सरायकेला : मैइया योजना के तहत 1000 से 2500 की बढ़ोतरी से झरखण्ड मुक्ति मोर्चा की महिलाओं ने अपनी खुसी का इजहार किया इस दौरान लड्डू वितरण किया
सरायकेला : झामुमो महिला मोर्चा के द्वारा 18 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को सम्मान राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए करने की खुशी में झरखण्ड मुक्ति मोर्चा की महिलाओं ने अपनी खुसी का इजहार किया इस दौरान लड्डू वितरण किया ।मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता कराई ने मौके पर कहा कि झारखंड बनने के बाद पहली बार किसी सरकार ने महिलाओं को इतना बड़ा तोहफा दिया है। जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक श्री बन्ना गुप्ता जी के गठबंधन जोड़ी ने कमाल कर दिया, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की सम्मान राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये करने के फैसले को कैबिनेट में पास कराकर महिलाये को जो सम्मान दिलाये है, आज इसी ऐतीहासिक खुशी के उपलक्ष में सोनारी राम मंदिर चौक में सोनारी कांग्रेस थाना अध्यक्ष श्री बंटी शर्मा जी के नेतृत्व में सैकड़ो जनता के बीच लडू वितरण का कार्यक्रम किया गया, महिलाये बहुत ही खुशी-खुशी हेमंत सोरेन जी और बन्ना गुप्ता जी को आशिर्वाद देते हुए कह रही थी आज तक किसी भी सरकार ने महिलाओं को ऐसा सम्मान नहीं दिया इस लडू वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह जी, पूर्व महिला अध्यक्ष अन्य लोग उपस्थित थे ।
सरायकेला : सभी पूर्णिमा में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व आश्विन महीने की इस पूर्णिमा को 'शरद पूनम' या 'रास पूर्णिमा' भी कहते हैं,...

हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा मनाई जाती है। सभी पूर्णिमा में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है। आश्विन महीने की इस पूर्णिमा को 'शरद पूनम' या 'रास पूर्णिमा' भी कहते हैं, जो कि शरद ऋतु के आने का संकेत है। इसके कोजागर के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन भगवान कृष्ण ने गोपियों के संग रास रचाया था इसलिए इसे रास पूर्णिमा कहते हैं। वहीं दूसरी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी भूमिलोक पर भ्रमण करने के लिए आती हैं, इसलिए इसे कोजागर पूर्णिमा कहते हैं। शरद पूर्णिमा के दिन रात पर खुले आसमान के नीचे चांद की रौशनी में खीर रखने का विधान है।

शरद पूर्णिमा की तिथि और चंद्रोदय का समय : इस साल शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 16 अक्तूबर को रात 8 बजकर 40 मिनट पर होगा। पूर्णिमा तिथि का समापन शाम 4 बजकर 55 मिनट पर होगा। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय का समय शाम 5 बजकर 7 मिनट का रहेगा।

शरद पूर्णिमा को खीर क्यों रखी जाती है?  शरद पूर्णिमा की रात को चांद की रोशनी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन चंद्रमा सोलह कलाओं के साथ चमकता है। इसके अलावा कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात को चांद की रोशनी में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर और मन को शुद्ध करके एक पॉजिटिव ऊर्जा प्रदान करते हैं। इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा की किरणें अमृतमयी होती हैं। इसलिए शरद पूर्णिमा की रात को दूध, चावल की खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा की किरणों से इस मिठाई में अमृत जैसे औषधीय गुण आ जाते हैं। इस दिन दूध, चावल की खीर बनाकर, एक बर्तन में रखकर उसे जालीदार कपड़े से ढक्कर चांद की रोशनी में रखा जाता है। इसके बाद अगली सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्री विष्णु को उस खीर का भोग लगा कर सेवन किया जाता है और परिवारजनों में बांटा जाता है।

शरद पूर्णिमा के दिन क्या करें? चंद्रमा को जल चढ़ाएं और मंत्रों का जाप करें। देवी लक्ष्मी की पूजा करें और धन के लिए प्रार्थना करें। घर में दीपक जलाएं, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी। देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें। धार्मिक ग्रंथ पढ़ें। जरूरतमंदों को दान करें।

शरद पूर्णिमा के दिन न करें ये काम : नकारात्मक विचारों को अपने मन में न आने दें। किसी से विवाद न करें। क्रोध न करें। आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए।

