बर्ड्स गार्डन स्कूल में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा के उपरांत फुटबॉल ट्रायल कैंप का समापन
धनबाद/ राजगंज:29 वें  सीनियर वुमेन्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड वूमेंस फुटबॉल टीम के चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव गुलाब रब्बानी के निर्देशानुसार कैंप निदेशक प्रमोद चौरसिया के द्वारा बुधवार 16 अक्टूबर को की गई। जो इस प्रकार है।गोलकीपर के लिए मालती कुमारी,अनीशा उरांव,अंजलि मुंडा व डिफेंस के लिए शिवानी टोप्पो,नीसीमा कुमारी,पूर्णिमा कुमारी,चम्मी कुमारी ,पूजा टोप्पो,दिव्यानी लिंडा, दीक्षित बारा व मिडफील्ड के लिए नीतू लिंडा ,अनिता कुमारी ,संगीता हांसदा, तारावती कुमारी , अनुष्का कुमारी,ललिता बोपाई एवं फारवर्ड के लिए दुलर मरांडी,  अमिशा बच्छला,बबीता कुमारी, पूजा कुमारी ,रोशनी वेरमा , सुनीता मुंडा का चयन किया गया। इस अवसर पर राजगंज जिला परिषद की सदस्य एवं  हलधर महतो की धर्मपत्नी वाणी देवी भी मौजूद थी,जिन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मंच पर धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. विकास रमन एवं महासचिव मृदुल बोस भी मौजूद थे। टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के खिलाड़ी एवं वर्तमान में कोच मो. एस. नियाजउद्दीन ने किया, जबकि सहयोगी के रूप में मुख्य कोच पारस करमाली भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
मंच संचालन एवं टीम की घोषणा कैंप निदेशक,सह प्राचार्य बड्स गार्डेन स्कूल, प्रमोद चौरसिया द्वारा किया गया। ज्ञात रहे यह चाहे टीम 22 अक्टूबर से होने वाले राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2024 25  हेतु सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल मैं नेशनल खेल हेतु जाएंगे।देर शाम को झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव  गुलाब रब्बानी ने कैंप में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किए।
इसी के साथ 8 अक्टूबर 2024 से बड्स गार्डेन स्कूल में चल रहा फुटबॉल ट्रायल कैंप का समापन हो गया।इस टीम का चयनित नामों की घोषणा  झारखंड फुटबॉल महासंघ के महासचिव के दिशा निर्देश पर धनबाद फुटबॉल संघ के महासचिव और उपाध्यक्ष  के मौजूदगी में संपन्न किया गया।
पीके रॉय कॉलेज के संस्थापक भोला नाथ रॉय के इकलौते बेटे प्रो. बिद्युत कुमार रॉय के निधन पर शोक
धनबाद:धनबाद के जनप्रिय पी.के. रॉय कॉलेज के संस्थापक भोला नाथ रॉय के इकलौते बेटे प्रोफेसर बिद्युत कुमार रॉय का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर जिले में लोगों ने शोक जताया है।

उन्होंने अपना अंतिम सांस अपने धनबाद के 99 साल पुराने पैतृक निवास रॉय विला में ली। आज उनकी अंतिम यात्रा हिरापुर के पी.के. रॉय रोड से शुरू हुई।

प्रो. बी.के. रॉय, पी.के. रॉय कॉलेज में जूलॉजी के प्रोफेसर थे। अपने जीवनकाल में उन्होंने कभी किसी छात्र से ट्यूशन फीस नहीं लिया और हमेशा से छात्रों के सबसे चहेते प्रोफेसर रहे। आज उनके छात्र पूरे भारत के उच्च संस्थानों में देश के लिए सेवा कर रहे हैं। उनका इलाज भी उनके छात्रों ने ही किया।

प्रो. रॉय अपनी अर्धांगिनी और दो पुत्रों को छोड़ गए। उनके छोटे बेटे 36 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वर्तमान में डिजिटल इंडिया के साइंटिफिक एडवाइजर हैं। वहीं उनके परिवारजनों में भी शोक व्याप्त है।
यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4-6 दिसम्बर को रेलकर्मी करेंगे मतदान
