बेगूसराय में ड्राइवर को लगी सुरक्षा कर्मी के बंदूक से चली गोली, हालत गंभीर

बेगूसराय में कैश मैनेजमेंट कंपनी (सीएमएस) के सुरक्षा कर्मी की बंदूक से चली गोली से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के कर्पूरी स्थान स्थित यूनियन बैंक के पास की है।

घायल चालक की पहचान लाखो थाना क्षेत्र के लाखो निपानिया टोला निवासी लाल बाबू सिंह के पुत्र राजेश कुमार (32) के रूप में हुई है। राजेश सीएमएस इन्फो कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। वहीं, सुरक्षा कर्मी की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर निवासी परमेश्वर यादव के पुत्र पुलिस यादव के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इन्फो की गाड़ी से सुरक्षा कर्मी और ड्राइवर यूनियन बैंक पहुंचा था। इसी दौरान सुरक्षा कर्मी के बंदूक से गोली चल गई और आगे बैठे ड्राइवर को कमर में लग गई। गोली की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। इसके बाद घायल ड्राइवर को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में सीएमएस कंपनी के कैश कस्टोडियन कर्मी पवन कुमार ने बताया कि करीब 12 बजे सीएमएस कंपनी के कैश वैन से सुरक्षा कर्मी के साथ रुपए लेने के लिए यूनियन बैंक पहुंचे थे। बैंक के नीचे गाड़ी खड़ी कर कैश लेने के लिए ऊपर पहुंचे थे। इसी दौरान सुरक्षा कर्मी के बंदूक से गोली चल गई। गोली ड्राइवर के कमर में गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रतनपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में चार चरणों में होगा पैक्स चुनाव, अधिसूचना जारी

बेगूसराय में पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना‎ जारी कर दी गई है। जिले में कुल ‎चार चरण में ही चुनाव होगा। यहां ‎दूसरे चरण में चुनाव निर्धारित नहीं‎ है। ज्ञात हो कि जिले में कुल 134‎ पैक्सों का इस बार चुनाव कराया ‎जाएगा। इसके लिए आगामी 26 ‎नवम्बर से तीन दिसंबर तक चुनाव ‎की प्रक्रिया होगी। ज्ञात हाे कि ‎मतदान के तुरंत बाद या उसके‎ अगले दिन मतगणना कराया ‎जाएगा।

मालूम हो कि पांचों चरण‎ में मतदान सुबह 7 बजे शुरू ‎होगा, जबकि शाम के 04ः30 बजे‎ मतदान की प्रक्रिया समाप्त होगी।‎ वहीं, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में शाम ‎के तीन बजे ही मतदान समाप्त हो ‎जाएगा। मालूम हो कि आयोग ने‎ मतगणना जिला निर्वाचन ‎पदाधिकारी के विवेक पर छोड़ा है।‎ आयोग ने कहा है कि डीएम अपने‎ अनुसार मतदान के दिन या उसके ‎अगले दिन सुबह आठ बजे से‎ मतगणना करा सकते हैं।‎

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 26 अक्टूबर को प्रथम चरण, 28‎ अक्टूबर को दूसरा चरण, 30 अक्टूबर को तीसरा ‎चरण, एक नवम्बर को चौथा चरण जबकि तीन‎ नवम्बर को पांचवें और अंतिम चरण के लिए सूचना‎ प्रकाशन किया जाएगा।

पहले चरण के लिए‎ नामांकन 11 से 13 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 13‎से 16 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 16 से 18 ‎नवंबर, चौथे के लिए 17 से 19 नवंबर और पांचवें ‎के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच होगा।

इसी प्रकार‎ प्रथम चरण के लिए संवीक्षा की तिथि 14-16‎ नवम्बर, दूसरे चरण के लिए 17-18 नवम्बर, तीसरे‎ चरण के लिए 19-20 नवम्बर, चौथे चरण के लिए‎ 20-20 नवम्बर और पांचवें चरण के लिए 22 और ‎23 नवंबर निर्धारित की गई है।

इसी प्रकार प्रथम‎ चरण में अभ्यर्थिता वापसी और प्रतीक आवंटन 19 ‎नवम्बर को, दूसरे चरण में 20 को, तीसरे में 22 को,‎ चौथे में 23 को जबकि पांचवें में 26 नवम्बर को‎ किया जाएगा। वहीं, 26 नवम्बर को प्रथम चरण का ‎मतदान, 27 को दूसरे चरण, 29 को तीसरे चरण, एक दिसंबर को चौथे चरण और तीन दिसंबर को‎ पांचवें चरण के लिए मतदान होगा।‎

