शिक्षक बनकर पहुंचे सीडीओ, बच्चों ने नहीं दिया प्रश्नों का जवाब तो अध्यापक पर हो गया एक्शन

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार को बीआरसी परिसर छाउछ में संचालित संविलियन विद्यालय छाउछ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए, मगर वह हल नहीं कर सके और हिंदी की किताब भी ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर सीडीओ ने बीईओ सुभाष वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण तलब किया।

वहीं दो शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के लिए संविलियन विद्यालय छाउछ पहुंचने पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने देखा कि अध्यापिका द्वारा कक्षा सात के बच्चों को हिंदी विषय पढ़ाया जा रहा था। सीडीओ के पूछने पर छात्रा शुभी से पर्यायवाची शब्द का अर्थ का सही जवाब दिया। छात्र जुब्राइल व अथर्व हिंदी की पुस्तक भी पढ़वाई। पर वह ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर गहरी नाराजगी जताई।

सीडीओ ने क्रमश कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास में जाकर गणित के प्रश्नों को जब बच्चों से हल करवाया तो बच्चे संतोषजनक ढंग से प्रश्न हल नहीं कर सके।सीडीओ अभिषेक कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका और गणित की शिक्षिका गीता रानी व सहायक अध्यापिका/हिंदी विषय की शिक्षिका मंजुला बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के साथ-साथ नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया।

शिक्षक बनकर पहुंचे सीडीओ, बच्चों ने नहीं दिया प्रश्नों का जवाब तो अध्यापक पर हो गया एक्शन

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार को बीआरसी परिसर छाउछ में संचालित संविलियन विद्यालय छाउछ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने बच्चों से गणित के सवाल हल कराए, मगर वह हल नहीं कर सके और हिंदी की किताब भी ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर सीडीओ ने बीईओ सुभाष वर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण तलब किया।

वहीं दो शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के लिए संविलियन विद्यालय छाउछ पहुंचने पर सीडीओ अभिषेक कुमार ने देखा कि अध्यापिका द्वारा कक्षा सात के बच्चों को हिंदी विषय पढ़ाया जा रहा था। सीडीओ के पूछने पर छात्रा शुभी से पर्यायवाची शब्द का अर्थ का सही जवाब दिया। छात्र जुब्राइल व अथर्व हिंदी की पुस्तक भी पढ़वाई। पर वह ठीक से नहीं पढ़ सके। इस पर गहरी नाराजगी जताई।

सीडीओ ने क्रमश कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास में जाकर गणित के प्रश्नों को जब बच्चों से हल करवाया तो बच्चे संतोषजनक ढंग से प्रश्न हल नहीं कर सके।सीडीओ अभिषेक कुमार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका और गणित की शिक्षिका गीता रानी व सहायक अध्यापिका/हिंदी विषय की शिक्षिका मंजुला बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के साथ-साथ नोटिस जारी किये जाने का निर्देश दिया।

गन्ने के खेत में दौड़ता दिखाई दिया तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी के तराई क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिनों आई भीषण बाढ़ की वजह से जंगलों में पानी भर गया तो जंगली जानवरों ने बस्तियों की तरफ रुख कर दिया। नतीजा यह है की आए दिन क्षेत्र में बाघ या तेंदुआ के देखे जाने की सूचना मिलती रहती है। कई पालतू जानवरों व इंसानों को बाघ या तेंदुए ने घायल या फिर मौत के घाट भी उतारा है। वन क्षेत्र लुधौरी अंतर्गत गांव जोखी पुरवा में शनिवार रात खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों को केले के खेत में तेंदुआ दिखाई दिया।

तेंदुआ दिखने से अफरातफरी मच गई और ग्रामीण सतर्कता बरतते हुए खेतों से घर वापस आ गए। रविवार की सुबह गोविंदपुर गांव में एक किसान को तेंदुआ नजर आया जो गन्ने के खेत में घुस गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। फिलहाल तेंदुआ की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांध दिया और खुद मकानों की छत या घरों के अंदर सोने का इंतजाम कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ की दहशत के कारण उन लोगों की नींद हराम हो गई है। फिलहाल वनविभाग को सूचना दे दी गई है। वनविभाग द्वारा बताया गया है कि तेंदुआ को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। घेराबंदी करना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है। वनकर्मियों की टीम अपना काम कर रही है।

*CDO खुद काटने लगे धान...अधिकारी का अंदाज देख हैरान हुए किसान, वीडियो वायरल*

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर- जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला. किसानों के साथ धान के खेत में धान की कटाई करते नजर आए. सीडीओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिले में सीडीओ अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को किसान के साथ खेत में धान की फसल काटी. सीडीओ ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की है.

