Google का यह शानदार फीचर आपके फोन की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा

डेस्क :–क्या आप भी अपना फोन खो जाने पर डेटा चोरी होने की चिंता करते हैं? दरअसल पर्सनल डेटा गलत व्यक्ति के हाथ में लगने से बड़े नुकसान उठाना पड़ सकते हैं। लेकिन अब Google ने इस समस्या को हल कर दिया है। Google का नया एंड्रॉयड 15 अपडेट इस समस्या को लेकर बड़ा काम करने जा रहा है। इस अपडेट में Theft Detection Lock शामिल किया गया है।

दरअसल Google ने हमारी जरूरी इनफार्मेशन को गलत लोगों के हाथ लगने से बचाने के लिए यह फीचर्स जोड़ा है। बता दें कि अगर आपका फोन चोरी या गुम हो जाता है तो, ऐसे में Google का यह अपडेट आपकी मदद करेगा। Google ने अपने एंड्रॉयड 15 (Android 15) में नए सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features) को जोड़ा हैं।

Google का यह शानदार फीचर आपके फोन की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा। यदि आपका फोन चोरी हो जाता है या खो जाता है, तो आपका फोन खुद-ब-खुद सेंस करेगा और तुरंत लॉक हो जाएगा। ऐसे में आपके फोन में मौजूद आपका पर्सनल डेटा जैसे कॉल, मैसेज से लेकर बैंकिंग और भी अन्य डेटा सबकुछ लॉक हो जाएगा। वहीं यह फीचर्स यूजर्स को एक शानदार अनुभव देगा। दरअसल अब यूजर्स फोन के चोरी हो जाने पर भी अपने पर्सनल देता को सुरक्षित रख सकेंगे।

हालांकि, गूगल का यह फीचर Android Go वाले फोन पर काम नहीं करेगा। वहीं गूगल ने अपने इस अपडेट में दो और फीचर्स भी एड किए हैं, जो कि Offline Device Lock और Remote Lock हैं। दरअसल यदि आपके फोन में लंबे समय तक इंटरनेट भी कनेक्ट नहीं होता है, तो गूगल का यह फीचर् (Offline Device Lock) उसे ऑटोमैटिक लॉक कर सकेगा। जबकि Remote Lock की मदद से आप अपने फोन को किसी और फोन से तुरंत लॉक कर पाएंगे।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
उत्तर भारत समेत  दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय गुलाबी ठंड की दस्तक

डेस्क : –उत्तर-भारत में मौसम में हल्की-हल्की ठंड के साथ तेज धूप का उतार-चढ़ाव है. सुबह के समय गुलाबी ठंड दस्तक दे रही है। तो दिन में कड़ी धूप अब भी झुलसाने का काम कर रही है। अक्टूबर का दो तिहाई हिस्सा लगभग बीत गया है लेकिन दिन भी अब भी तपती गर्मियों जैसा माहौल है। तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. ओडिशा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. नाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, उत्तर आंतरिककर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बिजली गिरने की संभावना है।

केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, निकटवर्ती दक्षिण गुजरात तट, लक्षद्वीप क्षेत्र पर, पूर्वमध्य अरब सागर और निकटवर्ती पश्चिममध्य, पूर्वोत्तर अरब सागर 35 किमी प्रति घंटे से लेकर 45 और 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे इन क्षेत्रों में उद्यम न करें।
आइए जानते हैं, कब रखा जाएगा वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी व्रत और शुभ मुहूर्त?

डेस्क :–हिंदू धर्म में चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व है. बता दें कि प्रत्येक माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश को समर्पित चतुर्थी व्रत का पालन किया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी व्रत का पालन किया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी व्रत पर भगवान गणेश की विधिवत उपासना करने से व्यक्ति के सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं व जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

*वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी व्रत 2024 तिथि*

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर सुबह 06:45 पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 21 अक्टूबर सुबह 04:15 पर हो जाएगा. उदया तिथि के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी व्रत का पालन 20 अक्टूबर 2024, रविवार के दिन किया जाएगा।

*वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा विधि*

शास्त्रों में यह बताया गया है कि संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करने के बाद भगवान गणेश की उपासना करें और भगवान सूर्य को जल प्रदान करें। इसके बाद पूजा स्थल पर हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें और गंध, पुष्प, धूप, दीप इत्यादि से भगवान गणेश की उपासना करें। पूजा के दौरान गणपति जी को दूर्वा, लड्डू इत्यादि भी अर्पित करें। पूजा की अवधि में भगवान गणेश के मंत्र और स्तोत्र का पाठ करें व आरती के साथ पूजा संपन्न करें।


