दो दिवसीय सुगौली महोत्सव आयोजन प्रथम दिन,
सुगौली, : नगर स्थित राजकीय कृत+2नन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को दो दिवसीय सुगौली महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बाहर से आए अतिथि जन सुराज पार्टी के नेता अजय झा,विकास शर्मा उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधी,डॉ श्रवण कुमार,जितेंद्र तिवारी समाज सेवी,पुष्कर झां,एसआई दिलीप सिंह,रामकिशोर सिंह,डॉ विनय शंकर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वही दौड़ और कबड्डी में भाग लिए बच्चों को हरी झंडी दिखा कर खेल की शुरुआत किया गया। बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में अपने अंदर छुपे हुए टैलेंट का प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथियों ने शिरकत कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। आयोजक कुंदन मिश्रा ने बताया कि सुगौली का एक पुराना इतिहास रहा है,सुगौली सन्धि भूमि रही हैं। इस अवसर पर खेल कुद का भी आयोजन किया जाता हैं जो युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक होता है। सुगौली महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में आज दौड़ और कब्बड्डी का आयोजन किया गया। वहीं इस आयोजन को संबोधित करते हुए जन सुराज के नेता अजय झा ने बताया कि बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे उनलोगो का आगे बढ़ने मे काफी मजबूती मिलती है।वही उपस्थित गणमान्य लोगों ने बताया कि सुगौली संधि के इस पावन स्थल पर इस तरह की प्रतियोगिता होता रहना चाहिए। इससे बच्चों के बीच छिपे प्रतिभा को दिखाने के लिए एक अच्छा मंच मिल पाता हैं। प्रतियोगिता में भाग लिये सौ मीटर बालिका दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की अननैया कुमारी,द्वितीय स्थान रिभा कुमारी,तृतिय स्थान कनिता कुमारी,सौ मीटर दौड़ बालक में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी गौतम कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी सागर कुमार,तृतिय स्थान प्राप्त प्रतिभागी रंजन कुमार, दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी हिमांशु कुमार,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी मेराज आलम,तृतिय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राहुल कुमार,चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी कन्हैया कुमार,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी रंजित कुमार,तृतिय स्थान प्राप्त प्रतिभागी अर्जून कुमार रहे। वहीं कबड्डी जूनियर टीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी सरस्वती विद्या मंदिर की टीम, कबड्डी सीनियर टीम में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी छपरा बहास की टीम विजेता रही।
Oct 22 2024, 16:48