आजमगढ़ : मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बीएलओ की हुई बैठक



सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 को लेकर फूलपुर तहसील सभागार में शुक्रवार को एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ बैठक हुई। इसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के साथ ही मृत लोगों के नाम हटाने और नए मतदाता के नाम जोड़ने और घटाने के लिए निर्देश दिया गया । उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम नौ नवंबर से प्रारंभ होगा। इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है, 9, 10 नवंबर और 23,24 नवंबर तक सभी कार्य को निस्तारण किया जाएगा। इन तिथियों में सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर मौजूद रहेगी। इस दौरान बीएलओ फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 को भर कर कार्यालय में उपलब्ध कराएगी। जिसमें निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के समय मृत, स्थानांतरित तथा डुप्लीकेट मतदाताओं की सही जानकारी उपलब्ध कराना है। जिससे कि मतदाता सूची को अधिक से अधिक शुद्ध किया जा सके। तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार, आरके प्रेमनाथ और समस्त बीएलओ थी।
आजमगढ़ : अंबारी में तेंदुआ या जंगली बिल्ली से दहशत , 5 पालतू बत्तखों को बनाया निवाला

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी के उचवा गांव में जंगली बिल्ली या तेंदुए ने पालतू बत्तख और तालाब की मछलियों को अपना निवाला बना लिया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। मौके पर अहरौला रेंजर अपनी टीम के साथ पहुचकर जंगली बिल्ली के बारे में जानकारी लिया । अंबारी गांव निवासी अवनीश पुत्र कोमल ,अतुल पुत्र प्रमोद कुमार ,रोशन पुत्र नन्दलाल के 5 पालतू बत्तखों पर हमला बोलकर अपना भोजन बना लिया। पोखरी में पाली गयी मछलियों पर भी जंगली बिल्ली या तेदुएं ने हमला बोला है। जिसे लेकर गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। सूचना पर बन दरोगा रेनुका ने मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया। कहा कि तेंदुआ और जंगली बिल्ली में अंतर होता है। यह जंगली बिल्ली ही है । इसे पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। वहीं ग्रामीणों में तेंदुआ होने का भय सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे वह जंगली बिल्ली हो या तेंदुआ जब बत्तखों और तालाब की मछलियों पर हमला बोल सकता है तो वह बच्चों पर भी हमला बोल सकता है। स्कूल जाने वाले बच्चों पर ज्यादा खतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि भोर में 4 बजे के आस पास गांव में दिखी थी। बत्तख और मछलियों के खाने की जानकारी सुबह में हुई। अहरौला रेंजर जगन्नाथ प्रसाद ,ज्ञानप्रताप बर्मा ने जंगल में जाकर खोजबीन किया। भीटा पर स्थित जंगल में भी जंगली बिल्ली को ढूढ़ा लेकिन नही मिली । गांव के राम करन ,तिलक धारी ,गणेश ,राम आश्रय ,जंग बहादुर का कहना है कि हम लोग दहशत में है ,वन विभाग के लोगो ने आकर जंगली जनावर की छानबीन किया है ,लेकिन इसके बावजूद हम लोग भयभीत है ।
आजमगढ़ : सांसद धर्मेन्द्र यादव का दीदारगंज चौक पर जोरदार स्वागत

