न्यू चेतन आर्नामेंट्स में धनतेरस एवं दीपावली के उपलक्ष्य में 18 से 20 अक्टूबर तक भारी छूट
धनबाद: बैंक मोड, राठौर मेंशन व शिव शंभू प्लाजा गोविंदपुर स्थित न्यू चेतन अर्नामेंट के दोनों शाखाओं में धनतेरस एवं दीपावली के उपलक्ष्य में 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक धमाका ऑफर की घोषणा की गई है । इस ऑफर के तहत 22 कैरेट हॉलमार्क सोने के आभूषण प्रत्येक दिन के भाव पर प्रति 10 ग्राम 5000/- रूपये की भारी छूट यानि आज का भाव 72500/- रूपये प्रति 10 ग्राम ऑफर रेट 67500/- रूपये प्रति ग्राम। सर्टिफायड डायमंड के आभूषण एवं नामी-गिरामी कम्पनियों के आकर्षक डिजाइन के गहने उपलब्ध कराये गये। न्यू चेतन आर्नामेंट्स में भारत सरकार द्वारा प्रमाणित 100% हॉलमार्क सोने के गहने आकर्षक डिजाइनों के साथ विशाल रेंज में उपलब्ध है।न्यू चेतन आर्नामेंट्स अब गोविन्दपुर में भी जहां कैरेटोमीटर द्वारा अपने आंखों के सामने सोने की शुद्धता  मात्र 30 सेकन्ड में जांच सकते हैं। संचालक आयुष गोयनका ने कहा कि न्यू चेतन ऑरनामेन्टस देता है आपको 22 कैरट हॉलमार्क शुद्ध सोने के आभूषण जो आपको पूरे भारतवर्ष में इसकी पूरी कीमत दिलाता है। न्यू चेतन ऑरनामेन्टस की शाखा शिवशम्भु प्लाजा, जी. टी. रोड, गोविन्दपुर, धनबाद में स्थित है।
न्यू चेतन ऑरनामेन्टस के संचालक चेतन गोयनका ने कहा कि आभूषण बेचना ही नहीं बल्कि रिश्तों को कायम रखना एवं ग्राहकों की संतुष्टि ही न्यू चेतन ऑरनामेन्टस का उद्देश्य रहा है। शुद्ध सोने आभूषण का मतलब का हॉलमार्क सोने के आभूषण, क्योंकि शुद्ध सोने के आभूषण को हॉलमार्क ही प्रमाणित करता है। चूंकि सोना सुख-दुःख का साथी है। इसलिए उसे खरीदते समय अच्छी तरह समझें, जाँचें, परखें तब खरीदें। साथ ही इस ऑफर के  साथ चांदी का आभूषणों के मेकिंग चार्ज में 50 प्रतिशत की छूट है ग्रह रत्न पर 20 प्रतिशत की छूट। इस चार दिवसीय ऑफर में सोने की आभूषणों का बुकिंग भी एडवांस पेमेंट में कर सकते हैं।
शहीद मनींद्र नाथ मंडल के 30वें शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि
धनबाद: शहीद मनींद्र नाथ मंडल मेमोरियल सोशल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को शहीद स्मारक सरायढेला में शहीद मनींद्र नाथ मंडल की 30वीं शहादत दिवस मनाई गई। सर्वप्रथम शहीद मनींद्र नाथ मंडल की धर्मपत्नी रेखा मंडल ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
रेखा मंडल ने कहा शहादत दिवस पर सारे विधि विधान व नियमों का पालन करते हुए सुबह प्रभात फेरी की गई एवं महिलाओं द्वारा पंच भद्राण किया गया. साथ ही भारत सेवा आश्रम द्वारा वेद पाठ किया गया। उन्होंने कहा शहीद मनींद्र नाथ मंडल के अधूरे सपने को पूरा करेंगे.उनके झारखंड के विकास के विचारों का अनुसरण करेंगे। सारे झारखंड वासियों को हक अधिकार के लिए जागृत किया जाएगा। झारखंड के  आंदोलनकारियों , दलितों पीड़ितों और शहीदों के परिवार का कैसे उत्थान होगा इस पर सभी की ओर से गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा।  शहादत दिवस पर उपस्थित हुए पूर्व मंत्री दुलाल भूइंया ने वर्तमान झारखण्ड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मिडिया में कहा कि जो शहीद के परिवार को सम्मान देगा वही असली झारखंडी कहलायेगा वही झारखण्ड का सीएम होगा। इसबार का झारखण्ड विधानसभा चुनाव निर्णायक होगा। सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो आशीष मंडल,सूड़ी समाज की महिला जिला अध्यक्ष रीना मंडल, जगत महतो, संतोष महतो, नारायण मंडल,अशोक मंडल, डॉक्टर माधव चंद्र मंडल, गौतम मंडल, जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल, महासचिव हिरेन मंडल, सुबल मंडल, राजेंद्र मंडल, सनातन मंडल,दिजैन मंडल, सुधीर कुमार दास,खिरोधर मंडल, राहुल साव,इंद्रजीत मंडल, राजेश मंडल झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, गौर मंडल, लक्ष्मी कांत मंडल, धनंजय मंडल गणेश मंडल, शंभू मंडल,बबलू मंडल, रांची वैश्य समाज के महेश्वर साहू, पप्पू मंडल, राजकुमार मंडल,आकाश मंडल मुकेश महतो, मुकेश मंडल, मिथिलेश गुप्ता, राजा दास,मिथुन मंडल,अमित मंडल, अनिल मंडल, वैभव सिन्हा, योगेंद्र यादव,दामोदर प्रसाद, गोपाल यादव, सुदीस्ट कुमार, जय हिंद यादव,खेदन महतो,बलियापुर से नमन प्रमाणिक शकुंतला देवी, राधिका देवी, शीतल देवी, लक्ष्मी देवी, चंपा देवी,मंजू देवी, सीमा देवी, शिवानी देवी, बबलू मंडल, वंदना देवी, अनाड़ी मंडल, राष्ट्रीय सुढ़ी समाज के परितोष मंडल, रणवीर मंडल, विकास मंडल, प्रकाश मंडल, पंकज मंडल, हिमांशु मंडल, मयूर मंडल, नविक मंडल, विकास मंडल समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
