उम्मीदवारों द्वारा चुनाव के दौरान दैनिक व्यय से संबंधित लेखा की अपेक्षित जाँच की तिथि और स्थान कर दी गयी तय


विधानसभा चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा निर्गत अनुदेशों के आलोक में निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, हजारीबाग द्वारा हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन 2024 के उम्मीदवारों द्वारा किये गये दैनिक व्यय से संबंधित लेखा भाउचर की जाँच तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गई है। 

दैनिक व्यय से संबंधित प्रपत्रों की प्रथम जांच दिनांक 01 नवंबर 2024, द्वितीय जांच 05 नवंबर 2024 को, एवं तृतीय जांच 09 नवंबर 2024 को किया जाएगा। 

प्रपत्रों की जांच उक्त तिथियों में 10:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराहन तक समाहरणालय सभा कक्ष, हजारीबाग में होगी।

निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर हज़ारीबाग द्वारा आदेश जारी कर बताया गया है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को सभी उम्मीदवार पूर्व की तिथि तक के व्यय को दैनिक लेखा पंजी की छायाप्रति दो सेट में,अद्यतन पासबुक के साथ जाँच के समय मूल पंजी के साथ वर्णित जॉच स्थल पर उपस्थापित कर आवश्यक जाँच करायेंगें। 

उन्होंने कोषांग के पदाधिकारी को निदेशित किया है कि दैनिक व्यय लेखा का गहन एवं सम्यक रूप से जाँच कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के समक्ष उसी दिन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगें। निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वार प्राप्त प्रतिवेदनों को समेकित कर उसी तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी को समर्पित किया जायेगा तथा व्यय पंजी का स्कैन कर निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

हजारीबाग में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम बैठक: विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीतियों पर चर्चा

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के आह्वान पर हजारीबाग के भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सोमवार को डाक बंगला स्थित पैराडाइज रिसोर्ट्स सभागार में हुई, जिसमें प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता, सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद, और विशेष अतिथि ओ. पी. चौधरी शामिल हुए।बैठक के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, हजारीबाग को बीजेपी का हॉट सीट बताया। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव अभियान में जुटने और अपने बूथ को मजबूत बनाने की सलाह दी, ताकि भाजपा बड़ी मार्जिन से जीत सके।

ओ. पी. चौधरी ने इस चुनाव को झारखंड के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए, राज्य में बढ़ते मुद्दों और घुसपैठियों की समस्या का जिक्र किया। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने विश्वास दिलाया कि कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचेंगे।प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और उनकी मेहनत से चुनाव जीतने का वादा किया। बैठक में कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस बैठक में हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे, जो आगामी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं।

जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव2024 के मद्देनजर केंद्रीय कारागार का किया औचक निरीक्षण।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

विधानसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत, जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील स्थलों पर निरंतर जांच अभियान और छापामारी की जा रही है। 

आज तड़के उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर एक जांच टीम ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया।इस निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीएम श्री अशोक कुमार सहित8 दंडाधिकारी और लगभग100 पुलिस के जवान उपस्थित रहे। यह कार्रवाई लगभग ढाई घंटे तक चली, जिसके दौरान जेल के अस्पताल, कैंटीन, बैरक और अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया।एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय-समय पर जेलों का औचक निरीक्षण करता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि चुनाव की तिथि भी घोषित हो चुकी है। सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी अनियमितता को रोका जा सके।निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। यह औचक निरीक्षण एक नियमित प्रक्रिया है, जो हर एक या दो माह में की जाती है।

हजारीबाग विधानसभा से प्रदीप प्रसाद को भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद का नगर आगमन उनके विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रदीप प्रसाद, जिन्हें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हजारीबाग सदर विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। 

माँ छिन्नमस्तिका के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।इसके बाद, वे भाजपा जिला मुख्यालय पहुँचे जहाँ जिला महामंत्री सुमन कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया।

 पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद, प्रदीप ने आनंदपुरी स्थित अपने निवास पर जाकर अपनी माँ का आशीर्वाद लिया।प्रदीप प्रसाद ने बुढ़वा महादेव मंदिर और कालीबाड़ी मंदिर में भी भगवान के सामने शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। झंडा चौक स्थित सांसद कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मैं इस चुनाव को भारी बहुमत से जीताने का प्रयास करूंगा। 

मेरा प्राथमिक लक्ष्य हजारीबाग को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।”जिला महामंत्री सुमन कुमार ने भरोसा जताया कि भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपायुक्त ने देर शाम चौपारण के चोरदाहा चेकपोस्ट पर चलाया जांच अभियान

हज़ारीबाग: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका सक्रिय हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के संदिग्ध वस्तुओं का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके के बाबत अलर्ट किया गया है।

