विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
औरंगाबाद : जिले के गोह थाना क्षेत्र के गया रोड स्थित कोसडीहरा मोड़ के समीप से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की मायके वालों ने हत्या का आरोप ससुराल पक्षों पर लगाया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। मृतका की पहचान कोसडीहरा मोड़ निवासी पिन्टू चौधरी के 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप के हुई है।
मृतका के भाई जम्होर थाना क्षेत्र के कुर्मा गांव निवासी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि उसकी बहन की शादी चार वर्ष पूर्व ही पिन्टू के साथ हुई थी, उसकी एक पुत्री भी है। तब से लगातार ससुराल पक्षों के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था। रविवार को ही अपनी बहन से फोन पर बात की थीं, सबकुछ ठीक था। अचानक सुबह करीब 10 बजे आस पास के लोगों द्वारा सूचना मिली कि आपकी बहन की मृत्यु हो गई है।
सूचना पर जब अपने बहन के घर पहुँचे तो बहनोई सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जिससे मृतका के भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अब तक मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ लोगों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है। अब तक लिखित शिकायत मृतका के परिजनों द्वारा नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 21 2024, 17:42