बीसीसीएल ने 50 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया
धनबाद : भारत कोकिंग को लिमिटेड के कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 50 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया।उनहो ने कहा की जिनके परिवार वर्षों तक बीसीसीएल में अपनी सेवाएं दी, 49 वैसे लोग थे जिनको अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया।
एक महिला को नियोजन के जगह पैसा दिया जाएगा। सीएमडी समीरण दत्त ने कहा कि यह हमारे परिवार का ही एक हिस्सा है जिनका खालीपन को हम दूर तो नहीं कर सकते मगर मेरा प्रयास रहेगा, कि इनका हम हमेशा सहारा बने।
पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और इनका नाम 0.1 दिया गया।सीएमडी समीरान दत्त ने आगे कहा की ये सिर्फ एक नौकरी नहीं है बल के यह हमारा वचन है कि हम जीवन के हर मोड़ पर अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने डायरेक्ट पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया का काफी सराहना किया और कहा कि उन्होंने जो अभियान चालू किया है वह सराहनीय है, साथी जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत साहा, जीएम ई ई, एसपी राय और उनकी टीम को भी बधाई दी, वर्ष 2021 में 247 आश्रितो, वर्ष 2022 में 377 आश्रित, 2023 में 470, को नियुक्ति पत्र सोपा गया,इस वर्ष 266 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
2021 से अब तक 1360 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया, इस वर्ष का आंकड़ा 1460 हो चुका है, इस तरह का कार्यक्रम अब निरंतर चलता रहेगा, वहीं बीसीसीएल के सीएमडी ने आर के सहाय निदेशक वित्त की काफी तारीफ की दुर्गा पूजा से पहले बोनस का भुगतान करना एक सराहनीय कदम रहा, साथ ही संजय कुमार सिंह डायरेक्टर टेक्निकल का भी काफी तारीफ किया।
उन्होंने कहा कि कंपनी को ऊंचाई ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एरिया के जनरल मैनेजर और पर्सनल डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित थे।
Oct 16 2024, 12:23