आजमगढ़: तहबरपुर के अरया गांव में हुआ पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, पशुपालकों को दी गई जानकारी

 निजामाबाद (आजमगढ़)। स्थानीय विकास खण्ड के अरया गांव में   पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। मेले में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पशुपालकों को गो वंश के दूध गोबर और मूत्र के लाभ की जानकारी दी गई।
तहबरपुर विकास खण्ड के अरया गांव में पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी मंडल तहबरपुर अध्यक्ष अध्यक्ष  आशुतोष राय पंकज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण,गौ माता की पूजा तथा फीता काट कर किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर पशु विनोद कुमार यादव ने पशुपालकों को गो वंश के होने वाले रोगों एवं उपचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोगों के रोक थाम हेतु समय समय पर टीकाकरण करके रोगों से बचाया जा सकता है।उन्होंने गो वंश के दूध गोबर मूत्र के लाभ के बारे में बताया। शिविर में पशुपालकों को कृमि नाशक गोलियां आदि का वितरण किया गया।
 शिविर में  डाक्टर अजय कुमार राय ,शुभम राय, संतोष राय, राहुल राय, भाजपा नेता अजय राय ,  महेंद्र यादव, पशु कम्पाउन्डर अरुण यादव; देव मुनी राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: हुसामपुर बड़ा गांव में हुआ पशु आरोग्य शिविर का आयोजन, पशुपालकों को दी गई जानकारी
निजामाबाद (आजमगढ़)। क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव के अस्सी मैरेज हाल के प्रांगण में मंगलवार को सुबह दस बजे से पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया। मेले में गोवंश के दूध गोबर और मूत्र के महत्व के बारे में भी विस्तृत रूप से ग्रामीणों को जानकारियां दी गई। हुसामपुर बड़ागांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निजामाबाद डॉ.जय प्रकाश सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादूर सिंह ने फीता काटकर गौ पूजन कर किया।  कार्यक्रम कि अध्यक्षता वीरेन्द्र नाथ मिश्र क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया । मेले में 245 पशुपालकों को मिनरल मिक्सचर, कृमि नाशक, किलनी, कैल्शियम और विटामिन की दवाएं दी गई ।और सैकड़ो पशुओं का उपचार किया गया। डॉ.जय प्रकाश सिंह ने कहा कि पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए चारे के साथ पौष्टिक तत्व भी खिलाएं। विभिन्न रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर पशु डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है। गोवंश के दूध गोबर और मूत्र के महत्व के बारे में भी विस्तृत रूप से ग्रामीणों को जानकारियां दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, गुलाब चंद्र महा प्रधान ,वीरेन्द्र नाथ मिश्र क्षेत्र पंचायत सदस्य, वीरेन्द्र चौहान प्रधान ओमप्रकाश मिश्र, पूर्व ग्राम प्रधान रंजीत चौहान डॉक्टर विनोद सिंह डॉक्टर पूनम त्रिपाठी डॉक्टर योगेन्द्र यादव जगदम्बा चौहान दिनेश चंद्र मिश्र सदानंद मिश्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
ईको गार्डन लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लम्बित मांगों को लेकर दूसरे दिन भी दिया धरना , जाने क्या है मांगें
निजामाबाद (आजमगढ़)। आंगनबाड़ी अधिकार मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने अपनी लम्बित मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
आंगनबाड़ी अधिकार मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाएं एजूकेटर भर्ती निरस्त करने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 18000 तथा सहायिकाओं का मानदेय 9000 हजार करने, पोषाहार/हाट कुक विचौलियो से मुक्त करने, भारत सरकार पोषण २ के तहत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पद अपग्रेड करने, सेवा निवृत्त की उम्र 62 वर्ष करने के उपरांत सेवा निवृत्त के पाश्चात्य दस लाख देने तथा आजीवन 10 हजार पेंशन देने, मुख्य सेविका के पद पर चयन/पदोन्नति की करने की मांग लम्बे समय से कर रहीं हैं।
लम्बित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने आंगनबाड़ी अधिकार मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले ईको गार्डन लखनऊ में 14 अक्टूबर को धरना दिया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। शासन द्वारा आंगनबाड़ी प्रतीनिधिओ को वार्ता के लिए बुलाया गया था। किन्तु वार्ता विफल रही। जिसके चलते 15 अक्टूबर को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। 