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में वन विभाग के अपने नाम से खतियान बनवाने की सूचना से किसानों में आक्रोश, निकाला जन जागरण यात्रा

बेगूसराय : जिले के कावर परिक्षेत्र में विशेष भूमि सर्वेक्षण हो रहा है। इस दौरान वन विभाग के अपने नाम से खतियान बनवाने की सूचना से किसानों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस बड़ी परेशानी से आंदोलनरत हुए किसानों ने आज जन जागरण यात्रा निकाला।

कावर के किसानों ने आंदोलन के लिए गठित कावर किसान महापंचायत के प्रतिनिधियों और सैकड़ों किसानों द्वारा कांवर परिक्षेत्र के पोषित गांव और रैयतों के बीच अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलनरत होने को लेकर जान जागरण किया जा रहा है।

किसानों की यह जन जागरण यात्रा मंझौल के जगदंबी पुस्तकालय से शुरू हुई। अर्जुन टोल, खांजहांपुर, नारायण पीपर, परोड़ा, एकंबा, कनौसी, मणिकपुर, रजौड़, सकड़ा, हरसाइन होते हुए जगदंबी पुस्तकालय परिसर में समाप्त है।

इसमें शामिल सैकड़ों किसानों के जत्थे ने कावर परिक्षेत्र के तमाम गांवों में रुक कर किसानों से बात की। इसके साथ ही एकजुट होकर किसानों से संघर्ष करने का आह्वान किया। बताया गया कि पहले गलत तरीके से हमारी जमीन का अधिसूचना जारी किया गया। अब कब्जा करने की तैयारी है।

किसानों का कहना है कि सरकार चाहती है कि भूख से मार दिया जाए। 1986 में 5467 एकड़ का जिला गजट और 1989 में 6311 हेक्टेयर का बिहार गजट कर दिया गया। 5 जनवरी 2013 को डीएम ने 6311 हेक्टेयर जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दिया। अब वन विभाग ने लेटर निकाल दिया कि 1989 में अधिसूचित कावर की सभी जमीन का सर्वे वन विभाग के नाम से किया जाए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

डीएम खेल विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

बेगूसराय : डीएम तुषार सिंगला ने आज कार्यालय प्रकोष्ठ में खेल विभाग की समीक्षा बैठक किया। इस दौरान अधिकारीयों को भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत विभिन्न अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर काम शुरू कराने का निर्देश दिया गया। डीएम के खेल विभाग की समीक्षा बैठक में जिला खेल पदाधिकारी, सीओ एवं मनरेगा के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सभी को दिए गए निर्देश पर काम करने का आदेश दिया। डीएम ने निर्देश दिया है कि खेलो इंडिया योजना के तहत मल्टीपर्पस हॉल का निर्माण, एथलेटिक्स खेल विधा के लिए 4 लेन सिंथेटिक टैंक का निर्माण, हॉकी फील्ड, फुटबॉल फील्ड, स्विमिंग पूल, लॉन टेनिस कोर्ट, आर्चरी रेंज एवं स्क्काश कोर्ट के निर्माण के भूमि चिन्हित करें। भूमि चिन्हित करने के साथ ही जल्द-से-जल्द निर्माण कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत जिला के सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण कराया जाना निर्धारित है। बरौनी, वीरपुर, छौड़ाही, डंडारी, नावकोठी, बखरी, गढ़पुरा, खोदाबंदपुर एवं तेघड़ा में स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने का द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि जिले के 217 पंचायतों में खेल क्लब के लिए भूमि चिन्हित किया जाना है। जिसमें 155 पंचायतों में भूमि चिन्हित कर सूची खेल विभाग को उपलब्ध कराया गया है। उक्त सभी चिन्हित भूमि का भौतिक सत्यापन, नापी कराये जाने और शेष 62 पंचायतों में भूमि चिन्हित कराने का निर्देश सभी सीओ, पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। बैठक में डीएम ने खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन के निर्माण के लिए समाहरणालय परिसर में जमीन की मापी एवं नक्शा बनाने का निर्देश सदर सीओ को दिया गया। इसके अलावा भी खेल और खिलाड़ियों के हित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
मासूम के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की*