धनबाद:धनबाद रेलवे में यूनियनों की मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा मतदान के विभिन्न चरणों की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत  ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ( ईसीआरकेयू ) द्वारा हाजीपुर महाप्रबंधक मुख्यालय में 22 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने की तैयारी की जा रही है। इस दिन इस अवसर पर यूनियन ने उक्त तिथि को रेलकर्मियों की एक विशाल जनसभा करने का कार्यक्रम किया जाएगा। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा इस दिन उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करेंगे और ईसीआरकेयू को पुनः बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान करेंगे। ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पाण्डेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव भी अपने संबोधन में ईसीआरकेयू एवं फेडरेशन के उपलब्धियों को जनसभा में रेलकर्मियों के समक्ष रखेंगे।ईसीआरकेयू के पूर्व अपर महामंत्री तथा अनुभवी और वरीय कॉमरेड बी के सिंह भी रेलकर्मियों को एक मजबूत यूनियन बनाने के लिए ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी बनाने के लिएअपना संदेश रखेंगे। उक्त जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि ज्ञात हो कि रेलवे में यूनियन को जोनल स्तर पर मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलकर्मी अपने गुप्त मतदान द्वारा यूनियन का चुनाव करते आ रहे हैं। यह पद्धति 2007 से प्रारंभ किया गया जिसमें पूर्व मध्य रेलवे में ईसीआरकेयू ने भारी मतों से जीत हासिल की। छ: वर्ष बाद 2013 में भी हुए चुनाव में पुनः ईसीआरकेयू को बहुमत मिला। 2019 के कोरोना के संक्रमण काल में रेलप्रशासन चुनाव प्रक्रिया नहीं करा पाई और फिर विभिन्न राज्यों के विधान सभा एवं फिर संसदीय चुनाव में प्रशासनिक व्यस्तता के कारण भी यूनियन के चुनाव नहीं हो पाए। अंततः फेडरेशन के दबाव पर रेलवे बोर्ड ने 4 से 6 दिसम्बर' 2024 को रेलवे में यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव कराने की घोषणा की। इसके अंतर्गत नामांकन दाखिल करने के लिए ईसीआरकेयू ने 22 अक्तूबर की तिथि निर्धारित किया है।
यह जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू धनबाद टू शाखा के अध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि उक्त तिथि को धनबाद मंडल के सभी शाखा सचिव तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस दिन की तैयारियों के लिए एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष, धनबाद टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास, चुनाव प्रभारी राजेश कुमार,धनबाद मंडलीय युवा समिति के सचिव राकेश कुमार,शाखा सचिवगण सी पी पाण्डेय,उमेश कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,आर एन चौधरी,अजीत कुमार,आर एन चौधरी,महेन्द्र प्रसाद महतो,चंदन शुक्ल,बसंत दूबे,आई एम सिंह,आर के सिंह,पी के सिन्हा,बृज किशोर साव,बी बी सिंह,जे के साव आदि अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।
धनबाद विधानसभा से मुख्तार अहमद लड़ेंगे चुनाव, टीएमसी ने की घोषणा
धनबाद : रांची स्थित टीएमसी के प्रदेश कार्यालय मे आयोजित बैठक मे कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो ने आगामी विधानसभा चुनाव पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा है की झारखंड के 30 से 35 सीटों पर टीएमसी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी और स्वतंत्र रूप से मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होने 7 विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा है की धनबाद से मुख्तार अहमद, राजमहल से जाकिर हुसैन, वोरियो से विपिन किस्कू, पाकुड़ से असराफुल शेख, बहरागोड़ा से कुजबिन्दर सिंह, लोहरदगा से उर्मिला देवी एवं नाला से मुख्तार शेख चुनाव लड़ेंगे। मौके पर प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी दयानंद प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होने सभी प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं इस बाबत धनबाद विधानसभा के प्रत्याशी मुख्तार अहमद ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस आशा और विश्वास के साथ पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है, निश्चित रूप से वो इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और धनबाद विधानसभा की सीट को टीएमसी की झोली मे डाल कर झारखंड मे ममता दीदी के हाथों को मजबूत करेंगे।
