विभागीय अधिकारियों के उत्पीड़न से संविदा कर्मी परेशान
कमल त्रिवेदी
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ विद्युत विभाग के संविदा/ निविदा कर्मचारियों को लगातार अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा बिना किसी कारण बताओ नोटिस के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाता है संविदा / निविदा कर्मचारी अगर साफ सुथरे कपड़े पहन कर आते हैं तो उनसे अधीक्षण अभियंता द्वारा कहा जाता है कि आप लोग हमारे नौकर हैं फटे पुराने कपड़े पहनकर कार्य पर आया करें नहीं तो हमारे पास किसी से पूछने की आवश्यकता नहीं तत्काल प्रभाव से आपको हटा देंगे ।
जब कि आय दिन संविदा /निविदा कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हो रहे और संविदा /निविदा कर्मचारियों के ऊपर उच्च अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जब कि 24 घंटे उन संविदा /निविदा कर्मचारियों से कार्य लिया जाता जैसे कर्मचारियों ने वसूली के लिये उपभोक्ता से पैसे मांगते हैं तो उपभोक्ता अपनी समस्या बता कर आगे विद्युत बिल जमा करने को कह कर टाल देता है उस को लेकर विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी अपनी दबंगई देखते हुये योगी सरकार के विरुद्ध अपनी मन मानी करते हुये कार्य करने वाले संविदा /निविदा कर्मचारी को निकाल देते है क्यों कि गोला गोकर्ण नाथ में आये अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार प्रदेश के मुखिया की बात न मान कर अपने आप को अधिकारी होने का जलवा कायम करते हे लेकिन अभी महोदय को इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रदेश के मुखिया के आदेशो के अनुपालन का क्या महत्व है अधिकारी है परंतु प्रदेश सरकार की नियमा वली से भली भाति परिचित नहीं है प्रदेश सरकार के मुखिया ध्यान दे संविदा /निविदा कर्मचारियों को न्याय दिलाये।
Oct 21 2024, 20:52