महाकुंभ मेल-2025 के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन पर आयोजित की गयी मॉक ड्रिल

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर वाणिज्य विभाग ने रेलवे सुरक्षा बाल के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया।

इस मॉक ड्रिल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, दिनेश कुमार; सहायक वाणिज्य प्रबंधक, संजय गौतम; सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अनिल गुप्ता एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अंजय सिन्हा, वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य सुपरवाइज़र, टिकट निरीक्षक एवं रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी उपस्थित थे ।

एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता का किया गया सम्मान

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग में पदस्थ हुए मनोज कुमार जायसवाल का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

संज्ञानित कराते चले कि अभी हाल ही में नवपदस्थ अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग प्रयागराज ने अपना कारभार सम्हाला है। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया है।सर्वप्रथम एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी द्वारा नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल को बुके एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल सम्मानित किए गए।

इसी क्रम में संगठन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू द्वारा हरित जार देकर सम्मानित किया गया जो उनके मेज की शोभा बढ़ाएगी। एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल बहुत ही सरल स्वभाव एवं हेल्पफुल व्यक्ति हैं एवं निहायत ही ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं और जिला मंत्री ने यह भी कहा कि एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज हमेशा ही विभाग के प्रति वफादार रहा है और नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल के साथ भी कन्धे से कन्धा मिलाकर विभाग को उच्च शिखर पर ले जाने में पूर्णतः सहयोग करेगा।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्णतः विश्वास है कि नवागंतुक अधिशासी अभियंता श्री जायसवाल के कार्यकाल में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन संगठन का कोई भी लाम्बित प्रकरण नही रहेगा।

इस शिष्टाचार भेंटवार्ता के दौरान अवर अभियंता एवं भूतपूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन उत्तर प्रदेश ई० हौसला प्रसाद मिश्रा,एसोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन जनपद फतेहपुर अध्यक्ष स्वर्ण सिंह, एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उपाध्यक्ष उमेश कुमार,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं जनपद प्रयागराज मण्डल मंत्री बृजेश सिंह सहित आस पास बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी लघु सिंचाई विभाग उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव प्रवीण केसरवानी बने फूलपुर उपचुनाव के प्रभारी

प्रयागराज। चुनावी बिगुल फुंकते ही समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाने के मंसूबे को लेकर हर वर्ग और हर धर्म में अपनी पैठ बढ़ाने को सर्व समाज के साथ व्यापारी वर्ग को साधने को गुणां भाग में लग गई है इसी को देखते हुए व्यापारी नेता व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार केसरवानी जो व्यापारी समाज में अच्छी पैठ रखते हैं ।

उनको समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की अनुमती से फूलपुर उपचुनाव में व्यापारीयों में चुनाव प्रचार की कार्य योजना समाजवादी पार्टी की नीतियों संगठन की समीक्षा व चुनाव प्रबन्धन में सहयोग के लीए चुनाव प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने आशा व्यक्त कि के प्रवीण केसरवानी फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के चुनाव प्रबन्धन से लेकर वरिष्ठ नेताओं के आगमन व चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और व्यापारी वर्ग को लामबंद कर फूलपुर में समाजवादी झण्डा फहराने में सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे।

जिस देश में बच्चियों की पूजा होती है, वहीं मासूमों से दुष्कर्म मामलों का बढ़ना चिंताजनक : हाईकोर्ट

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार वर्ष की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है और कहा है कि जिस बच्ची को अपराध का मतलब नहीं मालूम, उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। कोर्ट ने कहा जिस देश में बच्चियां पूजी जाती हैं, उस देश में छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसा घृणित अपराध किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।

कोर्ट ने कहा यह केवल पीड़िता ही नहीं समाज के विरूद्ध गम्भीर अपराध है। ऐसा अपराध अनुच्छेद 21 में मिले जीवन के मूल अधिकारों का हनन है। यदि सही निर्णय नहीं लिया गया तो न्याय व्यवस्था से जन विश्वास उठ जाएगा। कोर्ट ने जमानत देने से इंकार करते हुए ट्रायल एक साल में पूरा करने का निर्देश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने थाना कटघर, मुरादाबाद के अभियुक्त अहसान की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए दिया है। मालूम हो कि 21 अप्रैल 24 को दिन में तीन बजे बच्ची बाहर हो रहे शो को देखने गई थी। लोगों ने बताया कि याची उसे जबरन साथ ले गया है।

