*पुलिस ने गुमशुदा लड़के को सकुशल बरामद किया, किया गया परिजनों के सुपुर्द*
![]()
गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अपहृत नितेश उर्फ देवकुमार पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 ग्राम दर्जी पूर्वी कस्बा खरगूपुर जनपद गोण्डा को रोडबेज बस स्टैण्ड खरगूपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया।
08.01.2024 वादी सरेशचन्द्र पुत्र राधेश्याम नि0 ग्राम दर्जी मोहल्ला पश्चिमी खरगूपुर टाउन थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर में लिखित तहरीर दी गयी कि उनका 16 वर्षीय लड़का कोचिंग पढने गया था। लेकिन कोचिंग के मास्टर संदीप मिश्रा ने मेरे लड़के को परेशान किया तथा जीवन बर्बाद करने की धमकी दी, जिससे मेरा लड़का कहीं चला गया है। वादी की तहरीर पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। दिनांक 18.10.2024 की शाम को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त लड़के को रोडबेज बस स्टैण्ड खरगूपुर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा देव कुमार उर्फ नितेश गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज खरगूपुर के 12वीं कक्षा का छात्र था। 03 माह से स्कूल व कोचिंग की फीस न जमा होने के कारण टीचर संदीप मिश्रा देव कुमार से फीस जमा करने की अक्सर डिमांड किया करते थे। घटना वाले दिन भी स्कूल फीस जमा करने हेतु टीचर संदीप मिश्रा द्वारा देव कुमार उर्फ नितेश से कहा गया था। फीस न जमा होने के कारण देव कुमार उर्फ नितेश घर में बिना बताये अमृतसर चला गया तथा वहां पर एक गुरूद्वारा के लंगर में काम/सेवा करने लगा।








Oct 19 2024, 17:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k