अब आप  घर बैठे पता लगा सकते है वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

डेस्क:–चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनावों का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी इन चुनावों में वोटिंग के लिए जा रहे हैं और अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते हैं तो इन आसान तरीकों से कर सकते हैं।

महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनावों का ऐलान हो चुका है, अब ऐसे में हर कोई इसी सवाल का जवाब खोजने लगा है कि वोटर लिस्ट में हमारा नाम शामिल है या नहीं? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे कि आखिर आप घर बैठे कैसे इस बात का पता लगा सकते हैं। वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इस बात का पता लगाने के लिए बस कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल Elections24.eci.gov.in पर जाकर अपना नाम ऑनलाइन वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके लिए “Search Your Name in Electoral Roll” पर क्लिक करें। यहां आपको तीन विकल्प मिलते हैं।

अगर आपके पास EPIC नंबर है, तो आप इसे SMS के माध्यम से भी वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से “ECI <स्पेस> EPIC नंबर” लिखकर 1950 पर भेजना होगा। कुछ ही समय में आपको SMS के जरिए यह जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।

अगर आप स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, तो आप “मतदाता हेल्पलाइन” ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं, बल्कि अन्य मतदाता सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. यह ऐप उपयोग करने में बहुत आसान है और आपको तुरंत जानकारी प्रदान करता है।
त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए,लगातार बढ़ती जा रही है सोने की कीमत
डेस्क :– सोना-चांदी दोनों अपना दाम बढ़ाते जा रहे हैं और सोना ऑलटाइम हाई पर गया तो चांदी भी 1000 रुपये उछलकर 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। इस तरह त्योहारी सीजन में खरीदारी कैसे हो- ये सवाल है।

इस त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। निवेशकों और ग्राहकों की दिलचस्पी इस पीली धातु में काफी बढ़ गई है। अमेरिका की मौद्रिक नीति में संभावित बदलाव और वैश्विक तनाव जैसे कारक सोने की मांग को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। दीवाली और धनतेरस जैसे त्योहारों के चलते भारत में भी इसकी अच्छी खासी मांग नजर आ रही है. ऐसे समय में, जब कई कारणों से दाम बढ़ रहे हैं, सोने की कीमत कहां तक जा सकती है?

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की मांग बढ़ने के कई कारण हैं। सबसे प्रमुख कारण है अमेरिका के ट्रेजरी यील्ड में गिरावट। बता दें 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड लगातार तीसरे दिन भी गिरा, जिससे बिना ब्याज वाले संपत्तियों जैसे कि सोना ज्यादा आकर्षक हो गया। यह गिरावट इस उम्मीद पर आधारित है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व भविष्य में ब्याज दरों में कटौती करेगा। अमेरिकी मौद्रिक नीति में ढील सोने की कीमतों के लिए गेम चेंजर है, क्योंकि इससे निवेश की मांग में वृद्धि होती है।

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता भारत है। भारत में दीवाली और धनतेरस के समय सोने की मांग में भारी उछाल देखा जा रहा है। कामा ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह ने बताया कि ज्वैलर्स और ट्रेडर्स की मजबूत मांग के कारण कीमतें और बढ़ने की संभावना है।

लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमतें $2,941 (लगभग ₹2,45,000 प्रति औंस) तक पहुंच सकती हैं। रेनीशा चैनानी ने कहा कि अगर वैश्विक रुझान अनुकूल रहे तो सोने की कीमत ₹78,500 प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
डेस्क :–कांग्रेस 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी, जिसमें राज्य के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा, कांग्रेस नेताओं ने इसकी पुष्टि की है।पार्टी की महाराष्ट्र चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार को दिल्ली के हिमाचल भवन में बैठक की बैठक में पार्टी के राज्य प्रभारी रमेश चेन्निथला, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, विपक्ष के नेता विजय वादेत्तिवार और सतेज पाटिल शामिल हुए।