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   चीफ व्यूरो
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज चौक पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व0सुखदेव राजभर की पुण्य तिथि में शामिल होने जाते समय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पल्थी संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने दीदारगंज चौक पर सदर सांसद धर्मेन्द्र यादव तथा जिलाध्यक्ष सपा हवलदार यादव का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया इसके बाद सांसद ने डाॅ आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इसके बाद सांसद का काफिला संतोष कुमार यादव के बाजार स्थित आवास पहुंचा जहां पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने नेताजी स्व0मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया इसके बाद संतोष कुमार यादव ने सांसद को सपा का चुनाव चिन्ह मिनी साईकिल देकर सम्मानित किया तत्पश्चात सांसद ने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का कुशल क्षेम पूछा और इसके बाद पुण्य तिथि में शामिल होने के लिए बड़गहन गांव के लिए प्रस्थान कर दिए। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश यादव, रामपलट यादव, महंथ बली यादव, डा0लालता यादव, डा0बेचन यादव, राम दुलार यादव, उदय राज यादव, राम दुलार गुप्ता, रामनाथ राजभर, इंद्र कुमार यादव, बृजेश यादव, मनोज यादव, संजय यादव, चंद्रशेखर यादव, अखिलेश यादव, अंकित यादव टोनी, राम प्रकाश शर्मा, अनमोल यादव नीरज यादव, राकेश यादव,शत्रुघ्न यादव आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ : विवाहिता के दहेज हत्या में वांछित 2 अभियुक्ता हुई गिरफ्तार,दुर्वासा के पन्डौली में विवाहिता की हत्या का मामला

सिध्देश्वर पाण्डेय
चीफ व्यूरो

आजमगढ़ । जिले फूलपुर कोतवाली के नेयाउज मोड़ चेतरा से दहेज हत्या में वांछित 2 अभियुक्ता को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया ,दुर्वासा के पन्डौली में विवाहिता की हत्या का मामला 17 अक्टूबर को वादी विजयी पाण्डेय पुत्र स्व सुर्यनाथ पाण्डेय ग्राम- हैबतपुर, कोतवाली देवगाँव द्वारा फूलपुर कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की पुत्री की शादी 2021 में नीरज पाण्डेय उर्फ डिम्पल पुत्र हौसिला उर्फ झूनझून पाण्डेय ग्राम-दुवार्षा पन्डौली ,कोतवाली फूलपुर के साथ हुआ था। जहाँ शादी के बाद से ही पीडिता के ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज में बुलेट गाडी की माँग करते हुए प्रताडित करते हुए मारपीट कर उसकी हत्या कर दिये। पीड़ित पिता की तहरीर पर पति नीरज पाण्डेय उर्फ डिम्पल पुत्र हौसिला उर्फ झूनझून पाण्डेय ससुर हौसिला उर्फ झुनझुन ,सास कुसुम पाण्डेय पत्नी हौसिला पाण्डेय , शेषनाथ पुत्र कमला चचिया ससुर , चचिया सास बाला पत्नी शेषनाथ ग्राम-दुवार्षा(पडौली) कोतवाली फूलपुर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । शुक्रवार को उपनिरीक्षक गंगाराम विन्द ने पुलिस बल के साथ वांछित सास कुसुम पाण्डेय पत्नी हौसिला पाण्डेय, चचिया सास शशिबाला पत्नी शेषनाथ पाण्डेय ग्राम-दुवार्षा पन्डौली कोतवाली फूलपुर को नियाउज मोड ग्राम चेतरा से गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल फूलपुर शशिचन्द चौधरी ने बताया कि दहेज हत्या में वांछित दोनो महिलाओं को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया गया है ।
आजमगढ़ : ड्रोन कैमरे से माहुल मेला की हुई निगरानी , मेले में उमड़ा जनसैलाब


सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ

आजमगढ़ ।शरद पूर्णिमा को लगने वाला माहुल का ऐतिहासिक मेला गुरुवार को शांति और सौहार्द के साथ सकुशल संपन्न हुआ।रंगीन झालरों से जगमग करते मेले का आनंद लेने के साथ ही लोगो ने माहुल में 10 पांडालों में विराजती देवी प्रतिमाओं का दर्शन किया। गाँधी मार्ग पर महिलाओं के लिए अलग से लगाए मेले में महिलाओ ने सौंदर्य प्रसाधनों की जम कर खरीददारी किया।वही दूसरी तरफ चोटाहिया जलेबी भी खूब बिकी।इस दौरान पूरे मेले में पुलिस बल चक्रमण करता रही । वही ड्रोन कैमरे से माहुल मेला की निगरानी की जा रही थी । चार किलोमीटर की परिधि में लगने वाले इस मेले में दिन में एक बजे से लोगो का आना शुरू हुआ।धीरे धीरे शाम चार बजे तक काफी भीड़ हो गई।बच्चे अपने स्वजनों का हाथ थामे चाउमीम ,चाट,फुल्की आदि की दुकानों पर इसका लुत्फ उठाते दिखाई दिए।महिलाए सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर और पुरुष चोटहिया जलेबी की दुकानों पर उमड़ पड़े।मेले में सचिन मोदनवाल की एक मात्र फास्ट फूड की दुकान लोगो के आकर्षण का केंद्र रही।


दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू माहुल के शिवाजी मेन चौक पर और दिलीप सिंह पवई मोड़ तिराहे पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लोगो को दिशा निर्देश देते रहे। शाम 5 बजे राम लक्ष्मण सीता जी की झांकी निकली झांकी यहां के धर्मशाले पर लाई गई ,जहा लोगो ने उनका दर्शन किया । उसके बाद शाम सात बजे रामलीला मैदान में रावण का पुतला दहन कर दिया गया। दिन में 12बजे से ही प्रशासन ने मेले में वाहन प्रवेश वर्जित कर वाहनों को जगह जगह से डायवर्ट कर दिया था। क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरनपाल सिंह,थाना प्रभारी अहरौला मनीष पाल,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, एस आई रंजन कुमार साव के साथ ही साथ तीन अन्य थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी बल संपूर्ण मेले में तैनात रहा। पूरे मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन उड़ाकर होती रही।
आजमगढ़ :संदिग्ध परिस्थितियों में बिवाहता का फांसी के फंदे पर लटकता मिला का शव पिता ने दहेज हत्या का दर्ज कराया मुकदमा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के फूलपुर कोतवाली के दुर्वासा पन्डौली में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे लटकता हुआ शव मिला है । फांसी के फंदे पर विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी । मायका पक्ष के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया है ।पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फूलपुर कोतवाली के दुर्वासा पन्डौली निवासी सुष्मिता पाण्डेय उम्र 28 वर्ष पत्नी नीरज पाण्डेय का शव ससुराल में बुधवार की रात्रि में उसके कमरे फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है । गुरुवार को पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतिका सुष्मिता पाण्डेय का मायका थाना देवगांव के हैबतपुर में है । भाई नीरज पाण्डेय का कहना है कि बहन सुष्मिता की शादी 22 मई 2021 को हुई थी । उसके बाद से ही बहन सुष्मिता को ससुराल के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे । बहन के ससुराल पक्ष के लोगो को जाकर समझाया बुझाया गया था ,लेकिन उसके बावजूद दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे । अंततः ससुराल के लोगों ने बहन सुष्मिता को जान से मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया । मृतिका के पिता विजयी पाण्डेय के तहरीर पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । मृतिका विवाहिता के पास 1 लड़का श्रेयांश डेढ़ वर्ष एवं लड़की श्रेया 3वर्ष की है । पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
आजमगढ़ : एमिलको की टीम ने अंबारी में बच्चों का किया मापन, 28 दिसंबर को दिए जाएंगे उपकरण ,150 बच्चो हुआ रजिस्ट्रेशन


सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । समग्र शिक्षा एवं एलिम्को(भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम कानपुर) के सहयोग से जनपद स्तरीय मापन कैंप का आयोजन आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित कंपोजिट विद्यालय में किया गया। इस दौरान लगभग 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। चयनित बच्चों को 28 दिसंबर को उपकरण प्रदान किया जाएगा। भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम कानपुर की टीम में पिंटू कुमार, अरविंद कुमार , अमर बहादुर, विकास कुमार, अखिलेश यादव शामिल रहे। टीम द्वारा बच्चों का मेजरमेंट किया गया। इसके पहले जीयनपुर, कौड़िया में मापन किया जा चुका है। बुधवार को अंबारी में लगभग 150 बच्चों का मापन किया गया। पल्हनी में 19 अक्टूबर मापन किया जाएगा।