*क्या है वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी व्रत का महत्व?*

शास्त्रों में संकष्टी चतुर्थी व्रत के महत्व को विस्तार से बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति प्रत्येक चतुर्थी व्रत का पालन करता है, उन्हें बल, बुद्धि, विद्या और धन की प्राप्ति होती है. बता दें कि भगवान गणेश को ज्ञान का देवता भी कहा जाता है, इसलिए छात्रों के लिए यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जो छात्र इस व्रत का पालन नहीं कर सकते हैं, उन्हें कम से कम इस दिन भगवान गणेश की विशेष रूप से उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विशेष लाभ प्राप्त होता है। चतुर्थी व्रत के दिन दान-पुण्य को भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए इस विशेष दिन पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन, वस्त्र या धन का दान जरूर करना चाहिए।

अब आप  घर बैठे पता लगा सकते है वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

डेस्क:–चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनावों का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी इन चुनावों में वोटिंग के लिए जा रहे हैं और अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों से कर सकते हैं।

महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनावों का ऐलान हो चुका है, अब ऐसे में हर कोई इसी सवाल का जवाब खोजने लगा है कि वोटर लिस्ट में हमारा नाम शामिल है या नहीं? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे कि आखिर आप घर बैठे कैसे इस बात का पता लगा सकते हैं। वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इस बात का पता लगाने के लिए बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल Elections24.eci.gov.in पर जाकर अपना नाम ऑनलाइन वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए “Search Your Name in Electoral Roll” पर क्लिक करें। यहां आपको तीन विकल्प मिलते हैं।

अगर आपके पास EPIC नंबर है, तो आप इसे SMS के माध्यम से भी वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से “ECI <स्पेस> EPIC नंबर” लिखकर 1950 पर भेजना होगा। कुछ ही समय में आपको SMS के जरिए यह जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।

अगर आप स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, तो आप “मतदाता हेल्पलाइन” ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं, बल्कि अन्य मतदाता सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. यह ऐप उपयोग करने में बहुत आसान है और आपको तुरंत जानकारी प्रदान करता है।
त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए,लगातार बढ़ती जा रही है सोने की कीमत
डेस्क :– सोना-चांदी दोनों अपना दाम बढ़ाते जा रहे हैं और सोना ऑलटाइम हाई पर गया तो चांदी भी 1000 रुपये उछलकर 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। इस तरह त्योहारी सीजन में खरीदारी कैसे हो- ये सवाल है।

इस त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। निवेशकों और ग्राहकों की दिलचस्पी इस पीली धातु में काफी बढ़ गई है। अमेरिका की मौद्रिक नीति में संभावित बदलाव और वैश्विक तनाव जैसे कारक सोने की मांग को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। दीवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के चलते भारत में भी इसकी अच्छी खासी मांग नजर आ रही है. ऐसे समय में, जब कई कारणों से दाम बढ़ रहे हैं, सोने की कीमत कहां तक जा सकती है?

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की मांग बढ़ने के कई कारण हैं। सबसे प्रमुख कारण है अमेरिका के ट्रेजरी यील्ड में गिरावट। बता दें 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड लगातार तीसरे दिन भी गिरा, जिससे बिना ब्याज वाले संपत्तियों जैसे कि सोना ज्यादा आकर्षक हो गया। यह गिरावट इस उम्मीद पर आधारित है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करेगा। अमेरिकी मौद्रिक नीति में ढील सोने की कीमतों के लिए गेम चेंजर है, क्योंकि इससे निवेश की मांग में वृद्धि होती है।

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता भारत है। भारत में दीवाली और धनतेरस के समय सोने की मांग में भारी उछाल देखा जा रहा है। कामा ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह ने बताया कि ज्वैलर्स और ट्रेडर्स की मजबूत मांग के कारण कीमतें और बढ़ने की संभावना है।

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमतें $2,941 (लगभग ₹2,45,000 प्रति औंस) तक पहुंच सकती हैं। रेनीशा चैनानी ने कहा कि अगर वैश्विक रुझान अनुकूल रहे तो सोने की कीमत ₹78,500 प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
डेस्क :–कांग्रेस 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी, जिसमें राज्य के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा, कांग्रेस नेताओं ने इसकी पुष्टि की है।पार्टी की महाराष्ट्र चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार को दिल्ली के हिमाचल भवन में बैठक की बैठक में पार्टी के राज्य प्रभारी रमेश चेन्निथला, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, विपक्ष के नेता विजय वादेत्तिवार और सतेज पाटिल शामिल हुए।