परिवार ने लड़की की तलाश शुरू की। रेलवे गेट क्रासिंग के पास आवाज सुनाई दी तो परिवार वालों को आता देख याची भाग खड़ा हुआ। बच्ची बेहोश थी, कपड़े उतरे थे, शरीर पर कई चोटें थी। रेप की कोशिश की गई थी। घटना की एफआईआर दर्ज की गई।

याची का कहना था कि वह निर्दोष है, उसे झूठा फंसाया गया है। 21 अप्रैल की घटना की एफआईआर छह दिन बाद 27 अप्रैल 24 को लिखाई गई है। देरी का कारण नहीं बताया है। याची 31 मई 24 से जेल में बंद है। याची ने शिकायतकर्ता के ड्राइवर वसीम के खिलाफ शिकायत की थी। उसने गलत काम किया और भाग कर मेरे घर में घुस गया और झुठी एफआईआर दर्ज कराई।

याची का यह भी कहना था कि पीड़िता के दोनों बयानों में विरोधाभास है। मेडिकल रिपोर्ट के विपरीत है। मेडिकल रिपोर्ट में अंदरूनी व बाहरी कोई चोट नहीं पाई गई, जबकि एफआईआर में शरीर पर चोटों का जिक्र किया गया है। याची ने अपने खिलाफ चार आपराधिक केसों के इतिहास का खुलासा किया है। सरकारी वकील ने जमानत का विरोध किया और कहा कि यह अपराध जघन्य है। आरोपी जमानत पर रिहा किए जाने लायक नहीं है। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।
देव महादेव के संग पार्वती मैया की झांकी का मंचन

तेजनारायण कुशवाहा

रत्यौरा मोड़ कोरांव प्रयागराज। संध्या की बेला में खीरी बाजार में श्री राधा कृष्ण जी और देवों के देव महादेव के संग पार्वती मैया की झांकी का मंचन क्षेत्र के परम सम्मानित शुक्ला परिवार जी के तरफ से किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मैं इस विशेष अवसर पर इस शानदार समारोह के आयोजनकर्ता बड़े भाई बबलू शुक्ला ,परम मित्र निशांत शुक्ला ,प्रिय युवा साथी रितेश शुक्ला ,कार्तिकेय शुक्ला ,अर्पित शुक्ला ,शाश्वत शुक्ला ,अंशु शुक्ला ,मनीष पांडे ,सानू पांडे ,अरुणेंद्र द्विवेदी ,ऋतिक द्विवेदी , किशन केशरीी ,विशाल केशरी ,रामजी केशरी और मंच का खूबसूरत संचालन करते हुए कृष्णा केशरी (पत्रकार) और मंच की शोभा बढ़ा रहे ।

अनिल सिंह , राहुल ,उमेश प्रजापति ,मो.फिरोज , और खीरी की समस्त देवतुल्य जनता का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं।इस समारोह को सफल बनाने में आप लोगों ने जिस मेहनत और समर्पण का परिचय दिया है,उसके बिना यह संभव नही हो पाता।

एक बार फिर से आयोजन समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद करना चाहूंगा ,जिन्होंने इस कार्यक्रम की योजना बनाने से लेकर उसकी पूर्णता तक बड़े बारीकी से ध्यान दिया ।आपकी मेहनत ,समर्पण और टीम वर्क की वजह से यह कार्यक्रम इतना सफल और शानदार रहा है।

आप सभी ने सुनिश्चित किया की हर छोटी-बड़ी चीज सही समय पर और सही तरीके से हो ।आपकी योजना ,समन्वय और निष्पादन की कला ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया। एक बार फिर से शुक्ला परिवार खीरी को बहुत- बहुत धन्यवाद आप सबका प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद ऐसे ही हम पर बना रहे।