खीरी जिले में धान की उत्पादकता जांचने के लिए टीम के साथ खेतों में पहुंचे सीडीओ अभिषेक कुमार ने शुक्रवार को किसान के साथ फसल काटी. सीडीओ का यह अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए. इस दौरान सीडीओ ने किसान से बातचीत कर खेतीबाड़ी में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. सीडीओ ने किसानों से फसलों का बीमा कराने और पराली न जलाने की भी अपील की है.

वहीं, उनकी वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियां भी सामने आ रही हैं. सीडीओ अभिषेक कुमार की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों को जुटाने के लिए तहसील सदर की ग्राम पंचायत अगरा में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया गया. सीडीओ ने किसान राजेंद्र कुमार के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10-10-10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनवाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग कराई. फसल काटकर धान की तौल कराई गई.

इस दौरान सीडीओ ने किसान के साथ मिलकर खुद भी दरांती से फसल की कटाई की. बाद में धान की तौल कराई गई, जिसमें 21.44 किलोग्राम फसल प्राप्त हुई. सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी हर्षित मिश्र से फसल नपाई, कटाई, जी.सी.ई.एस. एप्प पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी ली.

*अजय गुप्ता बने लेखपाल संघ के अध्यक्ष, उपमंत्री बने अमन सत्यार्थी*

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी- गोला गोकर्णनाथ तहसील सभागार में चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी की निगरानी में लेखपाल संघ के चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद से लेकर लेखा परीक्षक तक सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शुक्रवार को आयोजित चुनाव में जिला कार्यकारिणी के रामसूरत जी इस चुनाव के सहायक चुनाव अधिकारी बनाये गए थे व मोहम्मदी तहसील अध्यक्ष व इस चुनाव के चुनाव अधिकारी रणधीर सिंह की निगरानी में हुआ।

गोला तहसील के 69 लेखपालों ने सर्वसम्मत से अध्यक्ष अजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित कुमार मौर्य, मंत्री जय प्रकाश वर्मा, उप मंत्री अमन कुमार सत्यार्थी, कोषाध्यक्ष सपना त्रिपाठी और लेखा परीक्षक पूनम यादव को निर्विरोध घोषित किया गया है। इन सभी प्रत्याशियों के समक्ष किसी अन्य प्रत्याशी के पर्चा ना दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशी निर्विरोध विजयी हुए।

जिसके बाद चुनाव अधिकारी रणधीर सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी रामसूरत ने बताया कि प्रत्याशियों के समक्ष किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा पर्चा ना दाखिल करने के कारण अध्यक्ष से लेकर लेखा परीक्षक तक पदों के लिए उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित किया। नवगठित कार्यकारिणी को जिले से आए चुनाव अधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

*अपने तीन शावकों के साथ सड़क पार करती नजर आई बाघिन, बाघों के बढ़ते कुनबे देख वन अधिकारी खुश*

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के गोला रेंज जंगल में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। आज शुक्रवार को बाघिन ने बांकेगंज-कुकरा सड़क पारकर तीनों शावकों को मैलानी रेंज जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचाया। शावकों के साथ सड़क पार कर रही बाघिन को देखकर राहगीरों के कदम थम गए। काफी देर तक सड़क पर आवागमन बंद रहा।

मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं से एक तरफ जहां गोला और मोहम्मदी रेंज के गांवों के ग्रामीण त्रस्त हैं। वहीं बाघों के बढ़ते कुनबे देख विभागीय अफसर खुश हैं। हाल ही में दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज के कलिंजरपुर जंगल में एक बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब बाघिन अपने शावकों को लोहिया पुल के पास शुक्रवार सुबह नौ बजे बांकेगंज-कुकरा सड़क पारकर एक-एक कर दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन के मैलानी रेंज जंगल में ले जाने लगी।

बाघिन ने तीनों शावकों को गोला रेंज से निकालकर मैलानी रेंज जंगल से सटे गन्ने के खेत में पहुंचा दिया। इस दौरान वीडियो बनाने की होड़ मची रही और ग्रामीण शोर मचाते रहे। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया। रेंजर मैलानी निर्भय प्रताप शाही ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बाघिन अपने बच्चों के साथ है। उसके प्राकृतवास में खलल न डालें और छेड़छाड़ न करें। वह आक्रामक हो सकती है। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय विश्वाल ने बताया कि गोला रेंज जंगल की कलिंजरपुर बीट में एक बाघिन के तीन बच्चों को जन्म देने की सूचना मिली है। सुरक्षा के लिहाज से बाघिन और शावकों की निगरानी कराई जा रही है। हलांकि बाघिन ने अपने तीनों शावकों को सुरक्षित मैलानी रेंज जंगल के पास खेत में पहुंचा दिया है।