कंपोजिट विद्यालय अंबारी में दिव्यांग बच्चों के मेजरमेंट के लिए सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। मेजरमेंट का कार्य जिला समन्यवक समेकित शिक्षा संतोष कुमार की देख रेख में किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। चिन्हित किये गए बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलिपर, बैसाखी आदि उपकरण 28 दिसंबर को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, मो शाहिद, पतिराम यादव, मधुसूदन यादव, मीना यादव, किरन आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : सज‌ई गांव निवासी के युवक की पटियाला शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

    सिद्धेश्वर पाण्डेय
      व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के सज‌ई गांव निवासी अर्जून 35 वर्ष पुत्र रामफेर पटियाला शहर घर से तीन दिन पहले रोजी-रोटी के लिए काम के सील सीलें से गया था।यह मिठाई का कारीगर था। शुक्रवार की रात में पटियाला शहर में सड़क पर शव  मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फोन से सम्पर्क कर परिजनों को बताया। कुछ दूरी पर पटियाला शहर में इनके भाई रहते हैं।भाई और कुछ मित्रों ने बांडी को एम्बुलेंस से आज दिन  में 10बजे फूलपुर कोतवाली के सज‌ई गांव लाया गया।  जिसका दुरबासा घाट पर दाह-संस्कार कर दिया गया।
मृतक के दो पुत्र हैं।वीपीन13वर्ष सचीन 19वर्ष पत्नी सरिता का रो-रो कर बुरा हाल है। फ़ोन पर अर्जुन की मृत्यु की ख़बर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्राम प्रधान इन्द्र राज यादव ने बताया।इनकी पटियाला शहर में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर बांडी मिली थी ।   जानकारी  हमे परिजनों द्वारा मिली है ।

आजमगढ़ : अभीतक पीड़ित पत्रकार का नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, संदेह के घेरे में थानाध्यक्ष
  
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज थाने में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर हो रही धन उगाही की शिकायत दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की जिसकी थी , खबर स्थानीय पत्रकारों ने अपने राष्ट्रीय अखबारों में लगातार प्रकाशित किया ।जिस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोर्डिया के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा ने उक्त प्रकरण में संलिप्त कास्टेबल संजय मौर्या को लाइन हाजिर करते हुए प्रांभिक जांच शुरु करवा दी थी । जिससे नाराज कांस्टेबल संजय मौर्य एवं उनके समर्थकों ने स्थानीय पत्रकार विजय यादव को भला भूरा कहते हुए अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली । जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय पत्रकारों के साथ लिखित प्रार्थना पत्र दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार को देते हुए घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आजमगढ़,पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ व एडीजी वाराणसी से की मगर अभी तक पीड़ित पत्रकार का मुकदमा थानाध्यक्ष दीदारगंज ने दर्ज नहीं किया।जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार का कहना था की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कराई जा रही की क्या सत्यता है।
आजमगढ़ : शक्ति स्वरूपा नौ कन्याओं का पूजन अर्चन कर कराया मिष्ठान्न भोजन ,लिया आशीर्वाद

सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में शरदीय नवरात्रि के अंतिम दिन हवन और नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया । श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । शुक्रवार को फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी , पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में शारदीय नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद 9 कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर आशीर्वाद लिया । श्रीबागेश्वर धाम दुर्गा पूजा सेवा समिति अम्बारी पाण्डेय के पूरा के द्वारा मां दुर्गा स्थापित मूर्ति पांडाल में कन्याओं का पूजन किया गया । श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा । श्रीबागेश्वर धाम दुर्गा पूजा सेवा समिति अम्बारी पाण्डेय के पूरा के पदाधिकारी कामेश्वर पाण्डेय ,राजनाथ बिन्द ,भुल्लन पाण्डेय ,सूरज पाण्डेय ,प्यारे लाल , अमित चौबे आदि लोग रहे ।