आंगनबाड़ी कर्मचारीयों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता पाण्डेय ने आश्वस्त किया कि वे हताश व निराश न हों। मांगे माने जाने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने ने कहा कि संगठन और सरकार के बीच वार्ता चल रही है। साकारात्मक परिणाम आयेगा। प्रदेश महामंत्री श्रीमती प्रभावती देवी, आजमगढ़ जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव आसीन खातून, भानमती सिंह, आदि ने संबोधित किया और आश्वस्त किया कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदेश संरक्षक मकबूल आलम, राजेश्वरी राठी, इंद्रावती,साममा जमीर सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एक सहायिकाएं मौजूद रहीं
आजमगढ़: एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में धरना जारी,दो वर्ष पूरा होने पर हुई महापंचायत
निजामाबाद (आजमगढ़)। जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में एयरपोर्ट विस्तारिकरण के खिलाफ 2 वर्ष पूरे होने पर विशाल किसान मजदूर महा पंचायत संपन्न हुआ। *पंचायत की शुरुआत में 2 वर्षों में जमीन छीन जाने के सदमे से 121 लोगों की मौत के साथ-साथ पूर्व प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता जी.एन. साईंबाबा के शहादत पर 2 मिनट का मौन रखा गया* ।किसान मजदूर महापंचायत में महिलाओं बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया । बिरहा गायक अशोक गौड़ व मनोज प्रजापति ने लोगों के मुग्ध कर दिया।किसान मजदूर किसान महापंचायत को लालगंज सांसद दरोगा सरोज ने संबोधित करते हुए कहा कि 2 वर्षों से शासन-प्रशासन के अपेक्षा और लापरवाही के कारण किसान धरना देने के लिए मजबूर हुए हैं। जब आजमगढ़ एयरपोर्ट का विस्तारीकरण प्रस्तावित ही नहीं है तो क्यों एसडीएम राजीव रतन सिंह के नेतृत्व में 12-13अक्टूबर2022को दिन व रात के अंधेरे में भारी पुलिस बल के जरिए जबरन सर्वे करने की कोशिश में इलाके के महिला पुरुषों को तंग किया गया।चार गांव के प्रधानों को गिरफ्तार करके थाने में रखा गया। खिरिया बाग धरना के किसान मजदूर नेताओं पर फर्जी ,बेबुनियाद, मनगढ़ंत मुकदमे ठोक दिए गए। 2 वर्ष के धरने के दौरान अपनी जमीन छीन जाने की आशंका और सदमे के कारण 121 लोगों की मौत के प्रति संवेदना तक नहीं दिखाई गई । महापंचायत को सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता चौधरी राजेन्द्र, सत्यदेव पाल,बचाऊ राम,जनवादी लोकमंच के सम्पादक डा.रवीन्द्र नाथ राय, संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता नंदलाल,किसान नेता दुखहरन राम, आजमगढ़ समाजिक न्याय से रामकुमार यादव, संयुक्त किसान मोर्चा बलिया से राघवेन्द्र, गरीब राजभर,बलवंत यादव, गाज़ीपुर से किसान नेता अनुभव दास शास्त्री,किसान नेता नंदलाल राम, अम्बेडकर नगर के किसान नेता सत्यदेव पाल सहित किसान नेता तेज नारायण, दुखहरन राम , रामराज, सिकंदर,रमेश, भारतीय किसान यूनियन के अवधराज, भीम राव, राजेश आज़ाद, छात्र नेता राहुल विद्यार्थी,संदीप, प्रशांत,प्रेमनारायण, नरोत्तम यादव,राम आसरे,शिवाश्रय, हरिहर राम,निर्मल राम, महिला नेत्री फूलमती देवी, सुशीला, कालिंदी,तारा देवी आदि ने संबोधित किया।
आजमगढ़: बैरमपुर गांव में हुआ सेमिनार का आयोजन

निजामाबाद (आजमगढ़)।सामाजिक कार्यक्रम की पाठशाला के तत्वावधान में बैरमपुर गांव में (निकट पूर्वाचल एक्सप्रेस वे) १३ अक्टूबर को सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूना पैक्ट समझौता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं पिछड़े वर्ग की सामाजिक आर्थिक राजनैतिक दशा और हमारी जिम्मेदारियां विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया है। सेमिनार का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध व डाक्टर अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सेमिनार में पूर्व सांसद डाक्टर बलिराम, सत्य प्रकाश, द्वारिका प्रसाद,लौहर यादव, हरिलाल, ओमप्रकाश प्रजापति, डाक्टर पंकज कुमार आदि अपने विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्वाल प्रसाद व संचालन शेर बहादुर त्यागी ने किया। 
