महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे की दी जानकारी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। इसी क्रम में 19 अक्टुबर 2024 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11के के निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा प्रयागराज मे समुदाय जगरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रधालुओ को कैसे ध्यान रखे ,सी पी आर देने का तकनिक , इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी ।

साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। कार्यक्रम में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन जल पुलिस बल के साथ तथा विभिन्न घाटो पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।

भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन का किसान पंचायत चायल तहसील में सम्पन्न हुआ, सौंपा ज्ञापन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।कौशाम्बी जिलाध्यक्ष राजू सिंह के अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन द्वारा किसान पंचायत का आयोजन चायल तहसील में किया गया।पंचायत में क्षेत्र के किसानों ने अपनी अपनी समस्याये को लेकर पहुचे।पंचायत में कई मामले आये।संगठन के पदाधिकारियों ने समस्याओ को सुनकर ज्ञापन तैयार किया।

ज्ञापन में किसान बीमा योजना अंतर्गत नुकशान हुए फसलो की भरपाई हो, किसानों के घरों के ऊपर से विद्युत तार हटाया जाए, किसानों के खेतों के बीच खड़े विद्युत पोल को किनारे किया जाय, ग्रामीण क्षेत्रो में बगैर नंबर प्लेट के ट्रैक्टरों द्वारा ओवरलोड बालू का परिवहन किया जाता है इसे तत्काल रोक जाय, बीमारियों का प्रकोप देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में दवा का छिड़काव किया जाय।

कौशाम्बी जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुशुदन हुलगी एक ईमानदार व कर्मठ अधिकारी है।इस तरह के अधिकारी अगर रहे तो कौशाम्बी के किसानों को भ्रस्टाचार से राहत मिल सकती है।राजू सिंह ने कहा कि भानु संगठन कई बार ओवरलोड व अवैध खनन के लिये ज्ञापन दिया था लेकिन किसी अशिकारी ने कैय्वाहि नही किया।वर्तमान जिलाधिकारी ने इसे कर दिखाया और एंटी करप्शन की टीम ने सच्चाई की पोल खोल दिया।

बैठक में जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अरुण कन्या,जिला उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव,तहसील अध्यक्ष शारदा प्रसाद अग्रहरी,अर्जुन पंडित,दिवाकर कुशवाहा,उदल प्रजापति,सुशीला देवी,रवि आदि किसान भाई बहन सामिल रहे।

भारतीय किसान यूनियन किसान- राजीव सिंह चंन्देल नेतृत्व में चला धरना प्रदर्शन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

खीरी, प्रयागराज। खीरी थाना क्षेत्र के खूंटा चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन किसान का धरना प्रारंभ हो गया है। इटवा रजवाहा में जब तक टेल तक पानी नहीं आता और खेतों में सिंचाई नहीं हो जाती तब तक भारतीय किसान यूनियन किसान का धरना चलता रहेगा ।एसडीएम मेजा एक्सीडेंट सहित कई बड़े अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है कि यहां पर धरना प्रारंभ हो गया है ।फेसबुक लाइव व एलआईयू के माध्यम से खीरी थाना को भी सूचना दिलवा दिया गया है कि खूटा चौराहे पर किसान धरने बैठे हैं । 

अब इन अधिकारियों की जि पहुंचता तब तक कोई किसान धरना से नही उठेगा। धरने में मंडल अध्यक्ष भइया जी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी , जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति मास्टर जी, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह पटेल, मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी , तहसील उपाध्यक्ष निर्मला आदिवासी, ब्लाक अध्यक्ष मेजा शंकराचार्य, तहसील उपाध्यक्ष मेजा पन्ना सिंह, पूर्व फौजी कमलेश सिंह, पूर्व बीडीसी प्रभु सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अंकित सिंह पटेल, ग्राम प्रधान हरिहर पटेल जी, विष्णु कोल, राजकुमार कोल, कल्लूकोल, संचालक करन सिंह आदि शामिल हैं।

*पिता का साया उठ जाने पर ही वास्तविक जीवन के जिम्मेदारियों का अनुभव होता हैः राजेश तिवारी*

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज. सिर से पिता का साया उठ जाने पर व्यक्ति को अपने वास्तविक जीवन के जिम्मेदारियों का अनुभव होता है यह बातें एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ भाजपा नेता रईस चन्द्र शुक्ला से उनके मूल निवास अकबरशाहपुर कोरांव में उनके पूज्य पिता स्व०पं० राधेश्याम शुक्ला के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम के अवसर पर कही।