कल स्क्रीनिंग मीटिंग के समापन के बाद, विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, हम 20 अक्टूबर को एक और बैठक करेंगे और सब कुछ अंतिम रूप दिया जाएगा सीईसी की बैठक 20 अक्टूबर को है। पार्टी की मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने भी कहा कि 20 अक्टूबर को अंतिम निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, चर्चा चल रही है, 20 (अक्टूबर) को भी चर्चा होगी और फिर आपको बता दिया जाएगा। 20 अक्टूबर को सीईसी होगी। इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी राष्ट्रीय राजधानी में अपनी केंद्रीय समिति की बैठक की और 100 से अधिक सीटों पर चर्चा की।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी अपने महायुति गठबंधन सहयोगियों, जिसमें अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना शामिल हैं, के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के बाद 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपने शेष उम्मीदवारों के नाम तय करेगी। इसके अतिरिक्त, वंचित बहुजन आघाड़ी ने भी राज्य के विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा की। वीबीए ने अपनी तीसरी सूची में 30 और उम्मीदवारों की घोषणा की। इससे पहले, भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। चुनावों में मुख्य दावेदार सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन है, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल हैं और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं।
JEE  Main परीक्षा पैटर्न में बदलाव
डेस्क :– राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 के प्रारूप में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है, जिसमें परीक्षा के सेक्शन बी में प्रश्नों का चयन करने का विकल्प बंद कर दिया गया है।

NTA ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई। एक अन्य अधिसूचना में, NTA ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू किए गए सेक्शन बी में प्रश्नों का चयन करने का विकल्प अब उपलब्ध नहीं होगा। इसका मतलब है कि जेईई मेन 2025 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को बिना किसी विकल्प के सेक्शन बी के सभी पाँच प्रश्नों का प्रयास करना होगा।

NTA ने एक बयान में कहा, "अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच छात्रों पर दबाव कम करने के लिए कोविड-19 महामारी के दौरान प्रश्नों का वैकल्पिक चयन शुरू किया गया था।" "डब्ल्यूएचओ द्वारा 5 मई, 2023 को कोविड-19 को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में समाप्त करने की घोषणा के साथ, हम मूल परीक्षा संरचना पर वापस लौट रहे हैं।"

JEE Main 2025 से उम्मीदवारों को सेक्शन B में प्रश्नों का चयन करने की सुविधा नहीं मिलेगी। NTA ने कहा, "अब सभी छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए सेक्शन B में सभी पाँच प्रश्नों को हल करना होगा।" यह परिवर्तन 2021 में शुरू किए गए लचीले विकल्प को समाप्त करता है, जिसके तहत छात्रों को COVID-19 की चुनौतियों के कारण 10 में से किसी भी 5 संख्यात्मक प्रश्नों को हल करने की अनुमति दी गई थी। इसके अतिरिक्त, NTA ने पुष्टि की कि JEE Main 2025 के पहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिसका विवरण इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। JEE Main 2025 से शुरू होकर, सेक्शन B में पेपर 1 (B.E./B.Tech), पेपर 2A (B. Arch) और पेपर 2B (B. Planning) में प्रति विषय केवल पाँच अनिवार्य प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी भी विकल्प के बिना सभी पाँच प्रश्नों को हल करना होगा।
बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर   हेरोइन का पैकेट किया बरामद, दो गिरफ्तार

डेस्क :– सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब पुलिस के साथ गुरदासपुर जिले में एक संयुक्त अभियान में संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

BSF पंजाब फ्रंटियर ने एक्स पर एक बयान में कहा, "पकड़े गए दो नार्को तस्करों द्वारा किए गए खुलासे पर कार्रवाई करते हुए, गुरदासपुर जिले में रावी नदी से सटे कस्सोवाल बल्ज क्षेत्र के पास बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया। संयुक्त अभियान में संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया, साथ ही 01 ओप्पो स्मार्टफोन और 01 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।"

इसमें कहा गया, "दोनों तस्करों को हेरोइन के साथ आगे की जांच के लिए गुरदासपुर पुलिस को सौंप दिया गया।" BSF ने कहा, "यह सफल बरामदगी पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों के खतरे से निपटने में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के बीच तालमेल को दर्शाती है।" इससे पहले गुरुवार को पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है, जिसे कथित तौर पर ड्रोन के जरिए भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोटक उपकरण (IED) पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से बरामद किया गया है।

काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी, फिरोजपुर ने गुरुवार को बताया कि इस खेप में आरडीएक्स, बैटरियां और टाइमर शामिल थे। बयान में कहा गया है, "फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा से ड्रोन के जरिए भेजा गया आईईडी बरामद किया गया है। आरडीएक्स से भरी इस खेप में बम के अलावा बैटरियां और टाइमर भी शामिल हैं। बीएसएफ ने डिवाइस को राज्य विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया है।" बयान में कहा गया है, "मामले की जांच की जा रही है और मामला दर्ज कर लिया गया है।" आगे की जानकारी का इंतजार है।
इंडियन एयरलाइंस की दो और फ्लाइट्स में बम होने की मिली धमकी ,2 दिन में 9 विमानों को मिल चुकी धमकी
डेस्क :– इंडियन एयरलाइंस की दो और फ्लाइट्स में बुधवार को 16 अक्टूबर को बम होने की धमकी मिली। इसके बाद इंडिगो की मुंबई-दिल्ली (6E 651) फ्लाइट को टेकऑफ के बाद वापस दिल्ली बुलाना पड़ा, वहीं अकासा एयरलाइंस की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट (QP 1335) को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।

इस तरह 2 दिन में कुल 9 विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिली थी। इन फ्लाइट्स में एअर इंडिया एक्सप्रैस का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। उसे कनाडा डायवर्ट कर इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया था।

इंडिगो ने बताया कि सिक्योरिटी अलर्ट के कारण फ्लाइट को अहमदाबाद भेजा गया। यहां सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया। अकासा एयर की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट: अकासा एयर की फ्लाइट-QP 1335 दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ी थी। टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही बम की धमकी मिली। फ्लाइट में 177 यात्री और 7 केबिन क्रू था। धमकी के बाद फ्लाइट को दोपहर करीब 2 बजे वापस दिल्ली लाया गया और IGI एयरपोर्ट पर दूर ले जाकर उतारा गया। फ्लाइट में बम के लिए सर्चिंग की जा रही है।

7 फ्लाइट्स में मंगलवार को बम होने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने वाली फ्लाइट्स में एअर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था। इसके बाद उसे कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। प्लेन को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। दिनभर में 7 फ्लाइट्स को धमकी मिलने की वजह से सिक्योरिटी एजेंसियों ने कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर टेररिस्ट ड्रिल किए। जांच में पता चला है कि सभी धमकियां एक ही शख्स की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भेजी गई थीं। हालांकि बाद में ये धमकियां झूठी निकलीं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी के बाद सिंगापुर ने दो लड़ाकू विमानों को उतारा
डेस्क :–सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने कहा कि एयरलाइंस को एक ईमेल मिला था कि सिंगापुर जा रहे विमान AXB684 में बम है। मंत्री ने कहा कि दो आरएसएएफ एफ-15एसजी विमानों को उतारा गया और विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाया गया, ताकि विमान को मंगलवार रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारा जा सके।

एक्स पर कई पोस्ट में एनजी इंग हेन ने कहा, “एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला कि सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट AXB684 में बम है। हमारे दो RSAF F-15SG ने विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाकर सुरक्षित तरीके से आज रात करीब 10:04 बजे सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट पर उतारा।” “हमारे ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस (GBAD) सिस्टम और एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) को भी सक्रिय कर दिया गया। जमीन पर उतरने के बाद, विमान को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। जांच जारी है,” उन्होंने आगे कहा। सिंगापुर सशस्त्र बलों और होम टीम के समर्पण के लिए आभार व्यक्त करते हुए एनजी इंग हेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे सिंगापुर सशस्त्र बलों और होम टीम के समर्पण और व्यावसायिकता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, जो हमें हमारे घरों में सुरक्षित रखते हैं, तब भी जब हमारे आसपास खतरे मौजूद होते हैं।” सीएनए के एक सवाल के जवाब में, सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने कहा कि उसे स्थानीय समयानुसार रात करीब 8:25 बजे बम की धमकी के बारे में सूचना मिली थी। उसने आगे कहा, “विमान आरएसएएफ लड़ाकू विमान के संरक्षण में रात करीब 10:04 बजे चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा।”

