*संत पंकज महाराज की गुवाई में शाकाहार, सदाचार, मद्यनिषेध व आध्यात्मिक जन जागरण यात्रा*

गोंडा- जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के बैनर तले अध्यक्ष संत पंकज महाराज के नेतृत्व मे 108 दिवसीय शाकाहार, सदाचार, मद्यनिषेध व आध्यात्मिक जन जागरण यात्रा निकाली गयी। शनिवार को जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संत पंकज महाराज के निर्देशन मे जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा ने मनकापुर के ग्राम सिसवा मे स्थित अटल आवासीय खेल मैदान पर आध्यात्मिक जन जागरण यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगो का संत पंकज महाराज ने अभिवादन करते हुए कहा कि जन्म-जन्मातंर के पुण्य जमा करने के लिए आपको यह अनमोल मानव तन मिला है, इसे हम लोगों को बर्वाद नही करना है और किसी प्रभु की प्राप्ति वाले संत-महात्मा की प्राप्ति करके साधना का रास्ता अपनाकर आत्म कल्याण करें।

उन्होने कहा कि संत महात्मा जीवों के कल्याण के लिए धरती पर विचरण करते हैं और उनको सचेत करते हैं। पांच तत्वों के इस स्थूल शरीर के अलावा आत्म लिंग, सूक्ष्म व कारण शरीर में बंद है। मृत्यु होने के बाद इस लिंग शरीर में सजा दी जाती हैं क्योंकि परमात्मा के दिए हुए पाक साफ शरीर से लोगों ने खोटे–बुरे कर्म किए इसलिए अभी वक्त हैं। भगवान के सामने अपने गुनाहों की माफी मांगने का, आत्मा के अंदर परमात्मा और उस सृष्टि को देखने के लिए दिव्य नेत्र और साथ ही उसकी देववाणी और आकाशवाणी सुनने का कान है। जब आप साधना करेंगे तो आप की भी दिव्य दृष्टि व दिव्य कान खुल जाएंगे। जैसे चिड़िया अपने घोंसले से निकलकर सैर करके वापस आ जाती है। ठीक वैसे आप भी अपने शरीर से निकलकर ब्रह्मांडों की सैर करके वापस आ पायेगें।

यह आत्मा परमात्मा का गूढ़ विज्ञान है। इसका भेद संत महात्मा ही जानते हैं। यही जीवन का सार है। इसीलिए मनुष्य शरीर मिला है। उन्होंने गुरु को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि गुरु के बिना कोई भी जीव भवसागर पार नहीं जा सकता है। गुरु की महिमा अनंत और अपार है। ‘तीन लोक नौ खंड में गुरु से बड़ा हमारे गुरुजी बाबा जयगुरुदेव महाराज ने शाकाहार पर बहुत जोर दिया। हम सभी से अपील करते हैं। मांसाहार छोड़कर शाकाहारी बने और शराब जैसे घातक नशे का परित्याग करें। आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान कायम रखें। इससे हमारा समाज अच्छा चलेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार द्विवेदी, धर्मराज यादव, विजय गोपाल पाण्डेय, राम गणेश यादव, मेवाराम ,बृजमोहन शुक्ला, सहयोगी संगत बस्ती के राम उजागिर चौधरी, संतराम मौर्य, परशुराम यादव व संस्था के महामंत्री बाबूराम यादव, प्रबंधक संतराम चौधरी, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मृत्युंजय झा आदि लोग मौजूद रहे।

आयकर कटौती जागरूकता पर हुआ सेमिनार

गोण्डा । समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को टीडीएस तथा ई-फाइलिंग के सम्बन्ध में जागरूक करने तथा आयकर नियमों से संज्ञानित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। पूरा कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

सेमिनार में आयकर विभाग के आयकर अधिकारी, टीडीएस लखनऊ संजय कुमार, आयकर अधिकारी टीडीएस सुल्तानपुर बृजेश कुमार व निधि मिश्रा एवं समीक्षा कटियार द्वारा टीडीएस, ई-फाइलिंग प्रक्रिया, फार्म-16. 24G. 24Q तथा 26A के सम्बध में विस्तुत जानकारी प्रदान की गई। विलम्ब से ई-फाइलिंग एवं आईटीआर दाखिल करने तथा फार्म-16 निर्गत करने पर आयकर नियमावली में दण्ड प्रावधानों पर चर्चा की गई।

इस सेमिनार में जनपद के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और प्रश्नोत्तर के माध्यम से जटिलताओं को सरलतापूर्वक सीखने का अवसर प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, (मा० शिक्षा), जिला विद्यालय निरीक्षक, जीएसटी सहायक आयुक्त, जिला कमाण्डेट होमगार्ड, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि ने प्रतिभाग किया।

खराब रैंकिंग वाले विभागों को डीएम ने लगाई कड़ी फटकार







गोण्डा । शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उद्यान विभाग, नेडा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, सेतु निगम, ग्राम्य विकास विभाग आदि की समीक्षा की। खराब रैंकिग वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए रैंकिंग में सुधार लाने की हिदायत दी। 




उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को डाटा प्रस्तुत किया जाता है, डाटा फीड करते समय कोई भी फजीर्वाड़ा न किया जाय।




जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं यदि अगली बैठक में रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जो विभाग लगातार खराब रैंकिंग ला रहे हैं वह क्षमता से अधिक कार्य कर करके रैंकिंग में सुधार लायें। 




इन योजनाओं की हुई समीक्षा




जिलाधिकारी द्वारा बायोमेडिकल उपकरण का रखरखाव, विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन, आॅपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, सैतुओं का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। 




इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, दुग्ध विभाग, निगम, बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, एक्सईएएन नलकूप, विद्युत विभाग, डीडी एजी, जिला कृषि अधिकारी, सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सस्ती लोकप्रियता के लिये सस्ता बयान :सूरज सिंह

गोण्डा। सपा नेता सूरज सिंह ने आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में हाल ही में सम्पन्न हुए गन्ना विकास समिति के चुनाव पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये गैर जिम्मेदार बयान दे रहे हैं, ब्राह्मण समाज के लोगों के पक्ष में सिर्फ बयान देकर उनको को गुमराह करने की साजिश नाकाम होती दिख रही है, क्यूँकि ब्राह्मण समाज बुद्धिजीवी है और अपना लाभ हानि का आंकलन करना जानता है।

सूरज सिंह ने कहा कि जिस दिन डेलीगेट्स के चुनाव का पर्चा बिकना था और गोण्डा में गन्ना दफ़्तर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया गया उस वक़्त भाजपा के कुछ छुटभइयों द्वारा कहा गया कि पर्चा जिसको मिलना था वो ले गया अब किसी को नहीं दिया जायेगा, उस वक़्त भाजपा विधायक और अन्य नेता कहाँ थे? क्यूँ नहीं तमाम ब्राह्मण भाइयों सहित अन्य को नामांकन पत्र दिलाया गया, जबकि मैंने तत्काल जिलाधिकारी गोण्डा, आर ओ जिला क़ृषि अधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी को फ़ोन कर अपनी आपत्ति जताई और पर्चा दिलाने के लिये कहा। मेरे पिता स्व० पंडित सिंह ने अपने समय में मीना मिश्रा पत्नी विजय मिश्रा को दो बार गोण्डा गन्ना समिति का चेयरमैन बनाया।

समाजवादी पार्टी ने सदैव ब्राह्मण हित को देखकर कार्य किया है। आज भाजपाइयों को ऐसे बयान से बचना चाहिए। ऐसा बयान कि गोण्डा से किसी ब्राह्मण को चेयरमैन होना चाहिए महज बयान ही था जबकि पूरी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी, यदि भाजपा चाहती तो कोई भी ब्राह्मण चेयरमैन हो सकता था। प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के सवाल पर सूरज सिंह ने कहा कि गोण्डा गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण रहा है। यहाँ के लोगों में आपसी सौहार्द सदा कायम रहा है। उन्होंने सबसे सौहार्द कायम रखने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक ने "जुमा की नमाज" के दृष्टिगत शहर में भ्रमण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का लिया जायजा

गोण्डा। "जुमा की नमाज" के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया।

गस्त के दौरान ड्यूटी पर लगे जवानों के पास मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया तथा चिन्हित हाॅटस्पाॅट वाले क्षेत्रों व मस्जिदों में शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगे जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने शहर क्षेत्र के मौलवी, धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित कर जुमा की नमाज को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।

स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गयी। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की गयी।

सैनिक बंधुओं की समस्याओं का समय से करें निस्तारण - जिलाधिकारी

गोण्डा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में सैनिक कल्याण बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक का संचालन कर रहे सैनिक कल्याण अधिकारी ने सैनिकों से संबंधित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी सैनिकों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित को निस्तारण के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा है कि सैनिकों के समस्याओं का समाधान तत्काल करवाया जाय। साथ ही सभी सैनिक बंधुओं से संवाद स्थापित किये तथा उनसे बात करते हुए कहा कि यदि आप लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप सीधे हमारे सीयूजी नंबर पर बात कर सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सैनिक कल्याण अधिकारी, तहसीलदार सदर गोण्डा सहित सैनिक कल्याण से संबंधित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

कल्याणकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को किया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

गुरुवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। शक्ति दीदी टीम द्वारा गांवों/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में पम्पलेट बॉंटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया एवं उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को किया जाय लाभान्वित:केन्द्रीय राज्य मंत्री

गोण्डा। बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) के अध्यक्ष सांसद गोण्डा / केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की गयी, तथा योजनाओं को संचालित करने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें।

बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या से सदन को अवगत कराया गया। तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई पिछली बैठक के अनुपालन आख्या एवं विभागीय कार्यकमों की प्रगति पर चर्चा की गयी। गत बैठक में दिए गये निदेर्शो के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा जो प्रगति की गई है, उसे बैठक में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष सांसद जी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद की सड़कों के किनारे लगी हुई झाड़ियों को यथाशीघ्र कटवा कर साफ करायें ताकि रोड से दाएं एवं बायें मुड़ने पर किसी प्रकार की समस्याएं ना हो, इस पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द से जल्द रोड के किनारे लगी हुई झाड़ियों को साफ करायें।