इन बातों पर विशेष ध्यान दें ।
शरद पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन न करें। साथ ही इस दिन लहसुन और प्याज का सेवन भी वर्जित है। इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें और काले कपड़े ना पहने। चमकीले सफेद कपड़े पहनें तो बेहतर रहेगा।
सरायकेला : चांडिल 15 करोड़ कि लागत से कटिया से खुंचिडीह के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण कार्य का विधायक सविता महतो ने किया शीलान्यास...
*विधायक योजना से सात विकास कार्यों का किया गया शीलान्यास : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत स्वीकृत*

सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के कटिया से खुंचिडीह के बीच स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण कार्य का शीलान्यास मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर कटिया से खुंचिडीह के बीच लगभग 15 करोड़ रुपये कि लागत से पुल का निर्माण होगा। लोगों के बरसों पुराना मांग को पूरा किया गया। इस क्रम में विधायक ने नीमडीह प्रखंड के मुरु में जिपा मांझी के घर से बेड़ा जाने वाले रास्ते तक 5 सौ फिट पीसीसी, पाड़कीडीह में शहीद सीधुकान्हू के मूर्ति का स्थापना एवं सुंदरीकरण, सिंदूरपुर में सिद्धक मोमिन के तलाव पर स्नान घाट निर्माण व कपाली डेमडूबी कब्रिस्तान में 160 मीटर पेवर ब्लॉक पथ, बारुणा टोला माखन महतो के घर से मोचीराम महतो के घर तक 5 सौ फिट पीसीसी,जिलिंग आदर के दिघी बांध में आरसीसी पुलिया, हुमिद साई मंदिर के समीप डीप बोरिंग
सरायकेला : रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास
सरायकेला : रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास, अमृत स्टेशन के रूप में किया जाएगा विस्तार महाराष्ट्र के किसानों को प्याज, अंगूर और अन्य कृषि उत्पादों को दूसरे राज्यों के बाजारों में पहुंचाना हुआ आसान महाराष्ट्र के रेलवे विकास बजट में 13 गुना वृद्धि,पिछले दस सालों में राज्य का आवंटन, 1,171 करोड़ से बढ़ाकर 15,940 करोड़ हुआ Posted On: 15 OCT 2024 1:35PM by PIB Delhi केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र के देवलाली रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया तथा केंद्रीय रेल मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल भवन से जुड़े थे। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेलगाड़ी का शुभारंभ करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों की उपज को तेजी से देश के अन्य राज्यों तक पहुंचाना है। यह ट्रेन नासिक, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, और दीनदयाल उपाध्याय सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे किसानों को अपनी उपज को सही समय पर और सही दाम पर बेचने का अवसर मिलेगा। किसान मात्र ₹4 प्रति किलो की दर से अपनी उपज को देवलाली और नासिक जैसे इलाकों से बिहार तक भेज सकेंगे। इस ट्रेन में छोटे और बड़े किसानों के लिए पार्सल वैन के साथ-साथ साधारण श्रेणी के कोच भी लगाए गए हैं, जिससे किसान और श्रमिक दोनों को सफर की सुविधा मिलेगी। देवलाली से दानापुर तक की 1,515 किमी लंबी दूरी पर भाड़ा प्रति किलोमीटर, प्रति किलोग्राम मात्र 28 पैसे से भी कम होगा, जिससे जल्दी खराब होने वाले उत्पादों का कम लागत पर परिवहन संभव होगा। यह गाड़ी न केवल किसानों को नए बाजार उपलब्ध कराएगी बल्कि श्रमिकों को भी सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का साधन प्रदान करेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। श्री वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र के किसानों के लिए यह एक नई पहल है, जो उन्हें उनकी फसलों के लिए बाजार में सही कीमत प्राप्त करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन किसानों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है, जिसके सफल होने पर आगे भी ऐसे और किसान हितैषी रेलगाड़ियों की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया गया है। 2014 से पहले, महाराष्ट्र को प्रतिवर्ष रेलवे विकास के लिए मात्र 1,171 करोड़ रुपये का आवंटन मिलता था, जबकि इस वर्ष यह बजट बढ़ाकर 15,940 करोड़ रुपये कर दिया गया है। वर्तमान में राज्य में 5,870 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने के 41 प्रोजेक्ट्स स्वीकृत हैं, जिन पर कुल 81,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इसके अलावा, महाराष्ट्र के 132 रेलवे स्टेशनों का विकास अमृत स्टेशन के रूप में किया जा रहा है, और 318 फ्लाईओवर तथा रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, श्री वैष्णव ने महाराष्ट्र में रेलवे परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुंबई से विभिन्न स्टेशनों के लिए 11 वंदे भारत एक्सप्रेस स्वीकृत हैं, जिनमें से 6 ट्रेनें