एसपीएफ ने कहा कि पुलिस ने उसके बाद पूरी सुरक्षा जांच की और कहा, “कोई भी खतरनाक वस्तु नहीं मिली,” सीएनए ने बताया। इसने आगे कहा, “पुलिस सुरक्षा खतरों को गंभीरता से लेती है और जानबूझकर सार्वजनिक अलार्म का कारण बनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी,” रिपोर्ट में कहा गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, फ्लाइट AXB684 ने दोपहर करीब 1:54 बजे मदुरै से उड़ान भरी और इसे रात करीब 8:50 बजे सिंगापुर पहुंचना था।
पंजाब सरकार ने दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या के त्योहारों के दौरान पटाखों की बिक्री और उपयोग के लिए नए नियमों की घोषणा की

डेस्क :–पंजाब सरकार ने दिवाली गुरुपर्व क्रिसमस और नए साल के दौरान पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। केवल ग्रीन क्रैकर्स की ही बिक्री और उपयोग की अनुमति है। फ्लिपकार्ट और अमेजन समेत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को ऑनलाइन ऑर्डर स्वीकार करने या बिक्री की सुविधा देने से रोक दिया गया है। जानिए पंजाब में पटाखों पर क्या-क्या नियम लागू किए गए हैं।


पंजाब सरकार ने दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या के त्योहारों के दौरान पटाखों की बिक्री और उपयोग के लिए नए नियमों की घोषणा की है। इन उपायों का उद्देश्य निवासियों, विशेष रूप से बुजुर्गों जैसे कमजोर समूहों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है। राज्य सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “इन त्योहारों में आमतौर पर पटाखों का उपयोग होता है, जो बुजुर्गों सहित कमजोर समूहों के श्वसन स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल सकते हैं।”

प्रवक्ता ने यह भी उल्लेख किया कि नियम भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशों के अनुरूप हैं, जिन्होंने समय-समय पर पटाखों के उपयोग के संबंध में राज्य के अनुपालन को अनिवार्य किया है। इन विनियमों को लागू करने के लिए, पंजाब सरकार ने पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। राज्य ने संयुक्त पटाखों के निर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर राज्यव्यापी प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्हें आमतौर पर श्रृंखला पटाखे या लारिस के रूप में जाना जाता है। केवल “ग्रीन क्रैकर्स” की अनुमति है, जो बेरियम, पारा और सीसा जैसे हानिकारक पदार्थों से मुक्त हैं।

बिक्री लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों तक ही सीमित है, और स्वीकार्य शोर स्तर से अधिक पटाखों को संग्रहीत या बेचना प्रतिबंधित है। प्रवक्ता के हवाले से आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “सरकार ने त्योहारों के दौरान पटाखों के इस्तेमाल के लिए सीमित समय की खिड़की स्थापित की है। दिवाली (31 अक्टूबर, 2024) पर, पटाखे रात 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक फोड़ने की अनुमति है।

गुरुपर्व (15 नवंबर, 2024) के लिए, अनुमत समय सुबह 4:00 बजे से सुबह 5:00 बजे और रात 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक है। क्रिसमस की पूर्व संध्या (25-26 दिसंबर, 2024) और नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर, 2024 – 1 जनवरी, 2025) पर, पटाखों का इस्तेमाल रात 11:55 बजे से 12:30 बजे तक किया जा सकता है।” प्रवक्ता ने इस बात पर भी जोर दिया कि फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को पंजाब में पटाखों के ऑर्डर स्वीकार करने या बिक्री की सुविधा देने से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अतिरिक्त, उपायुक्तों को पटाखों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी कि स्वीकृत हरित पटाखों की बिक्री और उपयोग केवल निर्दिष्ट समय और अनुमोदित स्थानों पर ही हो।
दुनिया बदल देगा AI, पढ़ने से लेकर खेलने तक की हर काम में होगी दखलअंदाजी