आनंद मंगल का सिद्धिविनायक होटल में दीपोत्सव कार्यक्रम 18 व 19 अक्टूबर को विभिन्न प्रांतो के आकर्षक प्रोडक्ट्स के 80 स्टाल लगेंगे
धनबाद आनंद मंगल का वार्षिक कार्यक्रम दीपोत्सव शुक्रवार 18 से शनिवार 19 अक्टूबर तक सुबह 11.00 बजे दिन से सायं 8.00 बजे तक सिद्धि विनायक रिसोर्ट, धनसार में आयोजित हो रहा है। इसकी जानकारी संस्था द्वारा गुरुवार को प्रेस वार्ता  आयोजित होटल में दी गई। आनंद मंगल की अध्यक्ष नीतू कानोरिया ने बताया कि कोलकाता रांची मुंबई समेत विभिन्न प्रांतों से आये 80 से ज्यादा उत्पादों के स्टालों के माध्यम से त्योहार को और आकर्षक ढंग से मनाने हेतु और स्वरोजगार को बढ़ावा देना ही हमारी संस्था आनंद मंगल उद्देश्य है। इसमे विशेष आकर्षण के रूप में हमारी आनंद सखियाँ जो हमारे द्वारा संचालित नि:शुल्क सिलाई केंद्रों से जुड़ी हुई है उनके स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत नीतू कनोरिया, स्वेता, पायल, सोनल, रेवा, सपना, संगीता अग्रवाल, दीप्ती गर्ग, मीनू खेतान, सीमा मित्तल, बरखा लोहारीवाल, संगीता ड्रोलिया, रिद्धि गोड्डा, रेखा रूंगटा, रंजना दुधानी, अनीता गुटगुटिया, विजेता ईत्यादि शामिल है। दीपोत्सव कार्यक्रम में  दीपक और भगवान की हस्तनिर्मित पोषाक का भी एक स्टाल लगाया गया है। पिछले 20 सालों से स्थापित संस्था आनंद मंगल की प्रेसिडेंट नीतू कानोरिया ने बताया कि यह दीपावली की शॉपिंग को देखते हुए दीपोत्सव स्टॉल लगाया गया है। जिसमें सभी आय वर्ग की महिलाएं खरीददारी कर सकती है। बताया कि मेले की आय से सामाजिक कल्याण एवं जरूरतमंदों के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य किए जाते हैं वर्तमान में  बारामुड़ी एवं झरिया में महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई केंद्र संचालित हो रही है और शीघ्र दोनों केंद्रों में कंप्यूटर क्लासेस भी शुरू की जाएगी।
सूत्र के हवाले से खबर.... भाजपा नेता प्रदीप मंडल को मिल सकता है सिंदरी से भाजपा का टिकट
धनबाद.चुनाव की घोषणा के साथ ही झारखंड प्रदेश के सभी सीटों के लिए भाजपा का अपने उम्मीदवारों के चयन पर मंथन अंतिम दौर पर पहुंच चुका है।सूत्रों के हवाले से पता चला है कि धनबाद के छह विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार के चयन में भी पार्टी अंतिम निर्णय की ओर कदम बढ़ा चुकी है.सूत्र बताते हैं कि निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता उम्मीदवार हो सकती हैं जबकि सिंदरी विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी और प्रदीप मंडल के बीच कांटे की टक्कर
चल रही है और प्रदीप मंडल को उम्मीदवार बनाने के प्रति रुझान बढ़ रहा है।चुकी सिंदरी क्षेत्र में मंडल समुदाय के बहुतायत संख्या में होने से पार्टी प्रदीप मंडल को टिकट देने के प्रति भी विचार कर रही है.प्रदीप मंडल सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्यों और पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।जातीय समीकरण से भी प्रदीप मंडल और तारा देवी के बीच आंकड़े बैठाये जा रहे हैं.ऐसे में तारा देवी और प्रदीप मंडल के बीच संघर्ष जारी है। इधर धनबाद विधानसभा से राज सिन्हा की उम्मीदवारी प्रबल दिखती नजर आ रही है दौड़ में कई अन्य चेहरे भी दिख रहे हैं इसी तरह से झरिया चंदनक्यारी और बोकारो में भी पुराने प्रत्याशी पर पार्टी दाव लगा सकती है।
झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ की महा प्रबंधक सह मुख्यअभियंता से सकारात्मक वार्ता
