आदिवासी महिला का आशीर्वाद: पीएम मोदी ने कहा, नारी शक्ति को नमन करता हूं

ओडिशा में बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा शुक्रवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पहुंचे. जहां आदिवासी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति ऐसा स्नेह दिखाया कि खुद पीएम ने नारी शक्ति को सलाम किया

दरअसल, 2 सितंबर से बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान चल रहा है. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा इसी सिलसिले में सुंदरगढ़ पहुंचे. जहां एक आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री को आभार जताने के लिए 100 रुपए दिए. इस पर पीएम मोदी ने शनिवार को कहा, ‘मैं इस स्नेह से बहुत अभिभूत हूं.’

नारी शक्ति को नमन करता हूं- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बैजयंत जय पांडा की पोस्ट का जवाब देते हुए महिलाओं के आशीर्वाद के लिए आभार जताया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं इस स्नेह से बहुत अभिभूत हूं. मुझे हमेशा आशीर्वाद देने के लिए मैं हमारी नारी शक्ति को नमन करता हूं.’ उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद उन्हें विकसित भारत के निर्माण के लिए काम करते रहने की प्रेरणा देता है.

बीजेपी उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने पोस्ट किया था कि, ‘आदिवासी महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मुझे 100 रुपये देने पर जोर दिया.’ बीजेपी नेता ने लिखा कि महिला ने उनकी आपत्तियों और स्पष्टीकरण को नजरअंदाज कर दिया कि यह जरूरी नहीं था. जय पांडा ने आगे लिखा कि, ‘यह ओडिशा और भारत में हो रहे बदलाव का प्रतिबिंब है.’

2 सितंबर को PM मोदी ने की थी शुरुआत

बीजेपी का राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान 2 सितंबर को शुरू हुआ था. इसका लक्ष्य ओडिशा के 37,000 से अधिक बूथों पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है. पिछले साल ओडिशा में 40 लाख से अधिक सदस्य बनाए गए थे. वहीं, इस बार लक्ष्य बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को ‘सदस्यता अभियान 2024’ की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से युवाओं से जुड़ने के लिए विशेष प्रयास करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अपने काम का विस्तार कर रही है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सुधार करने की कोशिश कर रही है.

केरल में कांग्रेस की नई उम्मीद: प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी चुनाव,23 को दाखिल करेंगी नामांकन

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए हाल ही में तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होगा और 10 दिन बाद यानी 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

इस सीट से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है, जिसके लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.

वायनाड सीट को कांग्रेस अपना गढ़ बनाने में जुटी है. यहां से इसलिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है. प्रियंका गांधी ने आज तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है और इस बार जब मैदान में उतरी हैं, तो सामने सीपीआई और बीजेपी टक्कर देने के लिए तैयार खड़ी है. बीजेपी और सीपीआई एकदम मजबूत उम्मीदवार इस सीट से प्रियंका के सामने खड़ा कर रहे हैं.

सत्यन मोकेरी पर भरोसा जताया

सीपीआई ने तो अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी कर दी है, जहां वायनाड की सीट सीपीआई ने स्थानीय और मजबूत नेता सत्यन मोकेरी पर भरोसा जताया है. पहले सीपीआई ने राष्ट्रीय सचिव डी राजा की पत्नी एन्नी राजा को मैदान में उतारा था. इस बार जिन सत्यन मोकेरी को सीपीआई ने उम्मीदवार बनाया है. वह केरल की कोझिकोड के नादापुरम से 3 बार विधायक रह चुके हैं. राजनीति से सत्यन मोकेरी का पुराना है. वहां छात्र जीवन से ही राजनीति कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी पर हमला

जब सत्यन मोकेरी के नाम की सीपीआई ने घोषणा की थी, तब उन्होंने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर हमला बोला था. सीपीआई के स्टेट सेक्रेटरी बिनॉय विश्वम ने क था कि इंदिरा गांधी की तरह ही प्रियंका गांधी भी चुनाव हारेंगी. सीपीआई सेक्रेटरी को सत्यन मोकेरी पूरी तरह से सही उम्मीदवार इस सीट के लिए लगते हैं. हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कौन कितना सही था.

