सरायकेला:;-खरसावां के तत्वाधान में गीत-संगीत,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
सरायकेला : झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज गुरूवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय,सरायकेला-खरसावां के तत्वाधान में गीत-संगीत,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरायकेला
प्रखंड के पांडरा गांव,खरसावां प्रखंड के बुरुडीह ,समेत RKFL प्लांट III एवं IV, स्टील प्लांट गम्हरिया समेत औद्योगिक संस्थान एवं सरायकेला, खरसावां, कुचाई, राजनगर, कुकडु, ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका, प्रत्येक मतदान के महत्व, मतदान की तिथि समेत विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्ध में जानकारी साझा कर लोगों को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस क्रम में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। स्वीप के तहत जागरूकता उद्देश्य से जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों , आंगवाड़ी केंद्र तथा बूथों पर छात्र-छात्राओं,महिला समूह की दीदियों तथा बीएलओ दीदियों के द्वारा रंगोली-चित्रहार,खेल-कूद, क्विज, मतदाता शपथ ग्रहण, बैनर पोस्टर का वितरण समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन कर युवा एवं भावी मतदाताओं,महिला मतदाताओं,दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही अपने परिवार एवं आस-पास के लोगो को भी मतदान के प्रति जागरूक करने का अपील किया गया।
Oct 20 2024, 17:09