लखीमपुर खीरी में डीसीएम ने छात्र को रौंदा, हुई मौत, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
लखीमपुर खीरी ।थाना फरधान क्षेत्र में लीलाकुआं चौराहा पर डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छुट्टी होने पर कॉलेज से अपने घर जा रहे थे। हादसे से गुस्साई भीड़ ने शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाया बुझाया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग माने और दो घंटे बाद जाम खुल सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना नीमगांव के गांव अमघट निवासी ललित वर्मा (16) पुत्र अजय कुमार ऊं साईं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। सोमवार को वह अपने सहपाठी अंश शुक्ला निवासी गुलचौरा थाना फरधान के साथ स्कूटी से कॉलेज आया था। कॉलेज में छुट्टी होने के बाद दोनों छात्र लीला कुआं चौराहे पर आए, जहां पर सामान खरीदा। फिर स्कूटी से दोनों छात्र घर जा रहे थे। दोनों लीला कुआं चौराहा पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही डीसीएम ने उनकी स्कूटी में  टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि ललित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अंश छिटककर दूर जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायल छात्र अंश शुक्ला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर छात्र का शव उसमें रखवा दिया और उसे लेकर पुलिस जिला मुख्यालय आ रही थी।

इसी बीच सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। आक्रोशित परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से शव को एंबुलेंस से नीचे उतार लिया और लीला कुआं चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले की सूचना आला अफसरों को दी। इस पर आसपास के थानों की भी बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस परिजनों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी, लेकिन परिजन आरोपी मुआवजा दिलाने समेत अपनी अन्य मांगों पर अड़ गए। करीब दो घंटे तक बवाल चलता रहा।

सूचना पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बमुश्किल परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर परिजन शांत हुए और दो घंटे बाद जाम खुल सका। मृतक छात्र के पिता ने आरोपी डीसीएम चालक थाना नीमगांव के गांव जेमता पुर निवासी चालक अंकुश सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ सिटी ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विधायक थप्पड़ कांड में बीजेपी पार्टी ने लिया बड़ा एक्शन, अधिवक्ता अवधेश सिंह व पुष्पा सिंह पर हुई ये कार्रवाई
कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी ।विधायक थप्पड़ कांड में भाजपा पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिवक्ता अवधेश सिंह, भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दरअसल पूरा मामला यह है की अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चे भरने के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा को निर्वतमान अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति एवं लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ बरसा दिए थे।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया और विधायक के समर्थक शहर के विलोबी हाल के मैदान में एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था। जिसके बाद पार्टी ने अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को नोटिस के माध्यम से दो दिन का समय देकर स्पष्टीकरणमांगा था। नोटिस का जवाब संतोष जनक न मिलने पर इस घटना को अभद्र बताते हुए पार्टी ने सोमवार को अधिवक्ता अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को निष्कासित कर दिया है।
जानवर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,दस हजार का इनामियां गिरफ्तार

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवा जी दुबे के नेतृत्व में थाना हैदराबाद खीरी की पुलिस टीम द्वारा बीएनएस में वाछिंत इनामियां अभियुक्त .आदिल पुत्र समीउल्ला उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भुड़वारा थाना गोला खीरी को ग्राम भल्लिया बुजुर्ग तिराहे के पास बनी दुकानों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिंन्दा कारतूस 315 बोर व 64,200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जितेन्द्रपाल सिंह, उ0नि0 जयप्रकाश यादव, का0 अरविन्द कुमार, का0 धीरज यादव, का0 संजीव यादव, का0 तरुण कुमार थाना हैदराबाद खीरी मौजूद रहे।

करीब तीन माह बाद मैलानी नानपारा के बीच ट्रेनों ने भरी रफ्तार, लोगों के खिले चेहरे

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आई बाढ़ में तबाही मचा कर रख दी थी। बाढ़ आने से करीब हजारों एकड़ किसानों की फसल बर्बाद हो गई। वही बाढ़ की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक कट गया था। इसके बाद आजरविवार से मैलानी नानपारा के बीच ट्रेन संचालन फिर से शुरू हो गया। तीन माह बाद स्टेशन पर नानपारा की ओर जाने के लिए आई ट्रेन देखकर कस्बावासियों से लेकर यात्रियों में चेहरों पर खुशी छा गई।

बता दें कि बाढ़ आने की वजह से जुलाई माह के पहले सप्ताह में पलिया -भीरा के बीच प्रेम नगर के पास रेलवे ट्रैक कट गया था। तब से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद था।मैलानी से नानपारा जा रही पैसेंजर ट्रेन रविवार सुबह 10:25 पर पलिया स्टेशन पहुंची। इससे बेलरायां, तिकुनियां, बिछिया, मिहींपुरवा, नानपारा की ओर जाने वाले यात्रियों से लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित दुकानदार खुश हो गए। सहायक स्टेशन मास्टर अजीत कुमार ने ट्रेन पहुंचे पर लोको पायलट का स्वागत किया । पहले दिन पलिया से नानपारा की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या 15 से 20 रही। स्टेशन पर लोगों ने बताया कि ट्रेन न चलने से काम धाम काफी प्रभावित था। मगर, अब यात्रियों की आवाजाही होने से काम धाम को गति मिलेगी।