इस अवसर पर अमृत लाल,अमर जीत यादव,अमृत लाल, डाक्टर बाबू राम, नन्दलाल, मुहम्मदपुर इस्लाम नट ,विनय यादव, एकादशी यादव, सुधीर, पप्पू,लाल चंद, चन्द्र शेखर, दुखहरन,राम लखन, मिथिलेश कुमार,राज कुमार, रविन्द्र भारती, मुकेश आदि मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम के संयोजक विजेन्द्र सेनानी ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: आजमगढ़ के डाक्टर वेद प्रकाश तिवारी ज्योतिष अवार्ड से जर्मनी में किये सम्मानित,
निजामाबाद (आजमगढ़)। आजमगढ़ के डाक्टर वेद प्रकाश तिवारी हसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जर्मनी में ज्योतिष अवार्ड से सम्मानित किये गये। जिससे लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
डाक्टर वेद प्रकाश तिवारी पुत्र स्वर्गीय आद्या प्रसाद तिवारी मूलतः उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़ के तहबरपुुुुर विकास खण्ड के वसही बन्देदासपुर गांवके रहने वाले हैं। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है।जिसे डाक्टर वेद प्रकाश तिवारी ने सावित खर दिखाया। विषम परिस्थितियों में रहकर समाज को आइना दिखाने का काम किया है।
डाक्टर वेद प्रकाश तिवारी को हसन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जर्मनी ज्योतिष डॉक्टरेट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।डॉक्टर वेद प्रकाश तिवारी  पिता का नाम स्वर्गीय श्री आद्या प्रसाद तिवारी ग्राम बसही दासपुर तहबरपुर आजमगढ़ को ज्योतिष डॉक्टरेट उपाधि से किया सम्मानित किया गया। श्री तिवारी ने जर्मनी में उपाधि अर्जित कर गांव जिला प्रदेश नहीं देश का नाम रोशन किया है। जिससे लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। ज्योतिष अवार्ड मिलने पर प्रमोद कुमार उपाध्याय, प्रतीक उपाध्याय, रत्नेश पाण्डेय, रमेश पाठक, लोगों ने बधाई दी है।
आजमगढ़: बुदयान भीम ज्योति सेवा संस्थान के तत्वावधान में ओहादीपुर में हुआ धम्म विजय दशमी का आयोजन
बुदयान भीम ज्योति सेवा संस्थान ओहदारीपुर सरायमीर के तत्वावधान में ओहादीपुर में हुआ धम्म विजय दशमी का आयोजन   लोगों ने ग्रहण किया बौद्ध धम्म की दीक्षा
निजामाबाद (आजमगढ़)। बुद्धयान ज्योति सेवा संस्थान ओहदारीपुर सरायमीर के तत्वावधान में अशोक धम्म विजय दशमी मनाईं गयी। अशोक धम्म विजय दशमी में बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायियों ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली।
बुद्धयान भीम ज्योति सेवा संस्थान ओहदारीपुर सरायमीर द्वारा बौद्ध विहार में तथागत गौतम बुद्ध के प्रतिमा का अनावरण किया गया। तत्पश्चात अशोक धम्म विजय दशमी का आयोजन किया गया। बौद्ध अनुयायियों ने परिसर की परिक्रमा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ त्रिशरण पंचशील से हुआ। बौद्ध धम्म विजय दशमी में लोगों बौद्ध धम्म की दीक्षा ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि भत्ते महाकश्यप व विशिष्ट अतिथि भत्ते कमल शील , भन्ते धर्मरत्न व भन्ते शरणांकर रहे। वक्ताओं ने अशोक सम्राट, बौद्ध धम्म के बारे में विस्तार से चर्चा की। कहा कि बौद्ध धम्म दुनिया का पूरी दुनिया ने लोहा माना। बौद्ध धम्म सर्वश्रेष्ठ धम्म है। बौद्ध धम्म के चलते भारत विश्वगुरू कहलाया। लोगों ने बौद्ध धम्म को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष बसन्त पहलवान ने किया।
इस अवसर पर बसपा विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन, डाक्टर बाबू राम,ओम प्रकाश प्रजापति, डाक्टर उदयराज, रमेश बौद्ध, रविन्द्र भारती,लाल चंद बौद्ध, मिठाई लाल,तोयज राज, सुशील सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में आयोजक ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: खपड़ा गांव स्थित शिव दुर्गा मन्दिर पर हुआ हवन पूजन का आयोजन, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद तहसील के खपड़ा गांव स्थित शिव व मां दुर्गा मंदिर आस्था का केंद्र बिन्दु है। श्रद्धालु मंदिर पर पूजन अर्चन करते हैं। मन्नत मांगते हैं । ऐसा मानना है कि मां उनकी हर मुरादें पूरी करती है।
खपड़ा गांव स्थित शिव व मां दुर्गा मन्दिर निजामाबाद फूलपुर मार्ग पर स्थित है। नवरात्रि पर यहां विधि विधान से पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। दुर्गा सप्तपदी का पाठ हुआ। शुक्रवार को दुर्गा मन्दिर पर जिला पंचायत सदस्य विश्वास यादव के देख रेख में विधि विधान से का  हवन पूजन किया गया। पूजन अर्चन हवन का कार्य पंडित सजीबन तिवारी द्वारा किया गया । ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच बैदिक मंत्रों से दिशाएं गूंज उठी। भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो चली।हवन पूजन के बाद लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया।
