देवघर- जरमुंडी से कांग्रेस विधायक एवं मंत्री रहे बादल पत्र लेख को फिर से कांग्रेस पार्टी ने बनाया जरमुंडी विधानसभा प्रत्याशी।
देवघर: जरमुंडी के झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही सभी को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने देवघर जिला कांग्रेस की ओर से शुभकानाऐं दीं। मुंनम संजय ने कहा फिर से बरसेगा बादल। देवघर जिला में पड़ने वाला एकमात्र जरमुंडी सीट से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक तथा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता बादल पत्रलेख को पार्टी आलाकमान द्वारा पुनः उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ सभी केंद्रीय तथा प्रदेश के नेताओं का आभार व्यक्त किया। देवघर जिला में पड़ने वाले एक मात्र कांग्रेस कोटा का सीट जरमुंडी तथा गठबंधन के मधुपुर,सारठ तथा देवघर विधानसभा से अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए देवघर जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को पुरे जोश एवं तन्मयता से लग जाने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए हमारे कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगें। बहुत जल्द ही गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। पुरे प्रदेश के माहौल तथा आमजनों के उत्साह से स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि पुनः राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। राज्य की जनता ने मन बना लिया है। इनके आगे किसी का कुछ नहीं चलने वाला है। उक्त आशय की जानकारी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।
देवघर- बिहार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पहुंचे देवघर बाबा बैजनाथ की पूजा एवं प्रेस से हुए रूबरू।
देवघर: बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव आज पहुंचे देवघर जहां उन्होंने सत्संग आश्रम के शताब्दी समारोह में शिरकत की उसके बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे जहां स्थानीय पुरोहितों ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना कराया। उसके बाद पप्पू यादव सीधे झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय पहुंचे। और मीडिया से मुखातिब होते हुए कहां की झारखंड में चुनाव हो रहा है इस चुनाव में जनता मूड बना ली है। दोबारा फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी क्योंकि हेमंत सोरेन ने जितनी वादा अगले चुनाव में किया था। वह सभी वादे जनता के घर तक पहुंचा दिया गया है। वहीं भाजपा सिर्फ नफरत और झारखंड सरकार को अस्थिर करने में 5 साल गुजार दी पहले तो भाजपा सरकार बनाना चाह रही थी। लेकिन इसमें सफलता नहीं पाने पर ईडी द्वारा झूठे केस में फंसा कर हेमंत सोरेन को जेल भिजवाने का काम किया। लेकिन विषम परिस्थिति में भी इंडिया गठबंधन एकजुट रही और जनता के हित में काम करते रही। साथ ही सांसद ने बताया कि हेमंत विश्व शर्मा बार-बार झारखंड आकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। जो यहां की जनता देख रही है और आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन फिर से सरकार मजबूती के साथ बनाएगी।
देवघर-बैद्यनाथ पांडा कीर्तन मंडली के द्वारा मासव्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन बाबा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
देवघर: के बाबा मंदिर पूर्व द्वारा स्थित श्री बैद्यनाथ पांडा कीर्तन मंडली के द्वारा मासव्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन 18 अक्टूबर से लेकर 16 नवंबर तक बाबा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। जिसको लेकर आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें नौ कीर्तन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन करते करते हुए पूरे शोभायात्रा में भक्ति का वातावरण बनाया वहीं बीच में देव झांकी में भगवान गणेश लक्ष्मी कार्तिकेय माता पार्वती व कृष्णा के रूप में अनेक कलाकारों ने भाग लेकर झांकी की प्रस्तुति की शोभायात्रा में आगे आगे बैंड बाजा ढोल नगाड़ा व झंडा लेकर धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो का नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया गया। जिसमें बैद्यनाथ लेने चांदनी चौक शिक्षा सभा चौक एसबी राय रोड होते हुए टावर चौक और वहां से वापस आजाद चौक बड़ा बाजार होते हुए बाबा मंदिर में शोभा यात्रा का समापन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्री बैद्यनाथ कीर्तन मंडली के सदस्यों के अलावे सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। श्री बैद्यनाथ पांडा कीर्तन मंडली के महामंत्री विनोद दत्त द्वारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखंड हरी नाम संकीर्तन महायज्ञ 240 प्रहार 30 दिन और रात किया जाएगा इस दौरान बाबा मंदिर प्रांगण में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर मंच से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन संध्या में आयोजित किया जाएगा इसके बाद दैनिक भजन संध्या कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से प्रस्तुत की जाएगी जिसमें देश के अनेक प्रसिद्ध गायक भाग लेंगे और भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगे साथ ही संत महात्माओं द्वारा प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा।