जिला मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शुक्ला के बीच बहुत ही करीबी पारिवारिक रिश्ते हैं। जिला मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता शुक्ला को अपना ज्येष्ठ भ्राता मानते हैं और जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला महान ईश्वरभक्त सहित सत्य एवं न्याय पथगामी हैं।प्रेम,दया,परोपकार एवं सहानुभूति वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला के अद्वितीय आभूषण हैं जिसके बदौलत श्री शुक्ला की पहचान समूचे जनपद में विख्यात है। ईश्वर की कृपा से वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला के पास कई कई पेट्रोल पम्प हैं जो जनपद प्रयागराज के ग्रामीण आंचलों से लेकर शहर तक फैली हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस मृत्युलोक से हम सभी को बारी बारी से एकदिन इस धरती को छोड़कर जाना है।बस अन्तर केवल इतना है कि कोई आगे तो कोई पीछे।मनुष्य इस शरीर को लेकर इस धरती पर आया था परन्तु यह मिट्टी की काया है जो इस धरती के मिट्टी में ही मिल जाएगा और केवल आत्मा ही परलोक जाएगी।इससे साफ स्पष्ट है कि मनुष्य के द्वारा किए गए कर्म ही उस आत्मा में परिलक्षित हो साथ जाएंगे।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि बुरे कर्म का बुरा नतीजा एवं अच्छे कर्म का अच्छा नतीजा इस मृत्युलोक में भी मिलता है और परलोक में भी।वही हमारे नवीन जन्म नए योनि को प्रतिस्थापित करेगा।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान ये तो गीता ज्ञान।

जिला मंत्री ने आगे बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला माता पिता के बहुत ही बड़े सेवक थे और इन्हीं की कृपा से आज पूरे जनपद प्रयागराज में इन्हें उच्चतम पदवी प्राप्त हुई है।दूसरे शब्दों में कहा भी गया है कि बाढै पूत पिता के धर्मे,खेती उपजे अपने कर्मे।इस मार्मिक वार्षिक श्राद्ध में जिला मंत्री के साथ बृजेश तिवारी एवं मीडिया प्रभारी पंकज गुप्ता के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला के परिवारी जन एवं सम्बन्धी जन सहित बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*अतिथि का सच्चे मन से आदर सत्कार संसार में सबसे बड़ा पुण्य कर्म प्रयागराज*

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज- किसी अतिथि का सच्चे मन एवं पवित्र हृदय से आदर सत्कार करना ही संसार में सबसे बड़ा पुण्य कमाना है। यह बातें एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने बीटल एण्ड टी स्टॉल प्रोपराइटर रमाकान्त गुप्ता से हिन्दुस्तान पेट्रोल पम्प के सामने स्थित उनकी बीटल एण्ड टी स्टॉल शॉप बहरिया प्रयागराज में कही।

बताते चले जिला मंत्री किसी विशेष कार्य से बहरिया आए हुए थे, उसी दौरान बीटल एण्ड टी स्टॉल शॉप प्रोपराइटर गुप्ता से उनकी मुलाकात हुई।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी अतिथि का सच्चे मन एवं पवित्र हृदय से आदर सत्कार करना ही संसार में सबसे बड़ा पुण्य कमाना है। जिला मंत्री ने यह भी कहा कि प्रोपराइटर गुप्ता बहुत ही ईमानदार एवं सत्यप्रिय व्यक्ति हैं और अपने ग्राहकों से बहुत ही मृदुल एवं कुशल व्यवहार से पेश आते है एवं उनकी चाय एवं पान इतनी शुद्धता एवं उत्तम क्वालिटी की होती है जो एकबार उनके यहां पहुँचता है उसका मन बार बार उनकी शॉप पर जाने के लिए ललायित रहता है।

जिला मंत्री ने आगे यह भी बताया कि प्रोपराइटर गुप्ता बहुत ही प्रेमी एवं न्याय पसन्द किस्म के इन्सान हैं जो भी इनसे एकबार मिलता है वह इन्हें कभी भूल नही पाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा इस संसार में वास्तविकता यह है कि कोई किसी का नही है।मनुष्य आता भी अकेले है और जाता भी अकेले है।मनुष्य द्वारा धरती पर जो कर्म हुआ रहता है केवल वही साथ जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि घर आए अतिथि का करें सच्चे मन से सम्मान,ना जाने किस रुप में मिल जाए भगवान।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि प्रोपराइटर गुप्ता से मिलकर अत्यन्त खुशी प्राप्त हुई क्योंकि उत्तम क्वालिटी की चाय एवं पान इनके शॉप में इनके कुशल व्यवहार में प्राप्त हुई और इनकी खुशमिजाजी को मैं कभी भूल नही सकता।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि प्रोपराइटर श्री गुप्ता में इन्सानियत एवं मानवता कूट कूट कर भरी है और इनके चाय का स्वाद मैं कभी भूल नही पाऊँगा।जिला मंत्री की वजह से ऐसे महान विभूति से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।इस मार्मिक साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

*कॉन्स्टेबल रमेश जाट और रवि कुमार को लोगों ने दी विदाई*

तेजनारायण कुशवाहा

प्रयागराज-सरल और मृदुभाषी कॉन्स्टेबल रमेश एवं रवि कुमार भाई को आंचलिक लोगों ने शुक्रवार को कोरांव थाना बड़ोखर चौकी से विदाई दी। बता दें कि पोस्टिंग कोरांव थाना में लगभग पांच साल पहले मिली थी। लंबे समय तक रहने के बावजूद इनसे लोग संतुष्ट थे। हंसमुख व मिलनसार स्वभाव की वजह से इनको समाज से प्रशंसा मिलती रही।

जेवनिया पुलिस चौकी में बतौर कॉन्स्टेबल पद भार ग्रहण करने से पूर्व और कोरांव से जाते समय रमेश भाई और रवि कुमार भाई कहा कि कोरांव के लोगों से मुझे असीम स्नेह मिला जिसको में जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा। पुलिस विभाग में नौकरी करते हुए सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सम्भव नहीं होता फिर भी जितना संभव हो सका मैंने निष्ठापूर्वक आमजन की सेवा की।

थाना प्रभारी नितेंद्र शुक्ला सब एस आई राम प्रवेश सिंह, देवान वृज भूषण सिंह, कॉन्स्टेबल मयंक सिंह आनंद सिंह व विकास सहित अन्य लोगों ने रमेश भाई एवं रवि कुमार चौधरी को माला पहनाकर कोरांव थाना चौकी बड़ोखर स्टेशन से विद किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।

*बाबा के शासन में बेखौफ प्रशासन दे रही अपराधियों का साथ, किसान की बेटी के साथ किया जा रहा है अन्याय*

कृष्णराज सिंह

प्रयागराज- हंडिया थाना क्षेत्र से लापता दिव्या सिंह को पुलिस ने सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया है। हालांकि, इस मामले में हंडिया पुलिस ने अपराधियों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह ने संज्ञान में लेते हुए दिव्या सिंह से मुलाकात कर सच्चाई जानने का प्रयास किया। दिव्या ने बताया कि उसके साथ मार पीट कर जबरन तलाक के कागज पर हस्ताक्षर कराया गया और जुलाई से अब तक पति के मौसा के घर परानीपुर में कैद करके रखा गया था।

दिव्या के मुताबिक 14 अक्टूबर को लगभग 11 बजे कहीं से फोन आना। इसके बाद लगभग 12: 30 बजे पुलिस योगेन्द्र कुमार सिंह के हवाले किया गया। इस दौरान वहां दिव्या के ससुर-जेठ मौजूद रहे। लगभग 4 घण्टे तक बयान के पेपर को बार बार पढ़ाया गया और लगभग 5 बजे हंडिया थाने पर लाया गया। जहां पर 5 बजे से 8 बजे तक बार बार बयान लेते रहे। इसके बाद हमारे पिता को हमें सौंप दिया गया।

बता दें कि दिव्या के पिता राज करन सिंह द्वारा अपनी लड़की दिव्या की तलाश करने की तहरीर एक अक्टूबर 2024 को दिया था। जिसमें विवेचनाधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह द्वारा 14 अक्टूबर को दिव्या सिंह की सुपुर्दगी पिता राज करन सिंह को किया। इस मामले मे हंडिया पुलिस ने अपराधियों पर कोई कानूनी कार्यवाहीं नहीं की। इस प्रकरण में हंडिया थाने की पुलिस की भूमिका संदेह के दायरे में है।

*गौतम बुद्ध नगर में भाकियू (भानू) के किसान महा पंचायत का आयोजन 21 को, जानें क्या है मांगे*