बैठक में समिति के अध्यक्ष सांसद गोंडा / केंद्रीय राज्य मंत्री ने एक्सईएएन जल निगम (नगरीय) को निर्देश दिए हैं कि जनपद के समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में जल पाइपलाइन से संबंधित कार्य करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई थी, उसे संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद जी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से जनपद में चयनित आदर्श ग्रामों के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिए हैं कि जिन गांवों का चयन किया गया था, उनमें जो कार्य योजना तैयार की गई है एवं कराए जाने वाले कार्यों का विवरण संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाय।

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने बैठक में आये हुये जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बैठक में समिति के अध्यक्ष सांसद द्वारा जो निर्देश दिये गये है, उसे अक्षरश: पालन कराया जायेगा। उन्होंने विकास कार्यो से जुड़े सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कराये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लायी जाए और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्यों को पूरा कराया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन विभागों के माध्यम से जिले में निमार्णाधीन विकास कार्य कराये जा रहे है, सम्बन्धित विभागीय अधिकारी का दायित्व बनता है कि वे सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से निरन्तर सामन्जस्य बनाये रखें, तथा मौके पर जाएं और निमार्णाधीन विकास कार्यों की निगरानी रखकर समय सीमा के अन्तर्गत पूरा करायें। बैठक में समिति के अध्यक्ष, सांसद गोंडा / केंद्रीय राज्य मंत्री एवं समिति के सभी सदस्यों व अधिकारियों की सहमति से गोंडा बाईपास को पास किया गया।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के दौरान जिला पंचायत सभागार के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए मिलेट्स प्रदर्शनी में जनपद के समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाये गये थे। जिसका सांसद गोंडा / केंद्रीय राज्य मंत्री तथा समस्त जनप्रतिनिधियों ने सभी स्टालों का अवलोकन किया।

बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।

बैठक में विधायक तरबगंज, विधायक मनकापुर, विधायक मेहनौन, विधायक गौरा, विधायक करनैलगंज, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर, करनैलगंज, मनकापुर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी सहित ब्लाक प्रमुख व नगर निकायों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

घर से बाजार गया युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के नगवा का रहने वाला युवक घर से नवाबगंज बाजार गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। गुमशुदा युवक के भाई ने स्थानीय थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है।

नगवा गांव के हल्ला पुरवा निवासी बलराम सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई अम्बिका सिंह उर्फ शेरू बीते 02 अक्टूबर को घर से बाजार जाने के लिए निकला था। काफी समय बाद तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसका फोन मिलाया गया लेकिन नंबर स्विच आफ हो चुका था। परिजनों ने युवक की तलाश रिश्तेदारों के यहां और आसपास के क्षेत्रों में कई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि गुमशुदा युवक के भाई की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

22 वर्षीय कमाऊ बेटे के अचानक गायब हो जाने से माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता युवक की मां माधुरी सिंह ने बताया कि उनके दोनों बेटे मुंबई में कैटरिंग का काम करते थे। करीब 08 माह पहले अम्बिका गांव वापस आया था। घर में दो बहनें अभी शादी करने को बाकी हैं।

ज्ञानपुर ग्राम पंचायत में बैटरी चोरी करते हुए चोर गिरफ्तार

गोण्डा। जनपद में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विकास कार्यों के दौरान बैटरी चोरी के एक मामले में चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया।

घटना ज्ञानपुर ग्राम पंचायत की है, जहां चोर तरुण कुमार कोरी (35) पुत्र समयदीन कोरी, निवासी पंडित पुरवा, सरकंड थाना इटियाथोक, को चोरी करते समय स्थानीय कर्मचारियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के खिलाफ इटियाथोक थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एफआईआर दर्ज कराने वालों में एल एंड टी कंपनी के अंकित कश्यप (आईआर), हिमांशु (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर), विवेक शुक्ला (साइट इंचार्ज, इटियाथोक ब्लॉक) शामिल थे।

इस घटना को लेकर एल एंड टी कंपनी के औद्योगिक संबंध प्रबंधक श्री नागेंद्र यादव ने बयान दिया कि कंपनी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जल जीवन मिशन पर काम कर रही है, जिसके तहत हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। बार-बार हो रही चोरी की घटनाएं इस मिशन के लिए बड़ी बाधा बन रही हैं।

उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग इस मिशन को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि हर गरीब व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

पहले भी हुई हैं चोरी की घटनाएं

एल एंड टी कंपनी की साइट्स पर लगातार चोरी की घटनाएं हुई हैं। दिनांक 03 अक्टूबर को डिकलौल ग्राम पंचायत से चोरी की गई सामग्री में 24 नग 2 वोल्ट बैटरी, 20 मीटर एमएस एंगल, एक इन्वर्टर का कूलिंग फैन और 10 मीटर पीवीसी पाइप शामिल थे। इसके अलावा, 05 अक्टूबर को हिंदूनगर खास से भी 8 नग 2 वोल्ट बैटरी चोरी हुई थी।