आयकर कटौती जागरूकता पर हुआ सेमिनार
गोण्डा । समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को टीडीएस तथा ई-फाइलिंग के सम्बन्ध में जागरूक करने तथा आयकर नियमों से संज्ञानित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। पूरा कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सेमिनार में आयकर विभाग के आयकर अधिकारी, टीडीएस लखनऊ संजय कुमार, आयकर अधिकारी टीडीएस सुल्तानपुर बृजेश कुमार व निधि मिश्रा एवं समीक्षा कटियार द्वारा टीडीएस, ई-फाइलिंग प्रक्रिया, फार्म-16. 24G. 24Q तथा 26A के सम्बध में विस्तुत जानकारी प्रदान की गई। विलम्ब से ई-फाइलिंग एवं आईटीआर दाखिल करने तथा फार्म-16 निर्गत करने पर आयकर नियमावली में दण्ड प्रावधानों पर चर्चा की गई।
इस सेमिनार में जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और प्रश्नोत्तर के माध्यम से जटिलताओं को सरलतापूर्वक सीखने का अवसर प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, (मा० शिक्षा), जिला विद्यालय निरीक्षक, जीएसटी सहायक आयुक्त, जिला कमाण्डेट होमगार्ड, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि ने प्रतिभाग किया।
Oct 19 2024, 14:35