विद्या विहार आवासीय विद्यालय एवं विद्या विहार कैरियर प्लस के बच्चों ने गणित की दुनिया *(IOQM)* में लहरा दिया अपना परचम
विद्या विहार आवासीय विद्यालय एवं विद्या विहार कैरियर प्लस के बच्चों ने गणित की दुनिया *(IOQM)* में लहरा दिया अपना परचम हमें यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि 16 छात्रों ने रीजनल मैथमैटिकल ओलंपियाड (RMO) 2024/25 के लिए सफलतापूर्वक योग्यता प्राप्त की है: राघव मिश्रा ,भास्कर आर्य,उपासना पांडेय , अपर्णा सिंह , अर्णव आयुष, रोहन राज , सानू कुमार ,आयुष कुमार गुप्ता, शिवंकर कुमार ,अनुराग शंकर ,हर्षित मिश्रा , सुरभि कुमारी ,आयुष राज ,अभिनव वैभव ,करन कुमार,हिमांशु कुमार इन छात्रों ने इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) परीक्षा के माध्यम से अपनी असाधारण प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया है। विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव श्री राजेश मिश्रा, प्राचार्य श्री निखिल रंजन, विद्या विहार कैरियर प्लस के निदेशक श्री प्रशांत शंकर, विद्या विहार आवासीय विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल,पीआरओ राहुल शांडिल्य,VVCP के कोऑर्डिनेटर श्री आशीष झा,गणित शिक्षक श्री राजन रंजन तथा श्री शंकर दयाल,सुपर 30 से आए भौतिकी शिक्षक श्री प्रवीण कुमार एवं श्री अमित कुमार ने इस उपलब्धि की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। यह उपलब्धि विद्या विहार करियर प्लस और विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह एक उल्लेखनीय यात्रा रही है, जिसका मधुर परिणाम हमारी शैक्षिक उत्कृष्टता और प्रतिभा को पोषित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Oct 18 2024, 10:10