कल स्क्रीनिंग मीटिंग के समापन के बाद, विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, हम 20 अक्टूबर को एक और बैठक करेंगे और सब कुछ अंतिम रूप दिया जाएगा सीईसी की बैठक 20 अक्टूबर को है। पार्टी की मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने भी कहा कि 20 अक्टूबर को अंतिम निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, चर्चा चल रही है, 20 (अक्टूबर) को भी चर्चा होगी और फिर आपको बता दिया जाएगा। 20 अक्टूबर को सीईसी होगी। इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी राष्ट्रीय राजधानी में अपनी केंद्रीय समिति की बैठक की और 100 से अधिक सीटों पर चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी अपने महायुति गठबंधन सहयोगियों, जिसमें अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल हैं, के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के बाद 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने शेष उम्मीदवारों के नाम तय करेगी। इसके अतिरिक्त, वंचित बहुजन आघाड़ी ने भी राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की। वीबीए ने अपनी तीसरी सूची में 30 और उम्मीदवारों की घोषणा की। इससे पहले, भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। चुनावों में मुख्य दावेदार सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन है, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं।
JEE  Main परीक्षा पैटर्न में बदलाव
डेस्क :– राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 के प्रारूप में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है, जिसमें परीक्षा के सेक्शन बी में प्रश्नों का चयन करने का विकल्प बंद कर दिया गया है।

NTA ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई। एक अन्य अधिसूचना में, NTA ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किए गए सेक्शन बी में प्रश्नों का चयन करने का विकल्प अब उपलब्ध नहीं होगा। इसका मतलब है कि जेईई मेन 2025 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को बिना किसी विकल्प के सेक्शन बी के सभी पाँच प्रश्नों का प्रयास करना होगा।

NTA ने एक बयान में कहा, "अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच छात्रों पर दबाव कम करने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान प्रश्नों का वैकल्पिक चयन शुरू किया गया था।" "डब्ल्यूएचओ द्वारा 5 मई, 2023 को कोविड-19 को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में समाप्त करने की घोषणा के साथ, हम मूल परीक्षा संरचना पर वापस लौट रहे हैं।"

JEE Main 2025 से उम्मीदवारों को सेक्शन B में प्रश्नों का चयन करने की सुविधा नहीं मिलेगी। NTA ने कहा, "अब सभी छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए सेक्शन B में सभी पाँच प्रश्नों को हल करना होगा।" यह परिवर्तन 2021 में शुरू किए गए लचीले विकल्प को समाप्त करता है, जिसके तहत छात्रों को COVID-19 की चुनौतियों के कारण 10 में से किसी भी 5 संख्यात्मक प्रश्नों को हल करने की अनुमति दी गई थी। इसके अतिरिक्त, NTA ने पुष्टि की कि JEE Main 2025 के पहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिसका विवरण इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। JEE Main 2025 से शुरू होकर, सेक्शन B में पेपर 1 (B.E./B.Tech), पेपर 2A (B. Arch) और पेपर 2B (B. Planning) में प्रति विषय केवल पाँच अनिवार्य प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी भी विकल्प के बिना सभी पाँच प्रश्नों को हल करना होगा।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर   हेरोइन का पैकेट किया बरामद, दो गिरफ्तार

डेस्क :– सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब पुलिस के साथ गुरदासपुर जिले में एक संयुक्त अभियान में संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

BSF पंजाब फ्रंटियर ने एक्स पर एक बयान में कहा, "पकड़े गए दो नार्को तस्करों द्वारा किए गए खुलासे पर कार्रवाई करते हुए, गुरदासपुर जिले में रावी नदी से सटे कस्सोवाल बल्ज क्षेत्र के पास बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया। संयुक्त अभियान में संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया, साथ ही 01 ओप्पो स्मार्टफोन और 01 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।"

इसमें कहा गया, "दोनों तस्करों को हेरोइन के साथ आगे की जांच के लिए गुरदासपुर पुलिस को सौंप दिया गया।" BSF ने कहा, "यह सफल बरामदगी पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों के खतरे से निपटने में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के बीच तालमेल को दर्शाती है।" इससे पहले गुरुवार को पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है, जिसे कथित तौर पर ड्रोन के जरिए भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोटक उपकरण (IED) पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से बरामद किया गया है।

काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी, फिरोजपुर ने गुरुवार को बताया कि इस खेप में आरडीएक्स, बैटरियां और टाइमर शामिल थे। बयान में कहा गया है, "फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा से ड्रोन के जरिए भेजा गया आईईडी बरामद किया गया है। आरडीएक्स से भरी इस खेप में बम के अलावा बैटरियां और टाइमर भी शामिल हैं। बीएसएफ ने डिवाइस को राज्य विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया है।" बयान में कहा गया है, "मामले की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है।" आगे की जानकारी का इंतजार है।
इंडियन एयरलाइंस की दो और फ्लाइट्स में बम होने की मिली धमकी ,2 दिन में 9 विमानों को मिल चुकी धमकी
डेस्क :– इंडियन एयरलाइंस की दो और फ्लाइट्स में बुधवार को 16 अक्टूबर को बम होने की धमकी मिली। इसके बाद इंडिगो की मुंबई-दिल्ली (6E 651) फ्लाइट को टेकऑफ के बाद वापस दिल्ली बुलाना पड़ा, वहीं अकासा एयरलाइंस की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट (QP 1335) को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।

इस तरह 2 दिन में कुल 9 विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इन फ्लाइट्स में एअर इंडिया एक्सप्रैस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था।

इंडिगो ने बताया कि सिक्योरिटी अलर्ट के कारण फ्लाइट को अहमदाबाद भेजा गया। यहां सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया। अकासा एयर की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट: अकासा एयर की फ्लाइट-QP 1335 दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ी थी। टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही बम की धमकी मिली। फ्लाइट में 177 यात्री और 7 केबिन क्रू था। धमकी के बाद फ्लाइट को दोपहर करीब 2 बजे वापस दिल्ली लाया गया और IGI एयरपोर्ट पर दूर ले जाकर उतारा गया। फ्लाइट में बम के लिए सर्चिंग की जा रही है।

7 फ्लाइट्स में मंगलवार को बम होने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स में एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। इसके बाद उसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। प्लेन को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। दिनभर में 7 फ्लाइट्स को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेररिस्ट ड्रिल किए। जांच में पता चला है कि सभी धमकियां एक ही शख्स की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भेजी गई थीं। हालांकि बाद में ये धमकियां झूठी निकलीं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी के बाद सिंगापुर ने दो लड़ाकू विमानों को उतारा
डेस्क :–सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने कहा कि एयरलाइंस को एक ईमेल मिला था कि सिंगापुर जा रहे विमान AXB684 में बम है। मंत्री ने कहा कि दो आरएसएएफ एफ-15एसजी विमानों को उतारा गया और विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाया गया, ताकि विमान को मंगलवार रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारा जा सके।

एक्स पर कई पोस्ट में एनजी इंग हेन ने कहा, “एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला कि सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट AXB684 में बम है। हमारे दो RSAF F-15SG ने विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाकर सुरक्षित तरीके से आज रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट पर उतारा।” “हमारे ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस (GBAD) सिस्टम और एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) को भी सक्रिय कर दिया गया। जमीन पर उतरने के बाद, विमान को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। जांच जारी है,” उन्होंने आगे कहा। सिंगापुर सशस्त्र बलों और होम टीम के समर्पण के लिए आभार व्यक्त करते हुए एनजी इंग हेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे सिंगापुर सशस्त्र बलों और होम टीम के समर्पण और व्यावसायिकता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जो हमें हमारे घरों में सुरक्षित रखते हैं, तब भी जब हमारे आसपास खतरे मौजूद होते हैं।” सीएनए के एक सवाल के जवाब में, सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने कहा कि उसे स्थानीय समयानुसार रात करीब 8:25 बजे बम की धमकी के बारे में सूचना मिली थी। उसने आगे कहा, “विमान आरएसएएफ लड़ाकू विमान के संरक्षण में रात करीब 10:04 बजे चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।”

एसपीएफ ने कहा कि पुलिस ने उसके बाद पूरी सुरक्षा जांच की और कहा, “कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं मिली,” सीएनए ने बताया। इसने आगे कहा, “पुलिस सुरक्षा खतरों को गंभीरता से लेती है और जानबूझकर सार्वजनिक अलार्म का कारण बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी,” रिपोर्ट में कहा गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, फ्लाइट AXB684 ने दोपहर करीब 1:54 बजे मदुरै से उड़ान भरी और इसे रात करीब 8:50 बजे सिंगापुर पहुंचना था।