*बीस दिनों से खराब ट्रांसफार्मर से गांव में छाया अंधेरा*
रमन वर्मा
महोली (सीतापुर) क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठकुरेपुर गांव में लगभग बीस दिनों से ट्रांसफार्मर फूंक जाने से गांव में छाया अंधेरा और बिजली कनेक्शन धारकों को बिजली आपूर्ति न मिलने से बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए।
मिली जानकारी अनुसार पिसावां क्षेत्र के ठकुरेपुर गांव में दो ट्रांसफार्मर रखें हैं। जिससे गांव की बिजली सप्लाई होती है। लेकिन गांव के उत्तर में रखा 25 केविए का ट्रांसफार्मर लगभग बीस दिनों से फूंक जाने से गांव के बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन व बिजली उपकरण शोपीस बनें उमश भरी गर्मी से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
परेशान ग्रामीणों द्वारा 1912 पर काल करके फुकें ट्रांसफार्मर की समस्या के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया। जिससे ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की और देवगवां पावर हाउस के जेई को प्राथना पत्र देकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
बिजली कनेक्शन धारक, राऔतार, रामकुमार, रामसहाय, विजय,सरजू , अवधेश, रामदेव, महादेव, सुखराम, रामखेलावन, बहादुर, परसुराम ,बिजपाल , सुरेश, अयोध्या, रमेश आदि बिजली उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
Oct 15 2024, 14:27