धनबाद जिले के न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी क्लब मेक आकर्षक थीम के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया
धनबाद स्टेशन कॉलोनी में L B सिंह के बड़े भाई कुंभनाथ सिंह ने फीता काटकर पंडाल का किया उद्घाटन धनबाद वीडियो के लिए कहा कि नशा मुक्ति धनबाद कि नौजवानों को होना चाहिए जिससे हमारा समाज और देश सुरक्षित रहे इसके साथ ही पूजा की शुभकामनाएं दी।
धनबाद जिले के न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी क्लब मेक आकर्षक थीम के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया
धनबाद : जिले के न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी क्लब मेक आकर्षक थीम के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया आपको बता दे की न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में हर साल कुछ ना कुछ अलग ढंग से लोगों को संदेश देने का काम करती है जो पंडाल के रूप में देखा जा सकता है इस तरह से इस बार एक अनोखे तरीके से नशे को लेकर किस तरह से नशे के कारण हमारा समाज तबाह और बर्बाद हो रहा है उससे मुक्त करने को लेकर एक संदेश दिया गया की नशा मुक्ति से ही हमारा समाज सुरक्षित रह सकता है
वही एलबी सिंह के बड़े भाई कुंभनाथ सिंह अतिथि के तौर पर यहां पहुंचे और फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया इसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति से हमारा घर समाज और देश पूरी तरह से सुरक्षित हो सकता है खास करके धनबाद वीडियो के लिए भी उन्होंने माता रानी से सुरक्षित और खुश रहने की भी कामना की इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि अगर जनता और पार्टी समर्थन देती है तो तो चुनाव में जीतकर लोगों का सेवा करने का काम करेंगे
पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने पूजा मंडप का फीता काटकर शुभारंभ किया
धनबाद : नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चो ने बुधवार को  शक्ति की देवी दुर्गा के महापर्व के अवसर पर पुराना बाजार, रतनजी रोड मारवाड़ी मोहल्ला धनबाद के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप के शुभारंभ का सौभाग्य प्राप्त किया।  सभी दिव्यांग बच्चो, सचिव अनिता अग्रवाल और सुपरवाइजर कौशल अग्रवाल ने पूजा मंडप का फीता काटकर   शुभारंभ किया।तत्पश्चात स्कूल के दिव्यांग बच्चो ने माता के समक्ष एक भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुति की जिसकी सभी दर्शकों ने भरपूर प्रसंशा की। आयोजको के द्वारा सभी बच्चो को जलपान वितरित किया गया और पूजा के अवसर पर स्कूल बैग  भेट किए गए। उन्होंने कहा की ये उनका सौभाग्य की इन दिव्यांग बच्चो के हाथो से मंडप का शुभारंभ किया गया।सभी दिव्यांग भगवान के ही अंश है हम सभी को इनकी यथा संभव मदद करनी चाहिए जिससे ये बच्चे भी अपने आपको सामान्य बच्चो की तरह जान सके।सचिव अनिता अग्रवाल ने तथा पहला कदम परिवार ने पुराना बाजार  रतनजी रोड  मारवाड़ी मोहल्ला के  सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सवारियां, सचिव प्रदीप अग्रवाल और पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारे दिव्यांग बच्चो को ये सौभाग्य देकर इन बच्चों को स्पेशल महसूस करा  इनके चेहरे पर आई हुई मुस्कान भगवान की  सेवा के समान ही है।सभी बच्चो ने उपहार प्राप्त कर काफी प्रसन्नता जाहिर की। पहला कदम परिवार ने सभी को दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए  बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व की शुभकामनाएं दी।
भगवती जागरण में सम्मिलित हुए समाजसेवी उदय प्रताप सिंह लोकप्रिय भजन गायक राजू सिंह अनुरागी ने समां बांधा
धनबाद: मुरली नगर, बीसीसीएल टाउनशिप में भगवती जागरण का उद्घाटन समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ में युवा नेता दिलीप सिंह,अमित सिंह और पूजा कमेटी के सभी सदस्य उद्घाटन में सम्मिलित थे। उदय प्रताप सिंह ने कहा  युवाओं को भी हमारे धार्मिक संस्कारों, अनुष्ठानो का आवश्यक रूप से ज्ञान देना होगा तभी सुसंस्कारिक नैतिक ईमानदार समाज की परिकल्पना होगी।अन्यथा नई पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर विमुख हो सकती है। जागरण में लोकप्रिय भजन गायक राजू सिंह अनुरागी, गायिका सिमरण एवं  संगीत मंडली के  की ओर से माता के कर्णप्रिय  भजनों की एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दी गई। रात भर भगवती भजनों पर श्रोता झूमते रहे और  जय माता दी का  जयकारा लगाते रहे।जागरण में एलबी यादव, रमेश राम, रामवृक्ष साव,धनंजय सिंह, अजय सिंह, बंटी राय, विवेक सिंह, राजेश राम  समेत सैकड़ों श्रोता  उपस्थित थे।
मां दुर्गा ने किया बंगाली कल्याण समिति के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
धनबाद: मंगलवार को जिला परिषद परिसर में बंगाली कल्याण समिति के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन महिषासुर मर्दिनी नाटक में मां दुर्गा की भूमिका निभा रहे अर्पिता दास ने फीता काट कर किया।तत्पश्चात पूजा मंडप में दीप प्रज्वलन पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल, डॉ यू एस प्रसाद,डॉ सबिता शुक्ला दास,और डॉ बिद्युत गुहा द्वारा किया गया।दीप प्रज्वलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम महिषासुर मर्दिनी की नृत्य प्रस्तुति नुपुर डांस अकादमी, जमाडोबा द्वारा की गई और गोविंदपुर के कलाकारों द्वारा आदिवासी परंपरा पर कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।पूजा समिति के सचिव  पूलक घोष ने बताया समिति का यह छठा वर्ष है जहां महिलाओं के द्वारा पारंपरिक एवं सादगी के साथ दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है इसलिए इस वर्ष का थीम नारी सुरक्षा है। हम लोगों ने इस वर्ष ब्लाइंड स्कूल में जाकर गरीब बच्चों को भोजन करवाये एवं नया कपड़ा दिए।सदस्यों द्वारा संग्रहित राशि से पूजा होने के बाद बची हुई राशि का इस्तेमाल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सहायता के लिए करती हैl बंगाली कल्याण समिति के सभी महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित थे।नूपुर डांस एकेडमी के डायरेक्टर सपना चक्रवर्ती ने बताया कि नृत्य विद्यालय के बच्चे महिषासुर मर्दिनी कार्यक्रम करने जामाडोबा झरिया से आए हैं जिसमें 58 बच्चों ने भाग लिया एवं दुर्गा के महिमा को नित्य नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया।
एनएसयूआई ने सभी नए प्रदेश पदाधिकारी का किया अभिनंदन
धनबाद: सोमवार को एनएसयूआई धनबाद जिला के द्वारा नए प्रदेश पदाधिकारी का स्वागत सह अभिनंदन समारोह रखा गया जिसमें नए पदाधिकारीयो को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया ।
धनबाद जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान को प्रदेश सचिव, जिला सचिव अकाश प्रमाणिक, एनएसयूआई नेत्री प्रिया गुप्ता इन सभी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी शौपी गई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाऊंगा तथा धनबाद जिला के साथ-साथ पूरी झारखंड में छात्रों से जुड़े हुए समस्याओं पर कार्य करूंगा। झारखंड एक गरीब राज्य है और अपने राज्य के विकास के लिए यह सुनिश्चित करूंगा कि चाहे कॉलेज हो स्कूल हो या कोई भी शिक्षण संस्थान,मेरा लक्ष्य पंक्ति में खड़े उस आखिरी छात्र तक मदद पहुंचाना है जो शिक्षा तंत्र में कमियो के कारण गुणवक्ता वाले शिक्षा से वंचित रह जाता है।
प्रदेश सचिव रवि पासवान और आकाश प्रमाणिक ने संघटन को इस नए जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया, तथा बताया कि छात्रों की हक की लड़ाई को और मजबूती से लड़ेंगे और उसके हक अधिकारों को दिलाएंगे।
मौके पर उत्तम कुमार, देवेंद्र पासवान, सनी सिंह, राज रंजन सिंह, साहिल खान, सोनू पासवान,मोइन अंसारी, ऋतिक चटर्जी,अमन प्रसाद,सयुम खान,मयंक चौहान,रोशन कुमार,आयुष कुमार,सुंदर कुमार,रौशन कुमार,रोहित मंडल,सूरज कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई नेता मौजूद थे।