कृष्णराज सिंह

प्रयागराज- भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला गौतम बुद्ध नगर परी चौक के पास जीरो प्वाइंट पर विशाल किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया है पूरे भारत के सभी सम्मानित पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए तथा फसलों के उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण जो किसान कर्जदार हुआ है संपूर्ण कर्ज एक बार माफ कराने के लिए किसानों की अधिग्रहण की गा रही जमीन का उचित मुआवजा दिलाने के लिए किसानों की मौत पर एक करोड़ पुलिस शाहिद होने पर दो करोड़ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया शाहिद होने पर चार करोड़ और भारत की सेनाओं के शाहिद होने पर पांच करोड़ केंद्र सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए 21 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को समय 10:00 बजे गौतम बुद्ध नगर परी चौक के पास जीरो प्वाइंट पर किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया है।

जिसमें पूरे भारतवर्ष से किसान मजदूर तथा संगठन के पदाधिकारी महिला पुरुष लाखों की संख्या में पहुंचने का अनुमान बताया जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की विनती है कि प्रधानमंत्री इस देश के लोकतंत्र के राजा हैं अतः उनसे निवेदन है कि गौतम बुद्ध नगर में परी चौक के पॉइंट जीरो पर आ कर किसानों की समस्या का समाधान करें ।बताया जा रहा है कि करवा चौथ के हिंदू त्योहार पर महिलाऐं नीराजली व्रत रहा करती हैं इस हिंदू त्योहार पर महिलाऐं अपनी पति को चंदन लगाकर विदा कर रही हैं और ईश्वर से प्रार्थना कर रही हैं कि ईश्वर इनके मकसद को कामयाब करें ।

*तहसील में महिला शौचालय की मांग, खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- कोरांव तहसील जो जनपद से 70 किमी की दूरी पर स्थित है। जहां पर वादकारियों में पुरुष व महिलाएं बराबर आतीं हैं। किन्तु जहां केंद्र व राज्य सरकार लगातार खुले में शौच न जाने के लिए कटिबद्ध है, किन्तु तहसील कोरांव प्रांगण में आज तक महिलाओं के लिए कोई भी शुलभ शौचालय का आज तक निर्माण कार्य नहीं किया गया।

जिसको लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामा कान्त त्रिपाठी ने खण्ड विकास अधिकारी से समस्या को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।जिस पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बैदवार गांव के ग्राम विकास अधिकारी से आख्या मांगते हुए जल्द ही तहसील कोरांव प्रांगण में महिला शौचालय के निर्माण का आश्वासन दिया।

*महाकुम्भ 2024-25 के आयोजन को लेकर गोष्ठी का आयोजन, मेले से जुड़ी तैयारियों पर मंथन*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज- महाकुम्भ मेला-2024-25 के आयोजन को लेकर त्रिवेणी सभागार, रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस आयुक्त द्वारा सिविल डिफेन्स प्रयागराज व डिजिटल वॉलेंटियर के साथ गोष्ठी की गयी।

इस गोष्ठी में इन बिंदूओं पर चर्चा की गीई-

1-मेला क्षेत्र में तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं आगन्तुकों के सुगम आवागमन हेतु भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों से विस्तृत परिचर्चा की गयी।

2-सिविल डिफेन्स के वालंटियर को पुलिस बल के साथ प्रमुख स्थानों पर नियोजित किये जाने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में योगदान किये जाने की कार्ययोजना तैयार करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

3-श्रद्धालुओं के आने एवं वापस जाने के लिए अलग-अलग मार्ग तथा भीड़ बढ़ने की स्थिति में पूर्व निर्धारित होल्डिंग एरिया में ले जाने के सम्बन्ध में सिविल डिफेन्स के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं यातायात व श्रद्धालुओं के मूवमेन्ट प्लान में सम्मलित करने का निर्णय लिया गया।

4-मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर स्थित रैन बसेरो में सिविल डिफेन्स द्वारा सहयोग प्रदान करने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया।

5-सिविल डिफेन्स के वालंटियर को भी भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा सम्बन्धी अभिसूचना संकलन का प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

6-पुलिस व डिजिटल वालंटियर के मध्य समन्वय बनाकर कार्य करने पर विशेष बल दिया गया, जिससे कि श्रद्धालुओं को सभी सुसंगत सूचनाएं समय से प्राप्त हो सके और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके।

7-डिजिटल वालंटियर के माध्यम से मेले में व्यवस्थाओं व यातायात डायवर्जन का सरल वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार व असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का खण्डन करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

गोष्ठी में सिविल डिफेन्स प्रयागराज के चीफ वार्डेन अनिल कुमार, डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दकी, डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा व अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त अपराध, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त यातायात व सिविल डिफेन्स के पदाधिकारी/कर्मचारी व डिजिटल वालंटियर उपस्थित रहे।