बेगूसराय ; जिले के चकिया थाना क्षेत्र में 12 अक्टूबर की रात दुर्गा मेला देखने गई 8 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म हुआ था। मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने आज थर्मल बस स्टैंड चौक के समीप एनएच-31 पर सड़क जाम कर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि पकड़े गए आरोपी के समर्थक केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। कुकृत्य करने वाले को स्पीडी ट्रायल से फांसी की सजा दी जाए। पंसस प्रतिनिधि राजीव यादव ने घटना में शामिल आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद स्थानीय सांसद और विधायक भी पीड़िता व उसके परिवार से मिलने नहीं पहुंचे हैं। किसी दूसरे इलाके की घटना होती, तो सांसद तुरंत पहुंच जाते हैं। सड़क जाम के दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित बैनर तख्ती लगा नारेबाजी कर रहे थे। एनएच-31 को करीब तीन घंटे तक जाम रखा। जिस दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। राहगीर तीन घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही तेघरा विधायक राम रतन सिंह, सदर-टू डीएसपी भास्कर रंजन, जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार और चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाया। डीएसपी ने आरोपी के घर की 20 अक्टूबर तक कुर्की-जब्ती करने का आश्वासन दिया। आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हो सका। बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबा छात्र

बेगूसराय में स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में एक छात्र डूब गया। एसडीआरएफ व गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हैवतपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के बेटे भुवन कुमार (14) का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि हैवतपुर निवासी मनोज कुमार सिंह का बेटा भुवन कुमार सातवीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार को भुवन अपने दो दोस्तों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के कोरिया घाट के समीप स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान तीनों नदी के गहरे पानी में चला गया। दो दोस्त किसी तरह बाहर निकल गए। इसकी जानकारी भुवन के परिजनों को दी गई।

भुवन के डूबने की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। प्रशासन की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ व गोताखोरों ने करीब 3 घंटा की कड़ी मशक्कत के बाद गंडक नदी से भुवन का शव बरामद किया गया। घटना के बाद दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गई है। इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में छात्र राजद ने निकाला आक्रोश मार्च

बेगूसराय को-ऑपरेटिव कालेज कैंपस के मुख्य द्वार पर पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज के छात्र अमन लाल की हत्या करने के नीयत से अगवा कर बर्बरतापूर्ण तरीके से अपराधियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में छात्र राजद ने आक्रोश मार्च निकला। इस दौरान बिहार के कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध का विरोध किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि अमन लाल के साथ हुई आपराधिक घटना पटना विश्वविद्यालय की अस्मिता को धूमिल करती है। इस खबर ने जहन में आग लगा दिया है। सामंतवादी लोगों ने जिस प्रकार यूनिवर्सिटी से अमन को बंदूक के दम पर उठाया और उसे पीटा है।

रवि यादव में आगे कहा कि वह निंदा करने योग्य नहीं, बदला लेने योग्य है। लेकिन बदला का अर्थ बिल्कुल भी यह नहीं है की हम खून का बदला खून से लेंगे। यह हमला अमन पर नहीं, यह पूरे समाजवादी सोच और राजद छात्र पर हमला है। आए दिन सैदपुर हॉस्टल के छात्रों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है लेकिन यह बात सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री को सुनिश्चित करना होगा की उनके राज्य में सभी सुरक्षित है। सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल प्रभाव से सैदपुर हॉस्टल को बंद किया जाए और सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडे की पहचान कर प्रशासन उचित कार्यवाही करे।

छात्र राजद के जिला प्रवक्ता स्वर्णिम स्वराज ने कहा कि न मेरा पार्टी कमजोर है, न विचारधारा कमजोर है और न मेरे लोग कमजोर हैं। एक इशारे पर इतना अमन सड़कों पर होगा की प्रशासन को संभालना मुश्किल होगा। प्रशासन जल्द से जल्द सभी दोषी को सजा दे। इस दौरान छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष सौरव कुमार, दीपक रजक, युवा अमन,सत्यम सम्राट, धर्मवीर यादव, मनीष रजक एवं उज्जवल सहित दर्जनों कार्यकर्ता विरोध मार्च शामिल हुए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
बेगूसराय में बोले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बॉर्डर एरिया पर बना मस्जिद आतंकवाद का अड्डा

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत से जुड़े बांग्लादेश और नेपाल के बॉर्डर पर बने मस्जिदों को आतंकवाद का अड्डा बताया है। मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और रणदीप सुरजेवाला पर भी जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि खड़गे, राहुल गांधी के विरोधी हैं।

बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं कि हजारों अवैध मकान को नहीं तोड़कर भाजपा सिर्फ मस्जिदों को तोड़ रही है। मस्जिद अवैध बना हुआ है। जो अवैध बना है, उसे तोड़ना ही चाहिए।

गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में बंटवारे के बाद ढ़ाई हजार मस्जिद थे। आज 3 लाख से अधिक मस्जिद बन गए। खास करके बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर पर अवैध मस्जिदों का जखीरा है। इसको पहचान करके जल्द से जल्द तोड़ना चाहिए, यह आतंकवादियों को संरक्षण देने वाला मस्जिद है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नरेन्द्र मोदी को हटाने के बाद मौत की बात पर भी केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया है। इन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि खड़गे तो राहुल गांधी के विरोधी हैं। क्योंकि मोदी, तो अभी 100 साल बचेंगे, तब तक राहुल गांधी बूढ़े हो जाएंगे, उनको मौका नहीं मिलेगा। खड़गे साहब यही चाह रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, नरेन्द्र मोदी हजारों साल तक भारत की जनता के दिलों पर वास करते रहेंगे। कोई जिंदा रहे, कोई मर जाए, इससे कोई अंतर नहीं पड़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वह व्यक्ति हैं, जो भारत में गरीबों के मसीहा के रूप में हैं।

रणदीप सुरजेवाला के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ब्राह्मण विरोधी बताने पर गिरिराज सिंह ने बयान दिया।

इन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की तरह दत्तात्रेय गोत्र बताने वाले लोग हैं। जो मुसलमानों को कांग्रेस पार्टी रणदीप सुरजेवाला बताएं, मुसलमान के लिए प्राण देने के लिए तैयार हो जाते हैं। आज कहां से याद आ गया ब्राह्मण, हिंदू, यह वोट के खातिर यह किसी भी कीमत पर अपने चेहरे को बदल सकते हैं।

हिजबुल्लाह मामले को लेकर जम्मू कश्मीर में विभिन्न पार्टियों के चुनाव बंद कराए जाने की बात कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन्होंने काह कि हिजबुल्ला के समर्थन में अगर पीडीपी और एनसीपी आ रही है, तो इस पर राहुल गांधी को पहले जवाब देना चाहिए। इस मसले पर पीडीपी उसके साथ नहीं है। लेकिन फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ कांग्रेस है। कौन है हिज्बुल्लाह, जिसके लिए इलेक्शन रुकवाना। हिज्बुल्लाह भारत के गांधी हैं क्या, यह तो कोई भी ऐसा व्यक्ति करेगा, जो फोनेटिक होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसे में 3 बाइक सवार युवक की मौत

बेगूसराय : जिले मेसड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। ये काम से वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। एनएच-122 (पुराना एनएच-28) के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड स्थित बगराहा के समीप रविवार रात को दुर्घटना हुई है।

रविवार को तीनों युवक काम करने के लिए आलापुर गए थे। वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर रात करीब 9 बजे वापस लौट रहे थे। वापस लौटने के दौरान बगराहा चौक के समीप एनएच पर पहुंचते ही तेघड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।

मृतकों की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह निवासी सुधीर महतो के बेटे चंदन कुमार महतो (18), सिंघो महतो के बेटे सिकंदर कुमार महतो (31) और अरुण दास के बेटे दिलीप कुमार दास (19) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों युवक पलंबर का काम करते थे।

ट्रक की टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। लेकिन, तब तक जिसमें सिकंदर कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, चंदन कुमार महतो और दिलीप कुमार दास घायल होकर बेहोश पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया।

स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया। परिजनों को भी सूचना दी गई। इलाज के दौरान आज सुबह में चंदन कुमार और दिलीप कुमार की भी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

बेगूसराय : जिले के बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर बीती रात सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र में तारा सर्कल के समीप की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर के रोसड़ा पंजियार टोला निवासी स्वर्गीय गंगा राउत के बेटा गुड्डू कुमार राउत (44) के रूप में की गई है।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदस्य अस्पताल भेज दिया है। हादसे में घायल शिक्षा विभाग के क्लर्क प्रेम प्रभाकर, उनकी पत्नी अर्पणा कुमारी, भाई राजीव कुमार, साला सौरभ कुमार और भगिनी कोमल कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी रहने के कारण प्रेम प्रभाकर पूरे परिवार के साथ स्कॉर्पियो से अपने घर रोसड़ा जा रहे थे। इसी दौरान टारा सर्कल के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया। स्कॉर्पियो के पीछे चल रहे पिकअप ने भी पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े और थाना को भी सूचना दिया गया।

जेसीबी के सहयोग से पुलिस और ग्रामीणों ने तीनों वाहन को हटाकर सभी को निकाला। लेकिन, तब तक स्कार्पियो चालक गुड्डू कुमार राउत की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सभी घायल और मृतक को सदर अस्पताल भेजा है। तीनों वाहनों को जब्त कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट