सरायकेला : शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता : हरेलाल महतो।
रायकेला : जिला के 21 अक्तूबर को तिरुलडीह में  शहादत और संघर्ष ही हमारे झारखंड की पहचान है।
झारखंड के शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता में है। उक्त बातें एनडीए समर्थित आजसू उम्मीदवार हरेलाल महतो ने कहा है। सोमवार को तिरुलडीह गोलीकांड के शहीद अजित - धनंजय महतो के शहादत दिवस पर तिरुलडीह शहीद बेदी, तिरुलडीह शहीद चौक, कुकडू प्रखंड मुख्यालय, सिरूम शहीद चौक, ईचागढ़ प्रखंड के आदारडीह, चांडिल प्रखंड के चौका मोड़ तथा कुरली में आजसू उम्मीदवार हरेलाल मजतो ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद अजित धनंजय महतो को नमन किया। इस अवसर पर शहीद धनंजय महतो की धर्मपत्नी बारी देवी जी, शहीद के पुत्र उपेन चंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, तुलसी महतो, प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो समेत अनेकों आंदोलनकारी, आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
सरायकेला : नॉमिनेशन फॉर्म की 18 उम्मीदवार ने खरीदा।..
सरायकेला : विधानसभावार नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री इस प्रकार :
▪️50- ईचागढ़ विधानसभा 11

▪️ 51- सरायकेला विधानसभा 03

▪️ 57- खरसावां विधानसभा 05

*विधानसभावार नॉमिनेशन की संख्या*

▪️50- ईचागढ़ विधानसभा 00

▪️ 51- सरायकेला विधानसभा 00

▪️ 57- खरसावां विधानसभा 00
सरायकेला : आदित्यपुर गम्हरिया समेत विभिन्न क्षेत्र में SVEEP कार्यक्रम के तहत अवस्थीत औद्योगिक प्रतिष्ठानों/इकाईयों में मतदाता जागरूकता शपथ कार्
सरायकेला खरसावां : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर के समन्वय से जिले के आदित्यपुर गम्हरिया समेत विभिन्न क्षेत्र में SVEEP कार्यक्रम के तहत अवस्थीत औद्योगिक प्रतिष्ठानों/इकाईयों में मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम आयोजित कर सभी पदाधिकारी कर्मियों को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने तथा अपने परिवार एवं आस पास के लोगो को भी लोकतंत्र के निर्माण में भाग लेने हेतू प्रेरित करने का अपील किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मियों को मतदान दिवस के दिन विशेष संवैतनिक अवकाश के सम्बन्ध में जानकारी देकर आगामी 13 नवंबर 2024 को अपने मतदान केंद्र आकर अवश्य मतदान करने का अपील किया गया। मुख्य रुप से टाटा स्टील लिमिटेड गम्हरिया, आरकेएफएल प्राइवेट लिमिटेड गम्हरिया, ए के सी प्रोजेक्ट गम्हरिया, यू एच एस दलाईकेला समेत विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सरायकेला : बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा विधानसभावार EVM, VVPAT, BU, CU के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।....
सरायकेला-खरसावां :  विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी की निमित्त आज समाहरणालय भवन स्थित एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा विधानसभावार EVM, VVPAT, BU, CU के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चातय सर्व सहमति से विधानसभावार प्रथम रेंडमाइजेशन संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री रविंद्र गागराई, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला : झामुमो वरिष्ठ नेता सुधीर किस्कू बने झामुमो केद्रीय सदस्य ।
सरायकेला :-झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केद्रीय समिति के निर्देशानुसार 12 वें अधिवेशन के उपरांत पार्टी के केद्रीय समिति सदस्यों का विस्तार किया गया।

सरायकेला- खरसवां जिला के चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा सुदूरवर्ती गांव से झामुमो के वरिष्ठ नेता सुधीर किस्कू जी को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केद्रीय सदस्य मनोनीत किया गया ।  जिससे समर्थक व पार्टी खुशी की लहर है । उनके पैतृक आवास पर लोगो का हुजूम व फूल मालाओ से लाद दिया साथ मे बधाई व शुभकामनाए दिए ।लोगो ने कहा पार्टी को और मजबूती प्रदान होगी ! मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कू ने कहा की झामुमो पार्टी दायित्व जो सौंपा है उसका पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगा । साथ मे सरायकेला-खरसवां जिला से और भी निम्नलिखित व्यक्तियो को केद्रीय सदस्य के रूप मे मनोनीत किया सुधीर महतो,विरेन्द्र प्रधान, रूद्र प्रताप महतो, दसमत मार्डी,गुरूचरण मुखी आदि ! इस बात की जानकारी झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी सुदामा हेम्ब्रम ने दी ।
सरायकेला : 22 अक्टूबर को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रुप में सविता महतो नामांकन दाखिल करेंगे
सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सविता महतो ने चुनाव में टिकट के लिए झामुमो का आवेदन फॉर्म भरा है। सविता महतो ने फॉर्म भरा और इसे 51 हाजार रुपये के डीडी के साथ पार्टी के महासचिव विनोद पांडे को आवेदन दिया है। सविता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए आवेदन जमा किया है। मालूम हो कि 22 अक्टूबर को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रुप में सविता महतो नामांकन दाखिल करेंगे
सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है।
सरायकेला-खरसावां : विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत संयुक्त सहकारिता भवन दूधी सरायकेला में शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर (Complaint Monitoring Control Room and Call Centre) की स्थापना की गई है, जो निर्वाचन की घोषणा की तिथि से 24x7 संचालित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत एवं आमजनों के सहयोग के लिए संयुक्त सहकारिता भवन दूधी सरायकेला में लोकसभा संसदीय क्षेत्रवार अलग अलग टोल फ्री दूरभाष सेवा स्थापित की गयी है ।

जिसका हेल्पलाईन नंबर निम्न प्रकार है:-  18003456484

50- ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र : 18003456485

51- सरायकेला विधानसभा क्षेत्र :  18003456483

57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र : साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय, सरायकेला खरसावां में टॉल फ्री नंबर 1950 जो भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा स्थापित की गई है, सूचारू रूप से कार्यरत है। किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी समस्या एवं शिकायत हो तो उक्त नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करते हुए समस्याओं/शिकायतों को रख सकते हैं।
सरायकेला :आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक। बेहतर कार्य योजना निर्धारित कर
विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा सभी RO/ARO अपने अधीनस्थ पदाधिकारी/कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करें- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ।

रायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में चुनाव को निष्पक्ष और सफल संचालन हेतु बनाए गए सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियो तथा सभी विधानसभा क्षेत्र आरओ के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने चुनाव के सफल संचालन हेतु बनाए गए कार्मिक कोषांग, सामग्री कोषांग,वाहन कोषांग,सूचना विज्ञान कोषांग, स्वीप कोषांग, ईभीएम सेल, पोस्टल मॉनिटरिंग कोषांग, मीडिया (एमसीएमसी ) कोषांग, ऑब्जर्वर सेल सहित अन्य कोषांगो की समीक्षा किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कोषांग की संचालन में आ रही समस्याओं जानकारी लेते हुए सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों की दुविधाओं को दूर किया गया। उपायुक्त ने उपस्थित सभी कोषांगो पदाधिकारियों, सभी आरओ तथा एआरओ के बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी आरओ को प्रखंड स्तरीय बूथ मैनेजमेंट, बूथ अवैयरनेस ग्रुप, वोटर अवैयरनेस फोरम, इंटरमीडिएट स्ट्रांग ग्रुप समेत विभिन्न बिन्दुओ से सम्बन्धित लंबित प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने, सभी आरओ/एआरओ तथा बिएलओ सुपरवाइजर को मतदान केन्द्रो का निरिक्षण कर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निदेश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षण संबंधित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने, वल्नरेबल बूथों का चिंहितिकरण सुनिश्चित करने, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की सूची तैयार करने, मतदान केंद्र मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित की जा रहें कार्य में तेजी लाने, निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी तथा एसेंशियल ड्यूटी में लगे पदाधिकारी/कर्मियों का फॉर्म 12D भरवा कर पोस्टल वैलेट से मतदान हेतु अग्रतार करवाई करने तथा विभिन्न माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सम्बन्धित प्राप्त सूचना पर नियम संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वीप कोषांग अंतर्गत मतदाता जागरूकता उद्देश्य से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में आवश्यकतानुसार स्थानीय भाषाओं का उपयोग करने तथा विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय, मतदान केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र समेत मुख्य स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त, निदेशक आईटीडीए, निदेशक डीआरडीए, अपर उपायुक्त सुमित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।
सरायकेला : गम्हरिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कमलपुर गांव में संचालित हो रहे अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा ।
सरायकेला : पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग- अलग थाना क्षेत्रों में संचालित हो रहे अवैध शराब भट्ठियों और मिनी शराब फैक्ट्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में बीते 18 अक्टूबर को एसपी को मिले गुप्त सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने गम्हरिया थाना क्षेत्र के डुडरा पंचायत के कमलपुर गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ समीर संवैया ने बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब और शराब पैकिंग से लेकर ट्रांसपोर्टिंग हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले मालवाहक बरामद किए गए हैं।उन्होंने बताया कि वाहन संख्या JH05AT- 9923 व एक स्कूटी संख्या JH05DN- 2385 समेत काफी संख्या में प्रतिबंधित सामग्रियों को भी जब्त किया है।हालांकि शराब तस्कर गोविंदा कैवर्त और आशीत कैवर्त मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।उन्होंने बताया कि गोविंदा कैवर्त आशीत कैवर्त के साथ मिलकर पार्टनरशिप में गांव में ही एक भाड़े के घर में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का फैक्ट्री संचालित कर रहा था।आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है।
सरायकेला : बुधराम मुंडा के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद एसएलआर जमीन में गाड़कर भागे थे नक्सली, पुलिस ने खोद निकाला ।नक्सलियों को पकड़ने के लिए ।
चाईबासा : कोल्हान के नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलो को लगातार सफलता मिल रही है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र से पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने दो एसएलआर बरामद किया है। इन्हें जमीन में गाड़कर रखा गया था, जिन्हें सुरक्षा बल के जवानों ने खोदकर निकाल लिया। एसपी आशुतोष शेखर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश वार्ता आयोजित कर बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जिन दो एसएलआर को बरामद किया गया है उन्हें प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय ने मिलकर जमीन खोदकर गाड़ दिया था। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन आदि को पकड़ने के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 157 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन व 11 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 18 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना यह थी कि इसी वर्ष मई में नक्सली संगठन के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सली संगठन का सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात नक्सली अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय के द्वारा कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में जमीन खोदकर हथियारों को छिपा दिया गया था। पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने की कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारण राणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157 बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए उक्त जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के दौरान 19 अक्टूबर को कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र से 2 एसएलआर बरामद करते हुए जब्त किया गया है। क्षेत्र में अब भी नक्सल विरोधी अभियान जारी है।