हजारीबाग में संचालित कोल परियोजना के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता फोरम के गठन करने से संबंधित बैठक का आयोजन

हज़ारीबाग़ :आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वीप के वरीय नोडल अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे की अध्यक्षता में हजारीबाग में संचालित कोल परियोजना के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता जागरूकता फोरम के गठन से संबंधित बैठक की गई। बैठक में आए प्रतिनिधियों को अपने संस्थान में मतदाता जागरूकता फोरम का गठन कर विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। 

Image 2Image 4

इसके माध्यम से उन संस्थाओं में काम करने वाले व सोसाइटी में निवास करने वाले सभी कर्मी एवं परिवारवाले निर्धारित 13 नवंबर 2024 को 20 बरकट्ठा, 21 बरही, 25 हजारीबाग विधानसभा एवं 20 नवंबर 2024 को 24 मांडू विधानसभा के अपने बूथों पर जाकर मतदान कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने मतदान के दिन अपने अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान के लिए अवकाश देने का भी आदेश दिया। 

मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, कोल परियोजना के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

हर्ष अजमेरा के समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का किया आग्रह

Image 2Image 4

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

युवा नेता हर्ष अजमेरा के समर्थकों ने मंगलवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। 

बैठक में सभी समर्थकों ने एक स्वर में हर्ष अजमेरा से आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का आग्रह किया। समर्थकों ने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र को ईमानदार, मेहनती और ऊर्जावान नेता की आवश्यकता है, और हर्ष अजमेरा इन सभी गुणों को पूर्ण रूप से निभाते हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एक वरिष्ठ समर्थक ने कहा कि हर्ष ने हमेशा समाज के हर वर्ग की समस्याओं को सुना है और उनके समाधान के लिए प्रयास किया है। अन्य वक्ताओं ने भी इस बात पर बल दिया कि हर्ष अजमेरा का निर्दलीय चुनाव लड़ना आवश्यक हो गया है, ताकि जनता की वास्तविक समस्याओं का हल निकाला जा सके।हर्ष अजमेरा ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "आपका स्नेह और समर्थन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 मैं जनता की समस्याओं को गहराई से समझता हूं और उनके समाधान के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।"उन्होंने यह भी कहा कि आज की राजनीति में पारदर्शिता और ईमानदारी की सख्त आवश्यकता है। 

समर्थकों ने कहा कि हर्ष अजमेरा का चुनाव लड़ना समाज के सभी तबकों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करेगा। सभी ने हर्ष अजमेरा के प्रचार के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

बरही में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जन संवाद आयोजित।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत मंगलवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बरही विधानसभा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बरही विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार यादव का समर्थन करने के लिए हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने हिस्सा लिया।

Image 2Image 4

 इस अवसर पर पूर्व मुखिया गौरी शंकर मेहता सहित तादाद में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

मांडू विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण


Image 2Image 4

हजारीबाग:- विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने मंगलवार को 24 मांडू विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय पंहुचकर आयोजित हो रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को सुव्यवस्थित रूप से नामांकन प्रक्रिया को करने, सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने, हेल्प डेस्क आदि पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। 

इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गाईडलाइन के नियमो का पालन करते हुए सभी प्रत्याशियों के नामांकन करना है। निर्धारित समयनुसार पहुंचने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन सुव्यवस्थित तरीके से एक-एक कर करना है। 

बता दें की विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण के चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया आज 22 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 और नाम वापसी की तिथि 1 नवंबर 2024 तक निर्धारित है।

स्वीप के तहत दो मतदाता जागरूकता रथ तथा एक एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिखाई हरी झंड़ी

Image 2Image 4

हज़ारीबाग़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि झारखंड विधानसभा आम चुनाव के निमित प्रथम चरण में 20 बरकट्ठा,21 बरही,25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 13 नवम्बर 2024 को मतदान हैं,वहीं 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को मतदान है।

 यह जागरूकता रथ हजारीबाग के सभी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों में रोस्टर अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगा। जिला अंतर्गत मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। 

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार एवं जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार, श्रम अधीक्षक अनिल कुमार व अन्य उपस्थित थे।

उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के दौरान दैनिक व्यय से संबंधित लेखा की अपेक्षित जाँच की तिथि और स्थान कर दी गयी तय


Image 2Image 4

विधानसभा चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा निर्गत अनुदेशों के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, हजारीबाग द्वारा हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन 2024 के उम्मीदवारों द्वारा किये गये दैनिक व्यय से संबंधित लेखा भाउचर की जाँच तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गई है। 

दैनिक व्यय से संबंधित प्रपत्रों की प्रथम जांच दिनांक 01 नवंबर 2024, द्वितीय जांच 05 नवंबर 2024 को, एवं तृतीय जांच 09 नवंबर 2024 को किया जाएगा। 