देवरिया में पुलिस अधिकारी की मानवता की मिसाल: बुजुर्ग की जान बचाई, जाने

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक पुलिस अधिकारी की जमकर तारीफ हो रही है. लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. दरअसल, उन्होंने एक बुजुर्ग की जान बचाई है. बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद राह चलते दरोगा ने बुजुर्ग को तड़पते देखा. इसके बाद वो बुजुर्ग के करीब आए और उन्हें सीपीआर देकर उनकी जान बचाई. ऐसा करके दरोगा विनोद कुमार सिंह ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है. उनके इस काम के बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. स्थानीय इलाके के साथ-साथ दरोगा के सराहनीय कार्य को लेकर जिले में चारो तरफ प्रशंसा हो रही है.

दरअसल, शनिवार की सुबह देवरिया के पुलिस लाइन के निकट दो लोग टहल रहे थे. दोनों एक ही स्कूटी पर सवार थे और पुलिस लाइन होते हुए कहीं जा रहे थे. दोनों की स्कूटी आरो प्लांट के पास पहुंची ही थी कि पीछे बैठा व्यक्ति अचानक चलती स्कूटी से पीछे की तरफ गिर गया.

व्यक्ति को गिरता देख आस-पास के लोग चिल्लाए और आगे वाले को बताया कि पीछे बैठा व्यक्ति गिर रहा है. स्कूटी चलाने वाले व्यक्ति ने अपने आप को संभालते हुए स्कूटी को रोका. तब तक पीछे बैठा व्यक्ति गिर चुका था. उसे अटैक आया था. वहीं, सड़क के किनारे पड़े बेहोश व्यक्ति को देख दरोगा विनोद कुमार सिंह रुक गए और करीब जाकर उसको तत्काल 5 मिनट तक लगातार सीपीआर दिया.

उनके ऐसा करने से बेहोश व्यक्ति के शरीर में हरकत हुई और वो होश में आ गया. होश में आने पर व्यक्ति ने अपना नाम राम आशीष यादव बताया और कहा कि वो लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे थाना कोतवाली का रहने वाला है.

इसके बाद व्यक्ति को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी स्थिति अच्छी है.

राहुल गांधी का अपमान करने वाले बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई, मामला दर्ज"

कर्नाटक के बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी विधायक पर आरोप है कि उन्होंने एक पब्लिक मीटिंग में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का अपमान किया था. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नगर पार्षद परशुराम होसामानी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

होसामानी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 15 अक्टूबर को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विजयपुरा से बीजेपी विधायक यतनाल ने राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. यतनाल के खिलाफ गांधी चौक पुलिस स्टेशन में जानबूझकर अपमान करने, शांति भंग करने और झूठी व भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.

पहले भी कर चुके हैं ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक बसनगौड़ा कांग्रेस नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की हो. इससे पहले वो कई बार ऐसा कर चुके हैं. हाल ही में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी के एक बड़े नेता ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए एक हजार करोड़ रुपये अलग से रखे हुए हैं. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एस मनोहर की शिकायत बीजेपी विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, पाटिल ने उस नेता के नाम का खुलासा नहीं किया था.

सोनिया को कहा था ‘विशकन्या’

ये वहीं बसनगौड़ा पाटिल यतनाल हैं, जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को ‘विशकन्या’ और ‘चीन और पाकिस्तान का एजेंट’ बताया था. कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था कि कर्नाटक सरकार पांच साल नहीं चल पाएगी. डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया आपस में लड़ेंगे और दोनों एक-दूसरे को चप्पल से मारेंगे. इस तरह बसनगौड़ा पाटिल यतनाल अपने भड़काऊ बयान को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: जिरिबाम में उग्रवादियों ने किया हमला

मणिपुर में उग्रवादियों ने जिरिबाम जिले के एक गांव में हमला कर दिया, जिसके बाद शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़क गई. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने आधुनिक हथियारों से तड़के करीब पांच बजे बोरोबेकरा पुलिस थाने के तहत आने वाले एक गांव को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने बमबारी भी की. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई.