धनबाद:महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, बिजली आपूर्ति क्षेत्र धनबाद के कार्यालय में झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ कि वार्ता हुई। इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा मित्रों के बकाया भुगतान , पहचान पत्र, रेट कॉन्ट्रैक्ट समेत अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना था।वार्ता में ऊर्जा मित्र संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा और संतोष कुशवाहा ने कहा कि दो दिनो के अन्दर बकाया मानदेय का भुगतान, बिलिंग एजेंसी द्वारा पहचान पत्र निर्गत करने, सभी ऊर्जा मित्रों को रेट कॉन्ट्रैक्ट उपलब्ध कराने मुख्यतः मांग हुए। इसके साथ ही उन्होंने कार्य की स्थिरता और बेहतर कार्य स्थितियों पर भी चर्चा की। वार्ता में महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, बिजली आपूर्ति क्षेत्र धनबाद के समक्ष यह सहमति बनी की दिनांक 16 अक्टूबर 2024 तक सभी ऊर्जा मित्रों के मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा और अगले 15 दिनों में सभी ऊर्जा मित्रों को पहचान पत्र तथा रेट कॉन्ट्रैक्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही वर्क कॉन्ट्रैक्ट में लिखित सभी सुविधा को भी बिलिंग एजेंसी द्वारा अगले महीने तक प्रदान कर दिया जाएगा।मौके पर वैभव सिन्हा ने कहा की  उर्जा मित्रों का हक हम हर कीमत दिला कर रहेंगे। बिलिंग एजेंसी द्वारा ऊर्जा मित्रों का शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।संतोष कुशवाहा ने कहा की अगर कल तक बिलिंग कंपनी द्वारा ऊर्जा मित्रों के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो हड़ताल जारी रहेगा।महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता ने सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी ऊर्जा मित्रों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्यवाही करवाने और संघ की सभी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वाशन दिया। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी पक्षों ने आपसी संवाद और सहमति से समस्याओं का समाधान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।मौके पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता, बिजली आपूर्ति क्षेत्र धनबाद  अशोक कुमार सिंह, सीएनआर प्रभाकर कुमार, अधीक्षण अभियंता एस के कश्यप , ऊर्जा मित्र संघ के संरक्षक बैभव सिन्हा और संतोष कुशवाहा सहित दर्जनों उर्जा मित्र उपस्थित थे।
हिंदी विभाग के द्वारा शिक्षक-अभिभावक मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
धनबाद:बुधवार को गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के हिंदी- विभाग द्वारा कॉलेज के भूदा कैंपस के रुसा सेमिनार कक्ष में शिक्षक-अभिभावक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग में अध्ययनरत साठ की संख्या में छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सोनू प्रसाद यादव ने किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति के साथ ही कॉलेज लाइब्रेरी , एनएसएस, एनसीसी, स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय सहभागिता को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बताया। प्रो. इन चार्ज भूदा परिसर प्रो. डॉ. अमरजीत सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के कौशल विकास प्रबंधन पर विशेष बल दिया। प्रो. इन चार्ज महिला शाखा, प्रो. डॉ. रंजना दास ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, उनके शैक्षणिक प्रगति और बहुमुखी प्रतिभा के विकास की दिशा में पहल करने पर विशेष बल दिया।

इस कार्यक्रम में सम्मिलित अभिभावकों एवं छात्रों ने विभाग द्वारा उपलब्ध फीडबैक प्रपत्र पर शैक्षणिक एवं छात्र हित संबंधित सुझाव दर्ज किए। प्रो. सिमरन श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने संबोधन में विभाग के द्वारा शैक्षणिक एवं अन्य क्रियाकलापों से संबंधित विषयों पर नीतिगत जानकारी दी। समारोह में उपस्थित अभिभावक की ओर से विभाग के द्वारा किए गए, इस कार्यक्रम को सराहा गया। कार्यक्रम का संपूर्ण क्रियान्वयन प्राचार्य महोदय प्रो. डॉ. संजय प्रसाद के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन हिंदी-विभाग के अध्यक्ष महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन से किया।