देवघर में मिथिलांचल का पर्व कोजागरा धूमधाम से मनाया गया।
देवघर: मिथिला की खुशबू अब झारखंड में मिल रही है इसी कड़ी में आज बचपन प्ले स्कूल में मिथिला मंच की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर कोजागरा का पर्व का आयोजन मदर्स टच स्कूल के प्रांगण में किया गया। जहॉं सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी ने लक्ष्मी जी की पूजा की ,आरती और भजन -कीर्तन भी किया।साथ ही सबको करवा चौथ की बधाई भी दी। इस पर्व को लेकर  महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिली मिथिलांचल के लोग शरद पूर्णिमा को यह पर्व धूमधाम से मानते हैं। और इस पर्व के मौके पर उपस्थित महिलाऐ रूपा श्री, गुड्डी झा,पूनम झा, रीना झा ,बबीता झा, सरस्वती झा ,अनीता केसरी, प्रेम तारा, सविता गुप्ता ,डॉ• मंजूषा झा एवं रीता चौरसिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। और पूजा समाप्त होने के बाद सब महिलाएं एक दूसरे को इस पर्व की बधाई दे रही थी।
देवघर विधानसभा चुनाव में न्यूज पेपर, टीवी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने से पहले MCMC के संज्ञान मे होना आवश्यक देवघर उपायुक्त।
देवघर: विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी-(MCMC) की बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक विज्ञापनों के प्री-सर्टिफिकेशन संबंधी आवेदन एवं पेड न्यूज संबंधी विषयों के निष्पादन को लेकर किये जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर विशेष निगरानी के अलावा आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट के मामले में खासकर प्रचार-प्रसार के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी-MCMC) गठित की गयी है। यह प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क एवं अन्य मामलों की गतिविधियों में निगरानी का कार्य करेगी। प्रत्याशी को किसी भी तरह के प्रचार सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण होने की तिथि से 3 दिन पहले जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से परमिशन लेना होगा या यदि राज्य निर्वाचन आयोग से परमिशन ले चुके हो तो सूचना के साथ प्रचार सामग्री की हार्ड कॉपी चार प्रति एवं सॉफ्ट कॉपी देना अनिवार्य होगा, ताकि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव दर्शित हो सके। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क के माध्यम से कोई भी विज्ञापन प्रकाशित, प्रसारित करना हो तो निर्धारित फॉर्मेट Appendix-A जो घोषणा से संबंधित है जिसकी प्रति MCMC को भी देना होगा। उनके द्वारा प्रचार के लिए बनाई गई सामग्री पर हुए व्यय कैंडिडेट के खाते में जोड़ा जायेगा। Appendix&B प्रिंटिंग से संबंधित होगा जिसमे मुद्रक एवं मुद्रण का जिक्र के साथ स्पष्ट विवरणी रहेगी। प्रिंटिंग मे होने वाले लागत को भी दर्शाना अनिवार्य होगा। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित कोषांग के नोडल अधिकारियों को किया कि समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, टीवी में आने वाले पेड न्यूज से जुड़े मामलों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करने के साथ ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपरोक्त के अलावा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, सदस्य सचिव MCMC सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी  रोहित कुमार विद्यार्थी, एमसीएमसी कोषांग के सभी सदस्य व कोषांग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग की छापेमारी दो व्यक्ति गिरफ्तार।
देवघर: अधीक्षक उत्पाद, देवघर के निर्देशानुसार झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गश्ती सह छापामारी के क्रम में जसीडीह थाना अंतर्गत राजाडीह से अवैध चूलाई शराब की बिक्री करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया 1. बासुकी चौधरी 2. मुकेंद्र चौधरी एवं एक अज्ञात तथा चंद्रिका होटल मानिकपुर से अवैध विदेशी शराब, अवैध लेवल तथा कॉर्क जब्त किया गया। जब्त प्रदर्श की विवरणी निम्न है :- जब्त प्रदर्श:- 1. अवैध चूलाई शराब- 42.000लीटर 2.⁠ अवैध विदेशी शराब - 9.000 लीटर बरामद हुई
देवघर- सिविल सर्जन रंजन सिन्हा रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार।
  देवघर: सिविल सर्जन रंजन सिन्हा रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार। के परिवादी मो० महफुज आलम, उम्र 34 वर्ष, पे०-मो० मुशताक अहमद, सा० ओ०के० रोड, रेलपार, थाना-आसनसोल नार्थ, जिला-पश्चिम वर्द्धमान, (पश्चिम बंगाल) के द्वारा लिखित आवेदन दे कर सूचित किये है कि कॉलेज रोड मधुपुर, थाना-मधुपुर, जिला-देवघर में आवेदक ने वर्ष 2020 में बंगाल नर्सिंग होम के नाम से एक दस बेड के हॉस्पीटल की शुरूवात किये थे। इनके नर्सिंग होम का दि0-09.06.2024 तक का प्रोविजनल प्रमाण पत्र सं0-2035000217 था। जिसका रेनुवल कराना था। इस बीच इनके गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन हुआ था। जिसके कारण आवेदक ने 24 दिन की देरी से दि०-03.07.2024 को प्रमाण पत्र रेनुवल का आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय, देवघर को दिया था। काफी दिन के बाद भी जब इनके आवेदन पर कोई अग्रतर कार्रवाई नही हुआ तो ये डॉ० रंजन सिन्हा, सिविल सर्जन, देवघर से मिले। सिविल सर्जन देवघर डॉ० रंजन सिन्हा द्वारा आवेदक के नर्सिंग होम का प्रमाण पत्र रेनुवल के लिए 1,00,000/- रूपये (एक लाख) की मांग किये। आवेदक के आरजू विनती करने पर बोले कि डॉ० रंजन सिन्हा बोले कि तीन-चार बार में उक्त राशि दे देना, रेनुवल हो जायेगा। परिवादी घूस नहीं देना चाहते थे। इस मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के क्रम में आरोपी सिविल सर्जन देवघर डॉ० रंजन सिन्हा के द्वारा घूस की रकम 1,00,000/- रूपये से बढ़ाकर 1,50,000/- रूपये करने की पुष्टि हुई थी। आरोपी द्वारा आवेदक को घूस की रकम का प्रथम किस्त 70,000/- रूपये के साथ आज दिनांक-16.10.2024 को देवघर जिला के कालीबाड़ी, बेलाबगान स्थित उनके आवास के नवजीवन हास्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर पर बुलाया था। परिवादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि०ब्यूरो दुमका थाना कांड सं0-04/24, दिनांक-15.10.2024 पंजीकृत कर प्राथमिकी अभियुक्त डॉ० रंजन सिन्हा, पे०-स्व० जगन्नाथ प्रसाद, मकान संख्या-06, नवजीवन हास्पीटल आर०सी०, श्रीकान्त रोड, काली मंदिर के पास, काली बाड़ी, बेलाबगान, देवघर वर्तमान-सिविल सर्जन, देवघर को भ्र०नि०ब्यूरो, दुमका टीम द्वारा 70,000/- (सतर हजार) रूपये घूस लेते हुये आज दिनांक-16.10.24 को रंगे हाथ गिस्तार किया गया। गिस्तारी के पश्चात् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
देवघर- बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पीसी-पीएनडीटी एक्ट की दी गयी जानकारी। मैट्रीक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन बच्चियों को किया गया पुरस्कृत।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 15 अक्टूबर को विकास भवन के सभागार में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पीसी-पीएनडीटी एक्ट 1994 जिला स्तरीय कार्यशाला सह अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है। और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है। यह योजना तीन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित की जा रही है अर्थात महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन मंत्रालय। इस योजना के मुख्य घटकों में शामिल हैं प्रथम चरण में पीसीपीएनडीटी एक्ट को लागू करना, राष्ट्रव्यापी जागरूकता और प्रचार अभियान चलाना तथा विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कार्य करना। बुनियादी स्तर पर लोगों को प्रशिक्षण देकर, संवेदनशील और जागरूक बनाकर तथा सामुदायिक एकजुटता के माध्यम से उनकी सोच को बदलने पर जोर दिया जा रहा है। क्या है पीसीपीएनडीटी एक्ट गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम, 1994 भारत में कन्या भुण्र हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए भारत की संसद द्वारा पारित एक संघीय कानून है। इस अधिनियम से प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक श्पीएनडीटीश् एक्ट 1996, के तहत जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड या अल्ट्रासोनोग्राफी कराने वाले जोड़े या करने वाले डाक्टर, लैब कर्मी को तीन से पांच साल सजा और 10 से 50 हजार जुर्माने की सजा का प्रावधान है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने जानकारी दी कि भूूण्र हत्या, जन्म पूर्व लिंग परीक्षण और अन्य किसी भी माध्यम से बेटियों की हत्या को अपराध के तहत दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को कानूनी सजा तथा लाइसेंस रद्द करने और जेल भेजने का प्रावधान है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेटियां की सुरक्षा, संरक्षण, शिक्षा स्वास्थ्य और बेहतरी के लिए हमें सामाजिक रुप से हम सभी लोगों को आगे आना होगा। लिंगानुपात की सुधार और बेटियों को उसका पूरा अधिकार देना हम सबों की सामूहिक जिम्मेवारी है। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान मैट्रीक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को 5000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सविल सर्जन डॉ0 रंजन सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, सीडीपीओ के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर समाहरणालय में उपायुक्त विशाल सागर के अध्यक्षता में बैठक की गई।