 इसके मद्देनजर 24x7 सघनता से सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है। आज देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने चौपारण प्रखंड के चोरदाहा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात गश्तिदलों, एसएसटी,एफएसटी आदि के कार्यों का निरीक्षण किया। 

मौके पर उन्होंने सीसीटीवी फीड,जिला में प्रवेश करने के वाले वाहनों की सूची व चेकनाकों की सक्रियता का गहनता से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार गंभीर और अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।

 उन्होंने कहा कि हजारीबाग का एकमात्र अंतरराज्यीय जिला होने के कारण इस चेकपोस्ट पर अतिरिक्त संवेदनशीलता से जांच किया जाना आवश्यक है। उन्होंने हर गतिविधि को सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अवैध शराब,पैसा या अन्य किसी भी संदिग्ध वस्तुओं के पाए जाने पर तत्काल कारवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया। 

विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई चूक न हो इस पर अत्यंत गंभीर रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने मुद्रकों एवं प्रकाशकों के साथ की बैठक।

टुंडी: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13 एवं 20 नवंबर 2024 को हजारीबाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो चरणों में चुनाव है। चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुद्रण एवं प्रशासन के संबंध में निहित प्रावधानों की जानकारी डीपीआरओ रोहित कुमार ने दी।

 उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के तहत निर्वाचन पर्चों, पोस्टरों, पेम्पलेटों आदि के मुद्रण हेतु मुद्रक/ प्रकाशकों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

यह आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के अंतर्गत एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता हैं।

निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दल या अभ्यर्थी या उनके समर्थक मतदाताओं के बीच वितरण के लिए प्रिंट मीडिया या निर्वाचन/ पर्चा/ पोस्टरों से राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन का सहारा लेते है। कभी-कभी इस प्रकाशित सामग्री पर प्रकाशक का नाम और पहचान नहीं होती है,ऐसे राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में निर्वाचन विधि में धारा 127 (क) के रूप में विधि निर्वाचन में प्रावधान किया गया है।

 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 में कहा गया है कि कोई भी निर्वाचन पर्चा या पोस्टर मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाशित नहीं करवाएगा जिस पर उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता न दिया गया हो। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी निर्वाचन पर्चा या पोस्टर मुद्रित नहीं करेगा अथवा मुद्रित नहीं करवाएगा (क) जबतक की उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों जिन्हें वह व्यक्तिगत रूप से जानता है उन्हें उनके द्वारा सत्यापित जिस आशय की घोषणा की दो प्रतियां मुद्रकों को प्रदान नहीं की जाती है की प्रकाशक की पहचान क्या है। 

कोई भी व्यक्ति जो उपधारा (1) या (2)के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन करता है उसे छह माह का कारावास अथवा ₹2000 जुर्माना या दोनों दिए जा सकते हैं।

मुद्रित की गई सामग्री की चार प्रतियॉ तथा घोषणा पत्र के साथ आवश्यक विवरण जिस पर मुद्रक और प्रकाशक के हस्ताक्षर के साथ मुहर लगानी होगी। उक्त आदेशों/ निर्देशों का उल्लंघन करने की दशा में संबंधित मुद्रक/ प्रकाशक लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उपायुक्त के आलोक में मुद्रक द्वारा प्रिंट सामग्री के तीन दिनों के भीतर चार प्रतियों में प्रकाशक के घोषणा पत्र के साथ नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग (विधानसभा चुनाव,2024) तथा मीडिया कोषांग,हजारीबाग (जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय) को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा

हज़ारीबाग़: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने शुक्रवार को सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय पंहुचकर आयोजित हो रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया।

 इस दौरान उन्होंने 21 बरही विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं 20- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं 25 हजारीबाग निर्वाची पदाधिकारी को सुव्यवस्थित रूप से नामांकन प्रक्रिया को करने, सभी जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने, हेल्प डेस्क आदि पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। 

इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि गाईडलाइन के नियमो का पालन करते हुए सभी प्रत्याशियों के नामांकन करना है। निर्धारित समयनुसार पहुंचने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन सुव्यवस्थित तरीके से एक-एक कर करना है। बता दें की विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 

नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 और नाम वापसी की तिथि 30 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित है।

विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर महत्वपूर्ण तिथि एवं जानकारियां।


झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण लिए हजारीबाग के 20 बरकट्ठा, 21बरही एवं 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहे है तथा द्वितीय चरण में 24 मांडू के लिए 22 अक्टूबर को नामांकन प्रारंभ होंगे। 

प्रत्याशी सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे. अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा. सभी प्रत्याशी नामांकन के दौरान चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का जरूर पालन करना आवश्यक होगा।

नामांकन के दौरान इतनी जमा करानी होगी जमानत राशि

निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन के दौरान नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि के भीतर सिर्फ 3 गाड़ियों (प्रत्याशी समेत) के प्रवेश की अनुमति होगी वहीं प्रत्याशी समेत कुल पांच लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे। प्रत्याशी के नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त पार्टी के उम्मीदवारों के लिए 1 एवं गैर मान्यता प्राप्त/निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 लोगों का प्रपोजल अनिवार्य होगा। हर सामान्य प्रत्याशी को 10 हजार रुपए बतौर जमानत राशि जमा करानी होगी। अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए यह राशि पांच हजार रुपए होगी.

