*CDO खुद काटने लगे धान...अधिकारी का अंदाज देख हैरान हुए किसान, वीडियो वायरल*

कमल त्रिवेदी
लखीमपुर- जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला. किसानों के साथ धान के खेत में धान की कटाई करते नजर आए. सीडीओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिले में सीडीओ अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को किसान के साथ खेत में धान की फसल काटी. सीडीओ ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है.
खीरी जिले में धान की उत्पादकता जांचने के लिए टीम के साथ खेतों में पहुंचे सीडीओ अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को किसान के साथ फसल काटी. सीडीओ का यह अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए. इस दौरान सीडीओ ने किसान से बातचीत कर खेतीबाड़ी में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. सीडीओ ने किसानों से फसलों का बीमा कराने और पराली न जलाने की भी अपील की है.
वहीं, उनकी वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियां भी सामने आ रही हैं. सीडीओ अभिषेक कुमार की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों को जुटाने के लिए तहसील सदर की ग्राम पंचायत अगरा में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया गया. सीडीओ ने किसान राजेंद्र कुमार के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10-10-10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनवाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग कराई. फसल काटकर धान की तौल कराई गई.
इस दौरान सीडीओ ने किसान के साथ मिलकर खुद भी दरांती से फसल की कटाई की. बाद में धान की तौल कराई गई, जिसमें 21.44 किलोग्राम फसल प्राप्त हुई. सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी हर्षित मिश्र से फसल नपाई, कटाई, जी.सी.ई.एस. एप्प पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी ली.
Oct 22 2024, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k