इन्सान के विचार अच्छे रहे तो उसे प्रगति से कोई नहीं रोक सकता : राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।इन्सान के विचार अच्छे रहे तो उसे प्रगति से कोई नही रोक सकता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने गुलाब जायका के प्रोपराइटर गुलाब जायसवाल से उनके निज रेस्टोरेन्ट गुलाब जायका श्रृंगवेरपुर हाइवे के नीचे सोरांव प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं रेस्टोरेन्ट प्रोपराइटर श्री जायसवाल के बीच बहुत ही घनिष्ठ मैत्रिक एवं पारिवारिक रिश्ते हैं और जिला मंत्री जब भी सोरांव एवं मऊआइमा की ओर निकलते हैं तो प्रोपराइटर श्री जायसवाल से बिना मिले आगे नही बढ़ते।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन्सान के विचार अच्छे रहे तो उसे प्रगति से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि अच्छे विचार मनुष्य को मानवता के गुणों से परिलक्षित करते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि गुलाब जायका प्रोपराइटर श्री जायसवाल निहायत ही ईमानदार एवं सत्य पथगामी हैं एवं दूसरों के दु:ख दर्द को अपना ही दु:ख दर्द समझकर उसके निवारण हेतु सतत प्रयासरत रहते हैं।जिला मंत्री ने अपने कावित्य तथ्य में कुछ यूँ भी कहा कि अपने जैसा ही दूसरों का दु:ख समझना ही इन्सानियत है, दया,प्रेम,सहानुभूति ही मानव का मानवियत है।प्रोपराइटर श्री जायसवाल के गुलाब जायका रिस्टोरेन्ट में सभी प्रकार के खाने पीने की वस्तुएं एकदम शुद्ध एवं ताजी उचित मूल्य पर श्री जायसवाल के कुशल नेतृत्व में प्राप्त होती हैं।

यदि कोई भी व्यक्ति एकबार इनके रेस्टोरेन्ट पर आ जाता है तो दुबारा जब भी इधर से गुजरता है तो निश्चित ही इनके रेस्टोरेन्ट में जलपान करके ही आगे बढ़ता है क्योंकि प्रोपराइटर श्री जायसवाल का कुशल व्यवहार एवं उचित दाम पर शुद्ध एवं ताजी खाने पीने की चीजें उसे यहां खींच लाती हैं।इस अवसर पर उपस्थिति वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि वास्तव में प्रोपराइटर श्री जायसवाल के रेस्टोरेन्ट में चाय पीने के बाद चाय की चुस्की का जायका बहुत ही लाजवाब था।जैसा रेस्टोरेन्ट का नाम है गुलाब जायका वैसे ही चाय का जायका था।यथा नामे तथा गुणे।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री की ही आज देन है जो ऐसे महान विभूति को देखने का अवसर प्राप्त हुआ।वास्तव में प्रोपराइटर श्री जायसवाल बहुत ही मृदुलभाषी एवं स्वावलम्बी के साथ साथ एक अच्छे नेक इन्सान जो सत्य एवं न्याय के पथगामी हैं।इस सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

नि:शुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। सर सैयद दिवस के अवसर पर आज शगुन पैलेस करेली में यूनानी शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अलामीन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संस्थापक श्री नुरुल इस्लाम ने किया।

विशिष्ट अतिथि का स्वागत डॉ.बिलाल ने गुलदस्ता भेंट कर किया. मुख्य अतिथि ने ऐसे सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि आप लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि सर सैयद जैसे बुद्धिजीवियों और राष्ट्रवादियों के सपनों को पूरा किया जा सके।वसीम अहमद प्राचार्य राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज का स्वागत महासचिव अबरार अहमद चिको ने गुलदस्ता देकर, इलाहाबाद चैंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष राणा चावला का इंजीनियर मुहम्मद सोहेल साहब ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

गेस्ट हाउस संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान का डॉ इंतेखाब साहब ने फूलों से स्वागत किया। डॉ। मोहम्मद हाशमी, मिस्टर सऊद और शाहिद कमाल ने सभी अतिथियों को शॉल उड़ाकर धन्यवाद दिया। शिविर में सुबह दस बजे से ही भीड़ लगनी शुरू हो गयी और सभी मरीजों का इलाज कॉलेज के अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने किया. उन्होंने नियमित रूप से उसकी जांच की और उसे मुफ्त दवाएं दीं। इस शिविर में तीन सौ से अधिक मरीज शामिल होकर लाभान्वित हुए। बड़ी संख्या में मरीज यूनानी इलाज से संतुष्ट हुए। टीम में शामिल डॉक्टरों की सूची में बिलाल अहमद, खुर्शीद आलम, राफे अखलाक, मुहम्मद मुकर्रम, तकरीम अल शान, इब्तिसाम अनवर, सबीह, फरहत और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वसीम अहमद खुद एक मार्गदर्शक के रूप में वहां रहें अलावा मसूद, शाहनाज, अमन और बदरूल दूजा ने लगातार दवा बांटने का काम किया.