वर्तमान में चल रही हैं। उन्होंने बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी जानकारी दी, जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र, गुजरात, और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली से गुजरने वाली इस परियोजना के लिए अब तक 350 किलोमीटर पियर फाउंडेशन, 316 किलोमीटर पियर निर्माण, और 221 किलोमीटर गर्डर कास्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है। बुलेट ट्रेन परियोजना में समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर की सुरंग भी शामिल है, जो भारतीय रेल के आधुनिक और प्रगतिशील दृष्टिकोण को दर्शाता है। श्री वैष्णव ने कहा कि महाराष्ट्र के मुंबई उपनगरीय नेटवर्क में कई परियोजनाएं तेजी से पूरी हो रही हैं, जिनसे मुंबई की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। साथ ही, विरार से दहानू रोड के बीच रेल लाइन का चौहरीकरण भी किया जा रहा है। मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के उपनगरीय क्षेत्र में नई लोकल सेवाओं के विस्तार से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं, और रोजगार के नए अवसर भी निर्मित हो रहे हैं। अंत में, रेल मंत्री ने इस अवसर पर महाराष्ट्र के किसानों और जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन महाराष्ट्र के किसानों की पुरानी मांग को पूरा करती है और इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। यह विशेष किसान रेलगाड़ी न केवल किसानों के उत्पादों को समय पर बाजार में पहुंचाने में सहायक होगी बल्कि श्रमिकों और आम लोगों के लिए भी एक नया यात्रा विकल्प प्रदान करेगी। भारतीय रेल निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और आने वाले समय में भी महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में रेलवे की आधारभूत संरचना और सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए कार्य करती रहेगी। इस कार्यक्रम में मुंबई से सेंट्रल रेलवे के रेल महाप्रबंधक श्री धर्मवीर मीणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।
सायरकेला :विधानसभा आम निर्वाचन -2024 के निमित्त गठित स्वीप कोषांग अंतर्गत की जा रही कार्यों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नें किया ...
सरायकेला :  जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों का बिंदुवार समीक्षा किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, श्रम अधीक्षक, समाज कल्याण, समाजिक सुरक्षा समेत विभिन्न विभागीय पदाधिकारी तथा सभी महिला पर्यवेक्षक को आपसी तालमेल स्थापित कर आमजनों को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यम से वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर हेल्पलाइन लाइन, सी-विजिल, सक्षम एम, आदर्श आचार संहिता के क्रम बरते जाने वाली सावधानियां समेत विभिन्न आवश्यक जानकारिया साझा कर लोगो को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार स्थानीय भाषा में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताएं। साथ हीं मतदान केन्द्रो पर दी जाने वाली सुविधाओं, आदर्श आचार संहिता के उपरांत मतदान की तिथि, मतदान क्षेत्र के बारे में जानकारी दे, इसके अतिरिक्त दिव्यांग, वृद्धिजन तथा निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी/कर्मी के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव के प्रवधान के बारे में जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करें। इस क्रम में वोटर अवैयरनेस फोरम (VAF) के तहत विभिन्न औधोगिक संस्थानों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अपने-अपने अधीनस्थ पदाधिकारी कर्मी तथा उनके परिवार के सदस्यों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार, प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, श्री अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला :आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 24 घंटे, 48 घंटे तथा 72 घंटे के संदर्भ में की जाने वाली
सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने  आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों से कार्य प्रगति की समीक्षा की तथा बेहतर समन्वय स्थापित कर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मतदान केंद्रों में एएमएफ सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्वीप कैलेंडर के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगो को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता उद्देश्य से आवश्यकतानुसार स्थानीय भाषा में जागरूकता कार्यक्रम, साइनेज बोर्ड/ बैनर-पोस्टर का उपयोग करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 24 घंटे, 48 घंटे तथा 72 घंटे के संदर्भ में की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षांश अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी/कर्मियों के साथ बैठक कर उनके दायित्व से अवगत कराते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कराने तथा आदर्श आचार संहिता के उपरांत बरतें जाने वाली सावधानियों से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदीयार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.) , प्रशिक्षु आईएएस श्री कुमार रजत (भा.प्र.से.), निदेशक डीआरडीए श्री अजय तिर्की समेत विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेल : नीमडीह गजों की आतंक से जन जीवन अस्तवस्त।रात्रि में पहरेदारी देने पर मजबूर।चुनाव में होगा विरोध ।ईचागढ़ में रहा हाथी की समस्या।...
सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के गांव में गजों का आतंक प्रत्येक झुंड 15 से 35 की अखाड़ा बताया जा रहा हे। कादला गांव के के अरुण सिंह का घरों को तोड़ा  खाए अनाज । जुगीलोंग गांव में आज के समय देशी शराब महुआ की भाटी चुलाईं जारी हे जिसका बनाने वाली जावा महुआ बास्की पीकर मस्त रहता गज राज ओर गांव में प्रवेश करके उत्पाद मचाते ।सोमवार की रात्रि बाना, रावताड़ा, कुशपुतुल, पितकी गांव के ग्रामीण  रतजगी करके पहरेदारी किया । कुछ नेता ओर वन विभाग द्वारा फ़टाके ओर टॉर्च दे कर कुंभकरण का नीद सोते हे ।ओर ग्रामीण जान पर खेलकर हाथी भगाने पर मजबूर हे।ईश्वर की भरोसे में जीने पर मजबूर हे। सरायकेला  -खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत ईन पंचायत में चातरमा, तिल्ला, हेवेन,लाकड़ी  , लूपुंडीह  , रसूनिया आदि  पंचायत के  दर्जनों गांव में  आज दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल के गजों की झुंड से परेशान रहा जनजीवन साम ढलते ही गजों का झुंड जंगल छोड़ कर गांव में प्रवेश कर जाते ओर उद्र्व मचाने लगते ।एक विशाल ट्रास्कर गज कादला गांव के निवासी अरुण सिंह जैसे ना जाने कितने गरीब किसान हे ।जो हाथी की झुंड ने घर खेत खालिया आदि जगह पहुंच कर  क्षत्रि ग्रस्त कर देते । लेकिन चांडिल वन क्षेत्र द्वारा बर्ष वित जाने के बाद समय हाथी द्वारा धान की फसल ,घर आदि क्षतिपूर्ति की मुआवजे का राशि नहीं मिला ।जिसे ग्रामीण वन एवं पर्यावरण विभाग साथ संसद विधायक अन्य नेता प्रतिनिधि के प्रति नाराजगी देखा गया। हाथी की जलंत समस्या को देखते हुए ग्रामीण इस बार विधान सभा चुनावों में जवाब देने के लिए तैयार हे।गांव में नेता मंत्री प्रवेश करने पर होगा जमके विरोध। प्रमोद शर्मा समाज सेवी चांडिल एवं नीमडीह थाना के बांदु गांव के  सुभाष पांडे ने संयुक्त रूप से कहा । हाथी के आतंक से परेशान ईचागढ़ वासी  विगत 5 वर्षों से  आतंक से परेशान रहा ।ईचागढ़ क्षेत्र में हाथी की झुंड डेरा डाला हुआ हे , साम ढलते ही जंगल उतर कर गाँव मे दिन उजाले  में प्रवेश कर जाते हे ।ओर गांव के अंदर घूमने लगता । एवं हाथी की झुंड द्वारा उपद्रव मचाने लगता । विगत कुछ माह से नीमडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव में हाथी द्वारा आतंक मचा रखा हे ।दो दिन पूर्व  कांदला गांव के  निवासी अरुण सिंह की घरों को क्षत्रि ग्रस्त  करने के प्रश्चात घर में रखे गए अनाज को अपना निवाला बनाया ।  वन विभाग एंब पर्यावरण विभाग की अनदेखे के कारण आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा सेंचुरी से हाथी की झुंड भोजन ओर पानी की तलास में पलायन करके ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जंगल में डेरा डाला हुआ हे। कोई झुंड में नव जात बेबी हाथी की बच्चे देखने को मिल रहा हे। शाम होते ही हाथी की झुंड भोजन की तलास में  गांव घुस जाते हे ।जिसे जनजीवन अस्त्वस्त रहने लगा ओर दहशत में जीने पर मजबूर ,साथ ही  घरों  से निकलना मुश्किल हो गया।मौत बनकर हाथी आंगन में खड़े न हो जिसका डर आम ग्रामीणों यह सोचने पर मजबूर कर दिया कोई बार ग्रामीण किसी काम के लिए शहर चले जाते हे ओर GB लौटने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अपने परिवार को फोन करके जानकारी लेते की गांव की ओर हाथी झुंड हे किया । इस बार चुनाव के समय जन प्रतिनिधि ओर संसद एवं विधायक ,प्रतिनिधि आदि चुनाव के समय गाँव में पहुंच कर अपने पक्ष के लिए वोट बैंकिंग  को लेकर देखा जाता है । आज कोई नेता हाथी  की आतंक की समस्या  का शुद्धि लेने आज तक नही पहुंचते हे । आगामी विधान सभा  चुनाव को लेकर ग्रामीणों विरोध करने पर मजबूर हो गया।
सरायकेला : कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलो को मिला 5- 5 किलो का 2 आईडी बम बरामद। सुरक्षा बलों को निशाना बनाया...
चाईबासा: कोल्हान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण  नक्सलियों के विरोध  में झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ सुरक्षा वलो ने  सर्च अभियान चलाया जाने के दौरान एक बार फिर सफलता हाथ लगी है ।

