सरायकेला : झारखंड विधान सभा चुनाव में सभावार नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री ईचागढ़ 6, सरायकेला विधान सभा 4खरसावां 3 हुआ।
सरायकेला : विधान सभावार नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री ।

50- ईचागढ़ विधानसभा 06

51- सरायकेला विधानसभा 04

57- खरसावां विधानसभा 03

विधानसभावार नॉमिनेशन की संख्या

50- ईचागढ़ विधानसभा 01

51- सरायकेला विधानसभा 01

57- खरसावां विधानसभा 02
सरायकेला :काशी साहू कॉलेज एवं वेयरहाउस, सरायकेला जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने ।.. ।
सरायकेला : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डिस्पैच सेंटर/रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित काशी साहू कॉलेज एवं वेयरहाउस, सरायकेला जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत तथा उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मतदान कर्मियों के डिस्पैच के दिन प्रवेश-निकासी, वाहन पड़ाव, तथा सुगमतापूर्ण ईवीएम वीवीपीएटी एवं सामग्री वितरण को लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाने, प्रवेश निकास हेतु अलग-अलग द्वार बनाने,सुरक्षा व्यवस्था, अलग-अलग काउंटर के लिए बेरेकेटिंग,विधानसभावर पोलिंग पार्टी वाहनो की पड़ाव, ईवीएम-विविपैट एवं सामग्री वितरण हेतू मतदान केंद्र निर्धारित कर अलग-अलग काउंटर बनाने तथा आवश्यक सिनेज बोर्ड,लगाने समेत अन्य तैयारी ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने डिस्पैच हेतु की जा रही तैयारीयों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरिक्षण क्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीएस श्री आशीष कुमार अग्रवाल (भा.प्र.से.), निदेशक डीआरडीए श्री अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो आज नामांकन दाखिल करेंगे ।इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री उपस्थित साथ ही गांगुडीह फुटबाल मैदान में जनसभा .
सरायकेल : जिला चांडिल अनुमंडल में ईचागढ़ के विधायक सविता महतो सैकडो कार्यकर्ता के साथ आज 12 बजे चांडिल अनुमंडल में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और गांगुडीह फुटबाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे । इस नामांकन के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित होंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
सरायकेला : गीता बालमुचू, शशि भूषण , सोनाराम सहित कई उम्मीदवारों ने खरीदा अपना नामांकन पर्चा, जॉन मिरन , माधव कुंकल, सुभद्रा, योगेश ने दाखिल किया
चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला के 5 विधानसभा में प्रथम चरण 13 नवंबर को होने वाले मतदान, चुनाव के लिए आज तीसरे दिन सोमवार को कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है और दर्जनों संभावित प्रत्याशियों , उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा खरीदा है। आज 52 .चाईबासा विधानसभा से आदिवासी किसान मजदूर पार्टी से जॉन मिरन मुंडा और लोकहित अधिकार पार्टी से सुभद्रा सिंकु ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 53. मझगांव विधानसभा से माधव चंद्र कुंकल और आदिवासी किसान मजदूर पार्टी एवं योगेश कालुंडीया अंबेडकराइट पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया है। 21 अक्टूबर सोमवार को कुल 4 उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। 52. चाईबासा से भाजपा की घोषित प्रत्याशी गीता बालमुचू, कोमल नीमा सोरेन राष्ट्रवादी कांग्रेस , चंद्र मोहन हेंब्रम एसयूसीआई, ढ़ाटु हेमराम पीपी आईपी, झारखंड ड्राइवर महासंघ से महेश बैरवा ने अपना नामांकन पर्चा खरीदा है। 53. मझगांव विधानसभा से लक्ष्मी पिंगुवा , जयपाल सिंह कुंकल, शशि लता चातर , अशोक विरुवा, विजयलक्ष्मी तिरिया ने अपना नामांकन प्रचार खरीदा है। 54. जगन्नाथपुर विधानसभा से सोनाराम सिंकु कांग्रेस पार्टी, लक्ष्मी नारायण गगराई झारखंड पार्टी, हरियल सिंह लागुरी निर्दलीय , सनियाल लागुरी भारत आदिवासी पार्टी से अपना नामांकन पर्चा खरीदा है। 55. मनोहरपुर से महेंद्र जमुदा शिवकर पूर्ति , पातोर जोको , अशोक विरुवा, बिरसा मुंडा ने अपना नामांकन पर्चा खरीदा है। 56. चक्रधरपुर विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी से शशि भूषण सामड , दोडांय जोको , लक्ष्मी हांसदा निर्दलीय, माया टुडू निर्दलीय, मंगल सरदार झारखंड पार्टी, सुखलाल सामड एपीआई से अपना नामांकन पर्चा खरीदा है।
सरायकेला : शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता : हरेलाल महतो।
रायकेला : जिला के 21 अक्तूबर को तिरुलडीह में  शहादत और संघर्ष ही हमारे झारखंड की पहचान है।
झारखंड के शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता में है। उक्त बातें एनडीए समर्थित आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो ने कहा है। सोमवार को तिरुलडीह गोलीकांड के शहीद अजित - धनंजय महतो के शहादत दिवस पर तिरुलडीह शहीद बेदी, तिरुलडीह शहीद चौक, कुकडू प्रखंड मुख्यालय, सिरूम शहीद चौक, ईचागढ़ प्रखंड के आदारडीह, चांडिल प्रखंड के चौका मोड़ तथा कुरली में आजसू उम्मीदवार हरेलाल मजतो ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद अजित धनंजय महतो को नमन किया। इस अवसर पर शहीद धनंजय महतो की धर्मपत्नी बारी देवी जी, शहीद के पुत्र उपेन चंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, तुलसी महतो, प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो समेत अनेकों आंदोलनकारी, आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
सरायकेला : नॉमिनेशन फॉर्म की 18 उम्मीदवार ने खरीदा।..
सरायकेला : विधानसभावार नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री इस प्रकार :
▪️50- ईचागढ़ विधानसभा 11