प्रपत्रों की जांच उक्त तिथियों में 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक समाहरणालय सभा कक्ष, हजारीबाग में होगी।

निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर हज़ारीबाग द्वारा आदेश जारी कर बताया गया है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को सभी उम्मीदवार पूर्व की तिथि तक के व्यय को दैनिक लेखा पंजी की छायाप्रति दो सेट में,अद्यतन पासबुक के साथ जाँच के समय मूल पंजी के साथ वर्णित जॉच स्थल पर उपस्थापित कर आवश्यक जाँच करायेंगें। 

उन्होंने कोषांग के पदाधिकारी को निदेशित किया है कि दैनिक व्यय लेखा का गहन एवं सम्यक रूप से जाँच कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के समक्ष उसी दिन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगें। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वार प्राप्त प्रतिवेदनों को समेकित कर उसी तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित किया जायेगा तथा व्यय पंजी का स्कैन कर निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

हजारीबाग में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम बैठक: विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीतियों पर चर्चा

Image 2Image 4

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के आह्वान पर हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सोमवार को डाक बंगला स्थित पैराडाइज रिसोर्ट्स सभागार में हुई, जिसमें प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता, सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद, और विशेष अतिथि ओ. पी. चौधरी शामिल हुए।बैठक के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, हजारीबाग को बीजेपी का हॉट सीट बताया। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव अभियान में जुटने और अपने बूथ को मजबूत बनाने की सलाह दी, ताकि भाजपा बड़ी मार्जिन से जीत सके।

ओ. पी. चौधरी ने इस चुनाव को झारखंड के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए, राज्य में बढ़ते मुद्दों और घुसपैठियों की समस्या का जिक्र किया। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने विश्वास दिलाया कि कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचेंगे।प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनकी मेहनत से चुनाव जीतने का वादा किया। बैठक में कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस बैठक में हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे, जो आगामी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं।

जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव2024 के मद्देनजर केंद्रीय कारागार का किया औचक निरीक्षण।

Image 2Image 4

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

विधानसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत, जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थलों पर निरंतर जांच अभियान और छापामारी की जा रही है। 

आज तड़के उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर एक जांच टीम ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया।इस निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीएम श्री अशोक कुमार सहित8 दंडाधिकारी और लगभग100 पुलिस के जवान उपस्थित रहे। यह कार्रवाई लगभग ढाई घंटे तक चली, जिसके दौरान जेल के अस्पताल, कैंटीन, बैरक और अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया।एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय-समय पर जेलों का औचक निरीक्षण करता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि चुनाव की तिथि भी घोषित हो चुकी है। सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी अनियमितता को रोका जा सके।निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। यह औचक निरीक्षण एक नियमित प्रक्रिया है, जो हर एक या दो माह में की जाती है।

हजारीबाग विधानसभा से प्रदीप प्रसाद को भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद का नगर आगमन उनके विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रदीप प्रसाद, जिन्हें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हजारीबाग सदर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। 

Image 2Image 4

माँ छिन्नमस्तिका के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।इसके बाद, वे भाजपा जिला मुख्यालय पहुँचे जहाँ जिला महामंत्री सुमन कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया।

 पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद, प्रदीप ने आनंदपुरी स्थित अपने निवास पर जाकर अपनी माँ का आशीर्वाद लिया।प्रदीप प्रसाद ने बुढ़वा महादेव मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर में भी भगवान के सामने शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। झंडा चौक स्थित सांसद कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मैं इस चुनाव को भारी बहुमत से जीताने का प्रयास करूंगा। 

मेरा प्राथमिक लक्ष्य हजारीबाग को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।”जिला महामंत्री सुमन कुमार ने भरोसा जताया कि भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपायुक्त ने देर शाम चौपारण के चोरदाहा चेकपोस्ट पर चलाया जांच अभियान

Image 2Image 4

हज़ारीबाग: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका सक्रिय हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके के बाबत अलर्ट किया गया है।

 इसके मद्देनजर 24x7 सघनता से सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है। आज देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने चौपारण प्रखंड के चोरदाहा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात गश्तिदलों, एसएसटी,एफएसटी आदि के कार्यों का निरीक्षण किया। 

मौके पर उन्होंने सीसीटीवी फीड,जिला में प्रवेश करने के वाले वाहनों की सूची व चेकनाकों की सक्रियता का गहनता से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार गंभीर और अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।

 उन्होंने कहा कि हजारीबाग का एकमात्र अंतरराज्यीय जिला होने के कारण इस चेकपोस्ट पर अतिरिक्त संवेदनशीलता से जांच किया जाना आवश्यक है। उन्होंने हर गतिविधि को सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अवैध शराब,पैसा या अन्य किसी भी संदिग्ध वस्तुओं के पाए जाने पर तत्काल कारवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया। 

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई चूक न हो इस पर अत्यंत गंभीर रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।