सुरक्षा वलों द्वारा सर्च अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका से चिड़ियाबेड़ा के बीच जंगल  की बिहोड़ो पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को उड़ाने की फिराक में लगा था । नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 2 बम  पांच पांच किलो का  बरामद किया गया। ओर उसे सुरक्षित डिफ्यूज निष्क्रिय कर दिया।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 , 203 , 205 , झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 , 197 , 157 , 174 , 193 . 134 , 26 .11 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में अगामी  10  अक्तूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है।

अभियान के दौरान आज 14 अक्टूबर को टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका से चिड़ियाबेड़ा के बीच जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 5- 5 किलो का 2 बम बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।
सरायकेला : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनाए जाएंगे और इनकी कुल लागत 5 करोड़ 67 लाख रुपये होगी : सविता महतो ।...
सरायकेला :चांडिल प्रखंड क्षेत्र के  हेंसाकोचा और रायडीह में दो पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने किया। ये पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनाए जाएंगे और इनकी कुल लागत 5 करोड़ 67 लाख रुपये होगी।
पुलों की विशेषताएं: रायडीह से जुरगु के बीच कुउम घाट में पुल : 3 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनेगा।

रांगाडीह से पारसीडीह के बीच पुल : 2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बनेगा।

विधायक सविता महतो ने कहा कि ये पुल ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग थी जो अब पूरी हुई है। इन पुलों के बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को यातायात में बहुत सुविधा होगी। उन्होंने पुल निर्माण करने वाले संवेदक को पुल का निर्माण समय पर और गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला परिषद सविता मार्डी और झामुमो केंद्रीय सदस्य भी मौजूद थे।
सरायकेला :  पुड़ियारा: सड़क दुर्घटना में सोनू प्रमाण की मौत।होटल चलाकर करते थे जीवन यापन।...
सरायकेला :  नीमडीह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजपथ एन एच 32 पर जामडीह और घाघरा के बीच सोमवार को दोपहर बाद घटी सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई । इसकी सूचना मिलते ही नीमडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया। जानकारी के अनुसार नीमडीह थाना क्षेत्र के जामडीह गांव के निवासी मधु प्रामाणिक बड़े पुत्र  35 वर्षीय सोनू प्रमाणिक साइकिल से घाघरा गए थे । कुछ काम निपटाने के बाद वापस घर लौटने के क्रम में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

कार पश्चिम बंगाल  बलरामपुर की ओर से टाटा  की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के धक्के से सोनू सड़क से दूर जाकर गिरे, जबकि उसका साइकिल कार में फंसकर दूर तक घसीटता हुआ ले  गया ।दुर्घटना के बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए रघुनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया ।इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हुए।  लोगों ने उचित कार्रवाई और मुआवजा को लेकर सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे,  सड़क पर करीब 15 मिनट तक जाम जैसी स्थिति रही. इसी बीच सूचना पाकर नीमडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने लोगों को बताया कि साइकिल सवार को धक्का मारने वाले कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है ।मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा की मांग की  पुलिस के समझाने के बाद लोगो माने. बताया जा रहा है कि मृतक का जामडीह में अपना होटल और सैलून है । मधु प्रामाणिक की बड़ा पुत्र सोनू प्रामाणिक का पत्नी और दो बच्चे ,मां बाप तथा दो भाई है ।आज सपरिवार सोकाकुल हे। ुछ दिन पहले यानी 17-9-2024को दुम्दुमी निवासी बृहस्पति महतो को टेलर से टक्कर से उसी जगह पर मौत हो गया था ।