▪️ 51- सरायकेला विधानसभा 03

▪️ 57- खरसावां विधानसभा 05

*विधानसभावार नॉमिनेशन की संख्या*

▪️50- ईचागढ़ विधानसभा 00

▪️ 51- सरायकेला विधानसभा 00

▪️ 57- खरसावां विधानसभा 00
सरायकेला : आदित्यपुर गम्हरिया समेत विभिन्न क्षेत्र में SVEEP कार्यक्रम के तहत अवस्थीत औद्योगिक प्रतिष्ठानों/इकाईयों में मतदाता जागरूकता शपथ कार्
सरायकेला खरसावां : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर के समन्वय से जिले के आदित्यपुर गम्हरिया समेत विभिन्न क्षेत्र में SVEEP कार्यक्रम के तहत अवस्थीत औद्योगिक प्रतिष्ठानों/इकाईयों में मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम आयोजित कर सभी पदाधिकारी कर्मियों को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने तथा अपने परिवार एवं आस पास के लोगो को भी लोकतंत्र के निर्माण में भाग लेने हेतू प्रेरित करने का अपील किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मियों को मतदान दिवस के दिन विशेष संवैतनिक अवकाश के सम्बन्ध में जानकारी देकर आगामी 13 नवंबर 2024 को अपने मतदान केंद्र आकर अवश्य मतदान करने का अपील किया गया। मुख्य रुप से टाटा स्टील लिमिटेड गम्हरिया, आरकेएफएल प्राइवेट लिमिटेड गम्हरिया, ए के सी प्रोजेक्ट गम्हरिया, यू एच एस दलाईकेला समेत विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सरायकेला : बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा विधानसभावार EVM, VVPAT, BU, CU के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।....
सरायकेला-खरसावां :  विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी की निमित्त आज समाहरणालय भवन स्थित एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा विधानसभावार EVM, VVPAT, BU, CU के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चातय सर्व सहमति से विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री रविंद्र गागराई, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला : झामुमो वरिष्ठ नेता सुधीर किस्कू बने झामुमो केद्रीय सदस्य ।
सरायकेला :-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केद्रीय समिति के निर्देशानुसार 12 वें अधिवेशन के उपरांत पार्टी के केद्रीय समिति सदस्यों का विस्तार किया गया।

सरायकेला- खरसवां जिला के चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा सुदूरवर्ती गांव से झामुमो के वरिष्ठ नेता सुधीर किस्कू जी को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केद्रीय सदस्य मनोनीत किया गया ।  जिससे समर्थक व पार्टी खुशी की लहर है । उनके पैतृक आवास पर लोगो का हुजूम व फूल मालाओ से लाद दिया साथ मे बधाई व शुभकामनाए दिए ।लोगो ने कहा पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी ! मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कू ने कहा की झामुमो पार्टी दायित्व जो सौंपा है उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगा । साथ मे सरायकेला-खरसवां जिला से और भी निम्नलिखित व्यक्तियो को केद्रीय सदस्य के रूप मे मनोनीत किया सुधीर महतो,विरेन्द्र प्रधान, रूद्र प्रताप महतो, दसमत मार्डी,गुरूचरण मुखी आदि ! इस बात की जानकारी झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी सुदामा हेम्ब्रम ने दी ।
सरायकेला : 22 अक्टूबर को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रुप में सविता महतो नामांकन दाखिल करेंगे
सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सविता महतो ने चुनाव में टिकट के लिए झामुमो का आवेदन फॉर्म भरा है। सविता महतो ने फॉर्म भरा और इसे 51 हाजार रुपये के डीडी के साथ पार्टी के महासचिव विनोद पांडे को आवेदन दिया है। सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए आवेदन जमा किया है। मालूम हो कि 22 अक्टूबर को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रुप में सविता महतो नामांकन दाखिल करेंगे