इसके साथ ही अधिकारियों ने भी बताया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिर से हिंसा शुरू होने पर सुरक्षा बल बुजुर्ग लोगों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. जिरिबाम शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बोरोबेकरा घने जंगलों से घिरा है और एक पर्वतीय क्षेत्र है. पिछले साल मई में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद इस इलाके में ऐसे कई हमले हुए हैं.

शांति समाधान के लिए बैठक

मणिपुर एक साल से भी ज्यादा समय से हिंसा की आग से जूझ रहा है. इसकी को देखते हुए राज्य में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संघर्षरत मैतई, कुकी और नागा समुदायों के विधायकों के बीच नई दिल्ली में बातचीत के लिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुल 17 विधायक शामिल हुए. इनमें से 9 मैतई समुदाय के, 5 कुकी समुदाय के और 3 नागा समुदाय के थे. इस बैठक के कुछ ही दिन बाद यह हिंसा देखने को मिली है.

200 से ज्यादा लोगों की मौत

मैतई, कुकी और नागा समुदायों के बीच पहली बार कोई बैठक हुई थी, जो 4 घंटे तक चली तको लेकिन इसका क्या नतीजा निकला. यह सामने नहीं आया. पिछले साल मणिपुर ने भड़की हिंसा में 200 से ज्यादा से लोगों की जान गई थी. हाल में हुई बैठक में कुकी विधायकों ने फिर से मणिपुर के आदिवासी लोगों के लिए अलग प्रशासन या केंद्र शासित प्रदेश की मांग को दोहराया.

विस्तारा की फ्लाइट में बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा बलों ने की जांच, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से लंदन जारी रही विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट किया गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली. बम की धमकी के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया.

इसके बाद एहतियात के तौर पर पायलटों ने फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया. फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड की तो इसकी जांच की गई लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला. सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट करीब ढाई घंटे बाद लंदन के लिए उड़ान भरी.

40 से ज्यादा उड़ानों को मिल चुकी हैं धमकियां

फ्लाइट में बम की धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है, पिछले कुछ दिनों में 40 से ज्यादा उड़ानों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं. हाल ही में इसी शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP 1366 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को धमकी

दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-196 को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. इस धमकी के बाद विमान की देर रात 1:20 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड की. इसके बाद सुरक्षा बलों ने फ्लाइट की जांच की की लेकिन इस जांच में कुछ नहीं मिला. इस विमान में 189 यात्री सवार थे.

अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ लिस्ट में डाला जाएगा

विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए नागर विमानन मंत्रालय ने सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ लिस्ट में डाला जा सकता है. इसका मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है.

मुंबई: कल्याण रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा टल गया. यहां कल्याण स्टेशन पर लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सीएसएमटी की ओर जा रही थी, तभी ये हादसा हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यहां मुंबई सेंट्रल में एंट्री करते समय एक खाली ईएमयू रेक के दो डिब्बे डिरेल हो गए थे

कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

इस हादसे के बाद चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल तक आवागमन को रोक दिया गया था. इसकी वजह से चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. हालांकि देर रात पटरी खाली करके आवागमन बहाल कर दिया गया था. इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि देखने को नहीं मिली.

