओमकार नाथ सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय पटेल, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला महासचिव संजय राणा सिंह, जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, विशु्त्री सदस्य निशा सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सुनील वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष गोह कुंजन कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मदनपुर शमशेर सिंह, अशोक कुमार सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, औरंगाबाद नगर अध्यक्ष मुजफ्फर कादरी ,छात्र प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विकास गहलोत, जिला सचिव अरविंद पासवान, जिला सचिव वीरेंद्र मेहता, प्रखंड अध्यक्ष ओबरा विनोद पटेल, औरंगाबाद प्रखंड प्रवक्ता शशिकांत कुमार सिंह, समा इमाम, जदयू नेता विपिन बिहारी पांडे, टुनटुन सिंह, अरुण सिंह मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*राजकीय कृत उच्च विद्यालय ओबरा में चल रहे स्काउट गाइड के पांच दिवसीय शिविर का हुआ समापन

* औरंगाबाद - ओबरा प्रखंड मुख्यालय इस्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय ओबरा में आज मंगलवार को भारत स्काउट गाइड का पांच दिवसीय शिविर का समापन सर्व धर्म प्रार्थना के द्वारा किया गया। जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार ने बताया कि यह शिविर बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुकूल सभी विद्यालयों में आयोजित किया जाना है।जहां बच्चो को खेल खेल के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने का काम किया जाता है।तथा बच्चे प्रथम सोपान से राष्ट्रपति पुरस्कार तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। वही शिविर प्रधान संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि यह पांच दिवसीय शिविर के अंतर्गत बच्चों को पायनियरिंग, राष्ट्रगान, प्राथमिक उपचार, हाइकिंग, स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना,आग जलाना ,आग बुझाना इत्यादि बताया गया। जिसमें राजकीय कृत उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया साथ ही साथ सभी बच्चों को देश सेवा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही देश को विकट स्थिति में सहायता के गुर सिखाया गया। मौके पर राजकीय कृत उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिंदेश्वर कुमार सिंह शिक्षकअजय कुमार, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतेन्द्र प्रसाद इत्यादि के साथ साथ अन्य शिक्षक एवं शिक्षककेतर कर्मचारी उपस्थित रहें। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
एक पेड़ माँ के नाम मुहिम की हुई शुरुआत, जिला जज ने कहा-पेड़ का महत्व माँ की तरह
                   
औरंगाबाद: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार और माननीय पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में एक पेड़ माँ के नाम मुहिम की शुरुआत  विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजकुमार -1 के द्वारा प्रारंभ किया गया।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश सत्य भूषण आर्या,  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम पंकज मिश्रा के साथ साथ सभी न्यायिक पदाधिकारीगण और जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुकुल राम उपस्थित थे।

अभियान की प्रारम्भ करते हुए जिला जज और सभी पदाधिकारीगण ने पौधरोपण किया। पौधरोपण के बाद जिला जज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होना चाहिए।

जिला जज ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट सम्बन्ध है और एक पेड़ माँ के नाम अभियान  पर्यावरण के संरक्षरण संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्यकता  है। जिस तरह माँ का स्नेह बिन मांगे मनुष्य को प्राप्त होता है उसी तरह वृक्ष से अन्य लाभ के साथ साथ प्राणदायिनी वायू ऑक्सीजन प्राप्त होता है।

हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाये हैं जिसके कारण हमारे आस-पास हरियाली दिखाई दे रहा है और हमें छाया प्रदान कर रहा है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति के उपर हैं और प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के संरक्षण का दायित्व सही से निभाये तो शायद हमें कई बीमारियों से सामना नहीं करना पडे़ें। साल-दर साल वर्षा का कम होना भूजल स्तर कम होना और इसके विपरीत गर्मी के तपन का बढ़ते जाना आदि चींजें सीधे-सीधे इसी पर्यावरण से जुड़ा है और पर्यावरण सीधे वृक्ष से जुड़ा हुआ है। 

इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव सुकुल राम ने बताया कि वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ करते हुए आम आदमी को अनेकों बीमारियों से बचाया जा सकता है। कोरोना के दिनों में आक्सीजन की समस्या से रूबरू प्रत्येक व्यक्ति को होना पड़ा था  जिसका  स्थायी उपाय अत्याधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना ही है।

एक पेड़ माँ के नाम का मुहिम पूरे जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा चलाया जा रहा है और पेड़ का देखभाल माँ की तरह हर कोई करे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
औरंगाबाद मे अपने तीन बच्चों के साथ महिला गायब, मायके वालों ने हत्या की जताई आशंका
औरंगाबाद: जिले के पौथू थाना क्षेत्र के परसिया गांव में एक महिला समेत तीन बच्चे गायब , होने की सुचना मिल रही है। गायब में परासिया का निवासी सुधीर यादव के 30 वर्षीय पत्नी संध्या कुमारी, 10 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी, 7 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, 5 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार शामिल हैं।

इधर गायब महिला के पिता ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के  मोमीनपुर गांव निवासी रंजीत सिंह यादव का आरोप है की मेरी बेटी और नाती नातिन का हत्या कर शव छुपा दिया गया है।

हालांकि  पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। लेकिन घटनास्थल पर पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है। गायब महिला के पति फिलहाल जयपुर में काम करते हैं।

