वाराणसी में आरजे शंकरा अस्पताल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
लखनऊ /वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान एयर इंडिया वन से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ देकर अगवानी की। इसके बाद कांशी पहुंचने पर पीएम का शंख ध्वनि व ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया।
![]()
उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में विकास का नया मॉडल : मोदी
एयरपोर्ट के विमानतल पर ही कतारबद्ध केन्द्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महापौर अशोक तिवारी,विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य सहित भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से वाहनों के काफिले में हरिहरपुर के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी हरिहरपुर में 90 करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पूरी दुनिया में विकास का नया मॉडल है। आने वाले दिनों में गरीबों और आम जनता के लाभ के लिए ऐसी कई योजनाएं चलाई जाएंगी।
23 परियोजनाओं का लोकार्पण कर पूरे देश को दीपावली की सौगात देंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचेंगे। यहां खेल स्टेडियम से ही 6,611.18 करोड़ की कुल 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर पूरे देश को दीपावली की सौगात देंगे।इस दौरान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास और विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। वह वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे।यहीं,श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से 16 संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को और तीन अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री इसकी भी घोषणा करेंगे।








लखनऊ /वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान एयर इंडिया वन से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से पुष्पगुच्छ देकर अगवानी की।
लखनऊ/जालौन। उत्तर प्रदेश के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शनिवार काे जालौन पहुंचे। जालौन में वह एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए थे। वहीं, उन्होंने पिछली सरकारों पर हमलवार होते हुए कहा कि सपा सरकार में 815 दंगे हुए, 13 साै लोग मारे गए और संपत्ति की भारी क्षति हुई है। वहीं, उन्होंने बिहार में शराब से हुई मौतों को लेकर बयान देते हुए कहा कि इसमें सिर्फ़ गरीब लोग ही मरते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनती है तो पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू की जाएगी।
लखनऊ । वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का संयोजन 3 UP Air SQN NCC CATC Battalion Cadets कानपुर में कैडेट्स के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के रुप में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ से पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट एवं लाईसेंस, आईटीएमएस सम्बन्धी जानकारी दी एवं गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन कमांडिंग ऑफिसर- विंग कमांडर संदीप भंडारी एडजुटेंट- जेडब्ल्यूओ मनोज चक्रवर्ती के द्वारा कराया गया जिसमें 350 कैडेट्स व स्टाफ ने भाग लिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शनिवार को श्रीराम औद्योगिक अनाथालय, अलीगंज, लखनऊ से स्थानान्तरित की गयी 33 बालिकाओं एवं 02 नवजात शिशुओं का हाल-चाल लेने हेतु राजकीय बाल गृह, सिंधी खेड़ा, पारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर्णा यादव ने सभी बालिकाओं से बातचीत की। उन्होंने बालिकाओं को समझाया कि नये स्थान से सामंजस्य स्थापित करने में उन्हें को कुछ समय लगेगा।
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में संचालित एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ है। पीजीआई थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने यहां से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। इनके पास से भारी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल, अन्य चीजें बरामद हुई है।
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में मिले नरकंकाल की पहचान और हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी थी।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने और आम जनता को सुरक्षा देने में नाकाम है। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के सारे दावे फेल हैं। भाजपा सरकार नफरत फैलाती है। भेदभाव करती है। अपराधियों और सामाजिक सद्भाव खराब करने वालों को संरक्षण देती है। इस सरकार ने आठ साल में जनता के हित में कोई काम नहीं किया।
लखनऊ । आम महिलाओं की तरह कारागार में बंद महिला बंदी भी करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति का दीदार कर सकेंगी। व्रत रखने की व्यवस्था तथा उनके पति को कारागार में बुलाने के लिए राज्य महिला आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। ताकि कारावास में रहने वाली महिला बंद भी करवा चौथ का व्रत मना सके। यूपी राज्य महिला आयोग (संशोधन) अधिनियम 2013 की धारा 9 में निर्दिष्ट महिला आयोग के कार्यों के क्रम में महिलाओं के अधिकारों के वंचन से निवारण के लिए शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को करवा चौथ के संबंध में निर्देश जारी किया है।
Oct 20 2024, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.7k