कटिहार सदर अस्पातल के फायर अलार्म सिस्टम के केबिन में फंसकर मरीज की मौत, मचा हड़कंप

कटिहार – जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सदर अस्पताल मे बड़ा हादसा हुआ है। अस्पताल के फायर अलार्म सिस्टम के केबिन मे फ़ंसकर मरीज की मौत हो गई है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्र के हवाले से यह पता चला है कि इस मरीज को किसी अज्ञात लोग ने भर्ती करवाया था। जो अज्ञात था। फिलहाल इस घटना से पूरे सदर अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।

मामले की जांच की जा रही है।

कटिहार से श्याम
कटिहार में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के विरोध में निकाला गया विशाल केंडल मार्च |SB|
कटिहार में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के विरोध में निकाला गया विशाल केंडल मार्च |SB|

कटिहार में 'सिंदूर खेला' के बाद मां दुर्गा की विदाई |SB|
कटिहार में 'सिंदूर खेला' के बाद मां दुर्गा की विदाई |SB|

कटिहार में मालगाड़ी हुई डिरेल, न्यूजलपाईगुड़ी रेललाइन का डाउन लाइन पर परिचालन बाधित

कटिहार : बीते कुछ दिनों से रेल दुर्घटना में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। एकबार फिर एक मालगाड़ी डिरेल हुई है। हालांकि गनीमत यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

कटिहार रेल मंडल के बारसोई और सुधानी स्टेशन के बीच बीते गुरुवार की रात मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के एक बोगी के चार पहिये पटरी से उतर गए थे। जिससे कटिहार न्यूजलपाईगुड़ी रेललाइन का डाउन लाइन बाधित हो गया है। फिलहाल घटना के बाद रिलीफ ट्रैन घटना स्थल पर पहुंच गई है। 

कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी ट्रेन बोंगाईगांव से ईसीआर रेलवे की तरफ जा रही थी इसी क्रम में सुधानी के समीप मालगाड़ी एमटी ट्रेन के चार पहिए पटरी से उतर गए थे। फिलहाल घटनास्थल पर रिलीफ ट्रेन को भेज दिया गया है और जल्द ही परिचालन सामान्य हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि फिलहाल अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जबकि देर रात तक डाउन लाइन पर भी परिचालन सामान्य हो जाएगा।

कटिहार से श्याम

पुलिस पर हमला करने वाले 11 लोगों को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस पर हमला करने वाले 11 लोगों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें दो दिन पहले सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज गौशाला के पास शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। इस घटना में 112 की मोटरसाइकिल पर सवार पुलिस जवान तो किसी तरह बचकर भाग खड़े हुए थे। मगर आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा 112 की मोटरसाइकिल पर उतारते हुए उसे पूरी तरह तोड़ दिया था। अब इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताते चले इस मामले में एक नामजद के साथ बीस अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में मार्बल व्यवसाई की दुकान पर चली गोली,सीसीटीवी में भागते दिखा अपराधी
कटिहार में मार्बल व्यवसाई की दुकान पर चली गोली,सीसीटीवी में भागते दिखा अपराधी

कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्र को अज्ञात अपराधियों ने मारा चाकू,छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन
कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्र को अज्ञात अपराधियों ने मारा चाकू,छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन

ब्रेकिंग कटिहार : पोखर में नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत

कटिहार : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पोखर में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रेल ट्रेक के बगल में बने पोखर में नहाने के क्रम में डूबने से बच्चों की मौत हुई। सभी शव को बरामद कर लिया गया है।

घटना जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के चांदनी चौक की है। फिलहाल जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कटिहार से श्याम

महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कटिहार शहर के विभिन्न पूजा पंडाल का किया निरीक्षण, दीं कई निर्देश

कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एल. डब्ल्यू. सी.क्लब ,यज्ञशाला पूजा समिति, दौलतराम चौक पूजा समिति, लीडर क्लब पानी टंकी चौक, सन ऑफ़ इंडिया क्लब 2 नंबर कॉलोनी, संग्राम संघ ड्राइवर टोला, एवं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर दूर्गा स्थान चौक, सहित कई पूजा पंडालों का निरीक्षण कटिहार नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कर विभिन्न पूजा पंडाल समिति के सदस्यों से विधि व्यवस्था/साफ सफाई, एवं अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान महापौर उषा देवी अग्रवाल ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नगरवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। निरीक्षण के दौरान सड़कों के मोटरेबुल कार्य एवं जाम नालों की सफाई को जल्द पूरा करने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दी।

महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम द्वारा चलाए गए 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान को छठ तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इस बार पूजा पंडालों में नगर निगम द्वारा "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" की थीम पर बैनर-पोस्टर लगाया जाएगा, ताकि पूजा पंडालों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।

साथ ही जिन पूजा-पंडालों में साफ-सफाई एवं विधि-व्यवस्था सबसे अच्छी रहेगी उनको पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

इस मौके पर उप महापौर मंजूर खान, वार्ड पार्षद चांदनी देवी, रूबी देवी, संतोष देवी, कमल ठाकुर, भरत पौदार, राजू मांझी, पप्पू चौधरी, बासी दा, नगर निगम के पदाधिकारी अमर झा, कैलाश चौधरी, राजीव चाकी, पार्षद प्रतिनिधि विनोद सिंह, प्रभाकर झा, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगर निगम के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

कटिहार से श्याम

कटिहार में नवविवाहिता को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

कटिहार : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बीती रात अज्ञात अपराधियों ने नवविवाहित को गोली मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल महिला को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पोठिया थाना क्षेत्र के छोहार गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घायल रोशनी कुमारी ने कार्तिक मंडल नामक युवक के साथ लव मैरिज किया था। जो कार्तिक के घर वालों को नापसंद था।

बताया जा रहा है कि इसी को लेकर नकाबपोश अपराधियों के द्वारा रोशनी को गोली मारकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया है।

फिलहाल रोशनी का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कटिहार से श्याम