देवघर: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है। उधर देवघर जिला प्रसाशन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर रेस हो गई है। इस बाबत जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए जिले के सभी विधानसभा सीट के लिए होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी है। इस दौरान जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग देवघर के एसडीएम समेत सभी आर ओ मौजूद थे। जिले के सभी तीन विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जिसके लिए प्रत्याशी 29 नवंबर तक नामांकन कर पाएंगे जबकि, 30 नवंबर को स्क्रूटनी होगी और 1 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले पाएंगे।   देवघर जिले की आबादी 1837560 है।  देवघर जिले के सभी विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी और 25 तारीख को चुनाव की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
देवघर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने एक दिवसीय छात्र संवाद आयोजित किया।
देवघर: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआइ ने एकदिवसीय छात्र संवाद आयोजित कर छात्र संगठन एवं छात्रों के बीच वर्तमान राजनीति में छात्रों के हालात पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिनमें मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने भाग लिया। हालांकि कार्यक्रम में एनएसयूआइ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव भाग लेने वाले थे। परंतु कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण आने में काफी विलम्ब होने के पश्चात स्थानीय नेताओं द्वारा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस का एक रीढ़ है। कांग्रेस की सरकार हमेशा छात्र हितों में काम करते आ रही है। आज भी झारखंड की सरकार छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, धरातल पर कई योजनाऐं लागू किया। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, छात्रवृत्ति, मैधावी और गरीब बच्चों को विदेशों में पढ़ने के लिए आर्थिक सहयोग,मुख्यमंत्री ऐक्स्लेंस विद्यालय की स्थापना, प्राथमिक शिक्षा में मध्याह्न भोजन योजना तथा पौशाक की राशि में वृद्धि जैसे अनगिनत कार्य छात्र एवं युवा हित में किए हैं। आज छात्रों और युवाओं को यह संदेश घर-घर तक पहूंचाने की जरूरत है। झारखंड में पुनः कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने छात्र संगठन की शक्ति का एहसास दिलाते हुए कहा कि छात्र देश का भविष्य होता है। उन्हें सक्रिय राजनीति में आगे आने की जरूरत है। छात्र नेता आदित्य दूबे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज देश के भाजपा नित शासन में छात्रों और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। नौकरियां समाप्त करने के लिए निजिकरण नहीं मोदानी करण हो रहा है। युवाओं को सक्रिय राजनीति में आकर ऐसे सरकार का विरोध करना होगा, उनसे सवाल पुछना होगा। एन एस यू आइ के वरिष्ठ नेता रवि बर्मा ने कहा कि एन एस यू आइ ऐसी छात्र संगठन है जो हमेशा छात्र हितों में काम करती है, छात्रों की समस्यायों का निदान करती है तथा समय-समय पर छात्र हित में आंदोलन करती है। मैं हमेशा आपके साथ हूॅं और आप हमारा साथ दें। संवाद कार्यक्रम का संचालन श्वेत उपाध्याय ने किया तथा जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,अभिषेक दूबे,छोटू दास आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अंकित यादव,सुनिल यादव,पिंटू यादव,समीर केशरी,मनीष कुमार,महिला अध्यक्ष प्रमिला देवी,कुमार विनायक, डॉ अनुप,कुमार राज,हेमंत चौधरी,राकेश कुमार,संतोष कुमार,गोतम कुमार यादव,चुन्ना मंडल, चंदन यादव, कुंदन कुमार, सियाराम यादव, गोपाल यादव,प्रथम कुमार, संजय,राजू,बबलू दास, लालू यादव,चांद,अंकित यादव, आनंद कुमार आदि दर्जनों मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव कार्यक्रम की व्यवस्तता के कारण विलंब से कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रेस को प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने बताया कि छात्र संवाद कार्यक्रम पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। गिरिडीह में कार्यक्रम में विलंब होने के कारण यहां भाग नहीं ले पाया,खेद है। परन्तु यहां के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने बताया कि एन एस यू आइ का संगठन हर कालेज स्तूपर सशक्त बनेगा। पार्टी के हर कार्यक्रम में मुख्य कांग्रेस के कवच के रूप में झंडा लहराकर आगे चलेगा। पूरे प्रदेश में एनएसयूआइ को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है और नये स्वरूप में एक लय के साथ संगठन काम करेगी। साथ में नसीम हुसैन,सुमित कुमार आदि थे।