आजमगढ़ : पिकअप से पुलिस कर्मियों को घायल व फायरिंग करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 पिकअप वाहन, तमंचा एवं कारतूस बरामद
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : जिले के अहरौला थाना के महियापार - रेड़हा के बीच मे पिकअप द्वारा बदमाशो ने पुलिस कर्मियों को घायल और फायरिंग करने वाले 4 अभियुक्तों को अहरौला थाना की पुलिस ने बरामद पुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया । बदमाशों के पास से पुलिस ने पिकअप वाहन, तमंचा एवं कारतूस बरामद किया है । 18 अक्टूबर को अहरौला थाना पर तैनात कांस्टेबिल सौरभ राय ने थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दिया कि 17 अक्टूबर को शाम साढ़े 8 बजे बजे अपनी बाइक से शाहपुर का मेला सम्पन्न कराकर थाना अहरौला पर वापस आ रहा था । वापस आते समय मेहियापर और रेडहा के बीच जान से मारने की नियत से एक राय होकर पिकअप वाहन को ऊपर चढ़ा दिया गया और साथ मे आ रहे कांस्टेबल परिक्षित दुबे ,कांस्टेबल पंकज यादव ,होम गार्ड राम प्रवेश प्रजापति के उपर जान से मारने की नियत से फायरिंग और पिकअप चढ़ाने की कोशिश की गयी । तथा पिकअप पर सवार ने गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दिया गया । जिसमे पी आर बी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी । कांस्टेबल की तहरीर पर इरसाद पुत्र इरफान निवासी ग्राम सोफीगढ़ थाना अहरौला , नफीस पुत्र मंजूर निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला और पिकअप पर मौजूद 7-8 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था । मंगलवार को थानाध्यक्ष मनीष पाल ने पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्त सुन्दरम मौर्या पुत्र श्रीप्रकाश मौर्या निवासी रसूलपुर जोखू अम्बारी थाना फुलपुर ,अर्जुन कुमार गौतम पुत्र सुरेन्द्र गौतम निवासी रम्मोपुर थाना दीदारगंज, डब्लू उर्फ शैलेश यादव पुत्र सत्यदेव यादव निवासी हाजीपुर थाना फुलपुर ,वीरप्पन राजपूत चौहान पुत्र त्रिलोकी चौहान निवासी बेलसिया अम्बारी थाना फुलपुर को घटना में प्रयुक्त 1 पिकअप वाहन , अवैध तमंचा ,एक जिंदा कारतूस , एक चाकू नाजायज ,3 मोबाइल और 800 रुपया के साथ पुलिस ने बरामदपुर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
आजमगढ़ : सगड़ी की होनहार बिटिया निवेदिता ने देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास कर किया क्षेत्र का नाम रोशन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  ब्यूरो चीफ
आज़मगढ़ । जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के पहलवानपुर गांव निवासी रत्नाकर राय की बेटी निवेदिता राय ने देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे परिजनों तथा क्षेत्र के लोगो मे हर्ष ब्याप्त है। निवेदिता इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद देश के माने जाने वाले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से भूगोल विषय में स्नातक एवं परास्नातक की पढ़ाई कर यह सफलता प्राप्त की है। निवेदिता अब अपना शोध कार्य भी बीएचयू के भूगोल विभाग से कर सकेंगी। इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। निवेदिता गाँव से रहकर तैयारी की जो अन्य लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनकर अपना नाम रोशन किया है।
आजमगढ़ : स्टेट हेड की अध्यक्षता में स्ट्रीट बज के संवाददाताओं की हुई बैठक

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी स्थित कम्पोजिट विद्यालय के पुस्तकालय में रविवार को पोर्टल स्ट्रीट बज के स्टेट हेड राम आशीष गोश्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई । इस दौरान संवाददाताओ को माइक आईडी और आई कार्ड दिया गया ,और सोशल मीडिया को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में स्ट्रीट बज पोर्टल के स्टेट हेड ने सभी संवाददाताओ को इस बात की जानकारी दी गई की आने वाले समय में सोशल मिडिया का समय होगा । सभी लोग अभी से आने वाले समय को पहचाने । क्योंकि सरकार का ध्यान सभी संस्थानो को सोशल मीडिया से जोड़ने की योजना है । उन्होंने बताया कि स्ट्रीट बज को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा मान्यता मिल चुकी है । अब आप सभी लोग सरकारी विज्ञापन भी ले सकते है ।
आजमगढ़ के व्यूरो चीफ सिध्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि जिले में हर स्ट्रीट बज पोर्टल के संवाददाता को हर तरह की सुविधाएं कम्पनी दे रही है । सभी संवाददाता निष्पक्ष और निर्भीकता पूर्वक अपने अपने क्षेत्र में समाचार संकलन करें । इस अवसर पर बी कुमार यदुवंशी, कृष्ण मोहन उपाध्याय ,सत्येंद्र कुमार यादव , सन्तोष कुमार मिश्रा,सुमित उपाध्याय , मीना यादव ,उपेंद्र पाण्डेय ,जितेंद्र यादव आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ ::आईए जानते हैं करवा चौथ व्रत कब और कैसे किया जाएगा 2024

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::सनातन हिंदू धर्म में सुहाग से जुड़े व्रत रखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।इन व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्तों में मजबूती आती है। सभी व्रत में से करवा चौथ के व्रत को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र, उन्नति और अच्छे स्वास्थ के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, जिसका पारण चांद निकलने पर किया जाता है।
*नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल* ने बताया की पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस दिन व्यतीपात योग के साथ कृत्तिका नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जो व्रत की महत्ता को अधिक बढ़ा रहा है। ऐसे में चांद की पूजा करना और भी लाभदायक होगा, जिससे व्रत के संपूर्ण फल की प्राप्ति होगी
*करवा चौथ 2024 तिथि* 20 अक्तूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर चतुर्थी तिथि आ रही है इसलिए पूजा कल के समय चतुर्थी तिथि है तृतीय में चतुर्थी का योग सबसे अच्छा माना जाता है
*चन्द्रमा निकलने का समय* पंचांग के अनुसार करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्तूबर शाम 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा। ये मुहूर्त शाम 7 बजकर 24 मिनट तक रहने वाला है। इस समय चन्द्रमा निकलने का समय शाम 7 बजकर 46 मिनट का है

*करवा चौथ पूजा विधि* :-
करवा चौथ के शुभ दिन पर सुबह ही स्नान कर लेना चाहिए। :-फिर मन में निर्जला व्रत का संकल्प लें। इसके बाद मुहूर्त के अनुसार तुलसी के पास बैठकर दीपक प्रज्वलित करके फिर पूजा की तैयारी शुरू कर दें। इस दौरान सबसे पहले एक थाली में फूल, फल, मिठाई, धूप-दीप, रोली को रखें। इसके बाद मिट्टी के बने करवा में चावल भरकर उसे दक्षिणा के रूप में रख दें। साथ ही अपनी रिवाजों के आधार पर दान के सामानों को भी रखें। :
-अब चन्द्रमा निकलने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें। फिर छलनी में जलता हुआ दीप रखकर चंद्र दर्शन करें। इसके बाद उसी छलनी से पति का मुख देखें। अब पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करें। इस दौरान आप घर के बड़ो का आशीर्वाद लें। फिर पूजन में उपयोग हुई श्रृंगार की सामग्री और करवा को सास या किसी सुहागिन स्त्री को दे दें, और उनके पैर छू लें।
आजमगढ़ : माहुल नगर के 10 दुर्गा जी के प्रतिमाओं का गाजे बाजे के साथ विसर्जित हुई देवी प्रतिमाएं
     सिद्धेश्वर पाण्डेय
      ब्यूरो चीफ
  आजमगढ़ । माहुल नगर में दस पांडालों में स्थापित देवी प्रतिमाएं शनिवार को गाजे बाजे के साथ विसर्जित की गई। कुछ प्रतिमाओं को अहरौला के तमसा तट और कुछ का विसर्जन दखिनगावा स्थित ओंगरी नदी के तट पर किया गया।
 विसर्जन के पहले यहां के दस पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं को पिकअप वाहन और ट्राली पर सवार कर विसर्जन यात्रा निकाली गई।जो माहुल के शिवाजी मुख्य चौक से शुरू होकर फूलपुर  रोड होते हुए अम्बारी रोड के टिकुरिया मैदान से खान चौक तक। उसके बाद वहा से घूम कर सोमवारी और शुक्र बाजार होते हुए पूरे माहुल में इन प्रतिमाओं को घुमाया गया। इनके साथ सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु डीजे पर बज रही भक्ति धुन पर झूम झूम कर नाचते रहे और मां का जयकारा लगाते रहे। प्रतिमाओं को पूरे नगर में घुमाने के बाद उन्हें देर शाम विसर्जित कर दिया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, सबइंस्पेक्टर रंजन साव, श्याम कुमार दूबे, सहित थाने और चौकी माहुल का पुलिस बल इन मूर्तियों के विसर्जन तक साथ साथ चलता रहा।
 इस मौके पर  सुजीत जायसवाल आंसू,दिलीप सिंह,महेंद्र मौर्य,वेदप्रकाश गुप्ता,संतोष सोनी,शिवजी,संदीप,संजय यादव, संदीप अग्रहरि, शनि सोनी आदि रहे।।

आजमगढ़ : सांसद धर्मेंद्र पहुंचे प्रमुख शकील अहमद के घर, सांसद ने कहा समाजवादी सोच आगे बढ़ाने में जुटी सपा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । जिले के सांसद धर्मेंद्र यादव शुक्रवार देर शाम अहरौला ब्लाक प्रमुख शकील अहमद के माहुल स्थित आवास पर पहुंचे। वे एक घंटा तक वहां रुके और शकील अहमद के परिवार के कुशल क्षेम जानने के साथ ही साथ राजनीतिक विषयों पर चर्चा भी किया। धर्मेंद यादव विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर की पुण्य तिथि में शामिल होने जिले में आए थे। वहां से लौटते समय वे शकील अहमद के आवास पर जल जलपान करने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते से कार द्वारा लखनऊ चले गए। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा समाजवादी सोच को आगे बढ़ाने में जुटी है । समाजवादी पार्टी सभी समाज के लोगों की पार्टी है । समाजवादी पार्टी जाति और धर्म की राजनीति नही करती है । समाजवादी पार्टी सभी जाति और धर्म को साथ लेकर चलती है । समाजवादी को सोच के आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता काम कर रहा है । वही सांसद धर्मेंद्र यादव के माहुल पहुचने पर सभी कार्यकर्ता और अहरौला ब्लाक प्रमुख गदगद दिखे । इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, नूरमोहम्मद,लाल बहादुर यादव,राज बहादुर यादव, गुलशेर आदि रहे। ।
आजमगढ़ :उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 34मामलों में 5 मामलों का तत्काल हुआ निस्तारण

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार कमल कुमार सिंह के देखरेख में आयोजित किया गया । इस दौरान 34 मामले आये जिसमे 5 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया । एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 22राजस्व के मामले ,9 मामले पुलिस ,2विकास और 1 अन्य मामले आये । कुल 34 मामलों में 5 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया । शेष 29 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया । इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, खंड विकास अधिकारी पवई इशरत रोमिल , ए डी ओ ए जी कुलदीप यादव ,नन्दकिशोर यादव ,राजेश पाण्डेय ,खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बीएलओ की हुई बैठक



सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर फूलपुर तहसील सभागार में शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ बैठक हुई। इसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ ही मृत लोगों के नाम हटाने और नए मतदाता के नाम जोड़ने और घटाने के लिए निर्देश दिया गया । उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम नौ नवंबर से प्रारंभ होगा। इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है, 9, 10 नवंबर और 23,24 नवंबर तक सभी कार्य को निस्तारण किया जाएगा। इन तिथियों में सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर मौजूद रहेगी। इस दौरान बीएलओ फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 को भर कर कार्यालय में उपलब्ध कराएगी। जिसमें निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के समय मृत, स्थानांतरित तथा डुप्लीकेट मतदाताओं की सही जानकारी उपलब्ध कराना है। जिससे कि मतदाता सूची को अधिक से अधिक शुद्ध किया जा सके। तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार, आरके प्रेमनाथ और समस्त बीएलओ थी।
आजमगढ़ : अंबारी में तेंदुआ या जंगली बिल्ली से दहशत , 5 पालतू बत्तखों को बनाया निवाला

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी के उचवा गांव में जंगली बिल्ली या तेंदुए ने पालतू बत्तख और तालाब की मछलियों को अपना निवाला बना लिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। मौके पर अहरौला रेंजर अपनी टीम के साथ पहुचकर जंगली बिल्ली के बारे में जानकारी लिया । अंबारी गांव निवासी अवनीश पुत्र कोमल ,अतुल पुत्र प्रमोद कुमार ,रोशन पुत्र नन्दलाल के 5 पालतू बत्तखों पर हमला बोलकर अपना भोजन बना लिया। पोखरी में पाली गयी मछलियों पर भी जंगली बिल्ली या तेदुएं ने हमला बोला है। जिसे लेकर गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। सूचना पर बन दरोगा रेनुका ने मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया। कहा कि तेंदुआ और जंगली बिल्ली में अंतर होता है। यह जंगली बिल्ली ही है । इसे पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। वहीं ग्रामीणों में तेंदुआ होने का भय सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे वह जंगली बिल्ली हो या तेंदुआ जब बत्तखों और तालाब की मछलियों पर हमला बोल सकता है तो वह बच्चों पर भी हमला बोल सकता है। स्कूल जाने वाले बच्चों पर ज्यादा खतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि भोर में 4 बजे के आस पास गांव में दिखी थी। बत्तख और मछलियों के खाने की जानकारी सुबह में हुई। अहरौला रेंजर जगन्नाथ प्रसाद ,ज्ञानप्रताप बर्मा ने जंगल में जाकर खोजबीन किया। भीटा पर स्थित जंगल में भी जंगली बिल्ली को ढूढ़ा लेकिन नही मिली । गांव के राम करन ,तिलक धारी ,गणेश ,राम आश्रय ,जंग बहादुर का कहना है कि हम लोग दहशत में है ,वन विभाग के लोगो ने आकर जंगली जनावर की छानबीन किया है ,लेकिन इसके बावजूद हम लोग भयभीत है ।
आजमगढ़ : सांसद धर्मेन्द्र यादव का दीदारगंज चौक पर जोरदार स्वागत

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   चीफ व्यूरो
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज चौक पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व0सुखदेव राजभर की पुण्य तिथि में शामिल होने जाते समय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पल्थी संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने दीदारगंज चौक पर सदर सांसद धर्मेन्द्र यादव तथा जिलाध्यक्ष सपा हवलदार यादव का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया इसके बाद सांसद ने डाॅ आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इसके बाद सांसद का काफिला संतोष कुमार यादव के बाजार स्थित आवास पहुंचा जहां पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने नेताजी स्व0मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया इसके बाद संतोष कुमार यादव ने सांसद को सपा का चुनाव चिन्ह मिनी साईकिल देकर सम्मानित किया तत्पश्चात सांसद ने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का कुशल क्षेम पूछा और इसके बाद पुण्य तिथि में शामिल होने के लिए बड़गहन गांव के लिए प्रस्थान कर दिए। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश यादव, रामपलट यादव, महंथ बली यादव, डा0लालता यादव, डा0बेचन यादव, राम दुलार यादव, उदय राज यादव, राम दुलार गुप्ता, रामनाथ राजभर, इंद्र कुमार यादव, बृजेश यादव, मनोज यादव, संजय यादव, चंद्रशेखर यादव, अखिलेश यादव, अंकित यादव टोनी, राम प्रकाश शर्मा, अनमोल यादव नीरज यादव, राकेश यादव,शत्रुघ्न यादव आदि लोग उपस्थित थे।