डेस्क :–मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण की शुरुआत हुई जहां टेलीकॉम सेवा से जुड़ी विभिन्न कंपनियां अपनी नुमाइश में भविष्य की तस्वीर पेश कर रही हैं। लगभग सभी शीर्ष कंपनियां इस बार जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वाले उत्पादों को मोबाइल कांग्रेस में दिखा रही है। रिलायंस जियो एआई फॉर एडॉपटिव लर्निंग सॉल्यूशन लेकर आई है। सॉल्यूशन की मदद से पाठ्यक्रम या अन्य किसी भी पुस्तक को पढ़ने के दौरान उनमें दिए कठिन टर्मनोलॉजी व अन्य बातों को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। आपको उस पेज का फोटो खींचना होगा और उसे एआई सॉल्यूशन वाले इमबाइब एप पर डालना होगा। तस्वीर को डालते ही उस पेज पर दिए गए सभी कठिन टर्म नीचे दिखने लगेंगे और फिर उन्हें क्लिक कर उनके बारे में एआई की मदद से पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस एप पर एनसीईआरटी से लेकर अन्य उपयोगी सभी पुस्तकों से जुड़ी 53,000 वीडियो है। मतलब इस प्रकार के एप से भविष्य में ट्यूशन पढ़ने की जरूरत नहीं होगी। एरिक्शन ने तो एआई आधारित ऐसा चश्मा विकसित किया है जिसे वीडियो काल के दौरान दोनों पक्ष यानी कि बोलने वाले और सुनने वाले पहन ले तो वे ऐसा महसूस करेंगे कि वह व्यक्ति मोबाइल फोन में नहीं बल्कि सामने बैठकर बोल रहा है। ऐसे में गांव में बैठा व्यक्ति इस चश्मे को पहन शहर के शिक्षक से पढ़ रहा है या किसी डॉक्टर से बात करेगा तो वह ऐसा महसूस करेगा जैसे वह शिक्षक या डाक्टर सामने बैठा है। इसे ऑगमेनटेशन ऑफ रियलिटी का नाम दिया गया है। कोई बुजुर्ग या अनपढ़ आदमी इस चश्मे को पहन कर यह बोलता है कि उसे फलां जगह जाना है या बस अड्डे पर जाकर यह कहता है कि उसे फलां जगह की बस पकड़नी है तो यह चश्मा उसे रास्ता भी दिखाएगा और उस बस के आने पर उन्हें बोलकर अलर्ट करेगा। वैसे ही एक अन्य चश्मे की मदद से स्टेडियम में मैच के दौरान पीछे की सीट मिलने पर भी बिल्कुल मैदान में जाकर मैच देखने का मजा लिया जा सकता है। जियो अब हर घर टीवी बनेगा कंप्यूटर नाम से एक सेवा की प्रदर्शनी कर रही है। इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी की तरह टीवी में एक फीचर दिया गया है और उस पर क्लिक करते ही टीवी कंप्यूटर बन जाएगा जो क्लाउड से जुड़ होगा। कि-वर्ड और माउस की मदद से टीवी को कंप्यूटर बनाकर इस्तेमाल कर सकेंगे। जल्द ही इस फीचर को सार्वजनिक रूप से लांच किया जाएगा। एरिक्शन ने एआई से लैस रॉकी नामक रोबोटिक डॉग की प्रदर्शनी लगाई है। कंपनी का कहना है कि अभी यह डॉगी फैक्टरी, खदान और बंदरगाह पर काम करेगा जहां आग लगने, पानी भरने या अन्य किसी भी प्रकार के हादसे को लेकर यह डॉगी चेतावनी दे देगा। बाद में इसे घरों में सुरक्षाकर्मी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
झारखंड में 13 और 20 नवंबर को चुनाव

डेस्क :–झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव होंगे, चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की। दोनों राज्यों में 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। झारखंड में कुल 2.60 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं और इनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं। राज्य में 11.84 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे और 66.84 लाख युवा मतदाता हैं। दोनों चरणों के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 25 और 29 अक्टूबर है, नामांकन की जांच की तिथि 28 और 30 अक्टूबर है और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि क्रमशः 30 अक्टूबर और 1 नवंबर है।