इस शिविर को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने में शाहिद कमाल (बबलू) ने अहम भूमिका निभाई।

दसहरा संपन्न कराने में शंकरगढ़ पुलिस व स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका

कृष्ण राज सिंह

शकरगढ़ प्रयागराज ।राजभवन परिसर में लगने वाला ऐतिहासिक तीन दिवसीय विशाल मेला सकुशल संपन्न हो गया । मेले में लगातार तीन दिनों तक भारी भीड़ देखी गई । मेला को संपन्न कराने में स्थानीय लोग व शंकरगढ़ पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।

ज्ञात हो कि शंकरगढ़ कसौटा राज्य के व्याघ्र वंश के 37 वें राजा महाराव राजा महेन्द्र प्रताप सिहं का शंकरगढ़ स्थित गिरिराज भवन में दसहरे के दिन वंशजीय परंपरा के अनुसार पूरे शानो शौकत से भव्य दरबार सजाया गया जिसमें दूर दूर के लोगों ने पंहुचकर वर्तमान राजा महेंद्र प्रताप सिंह का नजराना किया।दसहरे का मेला दशमी से शुरू होकर अगले तीन दिन तक चला जिसमे दूर दूर से आये हुए लोगों ने जमकर खरीददारी की। इस बीच पूरा शंकरगढ़ रोशनी से जगमगाता रहा। रोशनी की जगमगाहट में शंकरगढ़ की विभिन्न रोशनी कमेटियों द्वारा कई आकर्षक चौकियां निकली गईं, जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए।

बता दें कि शंकरगढ़ दसहरे की शुरूआत नवरात्रि प्रारम्भ से रामलीला मंचन से शुरू हो जाती है।दस दिन राजभवन परिसर में रामलीला मंचन के समापन के बाद रावण वध हुआ। दसहरे की शाम, पुरानी शानो शौकत से परिपूर्ण शंकरगढ़ राजा के दरबार में लोगों ने पंहुचकर अपने राजा की आरती उतारी। पूरे क्षेत्र के लोगों ने वर्षों से चली आ रही शाही परंपरा के अनुसार राजा शंकरगढ़ महेंद्र प्रताप सिंह को नजराना पेश किया । इस भव्य आयोजन में पूरे विधि विधान से शस्त्र पूजन तथा स्वस्तिवाचन किया गया ।

गौरतलब हो कि शंकरगढ़ राजघराने की नजराने की परंपरा आज लगभग 1500 वर्ष से चली आ रही है लोगों का मानना है कि अपने राजा सकुशल स्वस्थ रहे जिसके लिए नजर उतारी जाती है। ऐसी परंपरा में आज शंकरगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नजराने का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी शानो शौकत से किया गया। इस मौके पर शंकरगढ़ क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवी व वरिष्ठजन मौजूद रह कर राज दरबार की शोभा बढ़ाते हैं। राजशाही ठाट से राजा शंकरगढ़ का पूजन अर्चन कर शस्त्र की भी पूजा की गई। इस बीच उपस्थित सभी लोगों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह की लंबी आयु के लिए प्रार्थना भी की। शंकरगढ क्षेत्र के तमाम सभ्रान्त लोग कार्यक्रम मे पधारे ।

इस कार्यक्रम में कई गांवों में बसे राजपरिवार के लोग शामिल होकर राज दरबार की शोभा बढ़ाई। कसौटा राज्य की मूल राजधानी देवरा से राजघराने के परिवार के लोग कार्यक्रम मे शामिल होकर दशहरा के पावन पर्व पर राज दरबार की शोभा बढ़ाने का कार्य किया । इस मौके पर क्षेत्र के नार सिंह सोलंकी,जीत बहादुर सिंह, गोपाल दास गुप्ता , विजय बाबू गुप्ता, मधुर सोलंकी, संतराम गुप्ता, हरिनारायण त्रिपाठी, देवदत्त द्विवेदी, त्रियुगी मिश्रा, कृष्णदेव मिश्रा, दीपक मिश्रा, सुरेश केसरवानी, छेदीलाल कोटार्य, अनिल केसरवानी दिलीप श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ जनों के साथ आम जनता मौजूद रही।

