याह्या सिनवार की मौत पर बाइडेन का बड़ा बयान, बोले-दुनिया के लिए अच्छा दिन
#yahya_sinwar_deathjoe_biden_said_good_day
![]()
इजरायल हमास का युद्ध पिछले एक साल से चल रहा है। लेकिन इस युद्ध में संभवतः इजरायल को अब सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। इजरायल ने गाजा में हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। हमास चीफ याह्या सिनवार का मारा जाना इजरायल के लिए बड़ी कामयाबी है। याह्या सिनवार के मारे जाने पर अमेरिका भी खुश है। सिनवार की मौत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का रिएक्शन भी सामने आया है। जो बाइडेन ने कहा है कि इजरायली सैनिकों के हमले में हमास नेता याह्या सिनवार का मारा जाना इजरायल, अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है।
याह्या सिनवार के मारे जाने पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान व्हाइट हाउस ने जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि आज सुबह, इजराइली अधिकारियों ने मेरी नेशनल सिक्योरिटी टीम को बताया कि गाजा में उनके द्वारा किए गए एक मिशन में हमास नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई है। बाद में डीएनए परीक्षण से भी पुष्टि हुई कि सिनवार मर गया है। यह इजराइली, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है। आतंकवादी संगठन हमास के प्रमुख के तौर पर सिनवार हजारों इजराइली -फलस्तीनियों और अमेरिकियों और तीस से अधिक देशों में नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार था। इतना ही नहीं वह 7 अक्तूबर के नरसंहार, बलात्कार और अपहरण का मास्टरमाइंड था। उसके ही आदेश पर हमास के आतंकवादियों ने जानबूझकर बेहद क्रूरता के साथ नागरिकों, बच्चों की हत्या कर दी थी।
इजराइल के पास हमास को खत्म करने का पूरा अधिकार-बाइडन
बयान में जो बाइडन ने आगे कहा कि 7 अक्तूबर के नरसंहार के तुरंत बाद, मैंने हमारे खुफिया पेशेवरों को अपने इजराइली समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का निर्देश दिया था। जिससे कि गाजा में छिपे सिनवार और अन्य हमास नेताओं का पता लगाने और उन पर नजर रखने में मदद मिल सके। जो बाइडन ने कहा कि निस्संदेह मेरे इजराइली दोस्तों के लिए आज का दिन यादगार और राहत भरा है। इजराइल के पास सैन्य नेतृत्व करते हुए हमास को खत्म करने का पूरा अधिकार है। हमास अब 7 अक्तूबर की तरह और कोई कार्रवाई करने में सक्षम नहीं है।
कमला हैरिस ने क्या कहा?
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए अवसर बताया। विस्कॉन्सिन कॉलेज परिसर में चुनाव प्रचार के दौरान कमला हैरिस ने कहा कि युद्ध कुछ इस तरह समाप्त होना चाहिए कि इजरायल और वहां के नागरिक सुरक्षित रहें, बंधकों को रिहा किया जाए, गाजा में पीड़ा समाप्त हो और फलस्तीनी लोग सम्मान, सुरक्षा, स्वतंत्रता के अपने अधिकार को महसूस कर सकें। उन्होंने कहा,अब नए दिन की शुरुआत करने का समय आ गया है।
क्या बोले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों?
वहीं याह्या सिनवार की मौत के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि सिनवार 7 अक्टूबर को हुए इजराइल पर हमले का मास्टर माइंड था। आज मैं उन सभी पीड़ितों के बारे में भावुकता के साथ सोचता हूं, जिनमें हमारे 48 लोग फ्रांस के लोग भी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि फ्रांस इजराइल के साथ खड़ा है। फ्रांस उन सभी बंधकों की तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग करता है, जिन्हें अब भी हमास ने बंदी बनाकर रखा है।
Oct 18 2024, 11:50