मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत
![]()
फतेहपुर। जिले में रविवार को थरियांव थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे 2 पर बिलंदा कस्बे के समीप मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उनको कानपुर के लिए रेफर कर दिया। एक की रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं तीसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
थरियांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी राजेश कुमार लोधी(18) अपने साथी अतर सिंह के साथ बाइक से थरियांव किसी काम से गया था। वापस घर लौटते समय जैसे ही इनकी बाइक बिलंदा कस्बे के समीप नेशनल हाइवे 2 पर पहुंची तभी शहर क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ला निवासी गुलाब का पुत्र पिन्टू बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था।
दोनों मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गई। अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेश व पिन्टू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। राजेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि पिन्टू की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Oct 17 2024, 18:50