बताते चलें कि नवरात्रि प्रारम्भ के साथ राज भवन परिसर में 150 सालों से पुरानी परंपरा को निभाते हुए राजपरिवार के सौजन्य से 10 दिनों तक रामलीला होती है तथा दसमी से अगले तीन दिन तक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है । इस बीच शंकरगढ़ के व्यापारियों द्वारा गठित विभिन्न रोशनी कमेटियों के सौजन्य से तीन दिन तक लगातार कई प्रकार की आकर्षक चौकियां निकालो गईं।

गौरतलब है कि इस तीन दिन तक चलने वाले विशाल कार्यक्रम में थाना शंकरगढ़ की पूरी टीम मुस्तैद दिखी। लोगों ने पुलिस की सक्रियता व सकुशल मेले को सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद भी दिया। मेले को सकुशल संपन्न कराने में शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश, सहायक पुलिस आयुक्त बारा संतलाल सरोज तथा उनकी पूरी पुलिस टीम लगी रही। शंकरगढ़ पुलिस ने चौराहे पर अस्थाई बूथ बनाकर पूरे मेले की निगरानी करते रहेत रहे। इस बीच पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से मेले में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी गई। सकुशल मेला संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली ।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर व हनुमान मंदिरों में रामायण पाठ

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को महर्षि वाल्मीकि मंदिर/हनुमान मंदिरों में 8, 12, अथवा 24 घण्टे का रामायण पाठ/भजन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम हेतु जनपद के पांच मंदिरों-माता शांता-श्रृंग ऋषि मंदिर आश्रम श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज आश्रम-बालसन चौराहा, बड़े लेटे हनुमान मंदिर-त्रिवेणी संगम, श्री हनुमान मंदिर-सिविल लाइन एवं महर्षि वाल्मीकि मंदिर-लकटहा पनासा करछना को चिन्हित किया गया है। उपरोक्त स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्यतापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।

डीएम ने महाकुम्भ के दृष्टिगत विभिन्न निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मंगलवार को महाकुम्भ के दृष्टिगत जनपद में हो रहे विभिन्न निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यो का सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट से संगम को जोड़ने वाले मार्ग पर निमार्णाधीन सूबेदारगंज रेलवे ओवर ब्रिज के स्टार्ट पॉइंट और एंड पॉइंट का निरीक्षण करते हुए सेतु निगम के अधिकारियों को कार्य को निर्धारित समय 10 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर कार्यरत मैनपावर, मशीनरी, मटेरियल की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए पर्ट चार्ट के अनुसार कार्य की भौतिक प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यों को सयमबद्ध रूप से निर्धारित समय तक पूर्ण करा लिए जाने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने इसके बाद आईआईआईटी चौराहें से कालिंदीपुरम के बजरंग चौराहे तक की सड़क पर हो रहे सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण एवं चौड़ीकरण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सड़क के किनारे थ्री लेयर में एवरग्रीन व फ्लावरिंग प्लांट लगाने और रोड के किनारे दीवार पर पेंट माय सिटी के तहत थीमेटिक पेंटिंग करने एवं बजरंग चौराहे के पास फशाड लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने इसके पश्चात एयरपोर्ट से पीपलगांव रोड़ के सुन्दरीकरण व निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वहां पर सुंदरीकरण हेतु लगाए जा रहे स्तंभ, लाइट पोल व रेलिंग की डिजाइन को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के पास सड़क के किनारे लगे हुए बिजली के दो खंभों को 100 मीटर दूर शिफ्ट करने के लिए कहा है।

उन्होंने पीडब्लूडी एवं पीडीए द्वारा कराये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने थर्ड पार्टी से कार्यों की गुणवत्ता की जांच नियमित रूप से कराते रहने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने छूटे हुए कार्यों के लिए अलग से कार्ययोजना बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। जिलाधिकारी ने बताया कि जहां पर भी कार्य को कराने में कोई समस्या या रूकावट आ रही है, उन समस्याओं का शीघ्रता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने निमार्णाधीन बेगम बाजार पुल का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कार्य कब तक पूर्ण होगा की जानकारी ली जिसपर सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया कि थोड़ा ही कार्य अवशेष हैं जो कि इस माह में ही पूरा कर लिया जाएगा।इस अवसर पर सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध यादव, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता पी के राय, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, आर्किटेक्ट सूरज केसरवानी व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।