*अनुज चौहान ज़ोनल अधिकारी कृषक गोष्ठी का आयोजन*





*रमन वर्मा *

महोली (सीतापुर )डीसीएम श्रीराम शुगर यूनिट हरियांवा के अनुज चौहान ज़ोनल अधिकारी द्वारा ब्लॉक पिसावा के सहमतनगर मे हारून अली के आवास पर एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया



जिसमे किसानो क़ो जानकारी देते हुए बताया कि हरियावा मिल मे पेराई सत्र की शुरुआत की घोषणा इंडेंट पर्ची के पूजन से कर दी गई है


।मिल परिसर में स्थिति मंदिर में इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी ने और महाप्रबंधक गन्ना संदीप सिंह ने किसानों को पर्ची जारी करने हेतु इंडेंट पूजन किया और सभी संबंधित गन्ना समितियां को पर्ची जारी करने के लिए भेज दिया गया।


इकाई प्रमुख ने बताया कि पेराई सत्र का 25 अक्टूबर से प्रारंभ होगा और वाह्य क्रय केंद्रों पर 24 अक्टूबर से तौल कार्य शुरू होगा। इस बार गन्ना पेराई का लक्ष्य 215 लाख कुंतल रखा गया है।


महाप्रबंधक ने किसानों से शारदकाल में अधिक से अधिक 0118, 14201, 15023 और 13235 गन्ना प्रजाति की ट्रेंच विधि से बुवाई करने का आवाहन किया है।


इस अवसर पर उप इकाई प्रमुख नवीन बंसल के साथ सभी विभागाध्यक्ष एवं गन्ना विभाग के समस्त स्टाफ ने पूजन में सहभाग लिया इस अवसर पर शमशेर अली, राजेन्द्र, हुकुम सिंह, शिवकुमार, विपत्ति राम, सोनेलाल आदि कृषक मौजूद रहे.
*क्षेत्र मै कई वर्षो से बाघ की दहशत *


*रमन वर्मा *

महोली (सीतापुर )महोली क्षेत्र में कई वर्षो से बाघ की दहशत दर्जनों गावों मे बनी हुई है बाघ कई जानवरो क़ो अपना निवाला बना चुका वन विभाग द्वारा बाघ क़ो पकड़ने के लिए कई जगह पिजड़ा व ट्रैप कैमरे भी लगाए गये है





इतना ही नहीं बाघ क़ो बेहोश करने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी आ चुकी है इसके बावजूद बाघ वन विभाग की पकड़ से दूर है जिसके कारण बच्चों का स्कूल जाना प्रभावित हो रहा है


वही किसान डर की वजह से खेतो मे तैयार धान व गन्ने की फ़सल भी नहीं काट पा रहे है आज दिन के लगभग दो बजे ग्राम जहाँसापुर के संजीव शुक्ला अपने मवेशियों क़ो चराने के लिए कठिना नदी के बरसहिया घाट पर ले गये थे



तभी अचानक बाघ सुरेश यादव ग्राम सीतारामपुर निवासी के गन्ने के खेत से अचानक निकल कर उनके भैसे पर हमला कर उसी गन्ने के खेत मे खींच कर उसे अपना निवाला बना लिया मौक़े पर मौजूद


रामकृष्ण,नन्हे यादव, कल्लू यादव, कमलदास, संतराम व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो के हल्ला मचाने के बाद भी बाघ बहुत देर तक वही पर बैठा रहा


वन विभाग क़ो सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम कई घंटो बाद मौक़े पर पहुंची,वन क्षेत्राधिकारी सिंकन्दर सिंह ने बताया कि मौक़े पर टीम भेज दी गयी वहाँ पर ट्रैप कैमरे लगवाएं जायेगे व ग्रामीणों क़ो खेतो की तरफ समूह मे जाने क़ो कहा गया है.
*ब्राह्मदेव बाबा स्थान पर कथा का आयोजन *
रमन वर्मा महोली (सीतापुर)ब्रम्हादेव बाबा स्थान अंतिम दिन कथा वाचक राजन मिश्रा जी महाराज ने कहा कि सत्संग हमें भलाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।


भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। इसके लिए मनुष्य को निर्मल भाव से कथा सुनने और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। भागवत की महिमा सुनाते हुए कहा कि एक बार नारद जी ने चारों धाम की यात्रा की, लेकिन उनके मन को शांति नहीं हुई।


नारद जी वृंदावन धाम की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक सुंदर युवती की गोद में दो बुजुर्ग लेटे हुए थे, जो अचेत थे। युवती बोली महाराज मेरा नाम भक्ति है। यह दोनों मेरे पुत्र हैं, जिनके नाम ज्ञान और वैराग्य है। यह वृंदावन में दर्शन करने जा रहे थे



। लेकिन बृज में प्रवेश करते ही यह दोनों अचेत हो गए,वृद्ध हो गए। कथा समापन के बाद कन्या भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर आकाश मिश्रा अवधेश सिंह राधा मिश्रा ललित किशोर शर्मा, हरिश्चंद्र सुरेश सक्सेना आदि भक्त मौजूद रहे
*विशाल मां दुर्गा जवाबी जागरण का किया गया आयोजन *

*रमन वर्मा *
महोली (सीतापुर )विकास खण्ड पिसावा की ग्राम पंचायत नेरी में माँ दुर्गा जागरण समिति नेरी द्वारा जवाबी जागरण का आयोजन सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पुरानी बाजार में किया गया




कार्यक्रम में चन्द्रभान निडर एंड पार्टी बहराइच व कमलेश्वरी कंचन एंड पार्टी छतरपुर मध्यप्रदेश ने अपना खूब जलवा बिखेरा। जवाबी कीर्तन में श्रोताओं का उत्साह पूरे चरम पर दिखा। देर रात तक भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ महोली विधायक शशांक त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित व पूजन अर्चन कर कराया गया।




जिसके बाद सरस्वती वंदना हुई। चन्द्रभाल निडर द्वारा सवाल किया गया, कि रंग महल के दस दरवाजे न जाने कौन से खिड़की खुली थी, सौम्य फंस गए, सिर को झुकाए तो अकेली खड़ी थी दूसरे कड़ी में जीवन साथी छूट गया, जिसके क्रम में कमलेश्वरी कंचन द्वारा जैसे ही सटीक जवाब देना शुरू किया गया




, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वहां दुख सती का देखा तो बोले लखन, है आया समय तो तुम्हें है बताना तेरे साजन से नाता है पुराना . जैसी पंक्ति ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया ।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख पिसावा मिथिलेश यादव,कुलदीप मिश्रा श्रीकांत मिश्रा राघवेंद्र गुप्ता, संजय मिश्र,नूर हसन शाह अरुण सिंह,अमित मिश्रा विजय मिश्रा,टुनटुन गुप्ता शशिकांत शुक्ला दिनेश राज,सर्वेश गुप्ता, अशोक गुप्ता अशोक मिश्रा तथा मीडिया कर्मियों में शिवचरण त्रिवेदी रविंद्र सक्सेना सर्वेश मिश्रा, अनूप कुमार मिश्रा, सिंकु शुक्ला के बी मिश्रा , प्रेम शंकर तिवारी प्रभाकर शुक्ला आदि पत्रकार एवं क्षेत्रीय व ग्रामीण लोग मौजूद रहे



। *बाक्स* *सुरक्षा व्यवस्था पुलिस टीम रही मौजूद* सुरक्षा व्यवस्था में महोली पुलिस टीम मौजूद रही वहीं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी करने के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा वहां




पर उपस्थित श्रद्धालुओं से पंडाल से बाहर निकलकर रोड की तरफ जाने के लिए मना किया वही क्षेत्र की जनता ने कोतवाली प्रभारी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए काफी प्रशंसा एवं सराहना की।
*ब्रह्म देव परिसर मे चल रही श्रीमद भगवत कथा *