इस अवसर पर कॉलेज के बैंक मोड़ शाखा की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. प्रो. रंजना दास तथा प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. अमरजीत सिंह (भूदा कैंपस), प्रो. मनीषा, प्रो. मुकेश सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
बर्ड्स गार्डन स्कूल में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा के उपरांत फुटबॉल ट्रायल कैंप का समापन
धनबाद/ राजगंज:29 वें  सीनियर वुमेन्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड वूमेंस फुटबॉल टीम के चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव गुलाब रब्बानी के निर्देशानुसार कैंप निदेशक प्रमोद चौरसिया के द्वारा बुधवार 16 अक्टूबर को की गई। जो इस प्रकार है।गोलकीपर के लिए मालती कुमारी,अनीशा उरांव,अंजलि मुंडा व डिफेंस के लिए शिवानी टोप्पो,नीसीमा कुमारी,पूर्णिमा कुमारी,चम्मी कुमारी ,पूजा टोप्पो,दिव्यानी लिंडा, दीक्षित बारा व मिडफील्ड के लिए नीतू लिंडा ,अनिता कुमारी ,संगीता हांसदा, तारावती कुमारी , अनुष्का कुमारी,ललिता बोपाई एवं फारवर्ड के लिए दुलर मरांडी,  अमिशा बच्छला,बबीता कुमारी, पूजा कुमारी ,रोशनी वेरमा , सुनीता मुंडा का चयन किया गया। इस अवसर पर राजगंज जिला परिषद की सदस्य एवं  हलधर महतो की धर्मपत्नी वाणी देवी भी मौजूद थी,जिन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मंच पर धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. विकास रमन एवं महासचिव मृदुल बोस भी मौजूद थे। टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के खिलाड़ी एवं वर्तमान में कोच मो. एस. नियाजउद्दीन ने किया, जबकि सहयोगी के रूप में मुख्य कोच पारस करमाली भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
मंच संचालन एवं टीम की घोषणा कैंप निदेशक,सह प्राचार्य बड्स गार्डेन स्कूल, प्रमोद चौरसिया द्वारा किया गया। ज्ञात रहे यह चाहे टीम 22 अक्टूबर से होने वाले राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2024 25  हेतु सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल मैं नेशनल खेल हेतु जाएंगे।देर शाम को झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव  गुलाब रब्बानी ने कैंप में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किए।
इसी के साथ 8 अक्टूबर 2024 से बड्स गार्डेन स्कूल में चल रहा फुटबॉल ट्रायल कैंप का समापन हो गया।इस टीम का चयनित नामों की घोषणा  झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव के दिशा निर्देश पर धनबाद फुटबॉल संघ के महासचिव और उपाध्यक्ष  के मौजूदगी में संपन्न किया गया।
पीके रॉय कॉलेज के संस्थापक भोला नाथ रॉय के इकलौते बेटे प्रो. बिद्युत कुमार रॉय के निधन पर शोक
धनबाद:धनबाद के जनप्रिय पी.के. रॉय कॉलेज के संस्थापक भोला नाथ रॉय के इकलौते बेटे प्रोफेसर बिद्युत कुमार रॉय का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर जिले में लोगों ने शोक जताया है।

उन्होंने अपना अंतिम सांस अपने धनबाद के 99 साल पुराने पैतृक निवास रॉय विला में ली। आज उनकी अंतिम यात्रा हिरापुर के पी.के. रॉय रोड से शुरू हुई।

प्रो. बी.के. रॉय, पी.के. रॉय कॉलेज में जूलॉजी के प्रोफेसर थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने कभी किसी छात्र से ट्यूशन फीस नहीं लिया और हमेशा से छात्रों के सबसे चहेते प्रोफेसर रहे। आज उनके छात्र पूरे भारत के उच्च संस्थानों में देश के लिए सेवा कर रहे हैं। उनका इलाज भी उनके छात्रों ने ही किया।

प्रो. रॉय अपनी अर्धांगिनी और दो पुत्रों को छोड़ गए। उनके छोटे बेटे 36 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वर्तमान में डिजिटल इंडिया के साइंटिफिक एडवाइजर हैं। वहीं उनके परिवारजनों में भी शोक व्याप्त है।
यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4-6 दिसम्बर को रेलकर्मी करेंगे मतदान