इस मामले में थाना अध्यक्ष आकाश राज ने बताया कि जिले की सभी पुलिस सक्रिय है। जब तक शव सकुशल बरामद नहीं किया जाता है तब तक इस मामले में स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है।

वहीं जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय संध्या कुमारी और 5 वर्षीय सौरभ कुमार की मौत हो गई है। पुलिस शव बरामद नहीं कर पाई है। दो बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़े हुए हैं जिसका इलाज शायद किसी औरंगाबाद निजी अस्पताल में की जा रहीहै। यह जानकारी भी ग्रमीणों द्वारा ही बताया दी गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र
पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त, चालक गिरफ्तार

औरंगाबाद :  जिले के खुदवा थाना क्षेत्र के चौनाही गांव से पुलिस ने दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही एक बालू लोडर हसपुरा थाना क्षेत्र के महुआड गांव निवासी नागेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया की सूचना मिली कि पचरूखीया तरफ से दो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए चौंनाही गांव के पास हि दोनों को जब्त किया गया है। जिसमें से एक सोनालिका एवं एक मैसी ट्रैक्टर शामिल है। सभी पर अवैध बालू लोड रहने के कारण थाने लाते हुए,एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार युवक को न्यायालय भेज दिया गया है।

इधर ओबरा पुलिस ने अवैध बालू धुलाई करते दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। बताया कि सोन नदी से अवैध रुप से बालू का निकासी किया जा रहा था।

ओबरा से नंदनी कुमारी
महिला एशियन हॉकी ट्रॉफी बिहार के बक्सर होते हुए औरंगाबाद पहुंची, औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा किया गया भव्य स्वागत
महिला एशियन हॉकी ट्रॉफी बिहार के बक्सर होते हुए औरंगाबाद पहुंची, औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा किया गया भव्य स्वागत

महिला एशियन हॉकी ट्रॉफी बिहार के बक्सर होते हुए औरंगाबाद पहुंची, औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा किया गया भव्य स्वागत

पुलिस ने घर में छिपाकर रखे शराब को किया बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार*

औरंगाबाद: जिले के ओबरा प्रखंड मुख्यालय के सोनार मोहल्ला के पास एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया हैं। साथ में एक नामजद अभियुक्त गोरे सोनी उर्फ अयोध्या सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लेमन क्लासिक कंपनी 180 एम एल के 275 पीस एवं बिनडस लाईन देशी शराब के 200 एम एल के 49 पीस बरामद किया हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली एक घर में रखकर शराब बेची जा रही हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर घर में छापेमारी किया गया है तो घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। शराब माफिया के द्वारा अपने गोदरेज व पलंग मे छिपाकर शराब रखा गया था। वही मौके पर पुलिस को भनक मिली तो वो फरार हो गया था। प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था कि सूचना मिली कि अवैध शराब विक्रेता गोरे सोनी औरंगाबाद में ही है। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए के उसे औरंगाबाद के रमेश चौक से ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
अपनी पार्टी के नेता विजय कुमार के मां के श्राद्धकर्म में पहूंचे चिराग पासवान, परिजनों से मिल बढ़ाया ढाढस*

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के बलार पंचायत के चंदौल गांव मे लोजपा नेता विजय कुमार के मां के श्राद्धकर्म में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान पहूंचे और परिजनो से मिले। रफीगंज आने के दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष सोनू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजेश पासवान के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पर्षद सह भाजपा उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा ,जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू , जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, जदयू नेता प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ विजय विश्वकर्मा, कौशल कुमार चंद्रवंशी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद राज सिंह, कुसुम देवी , नगर महामंडा सुधीर, विनोद पासवान, चूनू शर्मा, बाल गोविंद कुमार साहू, नेयाज असरफी ,रोहित कुमार,किशू गूप्ता आदि मौजूद रहे। औंरंगाबाद से धीरेन्द्र
आधुनिक बिहार के निर्माता व बिहार केसरी का मनाया गया जयंती समारोह*

आधुनिक बिहार के निर्माता मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह का 137 वीं जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया।

अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ विवेश पांडे तथा संचालन समिति के सचिव कृष्णकांत शर्मा ने की जयंती समारोह के मौके पर दूर दराज इलाके से बड़ी संख्या में लोग बढ़ चढ़कर भाग लिया और कहा कि ऐसे महापुरुषों को भारत रत्न मिलनी चाहिए।

समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले जानकारी देते हुए समिति के सचिव कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि ऐतिहासिक रूप से जयंती समारोह मनाया गया और आने वाले दिनों में भी और बेहतर ढंग से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे मौके पर वेद प्रकाश जितेंद्र पांडे श्रीनिवास शर्मा रविंद्र

शर्मा जुगल किशोर पांडे राघवेंद्र प्रताप सिंह सिंटू प्रसाद सिंह मुखिया जी आलोक कुमार लवकुश कुमार पुतुल कुमार विकास कुमार रमाकांत शर्मा भोला जी उमाशंकर सिंह राम लखन पांडे अनिल कुमार, कामता शर्मा मुकेश पांडे संतोष पांडे सहजानंद पुष्कर अग्रवाल नीरज शर्मा जितेंद्र पाठक अजीत चौबे मयंक चौबे इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

ओबरा से नंदनी कुमारी