ट्रेन पटरी से उतरी

वहीं इससे पहले असम के डिबालोंग स्टेशन के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी. बताया जा रहा था कि जो ट्रेन डिरेल हुई, वह अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन थी. इस ट्रेन के 8-10 डिब्बे डिरेल हुए थे. रेलवे प्रवक्ता ने बताया था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा, 13 इलाके हॉटस्पॉट घोषित

दिल्ली-एनसीआर में सुबह शाम में लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है. हालांकि दिन में धूप निकलने से गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं प्रदूषण बढ़ने से हवा भी जहरीली होने लगी है. शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा, राजधानी का एक्यूआई 290 दर्ज किया गया. शनिवार की सुबह यह 216 रहा, दिन चढ़ने पर यह कल की तरह रहने की संभावना है. दिल्ली के 13 इलाके ऐसे हैं जिन्हें प्रदूषण का हॉटस्पॉट माना गया है. राजधानी में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 80 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं. उत्तर प्रदेश में भी मौसम में ठंड की दस्तक देखी जा रही है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दीपावली-छठ पर्व से पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सर्दी का आगाज हो जाएगा. इसका असर दिखने भी लगा है. आईएमडी ने कहा है कि फिलहाल मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम में हुए बदलाव के कारण घरों में एसी और कूलर बंद होने लगे हैं. पंखों की भी स्पीड कम हो गई है. लोगों को पिछले दिनों पड़ी उमस भरी गर्मी से राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग ने तापमान में अभी ओर गिरावट की आशंका जताई है.

सर्दी की दस्तक, हवा हुई जहरीली

दशहरा के बाद से दिल्ली में गुलाबी सर्दी की दस्तक होने से लोगों को सुकून महसूस होने लगा है. लेकिन इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ती हवा परेशानी का सबब बनने लगी है. शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 290 तक पहुंच गया. दिल्ली का आनंद विहार इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. यहां AQI 300 के पार चला गया. इसके साथ ही 13 इलाकों की हवा अति गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. इन इलाकों को हॉटस्पॉट मानते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने समन्वय समितियां बनाई हैं. उन्होंने एमसीडी के डीसी को सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वायु प्रदूषित के अति गंभीर इलाकों में दौरा करने के निर्देश दिए हैं. संभावना जताई जा रही कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता ओर भी ज्यादा गड़बड़ा सकती है.

UP में दिवाली से पहले ठंड की दस्तक

मानसून की विदाई के साथ उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी का असर खत्म हो गया है. मौसम साफ है और बारिश की संभावना भी अब नजर नहीं जा रही है. मौसम परिवर्तन की वजह से लोग बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं. अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी नजर आ रही है. मौसम विभाग की माने तो दीपावली के बाद से प्रदेश में सर्दी की शुरुआत हो जाएगी. आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, इस वीकेंड मौमस शुष्क रहेगा, बारिश नहीं होगी. दोपहर में धूप खिली रहेगी और सुबह शाम हल्की सर्दी का एहसास रहेगा.

सलमान खान ने महज 1 रुपये में की थी 'फिर मिलेंगे' फिल्म, जानें क्यों"

सलमान खान अपने फैन्स के बीच भाईजान के नाम से जानें जाते हैं. कहा जाता है कि सलमान का दिल बहुत बड़ा है और ये बात उनकी बातों से झलकती भी हैं. सलमान ने कई लोगों को बॉलीवुड में मौका दिया है जिसमें हिमेश रेशमिया, जरीन खान, आदित्य पंचोली जैसे कई सितारें शामिल हैं. सलमान ने ही बॉलीवुड में कई हीरोइन्स को भी आने का मौका दिया था. हाल में एक प्रोड्यूसर ने सलमान की इसी दरियादिली के बारे में बात करते हुए उनकी एक फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाया.

इस फिल्म में एक ऐसा किरदार था जिसेको निभाने के लिए लगभग पूरी इंडस्ट्री ने मना कर दिया था, तब जाकर सलमान खान संकटमोचन बनकर आए और महज 1 रुपये में फिल्म कर डाली. ये कहानी है साल 2004 में आई फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ की. डायरेक्टर रेवती की इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, सलमान खान और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. अभिषेक बच्चन ने फिल्म में वकील का रोल किया था. वहीं सलमान खान इस फिल्म में एक एचआईवी पेशेंट का किरदार निभाते दिखे थे.