धनबाद:धनबाद रेलवे में यूनियनों की मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा मतदान के विभिन्न चरणों की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत  ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ( ईसीआरकेयू ) द्वारा हाजीपुर महाप्रबंधक मुख्यालय में 22 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने की तैयारी की जा रही है। इस दिन इस अवसर पर यूनियन ने उक्त तिथि को रेलकर्मियों की एक विशाल जनसभा करने का कार्यक्रम किया जाएगा। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा इस दिन उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करेंगे और ईसीआरकेयू को पुनः बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान करेंगे। ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पाण्डेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव भी अपने संबोधन में ईसीआरकेयू एवं फेडरेशन के उपलब्धियों को जनसभा में रेलकर्मियों के समक्ष रखेंगे।ईसीआरकेयू के पूर्व अपर महामंत्री तथा अनुभवी और वरीय कॉमरेड बी के सिंह भी रेलकर्मियों को एक मजबूत यूनियन बनाने के लिए ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी बनाने के लिएअपना संदेश रखेंगे। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि ज्ञात हो कि रेलवे में यूनियन को जोनल स्तर पर मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलकर्मी अपने गुप्त मतदान द्वारा यूनियन का चुनाव करते आ रहे हैं। यह पद्धति 2007 से प्रारंभ किया गया जिसमें पूर्व मध्य रेलवे में ईसीआरकेयू ने भारी मतों से जीत हासिल की। छ: वर्ष बाद 2013 में भी हुए चुनाव में पुनः ईसीआरकेयू को बहुमत मिला। 2019 के कोरोना के संक्रमण काल में रेलप्रशासन चुनाव प्रक्रिया नहीं करा पाई और फिर विभिन्न राज्यों के विधान सभा एवं फिर संसदीय चुनाव में प्रशासनिक व्यस्तता के कारण भी यूनियन के चुनाव नहीं हो पाए। अंततः फेडरेशन के दबाव पर रेलवे बोर्ड ने 4 से 6 दिसम्बर' 2024 को रेलवे में यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव कराने की घोषणा की। इसके अंतर्गत नामांकन दाखिल करने के लिए ईसीआरकेयू ने 22 अक्तूबर की तिथि निर्धारित किया है।
यह जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू धनबाद टू शाखा के अध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि उक्त तिथि को धनबाद मंडल के सभी शाखा सचिव तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस दिन की तैयारियों के लिए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष, धनबाद टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास, चुनाव प्रभारी राजेश कुमार,धनबाद मंडलीय युवा समिति के सचिव राकेश कुमार,शाखा सचिवगण सी पी पाण्डेय,उमेश कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,आर एन चौधरी,अजीत कुमार,आर एन चौधरी,महेन्द्र प्रसाद महतो,चंदन शुक्ल,बसंत दूबे,आई एम सिंह,आर के सिंह,पी के सिन्हा,बृज किशोर साव,बी बी सिंह,जे के साव आदि अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।
धनबाद विधानसभा से मुख्तार अहमद लड़ेंगे चुनाव, टीएमसी ने की घोषणा
धनबाद : रांची स्थित टीएमसी के प्रदेश कार्यालय मे आयोजित बैठक मे कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो ने आगामी विधानसभा चुनाव पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा है की झारखंड के 30 से 35 सीटों पर टीएमसी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी और स्वतंत्र रूप से मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होने 7 विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा है की धनबाद से मुख्तार अहमद, राजमहल से जाकिर हुसैन, वोरियो से विपिन किस्कू, पाकुड़ से असराफुल शेख, बहरागोड़ा से कुजबिन्दर सिंह, लोहरदगा से उर्मिला देवी एवं नाला से मुख्तार शेख चुनाव लड़ेंगे। मौके पर प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी दयानंद प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होने सभी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं इस बाबत धनबाद विधानसभा के प्रत्याशी मुख्तार अहमद ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस आशा और विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है, निश्चित रूप से वो इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और धनबाद विधानसभा की सीट को टीएमसी की झोली मे डाल कर झारखंड मे ममता दीदी के हाथों को मजबूत करेंगे।