रमन वर्मा महोली( सीतापुर )महोली क्षेत्र के ग्राम नेरी मे ब्रह्मा देव बाबा स्थान परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं. राजन मिश्रा महाराज ने प्रहलाद चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया कि राजा हिरण कश्यप खुद को भगवान समझता था।प्रजा को भी वह उन्हें भगवान मानने के लिए दबाव डालता था। लेकिन हिरण कश्यप का पुत्र प्रहलाद विष्णु को ही भगवान मानता था।



एक दिन हिरण कश्यप ने प्रहलाद से पूछा कि तुम्हारा भगवान विष्णु कहा रहता है। प्रहलाद ने एक खंबे की ओर इशारा करके कहा कि मेरा भगवान हर जगह है। आक्रोश में आकर हिरण कश्यप ने उस खंबे को तोड़ने का प्रयास किया। खंबे के भीतर से ही भगवान विष्णु नरसिंह अवतार में प्रकट हुए



। उन्होंने हिरण कश्यप का वध किया। इस अवसर पर महेश कश्यप, सुरेश कुमार मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, अवधेश मिश्रा, रज्जू, सचिन मिश्रा, नितिन मिश्रा, बबलू मिश्रा, नीरज मौर्य, मंगू मौर्य, रामहेत मनीष गुप्ता आदि भक्त मौजूद रहे
*जनपदीय क्रीड़ा प्राइतियोगिता का आयोजन किया*


*रमन वर्मा *

महोली (सीतापुर )मेजर ध्यान चंद इस्टेडियम सीतापुर मे जनपदीय क्रीड़ा प्राइतियोगिता का आयोजन किया गया था

जिसमे राजकीय कन्या इंटर कालेज नेरी की कक्षा 9 की छात्रा प्रियका राज पुत्री मुकेश राज निवासी नेरी ने ऊची कुद सब जूनियर प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया था


सिल्वर मैडल प्राप्त करने पर आज विद्यालय की प्रधानचर्या रेखा श्रीवास्तवा द्वारा विद्यालय मे एक सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रा क़ो सम्मानित किया गया व उपहार स्वरुप स्मृति चिन्ह भेट किया प्रधानाचार्य ने बताया कि ऐसे आयोजन करने से बच्चे प्रोत्साहित होते हैं


इस अवसर पर सo अo भावना दुबे, पल्लवी शर्मा, रामरूप अवस्थी , रामप्रकाश शुक्ला, प्रियंका मिश्रा अमित कुमार सहित कॉलेज की छात्राएं मौजूद रही.
*अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर लगने से युवक घायल*

*रमन वर्मा *

महोली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहाँसापुर निवासी सुशील शर्मा उम्र 40 वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिंघानिया ढाबा एंड रेस्टोरेंट, ग्राम नेवादा पर टायर पंचर की दुकान चलाता था



जहा पर शुक्र वार की रात में वह अपने लकड़ी के बने खोखे मे सो गया था शनिवार की सुबह करीब चार बजे मैगलगंज की तरफ से एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित डीसीएम ने रोड से नीचे उतरकर खोखे मे टक्कर मार दी



जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया मौक़े पर पहुंची पुलिस मे उसे जिला अस्पताल पहुंचाया शुशील की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सक़ो ने उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया परिजनो के मुताबिक लखनऊ मे शुशील की हालत स्थिर बनी हुई है



प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार डीसीएम चालक ने बहुत अधिक शराब पी रक्खी थी है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महोली विनोद मिश्रा ने बताया कि वाहन व चालक क़ो कब्जे मे ले लिया गया है




परिजनों द्वारा तहरीर दी गयी है विधिक कार्यवाही की जा रही है
प्रधानमंत्री आवास की पात्रता शर्तें के बारे मै बताया


रमन वर्मा
महोली (सीतापुर )विकासखंड क्षेत्र पिसावा के ग्राम हरनी कला गांव में प्रधानमंत्री आवास की पात्रता शर्तें समझाने के लिए खुली बैठक का आयोजन पंचायत भवन के पास किया गया।



ग्राम पंचायत सचिव ओम प्रकाश ने खुली बैठक मे ग्रामीणों क़ो ग्रामीणों क़ो आवास प्लस योजना के अंतर्गत संबंधित कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया जायेगा जिसके आधार पर पात्र व्यक्तियों की सूची बनायीं जायेगी जिसके आधार पर हर पात्र व्यक्ति क़ो आवास देने का काम किया जायेगा सरकार की मंशा है



कि हर गरीब व्यक्ति क़ो आवास मिले सभी पात्र व्यक्तियों का आवास दिये जायेगे साथ ही साथ सरकार द्वारा चल रही अन्य योजनावो की जानकारी दी इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव,प्रधान उर्मिला देवी,ग्राम रोजगार सेवक नीरज ,अवनीश कुमार, दिनेश, जगदीश सिंह, रामरतन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.
*वन विभाग असहाय नजर आ रहा *


रमन वर्मा

महोली (सीतापुर ) महोली क्षेत्र मे बाघ की दहशत कम होने का नाम ही नहीं ले रही बाघ आये दिन किसी न किसी गाँव मे गोवंशो का अपना निवाला बना रहा बाघ क़ो पकड़ने मे वन विभाग असहाय नजर आ रहा है महोली क्षेत्र के पसिंगवा गांव निवासी मंगू यादव आज सुबह लगभग नौ बजे अपने खेतो मे चारा काटने के लिए अपने बैलगाड़ी से गये थे




चारा काटने से पहले मंगू ने अपनी बैलगाड़ी व दोनों बैलो क़ो खेत के पास ही कुछ दूरी पर बने चकरोड़ पर छोड़ दिया मंगू चारा काट ही रहे थे तभी उन्हें कुछ आहट सुनाई दी आहट सुनकर जैसे ही वो वैलगाड़ी के पास पहुंचें तो उनके दोनों बैल गायब थे बैल गाड़ी के पास ही घसीटने के निशान थे




बाघ होने की शंका होते ही वे किसी तरह गाँव पहुंचें व गाँव वालों क़ो इकट्ठा कर खेतों की तरफ गये वहाँ पर राधेश्याम के खेत मे बैल का शव पड़ा मिला जिसको बाघ अपना निवाला बना चुका था गाँव वालों ने वन विभाग क़ो सूचना दी मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुँच कर कंबिंग की वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा ने बताया कि पसगवा गाँव के आलावा चौवा बेगमपुर गाँव मे भी एक बाघ व दो शावक के पगचिंग आज ही मिले है




ब्रम्हावली व आसपास के गावों मे किसान अपने खेतो की तरफ जाने से डर रहे आज तो दिन मे ही बाघ ने एक गोवंश क़ो अपना निवाला बना लिया है वन विभाग क़ो जल्द ही बाघ क़ो पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम उठाने होंगे वन क्षेत्राधिकारी सिंकन्दर सिंह ने बताया कि कई टीमें लगाई गयी




साथ मे पी आर बी की टीम भी दिन रात गश्त कर रही है ट्रेप कैमरे व पिंजरा भी लगा दिया गया है बाघ क़ो पकड़ने क़ो हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है
*बाघ ने बनया एक गोवंस को बनाया निवाला *
रमन वर्मा
महोली (सीतापुर ) महोली क्षेत्र के भगवानपुर ग्रांट में बाघ ने फिर एक गोवंश क़ो अपना निवाला बना लिया वन विभाग ने पग चिन्हो के आधार पर पर बाघ के होने की पुष्टी की है आज सुबह भगवानपुर ग्रांट के कुछ किसान अपना खेत देखने गये थे




इसी बीच राकेश भारती के खेत मे छुट्टा गोवंश का शव पडा था व पास मे ही बाघ के पगचिन्ह दिखाई दिये ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर वन विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुँच कर कंबिंग की


व पगचिन्हो के आधार पर बाघ के होने की पुष्टी की वन क्षेत्राधिकारी सिकंदर सिंह ने बताया कि पगचिन्ह बाघ के है ग्रामीणों क़ो सतर्क रहने क़ो कहा गया है