HIV पेशेंट का निभाया था रोल

खास बात ये है कि साल 2004 में आई इस फिल्म में एचआईवी पेशेंट के किरदार को पूरी इंडस्ट्री ने ठुकरा दिया था. जब कोई हीरो इस किरदार को नहीं करना चाहता था, तब सलमान खान संकटमोचन बनकर आए और महज 1 रुपये की फीस में इस किरदार को बखूबी निभाया. फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने इसका खुलासा किया. शैलेंद्र सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि सलमान ने खुद से आगे बढ़कर इस फिल्म में काम करने का फैसला लिया था और इस रोल को निभाया था.

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी फिल्म

फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेंद्र से पहले डायरेक्टर रेवती ने भी फिल्म के बारे में बताया था. बीते दिनों रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में रेवती ने बताया था कि हम एचआईवी पीड़ितों को लेकर फिल्म बना रहे थे लेकिन इस फिल्म में एक एचआईवी पीड़ित लीड किरदार हमें चाहिए था. हमने इंडस्ट्री के कई एक्टर्स से बात की लेकिन सभी ने इस किरदार को करने से मना कर दिया. इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने इस फिल्म की कहानी सलमान को सुनाई. शिल्पा की बात पर सलमान मान गए और उन्होंने 1 रुपये की फीस में इस फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया. सलमान इस फिल्म के लिए संकटमोचन बनकर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.

एप्प डाउनलोड करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, अनजान साइट्स से बचें"

Android चलाने वाले यूजर्स गूगल प्ले स्टोर तो वहीं Apple यूजर्स को अगर कोई नया ऐप डाउनलोड करना होता है तो एपल ऐप स्टोर में जाकर नए ऐप को सर्च करने लगते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जो Mobile App चाहिए वो ऑफिशियल स्टोर पर मिलता नहीं, जिस वजह से हम गूगल पर ऐप के बारे में सर्च करने लगते हैं.

Google पर ऐप के बारे में सर्च करते वक्त हमारे सामने कुछ ऐसे सर्च रिजल्ट्स आते हैं जो हमें अनजान वेबसाइट पर ले जाते हैं. कई बार लोग बिना सोचे-समझे इन वेबसाइट्स से ही ऐप के लिए APK फाइल को डाउनलोड कर लेते हैं.

App Download Tips: इन गलतियों को करने से बचें

अनजान वेबसाइट से APK File को डाउनलोड करने की गलती आप लोगों को बहुत ही भारी पड़ सकती है, इस गलती को करने से बचें क्योंकि इन साइट्स के जरिए डाउनलोड की गई फाइल आपके सिस्टम के लिए रिस्की हो सकती है.

आप भी सोच रहे होंगे कि फाइल डाउनलोड करने में रिस्की क्या है?

जो फाइल आपके किसी अनजान साइट से डाउनलोड की है, आपको उस फाइल को अपने सिस्टम में डालकर इंस्टॉल करने की कोशिश करेंगे और ऐसा करने पर अगर फाइल में वायरस हुआ तो वायरस आपके सिस्टम में चला जाएगा.

वायरस ही नहीं आपके सिस्टम में मैलवेयर अटैक भी हो सकता है और हैकर आपके सिस्टम का कंट्रोल अपने हाथों में ले सकते हैं. सोचिए कि अगर किसी हैकर के पास आपके फोन का कंट्रोल चला गया तो आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है.

ऐप डाउनलोड करने का सबसे सेफ तरीका

एक बात गांठ बांध लीजिए कि किसी अनजान साइट से एपीके फाइल को डाउनलोड और सिस्टम में इंस्टॉल करने की गलती न करें. हमेशा फोन में दिए गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर जैसे ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से ही ऐप को इंस्टॉल करें.