प्रत्याशियों के लिए ये है जरूरी

आयोग ने जानकारी दी कि शपथपत्र के रूप में हर प्रत्याशी को फॉर्म 26 को स्पष्ट रूप से पूरा भरना होगा. प्रत्याशियों को अपने आपराधिक मामलों से जुड़ी जानकारी कम से कम तीन समाचार पत्रों में विज्ञापित करानी होगी. उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी प्रदर्शित करना होगा. प्रत्येक प्रत्याशी चुनाव खर्च के ब्योरा के लिए अलग से बैंक अकाउंट खुलवा लेंगे.

प्रथम चरण (13/10/24) को वोट डालने के लिए समयावधि

20 बरकट्ठा, 21 बरही एवं 25 हजारीबाग में प्रातः 7 से अपराह्न 5 बजे। 

झारखंड में दो चरणों में चुनाव

झारखंड में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को है, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को है। 23 नवंबर को मतगणना है। पहले चरण के चुनाव को लेकर 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहा है।

तरंग ग्रुप के कलाकर अमित कुमार यूजीसी नेट ( UGC NET) परीक्षा हुए सफल।

हजारीबाग:- कला के साथ कलाकारो को उचित मंच प्रदान करने वाली हजारीबाग की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था तरंग ग्रुप के कलाकर अमित कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले यूजीसी नेट परीक्षा परफॉर्मिंग आर्ट (नृत्य एवं ड्रामा थिएटर) विषय से सफलता प्राप्त कर संस्था के पूरे हजारीबाग का मान बढ़ाया है। संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था केवल कला ही नहीं इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अपने कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहती है।

यूजीसी नेट परीक्षा क्या है।

यूजीसी नेट परीक्षा भारत में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। परीक्षा का उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है इसका मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयो में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए पात्रता निर्धारित करना है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की योग्यता का आकलन किया जाता है ताकि वे शिक्षण और शोध कार्यों में अपना योगदान दे सकें। इस परीक्षा में सफल कलाकार अमित कुमार ने बहुत ही विषम परिस्थितियों में रह कर कलाकारी करते हुए इस परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।

मूल रूप से चौपारण प्रखंड के दैहर पंचायत के नीमा गांव के रहने वाले है यहां बंशीधर कॉलोनी पीटीसी में रहकर अपनी तैयारी कर रहे थे। इन्होंने बताया कि बारहवीं विवेकानंद सेंट्रल स्कूल,स्नातक संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग एवं स्नातकोतर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड रांची से करने के साथ साथ तरंग ग्रुप हजारीबाग से जुड़ अभिनय क्षेत्र में लगातार 8 वर्षों से साथ रहकर परीक्षा की तैयारी की।

नेशनल ,जोनल यूथ फेस्टिवल में ड्रामा थिएटर के साथ शॉर्ट फ़िल्म, नुक्कड़ नाटकों में यहां तक की हॉलीवुड मूवी में भी काम किया। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने पिता रक्षेपाल दांगी,मां अंजू देवी,तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ अपने सभी गुरुजनों एवं सहपाठियों को दिया।

जिला प्रशासन की तैयारियाँ: विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का होगा प्रावधान

रिपोर्टर पिंटू कुमार अक्टूबर को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सभी सीओ और बीडीओ के साथ विधानसभा आम निर्वाचन2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि निकट है, इसलिए जिन विद्यालयों में सीएपीएफ की टीमें ठहरेंगी, वहाँ मूलभूत सुविधाओं का बहाल होना अत्यंत आवश्यक है।उपायुक्त ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के लिए आवास, स्नानागार, शौचालय, बिजली, पंखा, मोबाइल चार्जर शॉकेट, पानी का टैंकर और जेनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को प्रखंडवार चिन्हित केंद्रों का अविलंब भ्रमण कर सुविधाओं का आकलन करने के लिए कहा गया।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए, जिसमें व्यवस्थित साइनेज, अलग लाइनें, और वॉलिंटियर्स के माध्यम से गर्भवती, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता सुनिश्चित करने की बात शामिल है।अनुसूचित जनजातियों के क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मतदान प्रक्रिया में शामिल करने के प्रयास भी उठाए जाएंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ कार्य को पूर्ण करने की चेतावनी दी गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद और प्रशिक्षु आईएएस श्री लोकेश बारंगे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।