औरंगाबाद में बड़ा हादसा : दो बसों के आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, 2 महिला समेत 9 घायल, 5 की स्थिति गंभीर
औरंगाबाद : जिले में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। जिले के दाउदनगर-गया रोड में आज शुक्रवार की दोपहर आमने-सामने दो यात्री बसों की टक्कर हो गई। घटनास्थल पर दो की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए। दोनों मृतक महिला हैं, जबकि घायलों में दो महिला शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार भखरुआं की तरफ से गया की ओर जा रहे बीआर02-03499 यात्री सवार बस एक हाइवा ट्रक से ओवरटेक की और सामने विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस (मगध-बीआर 26 पीए-9263) से टकरा गई। गया की तरफ जा रहे यात्री बस पर सवार कुछ लड़कियां और महिलाएं बाहर गिर गईं और हाइवा के नीचे चलीं गईं जिस कारण कुचलने से दो की मौत घटनास्थल पर हो गई। दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी 45 वर्षीय उपराज देवी और गोह थाना के बहुरिया बर्मा गांव निवासी 18 वर्षीय अंजनी कुमारी की मौत हुई है।
गया की तरफ से आ रहे मगध बस के चालक बुधन बिगहा निवासी विजेंद्र महतो स्टेरिंग और सीट के बीच बुरी तरह दब गए जिसमें उनका पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी तरह ग्रामीणों ने आकर स्टेरिंग काट उन्हें बचाया। इस घटना में उनके अलावा मखरा गांव के 28 वर्षीय तपेश्वर सिंह, दाउदनगर की 18 वार्षिक कल्पना कुमारी, गोह के 20 वर्षीय सूरज कुमार और करपी अरवल के 20 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राथमिक उपचार कर अनुमंडल अस्पताल द्वारा बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हसपुरा के बख्तियारपुर गांव निवासी श्रीमंती देवी को इलाज कर छोड़ दिया गया। वह घर चली गईं। तीन घायलों का इलाज अरविंद अस्पताल में किया गया। जिसमें झौरी बिगहा के सौरभ कुमार और चोरी के सुजीत कुमार एवं आदित्य कुमार शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, बीडीओ नौशाद आलम एवं अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर मारे गए दो महिलाओं का शव क्षत विक्षत हो गया, जिसे देख कर लोग परेशान हो रहे थे।
गलती यात्री बस के चालक की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दुर्घटना के लिए सरासर गलती उस यात्री बस के चालक की है जो दाउदनगर भखरुआं से सवारी लेकर गया की तरफ जा रहा था। चालक ने आगे चल रहे हाइवा का ओवरटेक करते समय इस बात का ख्याल नहीं रखा कि सामने से कोई वाहन आ रहा होगा। नतीजा जैसे ही इसने टाइल्स मार्बल को दुकान श्री सीताराम इंटरप्राइजेज के सामने हाईवे को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की गया की तरफ से आ रहे यात्री बस से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शी घटना की चर्चा करते हुए सीधे तौर पर इस यात्री बस के चालक को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 19 2024, 19:07