 धार्मिक कार्यक्रम में  हरिमन यादव, संत लाल त्यागी , हनुमान,बद्री नरायन ,रनकू पहलवान ,बचतर ड्राइवर , कुन्ज बिहारी यादव ,राम अवध, पतिराम, मैनेजर यादव, श्याम बिहारी ,चंदन , शंशाक , आकाश ,शौरभ ,सचिन, नन्दलाल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे। 
आजमगढ़: रियो वर्ल्ड एकेडमी द्वारा किया गया रामलीला का मंचन, लोगों ने सराहा

निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद के लालगंज तहसील में पड़ने वाले रियो वर्ल्ड एकेडमी के तत्वावधान में बच्चों द्वारा राम-लीला का आयोजन किया गया। राम लीला में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावण वध व पुतला  दहन आदि का मंचन किया गया। एकेडमी में प्रति वर्ष राम लीला का आयोजन किया जाता है। रामलीला में रावण वध और रावण के पुतले का दहन होता है ।वो इसलिए कि आने वाली पीढ़ी ये जाने कि बुराई का अंत ऐसे ही होता है इसलिए बुराई से दूर रहना चाहिए । हमेशा सच्चाई की जीत होती है। उपजिलाधिकारी अधिकारी ने कहा कि राम आदर्श है। अनुकरणीय है। इनके जीवन आदर्शों से हमें प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए।
 हमेंशा सच्चाई की ही जीत होती है।चाहे बुराई कितनी भी मज़बूत क्यों न हो।रामलीला में बच्चों ने भगवान राम सीता और लक्ष्मण और हनुमान जी की आकर्षित प्रस्तुति दी। 
इस अवसर पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, अध्यक्ष पंचदेव सिंह, प्रधानाचार्य अर्पणा सिंह, डायरेक्टर संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।। दीपक भारती

आजमगढ़।इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, तीन बच्चों की मां पति छोड़ पहुँची प्रेमी के घर, मिली पोखरी में  लाश
  निजामाबाद (आजमगढ़)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह पोखरी में 33 वर्षीय महिला की पोखरी में लाश मिली ।सूचना मिलते ही  गंभीरपुर की पुलिस पहुंच गई। शव को पोखरी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 गंभीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव निवासी नागेंद्र पुत्र रामवृक्ष रोजी-रोटी के लिए पुना गया था। और इंस्टाग्राम से एक महिला से प्यार हो गया । विवाहित महिला दिल्ली से पूना नागेंद्र के यहाँ चली गई ।और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई‌। और एक दूसरे के साथ रहने लगे। पति के खोजने के बाद, कुछ दिन बाद फिर वह अपने पति के यहां चली गई । कुछ दिन बाद फिर नागेंद्र और सविता से बातचीत होने लगी । नागेंद्र गुजरात में रहने लगा 17 सितंबर को सविता दिल्ली से अपने पति को छोड़कर गुजरात के स्टेशन पर पहुंच गई। वहां नागेंद्र मिला ,नागेंद्र और सविता अलग-अलग स्टेशनों पर कई रात बिताए । 19 सितंबर को सविता का पति दिल्ली से खोजते खोजते नागेंद्र के घर फैजुल्लाहपुर गांव पहुंचा तो पता चला सविता मौके पर आयी नहीं है। फिर वह वापस दिल्ली चला गया। इसके बाद नागेंद्र ने सविता को लेकर 25 सितंबर को  अपने गांव फैजुल्लाहपुर पहुंचा और एक दूसरे के साथ रहने लगे। 6 अक्टूबर को सविता भोर में लगभग 4  बजे गायब हो गई । नागेंद्र व उसके परिवार वाले काफी खोज बीन किये न मिलने पर 6 सितंबर की शाम 7 बजे नगेंद्र ने थाना गंभीर पुर में प्रार्थना पत्र दिया ।पुलिस छानबीन कर रही थी कि इसी बीच बृहस्पतिवार को गांव से पश्चिम पोखरी की तरफ एक व्यक्ति गया था दुर्गंध आने पर देखे तो पता चला कि किसी महिला का शव उतराया हुआ है। इसकी सूचना गंभीरपुर थाना को दी गई। मौके पर पहुंचने पर लाश की शिनाख्त सविता के रूप में हुई पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा का निवासी हंसराज ने बताया कि वह अपनी लड़की सविता की शादी फिरोजाबाद में किया था इसके बाद वह अपने तीन बच्चों को छोड़कर नागेंद्र के साथ चली बृहस्पतिवार को उसके लाश पोखरी में मिली है । थाना प्रभारी गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया कि मौके पर देखने से आत्महत्या का मामला दिख रहा है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी ।